Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

बिहार : मार्च लूट में गैस एजेंसिया भी शामिल

$
0
0
march loot bihar
पटना।राजधानी में घरेलू गैस की किल्लत बरकरार है। गैस एजेंसी मनमानी करने पर उतारू है।31 मार्च तक किए गए बुकिंग को रद्द कर दिया जाएगा। वहीं अतिरिक्त गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने का फल उपभोक्ताओं को मिलने वाला नहीं है। इस ओर इंडेन एजेंसी को देखने की जरूरत है।

राजधानी में 60 गैस एजेंसिया है। 42 इंडेन,10 एचपी एवं 8 भारत गैस की। नए कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं को तीन फोटो,पहचान पत्र, गैस चूल्हे की रसीद एवं बिजली बिल या रेंट एग्रीमेंट की प्रति देनी होगी। एक सिलेंडर के लिए 1650 रूपए एवं डबल सिलेंडर के लिए 2950 रूपए कनेक्शन शुल्क देना होगा। नियमानुसार, दो सप्ताह के अंदर नया कनेक्शन मिल जाता है। उपभोक्ता गैस नहीं मिलने की शिकायत लेकर एजेंसी जाते हैं, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं की जाती है। जबकि, नियमानुसार उपभोक्ताओं की समस्याओं को जानने के लिए सभी एजेंसी को शिकायत पुस्तिका रखने का निर्देश दिया गया है। कहा जाता है कि उपभोक्ताओं ने घर में भरा सिलेंडर होने के बावजूद सब्सिडी कोटे का सिलेंडर लेने के लिए नंबर लगा दिया है। इस कारण जरूरतमंदों को समय पर गैस नहीं मिल पा रही है। राजधानी की लगभग सभी एजेंसियों में 10-12 दिन का बैकलाॅग चल रहा है। नंबर लगाने से नहीं, डिलेवरी की तिथि से सब्सिडी कोटा तय होगा। यदि आप आज नंबर लगाते हैं और सिलेंडर 31 मार्च के बाद मिलता है तो सब्सिडी रेट पर ही मिलेगी। लेकिन उसकी गिनती 2014-15 के वित्तीय वर्ष में की जाएगी। 

बताते चले कि पिछले लगभग तीन माह से त्रस्त उपभोक्ताओं द्वारा हंगामा एवं आंदोलनों से विधिव्यवस्था में उत्पन्न व्यवधार को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए का भरोसा दिया है। पालीगंज के एसडीओ मुरली प्रसाद ने स्थानीय प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार , थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी के साथ भगवती भारत गैस एजेंसी के कार्यालय एवं गोदाम का निरीक्षण किया। गोदाम के सामने सिलेंडर के साथ गैस के लिए प्रतिक्षारत लगभग सौ की संख्या में कतार में खड़े उपभोक्ताओं को देख वे उस समय भड़क उठे जब गेट का ताला बंद पाया। उन्होंने कतार में खड़े उपभोक्ताओं से एजेंसी के वितरण व्यवस्था की जानकारी ली जहां उपभोक्ताओं ने अनुमंडलधिकारी के दोषपूर्ण वितरण व्यवस्था दूर कर समय पर होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। उपभोक्ताओं ने मुख्य रूप से शिकायत करते हुए बताया कि दो महीने से नम्बर लगा रहने के बावजूद भी गैस नहीं मिल रही है। एजेंसी द्वारा गैस की आपूर्ति मनमानी ढंग से की जा रही है। बगैर सूचना के कार्यालय एवं गोदाम बंद रहने , नया कनेक्शन नहीं देने आदि समस्याओं से भी उपभोक्ताओं ने अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि एजेंसी की विभिन्न तरह की कमियां पायी गयी है। उपभोक्ताओं को भी गैस की आपूर्ति नहीं होने पर उन्होंने संचालन के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहीं।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>