Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

कहा केजरीवाल इस मुद्दे पर झूठ बोल रहे हैं - कैट

$
0
0
modi in himachal
शिमला , 27 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।देश भर में व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आम आदमी पार्टी के नेता श्री अरविन्द केजरीवाल पर रिटेल ऍफ़ डी आई के मुद्दे पर श्री नरेंद्र मोदी के उस कथन को जो उन्होंने ने कहा ही नहीं का उल्लेख करते हुए देशवासियों और व्यापारियों को भरमाने का आरोप लगाया है !  बनारस में श्री केजरीवाल ने कहा था की पिछले दिनों श्री नरेंद्र मोदी ने व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें कहा था की किसी भी वैश्विक चुनौती से घबराने की जरूरत नहीं है ! यदि मोदी सत्ता में आये तो वो रिटेल व्यापर में ऍफ़ डी आई को लागू करेंगे !

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा की  क्योंकि श्री केजरीवाल ने कैट के उस राष्ट्रीय महाधिवेशन की ओर इशारा किया है जो गत 27 फरवरी को दिल्ली में हुआ था ओर जिसका उद्घाटन श्री नरेंद्र मोदी ने किया था, इस हेतु कैट की जिम्मेदारी है की वो इस मामले को स्पष्ट रूप से देश के सामने रखे !

उन्होंने ने श्री केजरीवाल पर आरोप जड़ते हुए कहा की श्री नरेंद्र मोदी ने अपने उक्त भाषण में कभी भी रिटेल ऍफ़ डी आई का समर्थन नहीं किया ओर इस बाबत कैट ने श्री मोदी के उक्त भाषण की विडियो टेप जनता के लिए जारी भी की है (https://www.youtube.com/watch?v=Sml2BCFm5Co ) ! उन्होंने ने कहा की साफ़ लगता है की श्री केजरीवाल अपने राजनैतिक हित को साधने की खातिर आदतन देश को झूठ बोलकर अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं ! उन्होंने ने चुनौती देते हुए कहा की श्री केजरीवाल श्री मोदी के भाषण को पूरा ध्यान से सुने ओर बताएं श्री मोदी ने कब रिटेल ऍफ़ डी आई समर्थन किया है !

कैट के राष्ट्रीय अद्यक्ष अध्यक्ष श्री बी. सी. भरतिया ने जोर देकर आज फिर दोहराया की जो भी राजनैतिक दल रिटेल ऍफ़ डी आई का समर्थन करेगा उसे आने वाले चुनावों में अपना राजनैतिक नुक्सान झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए !

श्री भरतिया एवं श्री खंडेलवाल ने कहा की अपने भाषण में श्री नरेंद्र मोदी ने यह जरूर कहा की हमें वैश्विक चुनौतियों से घबराने की कोई जरूरत नहीं है ! व्यापारियों को अपने व्यापार करने के तौर तरीकों में परिवर्तन लाते लाते हुए व्यापार करने की उच्च तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए ओर  व्यापार का आधुनिकीकरण  किया जाना चाहिए ! इस हेतु में देश भर मं व्यापारियों की क्षमता को ओर अधिक बढ़ावा देने हेतु सारे कारगर उपाय किये जाएँ !

दोनों व्यापारी नेताओं ने कहा की श्री केजरीवाल को बिना मतलब की अफवाह फ़ैलाने का कुछ शौक लग गया है ! उन्होंने ने कहा की न केवल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह, जनता दल ( यू) के अध्यक्ष श्री शरद यादव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता श्री सीता राम येचुरी एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के श्री ए बी वर्धन ने पीछे दिनों में एक नहीं कई बार यह स्पष्ट रूप से कहा है की यदि 2014 में वो सत्ता में आये तो सरकार द्वारा जारी वर्त्तमान अधिसूचना को रद्द किया जायेगा ! यहाँ तक की लोकसभा में विपक्ष की नेता श्रीमती सुषमा स्वराज एवं राज्य सभा में विपक्ष के नेता श्री अरुण जैटली ने संसद ओर संसद के बहार यही कहा है !

ऐसा लगता है की श्री केजरीवाल को इस मुद्दे की सही जानकारी नहीं है ओर इसीलिए वो इस मुद्दे पर अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने के लिए अनर्गल ओर तथ्यहीन बातें कह रहे हैं ! श्री केजरीवाल के इस बयान से देश भर के व्यापारियों में बेहद आक्रोश है ! कैट ने श्री केजरीवाल को सलाह दी है की कुछ भी बोलने से पहले पहले वो तथ्य समझ लें !

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>