Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (28 मार्च )

$
0
0
धर्मपथ पर चलो ओर दूसरो के धर्म मे हस्तक्षेप मत करो--स्वामी प्रणवानन्द जी
  • आदीवासी अंचल मे महामण्डलेश्वर का पांच दिवसीय धर्म जागरण अभियान

jhabua news
पारा---धर्म रक्षक द्वारा झाबूआ जिले मे चलाए जा रहे पांच दिवसीय धर्म जागरण अभियान के तहत  विख्यात महामण्डलेश्वर 1008 स्वामी प्रणवानन्दजी महाराज ने बूधवार शाम को पारा नगर स्थित बसस्टेण्ड पर धर्म सभा को संबोधित करते हूए कहा की हम अपने जिवन मे जो भी कार्य करते हे वह कभी व्यर्थ नही जाता हे वह जूडता जाता हे हम अच्छो कर्म करेगे तोभी जूडेगा व बूरे कर्म करेगे तो वह भी जूडेगा, आध्यात्मीक काम सूख शान्ति की ओर लेजाता हे आध्यात्मीक काम का कभी नाश नही होता हे। किसी भी अच्छे काम की शूरूआत किसी एक से ही होती हे भगवान श्रीकृष्ण ने भी भागवत गीता केवल अकेले अर्जून का मोह दूर करने के लिए ही सूनाई थी। किसी भी शूभ काम को करनें के लिए देरी नही करनी चाहीए।बूद्धिमान आदमी अवसर को पहचान लेता हे उसी के अनूसार कर्म करता हे वही सफल होता हे आप भी कर्म करो आज नही जो कल उसका फल अवश्य मिलेगा।सभी का जिवन धर्ममय होना चाहीए हमेशा धर्म पथ पर चलो व दूसरो धर्म मे हस्तक्षेप मत करो अपना धर्म बडाओ पर दूसरो का धर्म भी खत्म मत करो। जैन धर्म पर स्वामी जी ने कहा की भगवान ऋिषभदेव विष्णू के अवतार हे जेन धर्म वेष्णव धर्म से अलग नही हे बडे दूःख की बात हे समाज की मांगपर सरकार ने जेन समाज को अल्प संख्यक का दर्जा दिया। इससे पूर्व महामण्डलेश्वर स्वामी प्रणवा नन्द जी महाराज का नगर के प्रमूख मार्गो से बेन्ड बाजा के नाचते गाते हूए विशाल शोभा यात्रा निकाली जो की बाद मे बसस्टेण्ड पर पहूच कर धर्म सभा मे परिर्वतित होगई।शोभ यात्रा व धर्म सभा मे बडी संख्या मंे श्रद्धालूओ ने भाग लिया।  

डा. विनय बैरागी  जिला भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नियुक्त 

झाबुआ--- जिला भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के  जिला संयोजक के रूप  जिला भाजपा कार्यालय पर शुक्रवार को जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने जिला संगठन मंत्री मोहनगिरी एवं झाबुआ विधायक की उपस्थिति में पुष्पहारो से स्वागत कर उनकी नियुक्ति की घोषणा की । जिला भाजपा कार्यालय पर इस अवसर पर  विधायक शांतिलाल बिलवाल, युवा मोर्चा जिला प्रभारी विजय माली, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार,भण्डार अध्यक्ष विजय नायर, मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी, मंडल मीडिया प्रभारी अमीत शर्मा, गा्रमीण मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा, मांगीलाल भूरिया आदि उपस्थित थे । डा. विनय बैरागी को भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बनाये के अवसर पर उनका  विधायक एवं भाजपा पदाधिकारियों ने स्वागत किया । इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे ने डा. विनय बैरागी का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार की कल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ हर हितगा्रही को मिल सके इसके लिये जिला भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ डा. बैरागी के नेतृत्व में जनजागरूकता के लिये कार्य करेगा और जिले के हर मंडल में प्रायवेट प्रेक्टिशनरों एवं चिकित्सा व्यवसाय से जुडे लोगों को इससे जोड कर उनके सम्पर्क का लाभ भाजपा के पक्ष में मिल सके ऐसा वातावरण निर्मित करेगें । श्री दुबे ने बताया कि लोकसभा चुनाव के पूर्व ही जिला स्तर पर जिला भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के माध्यम से नीजि चिकित्सकों,प्रेक्टिशनरों एवं  चिकित्सा व्यवसाय से जुडे लोगों की एक बैठक आहूत की जावेगी जिसमें विस्तार से विचार विमर्श कर कार्य योजना तैेयार की जावेगी । डा. विनय बैरागी ने प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बनाने उन्होने जिला भाजपाध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुएप्रकोष्ठ के माध्यम से  भाजपा के लिये समर्पित भाव से कार्य करने का भरोसा दिलाया ।

कांतिलाल भूरिया के बयान पर भाजपा नेताओं ने किया पलटवार-
  • भूरिया ने वनवासी को बंदर कह कर किया धर्म का अपमान 

झाबुआ--- लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी एवं क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा वनवासियों का अर्थ बंदर बता कर  यहां के लाखो आदिवासियों की भावनाओं को ठेंस पहूंचाने के साथ ही धर्म का भी अपमान कर रहे है । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, जिले के विधायकत्रय सुश्री निर्मला भूरिया, शांतिलाल बिलवाल एवं कलसिंह भाबर ने कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया द्वारा  उनकी पार्टी के कार्यक्रम में कहा गया कि  भाजपाई आदिवासियों को वनवासी  कहते है और इसे उन्होने आदिवासियों का अपमान मानते हुए वनवासी का अर्थ बंदर निकालते हुए  आदिवासियों को बंदर बताने की कोशिश की है । भाजपा नेताओं ने कांतिलाल भूरिया पर आरोप लगाया कि उन्हे वनवासी शब्द का अर्थ ही मालुम नही है । पूरातन काल से वन मे निवास करने वालों को वनवासी ही कहा जाता रहा है और नगरों में रहने वालों को शहरी कहा जाता रहा है । रामायण में भी भगवान राम के वनवास के दौरान उन्हे वनवासी राम ही कहा गया है । इस प्रकार  कांतिलाल भूरिया को वनवासी का अर्थ ही ज्ञात नही है ।इसके लिये वे शास्त्रो का अध्ययन करें । सांसद भूरिया अपनी संकुचित भावना से ग्रसित होकर तथा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की संभावित करारी हार को देखते हुए अपनी मनस्थिति  बिगाड चुके है । उन्हे वनवासियों का अर्थ तक ज्ञात नही है । इस प्रकार वनवासी आदिवासियों को बंदर की उपमा देकर वे न सिर्फ यहां के गा्रमीणों की भावना को आहत कर रहे हे वरन वे राम जिन्हे हिन्दुधर्म में वनवासी भी कहा गया है उसका भी अपमान करने से नही चुके है ।  भाजपा नेताओं ने भूरिया के इस बयान को गंभीरता से लेते हुए आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव में पूरे संसदीय क्षेत्र की आठों सीटों पर कांग्रेस की ऐतिहासिक हार के चलते वे बौखला गये है और अनाप-शनाप बयान देकर अपमान जनक बातों के माध्यम से  वनवासियों का अपमान कर रहे है । पूरे संसदीय क्षेत्र के मतदाता इसे किसी भी हालत मे बर्दास्त नही करेगा और लोक सभा चुनाव में भी कांग्रेस को जबरजस्त मार्जिन से शिखस्त देकर भाजपा का परचम लहराया जावेगा  तथा प्रधानमंत्री के रूप नरेन्द्र मोदी की सरकार बनेगी और दिलीपसिंह भूरिया, के माध्यम से आदिवासियों के उत्थान, विकास एवं कल्याण के लिये कार्य किये जावेगें ।  भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दस सालों में केन्द्र में कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने देश की जनता पर महंगाई का इतना भार डाल दिया है कि गरीबों का जीना तक दुश्वार हो गया है । केन्द्र में लाखो करोडो के भ्रष्टाचार एवं घोटालों के कारण दुनिया में हमारे देश की छबि खराब हुई है । उन्होने रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र में कांतिलाल भूरिया द्वारा आदिवासी विभाग के केन्द्रीय मंत्री होने के बाद भी आदिवासियों के लिये कोई योजना लागू नही करने तथा कृषि राज्यमंत्री होने के बाद भी जिले में कृषि महाविद्यालय तक नही खुलवा सकने का आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद निधि से भी आम लोगों के हितों के बजाय उन्होने अपने व निकटवर्तियों के विकास मे ही ज्यादा ध्यान दिया है । भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही चुनावों के वक्त जनता से झुठे वादे करके तथा सब्ज बाग दिखा कर वोट प्राप्त करती रही है किन्तु इस बार पूरे संसदीय क्षेत्र की जनता कांतिलाल भूरिया की कथनी एवं करनी को समझ चुकी है और विधानसभा चुनाव की तरह ही लोक सभा में भी पूरे संसदीय क्षेत्र को कांग्रेस विहीन बनाने के संकल्प को साकार करेगी ।

लूट का 01 अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ--फरियादी अनिल पिता मांगीलाल गवली उम्र 25 वर्ष निवासी पाश्र्वनाथ मार्ग थांदला ने बताया कि वह उसकी पत्नी सपना के साथ मो0सा0 से मंदिर दर्शन हेतु गया था कि अज्ञात 3 बदमाश मो0सा0 से आये व गाडी खडी कर उसके गले की सोने की चेन 1 ताबीज 1 मोबाईल इंटेक्स कंपनी का व पत्नी सपना से कान की झुमकी 1 सोने का मंगलसुत्र 1 सोने की अंगुठी 1 कुल मश्रुका 40,000/रू0 का लुटकर ले गये। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 168/14, धारा 394  भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का 01 अपराध पंजीबद्ध 

फरियादी जाम्बुडी पति मांजु मचार उम्र 30 वर्ष निवासी नांगनखेडी ने बताया कि उसकी पोती उमिका पिता मांजु मचार, 6-7 वर्ष, उसके साथ पिटोल आई थी, उमिका पिटोल अपने नाना के यहा रूक गई थी। शंका है कोई अज्ञात व्यक्ति वहां से बहला फुसलाकर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 202/14, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बलात्कार का 01 अपराध पंजीबद्ध 
फरियादिया ने बताया कि वह लकडी बीनने के लिये जंगल में गई थी। वहां पर आरोपी 1. अनसिंह पिता मांगलिया सिंगाड 2. हीरा पिता भावला डामोर, निवासीगण अमलवानी ने पीछे से आकर उसे पकड लिया और बारी-बारी से बलात्कार किया, आरोपी कालु पिता मांगलिया सिंगाड़, निवासी अमलवानी वही पर खडा रहा। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्र0 74/14, धारा 376-डी, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

रानापुर  के ग्राम पाडलवा मे बुथ कमेटी का बुथ प्रशिक्षण सम्पन्न

झाबुआ---प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेसकमेटी रानापुर द्वारा 28 मार्च शुक्रवार को गा्रम पाडलवा में प्रातः साढे 11 बजे से साढे 5 बजे तक ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय शिविर काआयोजन किया गया । इस प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से वक्ता के रूप  में मुजीब कुर्रेशी प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपस्थित थे । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार,जिलापंचायत अध्यक्षसुश्री कलावती भूरिया, पूर्व विधायक जेवियर मेडाऔर अनुशासन समिति के सदस्य रमेश डोसी विशेष रूप् से उपस्थित थे । मुख्यवक्ता कुर्रेशीजी ने कहा कि  हमे योजनाबद्ध तरिके से बुथ कमेटी को मजबुत बनाकर कांग्रेस को जीताना है । उन्होने बुथ कमेटी का चुनाव में कैसे कार्य करना है उसके बारे मे विस्तार से बताते हुए कहा कि भूरिया जी एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा किये गबये विकास कार्यो को आपको घर घर तक पहूंचाना है तथा कांग्रेस के पक्ष में माहौल को बनाना है । इस अवसरपर जिला कांग्रेसअध्यक्ष शांतिललपडियार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का भारत के चहूंमुखी विकास में योगदान रहा है औरकांग्रेस का एक इतिहास रहा है कि कांग्रेसने हमेशा गरीब  एवं आदिवासियों की लडाई लड कर उन्हे न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । कांग्रेस पार्टी ने सर्वहारा वर्गो के लिये अनेक कल्याणकारी योजनायें बना कर उनके विकास में नया आयाम जोडा है । इस अवसर पर  पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने भी कहा कि भूरियाजी हमारेसर्वमान्य नेता है हमे पूरी ताकत से भूरियाजी को दिल्ली भेज कर राहूलजी के नेतृत्व में  कांग्रेस की यूपीए-3 सरकार बनाना है । इस अवसर पर कलावती भूरिया ने कहा कि कांग्रेस एवं भूरियाजी ने इस क्षेत्र के विकास के लिय जो सौगाते दी है वहआपके सामने हे । उन्होने स्टाफ डेम तालाब निर्माण, रानापुर नगर में पेयजल की व्यवस्था एवं करोडो की राशी इस क्षेत्र को दी है जबकि भाजपा ने ऐसा कोई कार्य नही किया जिसे गिना जासके । उन्होने बताया कि हर बुथ परकम से कम 11-11 लोगों की कमेटी बना कर तथा संगठन से समन्वय बना कर केन्द्र की योजना तथा रीति नीति के बारे में  जनज न तक पहूंचाने का आव्हान किया । इस अवसर पर रमेश डोसी,आचार्य नाम देव ने भी सम्बोधित किया तथा बुथ कमेटी कोप्रशिक्षित किया । ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष चन्दू पडियार ने सभी का स्वागत करते हुए आष्वस्त किया कि रानापुर ब्लाकसे हम भूरियाजी को अधिक से अधिक लीड दिला कर  भूरियाजी को जीताने मे महत्वपूर्ण योगदान दगें । इस अवसर पर नपा अध्यक्ष कैलाश डामोर, मानसिंह , देवल परमार, कमलेश चैहान, मुदीत शर्मा, डा. एम एल भाटी, मानसिंह पाडलवा, हरेन्द्र डोसी, निहालचंद पडियार आदि नेभी  अपने विचाररखे । कार्यक्रमका संचालन जिला सेवादल संगठक राजेश भटृ ने किया आभार ब्लाक कार्यालय मंत्री गोपाल सोनी ने माना । इस अवसर पर जिला कांग्रेसप्रवक्ता हर्ष भटृ,चंदन गेहलोत, अजहर भाई,विजयशाह अशोक अग्रवाल, माना बडवा, कमल पोरवाल, सुरेश कटारिया, ओमप्रकाशपोरवाल राजेश कटारिया, शशिभाई पंचोली, देवा भाई केसरसिंह, रतना सरपंच,मानसिंह , वीरेन्द्र भाइ प्रेमसिंह, जामसिंह पाडलवा, खुमानसिंह, मोना भाई , बुला भाई, केसरीबेन, लीमचंदभाई आदि कांग्रेसपदाधिकारी उपस्थित थे ।

1 अप्रेल को सांसद भूरिया कांग्रेसप्रत्याशी का नामांकन प्रस्तुत करेगें

झाबुआ---- जिला  कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 अप्रेल  मंगलवार को  दोपहर बाद कांतिलाल भूरिया सोलहवी लोक सभा के लिये रतलाम संसदीय सीट के लिये झाबुआ कलेक्टर कार्यालय में जाकर  कांग्रेस प्रत्याशी के रूप  में अपननामांकन पत्र जमा करेगें । इस अवसर पर  कालेज गा्रंउड पर प्रातः साढे दस बजे से  स्थानीय कालेज गां्रउंड पर  भूरिया के पक्ष में विशाल सभा आयोजित होगी जिसमे पूरे संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी शामील होगें । वहांसे विशाल रैली के रूप् में भूरिया जी नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए  नामांकन पत्र जमा कराने जावेगें । श्री पडियार ने बताया  िकइस अवसर पर अभा राश्ट्रीय महा सचिवएवंराज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह एवं प्रदेष कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश जी के शामील होगे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles