Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (30 मार्च )

$
0
0
राजनीति मेरे लिए व्यापार नहीं, समाज सेवा का जरिया:राणा

himachal news
ऊना, 30 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा कि राजनीति तथा खेल दूसरों के लिए व्यापार का जरिया हो सकता है। मैं राजनीति नहीं समाज सेवा करता हूं, इस का उदाहरण सुजानपुर विधानसभा की जनता ने इतिहास रचकर दिया है। राणा रविवार को ऊना जिला के  चिंतपूर्णी विधानसभा हलके में विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क अभियान के दौरान नुक्कड़ सभाओं में बोल रहे थे। इस दौरान राणा ने चिंतपूर्णी विधानसभा के शीतला, किन्नू, अंब, बैरियां व धुसाड़ा में नुक्कड़ जनसभाएं कीं। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टी ने राजनीति को व्यापार का जरिया माना है। प्रदेश के हितों को गैरहिमाचलियों के हाथों गिरबी रखा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का नाम लेकर सत्ता का सपना देखने वाली भाजपा अब राम को भूल गई है। लोगों को गुमराह करके सत्ता पर ज्यादा दिन नहीं रहा जा सकता। प्रदेश की जनता ने एक साल पहले भाजपा को बाहर किया था। राजेंद्र राणा ने कहा कि मैंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सुजनापुर हलके का विकास करवाया। वहां की जनता ने मुझे न सिर्फ टिकट दी, बल्कि ऐतिहासिक जीत भी दी। मैंने किसी की जाति, धर्म, मजहब या पार्टी पूछकर सहायता नहीं की थी, सभी को एक समान समझा। बांटने का काम भाजपा करती है, हमने सिर्फ लोगों को जोडऩे का काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। 

ठगों की पार्टी भाजपा: कुलदीप 

इस मौके पर बोलते हुए चिंतपुर्णी विधानसभा हलके से विधायक व प्रदेश वित्त आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान ने कहा कि भाजपा बनारसी ठगों की पार्टी है। इनका सबसे बड़ा ठग अपनी असली जगह से ही चुनाव लड़ रहा है। धीमान ने कहा कि भाजपा ने हमेशा लोगों को क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद, इलाकावाद तथा ऊपर-नीचे की बातों में उलझाकर रखा। जबकि इसके विपरीत कांग्रेस ने प्रदेश का समुचित विकास करवाया। कांग्रेस सरकारों ने हिमाचल में विकास को तरजीह दी है। उन्होंने कहा कि हमारा नारा ‘विकास किया है, विकास करेंगे, झूठे वायदे नहीं करेंगे’ का रहा है। कुलदीप कुमार  ने आह्वान किया कि इलाके के विकास के लिए भाजपा नेताओं को हमारा साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सवा साल के अल्प काल में हमने हलके में थोक में विकास कार्य करवाए हैं, जिसका परिणाम यहां की जनता लोकसभा चुनावों में पार्टी  की जीत के साथ देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपाई हमेशा विकास विरोधी रहे हैं। छोटी-छोटी बातों में उलझाकर लोगों को सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है।

नरेन्दर मोदी के कुशल नेतृत्व में अगली सरकार केन्द्र में स्थापित होने जा रही है

himachal news
ज्वालामुखी, 30 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । कांगड़ा चम्बा लोकसभा चुनाव क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शांता कुमार ने आज यहां  कहा कि  मौजूदा चुनाव देश को मजबूत नेतृत्व प्रदान कर सकते हैं, बशर्ते लोग अपने मताधिकार का सही उपयोग करें। ज्वालामुखी विधानसभा चुनाव क्षेत्र के अधे दी हट्टियां , अंब पठियार व गुम्मर में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव किसी पार्टी की सरकार बदलने-बनाने का नहीं, बल्कि देश को बचाने के लिए हो रहा है।  उन्होंने कहा कि श्री नरेन्दर मोदी के कुशल नेतृत्व में अगली सरकार केन्द्र में स्थापित होने जा रही है। लिहाजा वह दिन दूर नहीं जब देश मजबूर नहीं मजबूत नेतृत्व के हाथों में होगा।  इससे पहले इलाके के बड़ी तादाद में पूर्व सैनिक व गुज्जर समुदाय के लोग कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुये, शांता  कुमार ने उन्हें हार पहना कर भाजपा में शामिल कराया। शांता कुमार ने  अफसोस जताया कि यू पी ए के दस सालों में देश के हालात बद से बदतर होते गये हैं।   शांता कुमार ने कहा कि देश को जितना अंग्रेजों, मुगलों व अन्य विदेशी ताकतों ने नहीं लूटा, जितना कांग्रेसियों ने लूटा है। उन्होंने कहा कि देश का वातावरण मोदीमय हो गया है, जिसे कांग्रेसी भी महसूस कर रहे हैं और चुनाव लडऩे से पीछे हट रहे हैं। जब से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री की चुनावों में फजीहत हुई है, तभी से कई कांग्रेसी नेता चुनाव लडऩे से पीछे हटने लगे हैं। शांता कुमार ने कहा कि इस बार कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा भी तय नहीं कर पाएगी। लोकतंत्र में एक बार फिर 1967 की तरह इतिहास बदलने वाला है और भाजपा को बहुमत मिलने वाला है। पूरे विश्व की नजर इन चुनावों पर टिकी हुई है। यह चुनाव असाधारण चुनाव है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे हवा में न रह कर अपने बूथ को मजबूत करें हर मतदाता तक वोट मांगने पहुंचे तो समझो प्रदेश में भी चारों सीटें जीतेंगे और केंद्र में एनडीए की मजबूत सरकार का बनना तय है। उन्होंने कहा कि 50 साल की राजनीति में जनता का भरपूर आशीर्वाद प्यार व सहयोग मिला है, अब वह जनता के लिए चुनाव लडऩे जा रहे हैैं। अब देश में एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है तो हमारे प्रदेश में लेह-लद्दाख तक रेल मार्ग बनाने, रेलवे विस्तार करने, प्रदेश को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने, बड़े उद्योग लगाकर लोगों को रोजगार देने, चंबा में सीमेंट पलांट लगाने व अन्य कई बड़ी योजनाओं के खाके उनके जहन में हैं, जिनको प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाना ही उनका लक्ष्य है। वह अगले चुनाव में भी वोट मांगेंगे, परंतु अपने लिए नहीं, बल्कि किसी अन्य नेता के लिए। उन्होंने कहा कि भाजपा का मुकाबला कांग्रेस से है आम आदमी पार्टी क्षणिक मूवमेंट है जो हो चुकी है। इस अवसर  पर बोलते हुये पूर्व मंत्री रमेश धवाला ने शांता कुमार को विशवास दिलाया कि  वह भाजपा को ज्वालामुखी से भारी मतों से बढ़त दिलाने के लिये भरसक प्रयास करेंगे।  इस अवसर पर भाजपा नेता कमल हमीरपुरी ,  विमल चौधरी ,मंडल अध्यक्ष चमन पुंडीर व अन्य नेता भी मौजूद रहे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>