विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी
- किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन दाखिल नही किया गया
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के उप निर्वाचन के लिए आज 29 मार्च की प्रातः 11 बजे रिटर्निंग आफीसर श्री ए0के0सिंह ने निर्वाचन की अधिसूचना जारी की। पहले दिन किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया है। आयोग द्वारा जारी विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन के कार्यक्रमानुसार नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि पांच अपै्रल को अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत है। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा सात अपै्रल को होगी और अभ्यर्थिता से नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि नौ अपै्रल 2014 नियत की गई है। विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन हेतु मतदान 24 अपै्रल 2014 को प्रातः सात बजे से सायं छह बजे तक सम्पन्न होगा।
अपर कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सिंगल विंडो स्थापित
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुपालन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2014 के अंतर्गत जिला स्तरीय अनुमति इत्यादि देेने हेतु सिंगल विंडो जिला कार्यालय विदिशा के कक्ष क्रमांक-8 (अपर कलेक्टर न्यायालय) में स्थापित की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने सिंगल विंडो के माध्यम से जिला स्तरीय अनुमति प्रदान करने के लिए अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी को अधिकृृत किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा द्वारा ततसंबंध में जारी किए गए आदेश में उल्लेख है कि सम्पूर्ण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उक्त अनुमतियां संबंधित लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी, उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी द्वारा जारी की जा सकेगी। लोकसभा क्षेत्रातंर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144-विदिशा, 145 बासौदा, 146 कुरवाई, 147 सिरोंज एवं 148-शमशाबाद के सहायक रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा अपने क्षेत्रांतर्गत वांछित अनुमतियां प्रदान की जा सकेगी। जारी की गई अनुमति की प्रति संबंधित लोकसभा रिटर्निंग अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक विदिशा, सागर, रायसेन को अनिवार्य रूप से प्रेषित करने के निर्देश दिए है।