हिंगलाज जयन्ती समारोह सम् न्न
सीहोर- ग्राम झरखेड़ा में हिंगलाज जयन्ती धूम-धाम से मनाई गई। जयन्ती के अवसर र मंदिर रिसर में ूजन अर्चना की गई व हवन श्चात महा आरती में अनेक ग्रामवासी व माता भक्त शामिल हुए। सुबह से ही मंदिर में भक्तों का आगमन होना शुरू हो गया था, कार्यक्रम मेंं झरखेड़ा, खुसामदा, तूमड़ा, दोराहा, रवलिया, श्याम ुर आदि क्षेत्र के माता भक्त शामिल हुए। तथा भक्तों ने लाल ुष्प लाल चुनरी, लाल चूड़ी आदि माता को भेंट कर विश्व के कल्याणार्थ ्रार्थना की। जयन्ती के भव्य आयोजन र मंदिर समिति व झरखेड़ा ग्राम वासियों ने सभी माता भक्तों का आभार व्यक्त किया।
संत निरंकारी सत्संग इछावर एवं सीहोर में
सीहोर. संत निरंकारी मंडल जिला शाखा द्वारा रविवार 30 मार्च को तहसील मु यालय इछावर में गंजीबड़ सब्जी बाजार में सांयकाल 5 बजे से 7 बजे तक सत्संग होगा। इसी तरह सोमवार 31 मार्च को ब्रह्म ुरी कॉलोनी में ्रात: 9 बजे से 11 बजे तक सत्संग का आयोजन किया जाएगा। सत्संग में कोटा राजस्थान से धारे संत मनोहर जी निरंकारी की अध्यक्षता में उक्त सत्संग सं न्न होगा। निरंकारी मंडल शाखा सीहोर के ्रमुख वायएन जोशी ने सभी धर्म े्रमी बंधुओं से इछावर एवं सीहोर में आयोजित सत्संग को सफल बनाने की अ ील की है।
कैम्पस ऐम्बेसडर प्रषिक्षण एवं कार्यषाला संपन्न
चं.शे.आ.शा.स्ना.अ.महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ.जी.डी.सिंह ने बताया कि आज चन्द्रषेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर के सभागार में कैम्पस ऐम्बेसडर प्रषिक्षण एवं कार्यषाला का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से आयें कैम्पस ऐम्बेसडर विद्यार्थी और प्रभारी उपस्थित हुये। सभागार में बड़ी संख्या में उपस्थिति ने कार्यक्रम ने जागरूकता के रंग बिखेर दिये। कैम्पस ऐम्बेसडर विद्यार्थी ने बढ़ चढ़कर अपने अनुभवों को बाॅटा उन्होने बताया कि वह अपने कैम्पस और कैम्पस से बाहर जागरूकता के प्रयास मे बहुत खट्टे मीठे अनुभव प्राप्त कर रहे है पर जागरूकता का प्रचार प्रसार करना बहुत ही मनभावन लग रहा है। विद्यार्थियों ने विषेष तौर से छात्राओं ने आगे आकर सी.ई.ओ. भोंसले जी को अपने अनुभव ओर समस्यायें बताई और निराकरण भी प्राप्त किये। कार्यक्रम का संचालन कर रही कैम्पस ऐम्बेसडर प्रभारी डाॅ.प्रमिला जैन ने अपनी बात कहते हुये कहा कि लोकतंत्र की मजबूती हेतु अनिवार्य मतदान की बात पर लोगों को जगाकर तो देखो , समाज के अंदर से अंधकार का पर्दा हटाकर तो देखों खबरे छपवा दो अखबार में पोस्टर लगवा दो, बाजार में जागरूकता का यज्ञ रचा है। पी.जी.महाविद्यालय के सभागार में प्रोफेसर रामाराव जी भोंसले ने कार्यक्रम के दौरान मिट्टी का उदाहरण देकर समझाईष व्यक्त की कहा कि जिस प्रकार मिट्टी को जैसे भी आकार में ढाला जाए वो कुम्हार के ऊपर निर्भर है उसी प्रकार यदि देष को सुचारू और अच्छे रूप से ढाला जाने के लिए एक अच्छे उम्मीदवार की आवष्यकता है। वही कार्यक्रम के दौरान ग्रीन फील्ड काॅलेज आष्टा के छात्र विल्सन जैव ने अपने विचारों के दौरान कहा कि 18 वर्ष की उम्र में मत देकर हर युवा को अपना परम कर्तव्य मानना चाहिए। यदि हमें नही लगता की जो भी उम्मीदवार पद पर खड़े हुए है वो हमारे देष को चलाने में अपनी भूमिका नही निभा पायेंगे तो एक नोटा बटन दबाया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में डाॅ.प्रमिला जैन ने आभार व्यक्त किया।