Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (28 मार्च )

$
0
0
विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन हेतु आज से नामांकन दाखिल होंगे

vidisha map
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के उप निर्वाचन के लिए आज 29 मार्च को प्रातः 11 बजे रिटर्निंग आफीसर श्री ए0के0सिंह निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन करेंगे साथ ही रिटर्निंग आफीसर विदिशा के एसडीएम न्यायालय में नाम निर्देशन पत्रोें के जमा किए जाने का कार्य प्रारंभ हो जायेगा। आयोग द्वारा जारी विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन के कार्यक्रमानुसार नाम निर्देशन प्राप्त करने की प्रक्रिया 29 मार्च की प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी जो लोक अवकाशों को छोड़कर प्रत्येक कार्य दिवस को अपरान्ह तीन बजे तक सम्पन्न होगी। नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि पांच अपै्रल को अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत है। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा सात अपै्रल को होगी और अभ्यर्थिता से नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि नौ अपै्रल 2014 नियत की गई है। विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन हेतु मतदान 24 अपै्रल 2014 को प्रातः सात बजे से सायं छह बजे तक सम्पन्न होगा।  

दस्तावेंजो की सूची
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के रिटर्निंग आफीसर श्री ए0के0सिंह ने नाम निर्देशन पत्र के साथ जमा करने वाले अन्य दस्तावेंजो की सूची का हवाला देतेे हुए बताया है कि शपथ पत्र प्रारूप 26 नोटरी, शपथ आयुक्त द्वारा सत्यापित, निक्षप राशि की रसीद की फोटो काॅपी अ0जा0/अ0ज0जा0 के अभ्यर्थी के मामले में पांच हजार तथा अन्य के लिए दस हजार, नाम निर्देशन जमा करने के दिनांक से कम से कम एक दिन पूर्व खोले गए बैंक, डाक घर खाते की फोटो काॅपी, रिटर्निंग आफीसर के समक्ष शपथपूर्वक कथन, यदि अभ्यर्थी किसी अन्य विधानसभा क्षेत्र का मतदाता हो तो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मतदाता सूची की सत्य प्रतिलिपि, मतपत्र पर हिन्दी व अंग्रेजी में नाम लिखने का प्रपत्र, मान्यता प्राप्त दलो के अभ्यर्थियों के फार्म-ए एवं बी में नीली स्याही से सक्षम प्राधिकृृत व्यक्ति द्वारा हस्तांतरित होना चाहिए, जो नाम निर्देशन जमा करने की अंतिम तिथि पांच अपै्रल 2014 अपरान्ह तीन बजे तक जमा कर सकते है फोटो काॅपी या फैक्स मान्य नही होगा। 

अन्य निर्देश
नाम निर्देशन जमा करते समय प्रत्याशी के साथ अधिकतम पांच व्यक्ति रिटर्निंग आफीसर के कक्ष में उपस्थित रह सकते है। मान्यता प्राप्त दलो के प्रत्याशी के एक ही प्रस्तावक आवश्यक है जबकि गैर मान्यता प्राप्त अथवा निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए 10 प्रस्तावक आवश्यक है। एक प्रत्याशी अधिकतम चार नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकता है शपथ पत्र का कोई भी भाग खाली नही रहना चाहिए। यदि कोई सूचना उम्मीदवार से संबंधित नही हो तो निरंक या संबंधित नही लिखें।

सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के उप निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पादित करायें जाने के उद्धेश्य से विदिशा तहसीलदार श्री रविशंकर राय को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है।

नौ लाख 33 हजार से अधिक मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विदिशा जिले के नौ लाख 33 हजार 490 मतदाता लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अपने मतो का प्रयोग करेंगे जिसमें चार लाख 99 हजार 984 पुरूष और चार लाख 33 हजार 498 महिला मतदाता के अलावा अन्य आठ शामिल है। विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन में विदिशा विधानसभा क्षेत्र के एक लाख 93 हजार 661 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेगे जिसमें पुरूष एक लाख दो हजार 993 और महिला मतदाताओं की संख्या 90 हजार 729 के अलावा अन्य एक शामिल है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>