Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (29 मार्च )

$
0
0
बच्चों से बाल मजदूरी करवाना तथा बच्चों का सामाजिक शोषण करना एक कानूनी अपराध 

himachal news
कुल्लू, , 29 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।   उपायुक्त कुल्लू राकेश कवंर ने कहा कि कम आयु के बच्चों से बाल मजदूरी करवाना तथा बच्चों का सामाजिक शोषण करना एक कानूनी अपराध है। इसलिए समाज के प्रत्येक वर्ग को बच्चों के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करना चाहिए। यह उक्त शब्द उपायुक्त ने चाईल्ड लाईन एडवाईजरी बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहे। उन्होंने बताया कि यदि कोई बच्चा बाल मजदूरी करते हुए पाया गया तो उसकी सहायता के लिए कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नंबर 1098 पर संपर्क करके बच्चे के बाल मजदूरी के बारे में सूचित कर सकता है। उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी प्रथा को रोकने के लिए पंचायत स्तर पर गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत सचिवों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त राजस्व विभाग के अधिकारियों का भी सहयोग लिया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम कुल्लू सुरेश जसवाल, डीएसपी संजय शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी सुशील कुमार, उपनिदेशक शिक्षा विभाग जगदीश, उपनिदेशक प्राईमरी प्रदीप, डीपीओ सुरेश शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी प्रताप नेगी सहित गैर सरकारी संस्थाओं के सदस्यों ने भाग लिया। 

30 मार्च को समस्त कुल्लू शहर में बिजली बंद रहेगी

कुल्लू , 29 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।   सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल कुल्लू ने जानकारी दी है कि कल 30 मार्च को समस्त कुल्लू शहर में बिजली बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि उच्चतम क्षमता वाली लाईनों की मुरम्मत व रखरखाव के कार्य के चलते प्रात: 10 बजे से सायं 3 बजे तक पाहनाला, पिरडी, गांधीनगर, खराहल, सेउबाग, लगवैली, तथा बबेली में विद्युत आपूति बाधित रहेगी। उन्होंने समस्त उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

बीपीएम बडेहड़ा,पनसाई और खैरी में ग्रामीण डाक सेवक पद के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित

हमीरपुर, , 29 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।   हमीरपुर मण्डल  के  कांगू एसओ  के अन्तर्गत शाखा कार्यालय बीपीएम बडेहड़ा में ग्रामीण डाक सेवक पद के लिये अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों से 7 मई तक तथा बड़सर मुख्यालय की उप-शाखा धनेटा के तहत बीपीएम पनसाई के लिये सामान्य वर्ग से 6 मई तक और  मुख्यालय हमीरपुर की उप-शाखा जंगलबैरी में बीपीएम खैरी के लिये 5 मई तक अनुसूचित जाति के पात्र उम्मीवारों से निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र आमंत्रित है। आवेदन-पत्र वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर, मण्डल हमीरपुर-177 001 के कार्यालय में निर्धारित तिथि को पहुंचना अनिवार्य हैं।  यह जानकारी  वरिष्ठ अधीक्षक, मुख्य डाकघर हमीरपुर ने दी। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट से स्वीकार्य होंगे। चयनित उम्मीदवार को वेतनमान(टीआरसीए) के आधार पर 2745 रूपये तथा निर्धारित डी.ए. दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन कर्ता की आयु 18 वर्ष से  65 वर्ष के बीच तथा शैक्षणिक योग्यता दसवीं अथवा इसके समकक्ष होना अनिवार्य है। आवेदन कर्ता एलआईसी और किसी भी इन्शोयरेंस / फाईनेंस कम्पनी का अभिकर्ता नहंीं होना चाहिए तथा आवेदन कर्ता को डाकघर के लिये  उचित किराए अथवा नि:शुल्क आवास उपलब्ध करवाना होगा।  उन्होंने बताया कि अन्य शर्तों तथा निर्धारित प्रपत्र के लिये  मुख्य डाकघर हमीरपुर में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। 

स्वीप के तहत बड़सर कॉलेज से पत्थल्यार तक लगेगी दौड़: सोनिया ठाकुर  

हमीरपुर,  29 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।   निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 30-विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बड़सर एवं एसडीएम सोनिया ठाकुर ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं की निर्वाचन प्रणाली में भागीदारी बढ़ाने तथा अधिक ाधिक संख्या में मतदाताओं द्वारा अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करने के उद्देश्य से बड़सर विधान सभा क्षेत्र में पहली अप्रैल से 7 अप्रैल तक (स्वीप ) के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहली अप्रैल को राजकीय महाविद्यालय, बड़सर से ग्राम पंचायत कार्यालय पत्थल्यार तक क्रांस कंट्री रेस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया रेस सबेरे 8:30 बजे महाविद्यालय, बड़सर के प्रांगण से आरम्भ होगी।  रेस में समस्त विद्यार्थी, मतदाता/ नागरिक भाग लेंगे।  उन्होंने बताया कि 2 और 3 अप्रैल को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में रंगोली व नारा लेखन प्रतियोगिताएं तथा 4 अप्रैल को राजकीय महाविद्यालय, बड़सर, बीबीएन महाविद्यालय, चक मोह, आईटीआई, बणी  तथा एमआईटी वणी में मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिये विशेष शिविर आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम जनवरी, 2014 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पात्र नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज़ करवाएं। उन्होनें कहा है कि नाम दर्ज करवाने की अन्तिम तिथि 9 अप्रैल है । उन्होंने कहा कि पात्र नागरिक नाम दर्ज करवाने के लिये फार्म नं0 6 भरें तथा पासपोर्ट साईज के दो फोटोग्राफ, आयु प्रमाण-पत्र  और राशन कार्ड की कापी या अन्य दस्तावेज जो उसके गृह की सत्यता को प्रमाणित करते हों साथ लगाएं। उन्होंने कहा कि फार्म नं0 6 को भरने के उपरान्त अपने संबन्धित बूथ लेवल अधिकारी से प्रमाणित करवाकर सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम), बड़सर के कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें । उन्होंने बताया कि केवल वही नागरिक मतदान करने के हक दार होगा जिसका नाम वर्तमान फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज होगा । उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे स्वयं भी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि कर लें।  

बीपीएम बडेहड़ा,पनसाई और खैरी में ग्रामीण डाक सेवक पद के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित

हमीरपुर,  29 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।   हमीरपुर मण्डल  के  कांगू एसओ  के अन्तर्गत शाखा कार्यालय बीपीएम बडेहड़ा में ग्रामीण डाक सेवक पद के लिये अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों से 7 मई तक तथा बड़सर मुख्यालय की उप-शाखा धनेटा के तहत बीपीएम पनसाई के लिये सामान्य वर्ग से 6 मई तक और  मुख्यालय हमीरपुर की उप-शाखा जंगलबैरी में बीपीएम खैरी के लिये 5 मई तक अनुसूचित जाति के पात्र उम्मीवारों से निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र आमंत्रित है। आवेदन-पत्र वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर, मण्डल हमीरपुर-177 001 के कार्यालय में निर्धारित तिथि को पहुंचना अनिवार्य हैं।  यह जानकारी  वरिष्ठ अधीक्षक, मुख्य डाकघर हमीरपुर ने दी। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट से स्वीकार्य होंगे। चयनित उम्मीदवार को वेतनमान(टीआरसीए) के आधार पर 2745 रूपये तथा निर्धारित डी.ए. दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन कर्ता की आयु 18 वर्ष से  65 वर्ष के बीच तथा शैक्षणिक योग्यता दसवीं अथवा इसके समकक्ष होना अनिवार्य है। आवेदन कर्ता एलआईसी और किसी भी इन्शोयरेंस / फाईनेंस कम्पनी का अभिकर्ता नहंीं होना चाहिए तथा आवेदन कर्ता को डाकघर के लिये  उचित किराए अथवा नि:शुल्क आवास उपलब्ध करवाना होगा।  उन्होंने बताया कि अन्य शर्तों तथा निर्धारित प्रपत्र के लिये  मुख्य डाकघर हमीरपुर में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। 

4 अप्रैल को स्कूलों में आपदा प्रबंधन ड्रिल

हमीरपुर,  29 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।   उप शिक्षा निदेशक उच्चतर सोम दत्त संख्यान ने जिला में कार्यशील समस्त निजी  उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के मुखियों को निर्देश देते हुए कहा है कि चार अप्रैल को प्रात: 11 बजे  स्कूल परिसर में आपदा प्रबन्धन के लिए ड्रिल का आयोजन करें। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के निर्देशों के अनुसार प्रदेश के समस्त स्कूलों में आपदा प्रबन्धन ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने समस्त प्रधानाचार्य को निर्देश दिये है कि आयोजित अभ्यास की संक्षिप्त रिपोर्ट फोटो सहित वेबसाइट पर या कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें।

लाईसैंस धारक अपने हथियार जमा करवांए : डीसी

हमीरपुर,  29 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।   जिला में सामान्य लोक सभा चुनाव-2014 को स्वतंत्र एवं निष्पक्षता से करवाने तथा चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बनाएं रखने और किसी अप्रिय घटना को रोकने के दृष्टिगत जिला दण्डाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त,  रोहन चंद ठाकुर (भाप्रसे),  ने सीपीसी,1972 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किये हैं कि जिला के अर्मज लाईसैंस धारक ( पुलिस और होम गार्ड को छोडक़र ) अपने हथियार संबन्धित पुलिस स्टेशन में जमा करवाएं। आदेशों की अवहेलना करने वाले लाईसैंस धारकों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 188 के तहत लाईसैंसिंग प्राधिकारी द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आदेशों में इसके अतिरिक्त कहा गया है कि वो लाईसैंस धारक जो जिला के किसी भी क्षेत्र में रहते हैं और अपराधिक मामलों में जमानत पर रिहा हुए हैं अथवा जिनकी अपराधिक पृष्टभूमि है, वे भी अपने हथियार संबन्धित पुलिस स्टेशन में जमा करवाना सुनिश्चित करें। आदेशों में कहा गया है कि  यह आदेश लोक सभा चुनाव- 2014 की घोषणा 5 मार्च, 2014 से प्रभावी हैं और 28 मई, 2014 मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक प्रभावी रहेंगे। 

डा. बीके मोदी और कलाकार 2 अप्रैल को धर्मशाला आएंगे

धर्मशाला,  29 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।   महात्मा गौतम बुद्ध के जीवन पर आधारित निजी चैनल पर प्रसारित किए जा रहे बुद्धा धारावाहिक के निर्माता डा. बीके मोदी और कलाकार 2 अप्रैल को धर्मशाला आएंगे। धर्मशाला के प्रस्तावित दौरे के दौरान धारावाहिक निर्माता एवं कलाकार तिब्बतियों के अध्यात्मिक गुरु दलाईलामा से मुलाकात करेंगे। इसके अतिरिक्त डा. बीके मोदी का  तिब्बत निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री डा. लोबसंग सांगये व उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों से भेंट सहित मीडिया से रुबरु होने का कार्यक्रम निर्धारित है। बुद्धा धारावाहिक का निर्माण स्पाइस गलोबल स्टूडियो द्वारा किया गया है। डा. बीके मोदी स्पाइस गलोबल के चेयरमैन तथा बुद्धा धारावाहिक के निर्माता हैं। गौरतलब है कि इससे पूर्व डा. बीके मोदी ने बुद्धा के जीवन पर फिल्म निर्माण का निर्णय लिया था, जिसके लिए प्र यात फिल्म निर्देशकों शेखर कपूर और आशुतोष गोवारीकर ने पटकथा लेखन का कार्य भी शुरू कर दिया था, लेकिन इसके बाद डा. मोदी ने फिल्म निर्माण के बजाय बाद में बुद्धा पर धारावाहिक का निर्माण किया।

मतदाता सूची में दर्ज करवा कर मताधिकार का प्रयोग करें: डॉ सीपी शर्मा
  • मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिये 9 अप्रैल अन्तिम तिथि 

हमीरपुर,29 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।  सहायक रिटर्निग अधिकारी(एसडीएम)हमीरपुर डा0 चांद प्रकाश शर्मा ने विधान सभा क्षेत्र हमीरपुर और सुजानपुर के पात्र ऐसे नागरिकों जिनकी आयु पहली जनवरी, 2014 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, से आह्वान किया है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज़ करवाएं। उन्होनें कहा है कि नाम दर्ज करवाने की अन्तिम तिथि 9 अप्रैल है । उन्होंने कहा कि पात्र नागरिक नाम दर्ज करवाने के लिये फार्म नं0 6 भरें तथा पासपोर्ट साईज के दो फोटोग्राफ, आयु प्रमाण-पत्र  और राशन कार्ड की कापी या अन्य दस्तावेज जो उसके गृह की सत्यता को प्रमाणित करते हों साथ लगाएं। उन्होंने कहा कि फार्म नं0 6 को भरने के उपरान्त अपने संबन्धित बूथ लेवल अधिकारी से प्रमाणित करवाकर किसी भी दिन सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) के कार्यालय में कमरा नम्बर 106 या 107 में जमा करवाना सुनिश्चित करें और आम लोक सभा चुनाव-2014 में अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र का सदृढ़ करने में अपनी सहभागिता निभाएं। 

जनता त्रस्त, सांसद आईपीएल में व्यस्त:राजेंद्र राणा

himachal news
धर्मशाला, 29 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)।   हमीरपुर संसदीय चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता समस्याओं से त्रस्त है और यहां के सांसद महोदय आईपीएल के मैचों का लुत्फ लेने में व्यस्त हैं। राणा शनिवार को जसवां-परागपुर विधानसभा हलके में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं में राणा के नाम का खौफ खा रहा है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता समस्याओं ने जूझ रही है। लोगों की समस्याओं को हल करने की बजाय यहां के सांसद आईपीएल मैचों में आनंद उठा रहे हैं। अपने दो टर्म के कार्यकाल में यहां के सांसद जनता की समस्याओं को सुलझाने में नाकाम रहे हैं। राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री पुत्रमोह से ग्रस्ति हैं। उन्होंने कहा कि धूमल एंड कंपनी ने हिमाचल के हितों को दरकिनार करते हुए यहां की जनता के साथ धोखा किया है। प्रदेश की जनता को लुभावने वायदों से गुमराह करके धूमल सरकार ने पांच साल जमकर प्रदेश में लूटा। विप्लव ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने प्रदेश को विकास की राह में लाकर खड़ा किया है। कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में एक समान विकास किया, ऊपर-नीचे की खाई को पाटने का काम सिर्फ भाजपा ने किया है। पूर्व विधायक मनु शर्मा ने कहा कि हलके का विकास हमारी प्राथमिकता रहा है और रहेगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक हलके में विकास कार्य करवाने में असमर्थ रहे हैं। भाजपा ने हमेशा जनता को बांटने का काम किया है। लोगों को बांटकर सत्ता हथियाने का काम किया है।

इन जगह हुईं नुक्कड़ जनसभाएं
कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा हलके में अपने जनसंपर्क अभियान के तहत एक दिवसीय प्रवास के दौरान दर्जन भर नुक्कड़ सभाएं कीं। इस दौरान उन्होंने सुबह 9 बजे रौड़ी-कौड़ी में, 9:30 बजे लोअर बलवाल, 10 बजे डाडासीबा, 10:30 बजे सेयुल खड्ड, 11 बजे अप्पर सेयुल, 11:30 बजे मेहरा, दोपहर 12 बजे संदा, 12:30 बजे बंधोल, एक बजे बेहड़ल-बाड़ी, 1:30 बजे बरनारी-घमरौड़, दो बजे घाटी नारी, 2:50 बजे संसारपुर टैरेस, 3 बजे डरब अमलैहड़, चार बजे कस्बा कोटला, 4:30 बजे गुरल धार, पांच बजे पक्का टियाला, 5:30 बजे जौड़ बड़, 6 बजे सबाणा और शाम सात बजे चलाली मेें जनसंपर्क अभियान के दौरान नुक्कड़ जनसभाओं को संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व विधायक मनु शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूर्ण चंद ठाकुर, सूरज सिंह राणा, अरुण ठाकुर, वीके पठानिया, माइकल गर्ग, सुशील कुमार, जगमेल सिंह, बलविंद्र सिंह, मनोज शर्मा, रजत शर्मा, सुमित व संजीव समेत अन्य वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी व मोर्चों, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और महासचिव उनके साथ रहे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>