धर्म से जूडना हो तो मन को साफ रखे--स्वामी प्रणवा नन्द जी
- आदीवासी अंचल मे महामण्डलेश्वर का पांच दिवसीय धर्म जागरण अभियान
पारा---धर्म रक्षक द्वारा झाबूआ जिले मे चलाए जा रहे पांच दिवसीय धर्म जागरण अभियान के तहत विख्यात महामण्डलेश्वर स्वामी प्रणवानन्दजी महाराज ने उमरकोट सहीत आसपास के ग्रामिण क्षेत्र मे धर्म सभा को संबोधित के बाद पारा क्षेत्र के ग्राम दोलतपूरा व फुटतालाब मे घर घर जा कर वनवासी भाईयो मे धर्म जागरण कर प्रत्येक को रूद्राक्ष व धार्मिक साहित्य आर्शीवाद स्वरूप भेंट कर अंचल मे धर्म के प्रति अलख जगाने का अपने द्वारा लिए गए संकल्प से अवगत करते हूए बताया कि वे इस तरह से वनवासी बन्धूओ मे समग्र धर्मिक चेतना लाकर समाज की मूख्य धारा मे लाना चाहते हे इस के लिए बार बार इस क्षेत्र मे आना चाहते हे। फुटतालाब जेसे आपराधिक पृष्ठ भूमि वाले गांव मे जाकर स्वामी जी ने सभी लोगो से मिल बात चित कर अभिभूत हूए जहा ग्राम वासीयोने धर्ममार्ग पर चलने के लिए गांव मे मंदिर बनाने का संकल्प लिया वही दोलतपूरा मे परमपरा गत रूप से कलश यात्रा निकाल कर स्वागत किया साथ मे कानूजी महाराज ने भी अमृत वचन कहे। वही तिसरे दिन सागीया कलमोडा मे रामसिह भाई के साथ दूरस्थ अंचल मे धर्म की गंगा बहाते हूए धर्म की तिन मूलभूत विशेषता हे भगवान,संत व धर्मग्रथं इन तिनो के आधार पर जिवन जिया जा सकता हे धर्म से जूडना होतो मन को साफ रखना जरूरी हंे।ज्ञात हो कि स्वामी जी एक दिन मे सूबह दोपहर व शाम को तिन अलग अलग जगहो पर आदीवासी मे धर्म सभाए कर रहे हे।
ग्राम टिचकिया मे नही हूई धर्मसभा--
सागीया व कलमोडा मे धर्म सभा करने पश्चात महामण्डलेश्वर स्वामी प्रणवा नन्दजी शाम को जब ग्राम टिचकिया पहूचे तो वहा के धर्म परिर्वतित लोगो ने स्वमी जी को अपनी धर्मसभा नही करने दी। ग्राम के एक दो नोजवानो ने बताया की उनके उपर दबाव हे कि यहा पर धर्म सभा नही करने दी जाए इससे गांव का माहोल बिगडेगा।जिसे सून कर स्वामी जी आश्चर्य चकित रह गए। ज्ञात हेा कि धर्मरक्षक संगठन ने इस कार्यक्रम केा करने के लिए अनूविभागीय अधिकारी राजस्व से अनूमति प्राप्त की थी।बावजूद इसके तथा कथित धर्म परिर्वतको ने गांव मे धर्मजागरण का कार्य नही करने दिया।
29 मार्च से नामांकन फार्म भरे जाएगे
झाबुआ ----लोक सभा निर्वाचन 2014 के लिये निर्वाचन आयोग के अनुसार 29 मार्च से 5 अप्रैल तक नामांकन फार्म भरने का कार्य किया जाएगा। 7 अप्रैल को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। 9 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकता है। 24 अप्रैल को मतदान होगा और 16 मई को जिले की तीनो विधानसभाओं की मतगणना का कार्य शासकीय पोलिटेकनिक काॅलेज झाबुआ में होगा। संसदीय क्षेत्र-24 रतलाम में झाबुआ, आलीराजपुर एवं रतलाम तीन जिलों की कुल आठ विधानसभाएॅं शामिल है। तीनों जिलों को मिलाकर कुल 1980 मतदान केन्द्र है जिसमें अलीराजपुर के 513, झाबुआ के 810 एवं रतलाम के 657 मतदान केन्द्र शामिल है। संसदीय क्षेत्र रतलाम में कुल 16 लाख 61 हजार 391 मतदाता है। जिसमें 8 लाख 49 हजार 648 पुरूष, 8 लाख 11 हजार 719 महिलाए एवं 24 अन्य मतदाता है। झाबुआ जिले के कुल 6 लाख 77 हजार 338 मतदाता है जिसमें 3 लाख 41 हजार 429 पुरूष, 3 लाख 35 हजार 896 महिलाएं एवं 13 अन्य मतदाता है। अलीरराजपुर जिले के कुल 4 लाख 35 हजार 351 मतदाता है, जिसमें 2 लाख 29 हजार 681 पुरूष,2 लाख 5 हजार 670 महिलाएॅ शामिल है। रतलाम जिले के कुल 5 लाख 48 हजार 702 मतदाता है। जिसमें 2 लाख 78 हजार 538 पुरूष, 2 लाख 70 हजार 153 महिलाएं एवं 11 अन्य मतदाता है। झाबुआ जिले से संबंधित निर्वाचन संबंधी शिकायत करने एवं निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए जिले में कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 07392-243387 है। कंट्रोल रूम के लिए नोडल अधिकारी श्री जी.पी.कुडे, डिप्टी कलेक्टर झाबुआ मोबाइल नम्बर 9479423666 को बनाया गया है। कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी श्री राजेश पटवा ई.ई. जल संसाधन झाबुआ मोबाइल नम्बर 9425060094 को बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के लिए स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07392-243318 है। थांदला का दूरभाष नम्बर 07390-276162 एवं कंट्रोल रूम पेटलावद का दूरभाष नम्बर 07391-265447 है। जिले में निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखने के लिए फ्लाईंग स्काॅट टीम-9 स्टेटिक सर्विलेन्स टीम-6, वीडियों सर्विलेन्स टीम-03, एमसीसी टीम 3 एवं जिला स्तर पर एक मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग समिति का गठन किया गया है।
भाजपा ने बांटे घर घर अक्षत के साथ तूलसी के पौधेे
झाबुआ---- भारतीय जनता पार्टी जेव उर्जा प्रकोष्ठ के कमल सन्देश तुलसी अक्षत- आपके द्वार कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक संजय सिलावट के नेतृत्व में झाबुआ नगर मे घर-घर तुलसी, घर घर मोदी अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई तथा नगर में श्री सिलावट के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के लिये वातावरण बनाने तथा मोदीजी को देश का प्रधान मंत्री बनाये जाने के लिये जानकारी दी गई । इस अवसर पर श्री सिलावट ने का कहा कि देषवासियों का मन बन चुका है, अब जन सेवा की बारी नमो नमो की है, । उन्होने कहा कि तुलसी के पौधों के वितरण कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य प्र्यावरण को पवित्र बनाना है उसी तरह मोदीजी भी देश की राजनीति को पवित्र करेगें । इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने भी कहा कि कमल एवं तुलसी दोनों की पवित्र माने जाते है और देश की राजनीति को पवित्र बनाने के लिये मोदी जी प्रधानमंत्री के रूप में देश की कायाकल्प करेगें । इस अवसर पर तुलसी अक्षत यात्रा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य कमल भूरिया, महू से आये राजेश यादव स्ंायोजक सुरेन्द्र यादव नगर, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, विमल दाणी, बबलू सकलेचा, निर्मला गोलाने, संजय डाबी, नन्दलाल रेड्डी, कल्याणपुरा मंडल अध्यक्ष सुरेश चैहान भूरू, सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन कीर्ति भावसार ने किया । श्री सिलावट के नेतृत्व में तुलसी अक्षत एवं तुलसी के पौधों का नगर मे वितरण किया गया । श्री सिलावट ने इस अवसर पर बताया कि झाबुआ जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में तुलसी के पौधों तािा अक्षत का वितरण कार्य किया जारहा है तथा पूरे अंचल में भाजपा के प्रति लोगों का अदम्य उत्साह दिखाई दे रहा है । इस अंचल के लोग भी इस बार नरेन्द्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री के रूप मे देखना चाहते है और कांग्रेसीशासन के भ्रष्टाचार को समाप्त करके मोदी को देश की सेवाप के लिये आशीर्वाद घर घर से मिलेगें । भाजपा के जैव उर्जा प्रकोष्ठ ने पूरे नगर में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ घर घर जनसम्पर्क के तुलसी के पौधे ,अक्षत एवं पेम्पलेट का वितरण किया ।
भाजपा महिला मोर्चा की बैठक में ओटला समिति का किया गठन
झाबुआ--- आगामी लोकसभा चुनाव मेे भाजपा की प्रचंड जीत को लेकर भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को रामकृश्ण नगर में एक बैठक का आयोजन कर महिला ओटला समिति के सदस्यों का गठन किया गया। इस दौरान बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। इस ओटला समिति का मुख्य कार्य लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार बनाने के लिए प्रत्येक मोहल्ले में महिलाओं की गपषप मंे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार व गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की खूबियों तथा योजनाओं का बखान करना तथा वर्तमान केन्द्र सरकार की नाकामियों के कारण देष में बढी महंगाई, बेरोजगारी व भ्रश्टाचार को घर- घर बताना है। बैठक में वार्ड क्रमांक 8,9,10,11, 12, 13, 14 में ओटला समितियों का गठन किया जिसमें हर वार्ड के दो भाग कर 5- 5 महिलाओं की समिति बनाई गई। आगामी दिनों में नगर के सभी बाकी के वार्डो में ओटला समिति का गठन किया जायेगा। बैठक मेे श्रीमती माया भाटी, राजश्री परमार, मृदुला भारद्वाज, हर्शा गिदवानी, कल्पना काले, रेखा मुलेवा, सीता सोलंकी (पार्शद), निवेदिता सक्सेना, बसंती बारिया, कीर्ति पुरोहित, किरण षर्मा, जानकी जोषी, माधुरी वर्मा आदि महिला कार्यकर्ता उपस्थित थी। उक्त जानकारी नगर मीडिया प्रभारी अमित षर्मा ने दी।
महाराणा प्रताप के नेतृव में भीलों के पराक्रम की गौरव गाथा- हल्दीघाटी का सच विषय पर होगें व्याख्यान
झाबुआ---श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति ,हनुमान टेकरी झाबुआ के तत्वावधान में 28 मार्च शुक्रवार कको राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता हुकुमचंद सांवला द्वारा हल्दी घाटी का सच विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत करेगें । समिति के प्रवक्ता विवके दुबे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस वर्ष समिति ने राष्ट्रधर्म को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हिन्दुओ- सूरज महान राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप के प्रेरक जीवन को जन सामान्य तक पहूंचाने की दृश्टि से हल्दी घाटी का सच विषय में भीलों के पराक्रम का जीवंत वर्णन इस व्याख्यान का महत्वपूर्ण अंग है । मेवाड की स्वतंत्रता के लिये जीवनभर जंगलों में रह कर अन्य समस्त विलासिताओं का त्याग कर आक्रांताओं से लोहा लेने वाले महाराजा प्रताप का जीवन इतिहास रसिको, विद्यार्थियों व युवाओं के लिये प्रेरणादायी है । स्मिति द्वारा झाबुआ नगर मे घर घर जाकर निमंत्रण दिया जारहा है साथ ही अन्य जिलो व क्षेत्रो आलीराजपुर,उज्जैन,इंदौर,कोटा,मंदसौर,रतलाम,धार में भी प्रबुद्धवर्गो को आमन्त्रण पत्र के माध्यम से न्यौता दिया गया है जिनके बडी संख्या में आने की संभावना है । समिति द्वारा नगर के समस्त समाजों को निमंत्रित कर अपनी पारम्परिक वेशभूषा में कार्यक्रम में आने का आग्रह किया गया है । समिति सदस्यों द्वारा उक्त कार्यक्रम की जार शोंर से तेयारिया की जारही है । सुधीर कुश्वाह , गजेन्द्रसिंह चंद्रावत, जीवन पडियार, दिलीप चंदेल, मुकेष नीमा, अरूण भावसार, सुशील सिर्सादिया, श्रीमती नीता भावसार, सुनीता सोनी, कैलाश पडियार,शीतल चैहान, पल्लुसिंह चैहान, सुश्री मंगला राठौर, सुश्री रूकमणी वर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है
आचार्य श्री उमेश मुनिजी मसा का पुण्य स्मृतिदिवस तप त्याग से मनाया
- 300 से अधिक सामुहिक एकासने का तप किया गया
- दिक्षार्थी बहन कुमारी हर्षिता का किया बहुमान
जिन शासन गौरव आत्मार्थी संत शिरोमणी आचार्य श्री उमेश मुनिजी मसा की द्वितीय पूण्य स्मृति दिवस जप एवं आराधना के साथ मनाई गई। इस अवसर पर श्री वर्धमान स्थानक भवन पर गुरू गुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया। साथ ही अठ्ठम तप उपवास, आयम्बील के साथ 300 से अधिक तपस्वीयों ने एकासने का तप किया। कार्यक्रम में दिक्षार्थी बहन हर्षिता सिसौदिया का बहुमान श्री संघ की ओर से किया गया। श्री संघ अध्यक्ष प्रदीप रूनवाल ने बताया कि जन जन की आस्था के केन्द्र आचार्य प्रवर श्री उमेश मुनि मसा की दुसरी पुण्य तिथि पर श्री वर्धमान स्थानक जैन श्रावक श्री संघ द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजन किए गएं। मेन रोड स्थित बडे स्थानक भवन पर प्रातः साढे 8 से 9 बजे तक से नमस्कार महामंत्र के सामुहिक जाप किए गए। 9 बजे से गुरूगुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मंदिर मार्गीय श्रीसंघ की ओर से गुरूदेव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सुश्रावक संजय मेहता ने बताया कि वे आत्मार्थी संतों में शिरोमणी थे वे साधना के शिखर पुरूष थे। जिन शासन के आचार्यो में उनका नाम सदा स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा। समाजसेवी यशवंत भंडारी ने कहा कि वे हमारे मालवा माटी के गौरव थे। एवं साधना के उच्चतम स्थिति पर पहुंचने पर भी वे बडे विनम्र एवं सरल स्वभावि थे। साधना में तपबल, जपबल एवं चारित्र बल कि उत्कृष्ट स्थिति प्राप्त कर मोक्ष मार्ग की ओर अग्रसर हुए। संजय कांठी एवं ओएल जैन ने भी अपने भाव व्यक्त करते हुए उन्हे इस युग का युग प्रधान आचार्य बताया। स्थानक श्री संघ की ओर से अध्यक्ष प्रदीप रूनवाल ने बताया कि पूज्य गुरूदेव अपनी माता के गर्भ में आए थे तब माता ने केशरीसिंह का स्वप्न देखा था जब माता ऐसा स्वप्न देखती है त बवह बहुत पूण्यवान जीव को जन्म देती है माता का यह स्वप्न साकार हुआ एवं झाबुआ जिले के थांदला में जन्में गुरूदेव ने पुरे भारत वर्ष मे जिन शासन के रत्न के रूप में अपना नाम स्थापित किया। स्थानक समाज से विमल कटकानी, दीपक कटकानी, अतीशय देशलहरा, विवेक कटकानी, देवेंन्द्र गादिया ने भी अपने भाव व्यक्त किए। साथ ही महिलाओं में श्रीमती विजय लक्ष्मी कटकानी, नेहा घोडावत, निधी रूनवाल, खुशबु रूनवाल एवं सोना कटकानी ने स्तवन के रूप में गुरूदेवी का गुणानुवाद किया।
वर्षी एवं तेले के तपस्वीयों का बहुमान
श्री संघ सचिव कनकमल कटकानी ने बताया कि इस अवसर पर 25 वर्षो से वर्षी तप के दंपती तपस्वी रत्न सुश्रावक सुजानमल कटकानी एवं श्रीमती मोहन बाई कटकानी का शाल ओढाकर श्री संघ की ओर से बहुमान किया गया। वर्षी तप की तपस्वी सोना कटकानी, अठ्ठम तप के तपस्वी श्वेता सकलेचा, हेमलता सकलेचा, विणा कटारिया, सविता रूनवाल, सुमन रूनवाल का बहुमान भी श्री संघ की श्राविकाओं ने किया।
300 से अधिक एकासने हुए
स्थानक श्री संघ की ओर से सामुहिक एकासने का आयोजन शगुन गार्डन में किया गया। जिसमें करीब 300 से अधिक एकासने कर तपस्वीयों ने तप आराधना की। जिसमें 25 से अधिक श्री राजेन्द्र जयंत पाठशाला बच्चों ने भी तप आराधना की सभी तपस्वीयों को मनोहर लाल रूनवाल की ओर से प्रभावना वितरित की गई। अणु युवा मंडल के अध्यक्ष दीपक कटकानी ने बताया िकइस अवसर पर युवा मंडल द्वारा जीव दया के कई कार्य भी किए गए एवं मदर टेरेसा आश्रम में भोजन वितरित किया गया।
दिक्षार्थी बहन कुमारी हर्षिता का किया गया बहुमान
आगम विशारत पूज्य प्रवर्तक देव श्री जिनेन्द्र मुनिजी की निश्रा में दाहोद में 2 मई अक्षय तृतीया पर भूसावल महाराष्ट निवासी कुमारी हर्षिता बहन सिसौदिया की दिक्षा का भव्य आयोजन होगा। श्री संघ की विनती पर दिक्षार्थी बहन झाबुआ पधारी जिनका बहुमान श्री वर्धमान स्थानक श्रावक श्री संघ, श्री मुर्ति पूजक श्री संघ, श्री तेरापंथ सभा, एवं महिला मंडल एवं बालिका मंडल ओर से शाल एवं माला पहना कर किया गया। दिक्षार्थी बहन ने महती सभा को संबोधित करते हुए दिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि जिस प्रकार पढाई करने आप स्कूल जाते है एवं वहां पढाई करने के पश्चात विभिन्न डिग्री प्राप्त करते है उसे प्रकार मोक्ष रूपी डिग्री प्राप्त करने के लिए दिक्षा लेना जरूरी है। अगर इस मनुष्य भव को सार्थक करना है तो राग द्वेष से परे हट कर चारित्र. साधना से ही मोक्ष रूपी मंजिल प्राप्त होगी। दिक्षार्थी बहन ने अपनी दिक्षा में सकल श्री संघ को पधारने का निमं़त्रण भी दिया। दाहोद श्री संघ के देवेन्द्र गादिया ने भी सकल श्री संघ को अक्षय त्तीया पर दिक्षा एवं वर्षी तप के पारणा महोत्सव में पधारने का निमंत्रण दिया।
सट्टा पर्ची लिखते 02 आरोपी गिरफ्तार नगदी जप्त
झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी रमणलाल पिता वछराज बाफना उम्र 60 वर्ष निवासी पेटलावद को हार-जीत का सट्टा लिखते थाना पेटलावद पुलिस द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से सट्टा उपकरण नगदी 1430/-रू0 जप्त किये गये। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 102/14, धारा 4-क जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी सलीम पिता नसरूदीन मुसलमान उम्र 34 वर्ष निवासी राजापूरा को हार जीत को सट्टा लिखते थाना पेटलावद पुलिस द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से सट्टा उपकरण नगदी 2170/-रू0 जप्त किये गये। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 103/14, धारा 4-क जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
म्ंादीर व कब्रिस्तान मे की तोड़फोड़
झाबूआ---अज्ञात आरोपी ने दोनो संप्रदाय की भावना को ठेस पहुचाने की नियत से सतीमाता का चबूतरा व कब्रस्तान की कब्र को खोदकर नुकसान किया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 162/14, धारा 295 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
टोरत बनाने के लिए किया अपहरण
झाबूआ--फरियादी सावित्री पति गुड्डू सिंगाड उम्र 21 वर्ष निवासी दरोबडीया थाना पाटन राजस्थान ने बताया कि आरोपी धुलिया पिता मांगु मेड़ा निवासी सेमल्या व मुकेश पिता सुकला डामोर निवासी सेमल्या ने अपनी बहन के साथ गांव में शादी के कार्यक्रम में गई थी चैराहे पर आरोपीगण मो0सा0 पर आये व उसकी बहन कविता पति भेरूसिंह कटारा उम्र 17 वर्ष को आरोपी धुलिया की औरत बनाने के लिये जबरन मो0सा0 पर बैठाकर अपहरण कर ले गये। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 164/14, धारा 363,366,506 भादवि 3/4 लेगिंग अपराध संरक्षण 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मर्ग का 01 प्रकरण कायम
झाबूआ---पप्पु पिता मकना निनामा उम्र 26 वर्ष निवासी दुलाखेड़ी को मृत अवस्था में जिला अस्पताल झाबुआ 108 एम्बुलेंस वाहन से लाया गया था। प्रकरण में थाना पेटलावद में मर्ग क्र0 15/14, धारा 174 जाफौ का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
लूट के आरोपियो पर पांच हजार रूपए का नगद ईनाम घोषित
झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि फरियादी कोदर भाई पिता जंगलिया भाई जाति भोई उम्र 66 वर्ष निवासी भाईपुरा गुजरात, जो कि मछली का व्यापार करते है, दिनांक 20.03.2014 को अपने वाहन क्रमांक-जीजे/23/एम/0054 ईनोवा कार से मछली के व्यापार के उधारी के रूपये लेने रानापुर आये थे, रानापुर के संजय भाई की मां से 5,50,000/-रू0 एवं प्रकाश भाई से 1,50,000/-रू0 एवं जशोदाबाई से 33,000/-रू0, इस प्रकार कुल 7,33,000/-रू0 लेकर 11.00 बजे रानापुर से दाहोद के लिय निकले थे, रास्ते में कुन्दपुर से करीब 2-3 कि0मी0 आगे पिटोल तरफ पीछे से एक मोटरसायकल काले रंग की आई, जिस पर 3 लोग बैठे थे, मो0सा0 को कार के पास लाकर एक व्यक्ति ने मिर्ची पावडर चलती गाडी में ड्रायवर अमित की आंखो में फेंक दिया। अमित ने वहां कार रोक दी। मो0सा0 पर बैठे दो लोगो ने फरियादी कोदरभाई के पास रखी रूपयों की थैली छीन ली एवं वे कुन्दनपुर तरफ भाग गये। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रकरण की विवेचना थाना प्रभारी रानापुर द्वारा की जा रही है। वर्तमान में उक्त प्रकरण के आरोपी ज्ञात नहीं हो सके है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त अपराध में जो भी व्यक्ति आरोपियों के संबंध में सूचना देगा, या आरोपियों को गिरफ्तार करवाने में सहयोग देगा, उसे 5000/-रू0 के नगद ईनाम से पुरूस्कृत किया जावेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। आरोपियों के संबंध में सूचना था0प्र0रानापुर निरीक्षक टी0सी0पंवार के मोबाइल नंबर 94251-07336 एवं 947999-4520 तथा थाना रानापुर के दूरभाष क्रमांक 07392-283231 पर दे सकते हैं।