Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (27 मार्च )

$
0
0
वार्षिक ऋण योजना का शुभारंभ

धर्मशाला 27 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  जिला कांगड़ा की वित्तीय वर्ष 2014-15 के वार्षिक ऋण योजना का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त सुदेश कुमार मोखटा ने जिला सलाहकार समिति की बैठक में किया। बैठक का संचालन मुख्य अग्रणी जिला प्रबन्धक आर$एस$रोहिल ने किया। उन्होंने वार्षिक योजना का मसौदा बैठक में रखा तथा पिछले पांच वर्षों में जिला वार्षिक ऋण योजनाओं में बैंकों की उपलब्धियां रखीं। उन्होंने आश्वासन दिलाया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सभी बैंक पूरे प्रयास करेंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को बैंकों की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक में पियूष चतुर्वेदी मंडल प्रमुख, पंजाब नैशनल बैंक धर्मशाला डा0 सुमन कुमार, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड ओम प्रकाश, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केंद्र, विभिन्न बैंकों के लिए समन्वय अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा प्रतिनिधि मौजूद थे।

खुले में खाद्य पदार्थ बेचने पर होगा जुर्माना: उपायुक्त

धर्मशाला 27 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  उपायुक्त, सी$पालरासू ने जल जनित रोगों के प्रति सचेत रहने के लिए अधिकारियों व व्यापारियों को निर्देश जारी किये हैं । उन्होंने बताया कि हैजा व अन्य जलजनित रोगों से बचाव के प्रति सचेत रहने के लिए तथा स्वच्छता के प्रति निगरानी रखने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं । उन्होंने बताया कि अधिकृत अधिकारी जिला में किसी भी दुकान, भवन अथवा बाजार में जाकर निरीक्षण कर सकते है। उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की शिकायत या अनियमितताएं पाने पर यह अधिकारी मौके पर ही कार्रवाई करने के लिए सक्षम है। इन आदेशों के उल्लंघन की स्थिति में दोषी के विरूद्व भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अन्र्तगत कार्यवाही की जा सकती है। उन्होंने बताया कि जन जनित रोगों की रोकथाम के लिये गली सड़ी अथवा बासी सब्जियों के बेचने पर प्रतिबंध रहेगा । इसके अतिरिक्त होटल ढाबे व खाने-पीने की वस्तुओं को बेचने वाले दुकानदार वस्तुओं को स्वच्छ सुरक्षित व ढक कर रखें तथा आइसक्रीम व पेय पदार्थ, शरबत व नींबू पानी विक्रेता अपने उत्पादों को विषाणु रहित साफ व स्वच्छ पानी से निर्मित कर बेचें । इसके अतिरिक्त खुली मिठाईयां, मांस, मछली, चाट, खोया-गिरी, केक, बिस्कुट, ब्रेड़ एवं खुला दूध इत्यादि भी नहीं बेच सकेगा। किसी भी खाद्य वस्तु को गंदी या टूटी हुई क्राकरी में उपभोक्ता को न परोसें। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि जल जनित रोगों जैसे हैजा इत्यादि के होने पर तुरंत चिकित्सा अधिकारी से सम्पर्क करेंं तथा जहां तक हो सके पानी को उबाल कर ही पीयें। उपायुक्त ने बताया कि इन आदेशों की अनुपालना और जिला में निगरानी के लिये मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सा अधिकारी, जिला परिवार कल्याण अधिकारी, जिला टीबी अधिकारी, एसएमओ, एमएस जोनल अस्पताल, हैल्थ सुपरवाईजर, सैनिटरी इंस्पेक्टर, समस्त कार्यकारी दण्डाधिकारी तथा प्राईमरी/कम्यूनिटी व औषधालयों को अधिकृत किया जाता है।

मतदान केंद्रों की परिवर्तित सूची

धर्मशाला 27 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) । - जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, कांगड़ा सी$पॉलरासु ने जन साधारण एवं राजनीतिक दलों की जानकारी हेतु अधिसूचना जारी की है कि जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों की विगत् में निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित सूची जिसका प्रकाशन युक्तिकरण के पश्चात दिनांक 24 अगस्त, 2013 को किया गया था, के कुछ मतदान केंद्र जो पाठशालाओं में स्थापित हैं, का दर्जा बढ़ जाने के कारण उनकी नाम पद्घति में परिवर्तन अपेक्षित है। उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर के लिए पुस्तिका-2014 के अध्याय-2 में वर्णित प्रावधानों के अन्तर्गत स्तम्भ-2 में दर्शाए गए भवनों के नाम को सतम्भ-3 में वर्णित नामों में परिवर्तित कर दिया है। उपायुक्त ने बताया कि 8-फतेहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कुट-2 मतदान केंद्र राजकीय उच्च पाठशाला वासी स्थित कुट के स्थान पर अब राजकीय प्राथमिक पाठशाला वासी स्थित कुट पढ़ा जाए।

नेहरू युवा केंद्र द्वारा 800 जागरूकता शिविरों का आयोजन

धर्मशाला 27 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  नेहरू युवा केंद्र द्वारा इस वित्तीय वर्ष में लगभग 800 जागरूकता कैंपों का आयोजन किया गया। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त, सुदेश मोकटा ने आज यहां जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होने बताया कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा इस वर्ष युवकों एवं युवतियों को स्वयं रोजगार हेतु पे्ररित करने के लिए सिलाई-कढ़ाई ट्रेड का प्रशिक्षण खंड धर्मशाला, रैत, नगरोटा-बगवां, कांगड़ा, बैजनाथ एवं भेडू महादेव तथा ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण खंड फतेहपुर, लंबागांव, इंदौरा, रैत, धर्मशाला व नगरोटा सूरियां में करवाया गया, जबकि कम्प्यूटर प्रशिक्षण पंचरूखी खंड के क्रमश: 20-20 युवाओं को दिलवाया गया। श्री मोकटा ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से आयोजित शिविरों में युवाओं को स्वास्थ्य, जन कल्याण तथा खेलों से संबंधित विभिन्न जानकारियां भी प्रदान की गईं जिसमें संबंधित विभागों ने भी अपना सहयोग दिया। इसके नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं को देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता व रक्तदान एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा आदि के लिए पे्ररित करने बारे कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। बैठक में जिला युवा समन्वयक शांतनु शाह, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी एम$पी$भराडिय़ा, लीड बैंक के प्रबंधक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा विभिन्न एनजीओ के सदस्य उपस्थित थे।

राष्ट्रीय बांस मिशन (एनबीएम) के तहत कार्यशाला सम्पन:
                       
हमीरपुर,  27 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।   किसानों को बांस और उसकी उपयोगिता के बारे में पूर्ण रूप से जागरूक होना होगा और इसे आजिविका के रूप में अपनाकर अपनी आर्थिकी को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल देना होगा ताकि इससे अधिकाधिक लाभ अर्जित किया जा सके। यह जानकारी अरण्यपाल वन वृत्त, हमीरपुर प्रदीप ठाकुर ने राज्य बांस बृद्धि, प्रबन्धन और प्रचार के बारे में राष्ट्रीय बांस मिशन (एनबीएम) के तहत आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने  कहा कि बांस छोटे चक्र में वृक्षों की तुलना में अधिक श्रेष्ठ है और कम समय में बहुत तेजी से बढऩे वाला पौधा है और दो चार वर्षों के अन्तराल में इसकी कटाई हो जाती है। उन्होंने कहा कि बांस का उपयोग कागज बनाने, कृषि उपकरणों, बुनाई समान, प्लाईबुड आदि प्रयोग में लाया जाता है। उन्होंने बताया कि एकीकरण मिशन के तहत बांस विकास के लिये विभिन्न योजनाओं का विलय कर आगामी  वर्ष से राट्रीय बांस मिशन, राष्ट्रीय बागवानी मिशन आदि आरम्भ की जाएंगी और इसके लिये प्रचलित दरों में भी संशोधन कर 25000 रूपये से बढ़ा कर 42000 रूपये प्रति हैक्टेयर वन भूमि के लिये और 8000 रूपये से बढ़ाकर 30000 रूपये प्रति हेक्टेयर वन रहित भूमि के लिये किया जाएगा । इस अवसर पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश में बांस प्रबन्धन पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर मुख्य अरण्यपाल एमएण्डई, हमीरपुर एसके मुसाफिर तथा नौणी विश्वविद्यालय, सोलन के डॉ भारद्वाज और ने भी वन रहित क्षेत्र में बांस विकसित करने के  लिये प्रचार करने पर अपने विचार रखे। वन मण्डलाधिकारी, हमीरपुर अनिल जोशी ने हमीरपुर में वन रोपन के तहत उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमीरपुर वन मण्डल में 2008-09 में 357 हैक्टेयर क्षेत्रफल जिसमें 171 हैक्टेयर वन भूमि और 185 हैक्टेयर वन रहित क्षेत्रफल में बांस के  पौधों विकसित करने के लिये पंजीकृत संयुक्त वन प्रबन्धन समितियों के माध्यम आरम्भ किया गया है। कार्यशाला स्वयं सेवी संस्था सिबार्ट के राकेश और  मास्टर ट्रेनर ने बांस से निर्मित होने वाले सज्जा सामग्री और दस्तकारी पर प्रयोगात्मक प्रदर्शन दिया। इस मौके पर डीएफओ (हैडक्वाटर),संगीता चंदेल, डीएफओ (एमएण्डई) केजेएस चंदेल, डीएफओ(वन्य) एस सी पराशर, डीएम स्टेट फॉरेस्ट कॉर्पोरेशन सुधीर सिवाल के अतिरिक्त, आरएफओ हमीरपुर, अघार, बड़सर और नादौन के अतिरिक्त वन विभाग के अन्य कर्मचारी और किसान उपस्थित थे। 

वीरभद्र सिंह के  बयान की कड़ी निदंा

himachal news
हमीरपुर,  27 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) । भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के उस बयान की कड़ी निदंा की है जिसमें उन्होंने प्रो. धूमल को बिगड़े बाप व उनके बेटों को बिगड़ी औलादें कहा है। जिला मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय शर्मा ने आज यहां जारी प्रैस बयान में कहा कि मुख्यमंत्री अपने पद की मर्यादाओं को भूल गए हैं और प्रदेश में भाजपा को मिल रहे भारी जनसमर्थन से बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रो. धूमल प्रदेश के लोकप्रिय नेता हैं और अनुराग ठाकुर लगातार तीसरी बार सांसद बनने जा रहे हैं। अरुण धूमल द्वारा तथ्यों सहित लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों से मुख्यमंत्री बौखला गए हैं और अपनी भाषा पर नियंत्रण खो चुके हैं। हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रतिदिन कांगे्रस की जगहसाई हो रही है। मुख्यमंत्री जिसे सोलेड प्रत्याशी बताते हैं कांग्रेस संगठन ही उसे स्वीकार करने को तैयार नहीं है और कांग्र्रेस के बड़े-बड़े नेता भाजपा का दामन थाम रहे हैं। अजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री को अनाप-शनाप शब्दों से परहेज करना चाहिए। हमीरपुर से कांगे्रस प्रत्याशी का टिकट बदलने की चर्चाओं से मुख्यमंत्री घबरा रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि वीरभद्र सिंह अपने संगठन की चिंता करें, जो उन्हेें आंखें दिखा रहा है और उन्हें अपना सिंहासन डोलता दिखाई दे रहा है। धूमल को तानाशाह कहने वाले राजा को यह पता होना चाहिए कि हिमाचल में लोकतांत्रिक चुनाव प्रणाली है और इसी के तहत प्रदेश की जनता ने प्रो. धूमल को दो बार मुख्यमंत्री व कई बार सांसद के रूप में सेवा करने का अवसर दिया है, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी रजवाड़ा शाही के नशे में पूरी तरह से शुद्ध-बुद्ध खो बैठे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में चारों सीट जीतकर रिकार्ड बनाएगी। 

हिमाचल गौरव पुरस्कार/ प्रेरणा स्त्रोत सम्मान/सिविल सर्विस पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित  

हमीरपुर,  27 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।   जिला के समस्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक/उच्च पाठशालाओं से हिमाचल गौरव पुरस्कार/ प्रेरणा स्त्रोत सम्मान/सिविल सर्विस पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित है। नोमिनेशन फारमेट हिमाचल प्रदेश सरकार की वेबसाईट पर उपलब्ध है। यह जानकारी उपशिक्षा निदेशक उच्चतर सोम नाथ सांख्यान ने दी। उन्होंने बताया कि समस्त पाठशालाओं के मुख्यिा आवेदन पत्र 29 मार्च तक कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों को निदेशालय शिमला में जमा करवाना के लिये अन्तिम तिथि 31 मार्च निर्धारित  है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>