बीजेपी ने स्मृति ईरानी को अमेठी से उम्मीदवार बनाया है. स्मृति कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी. बीजेपी उपाध्यक्ष स्मृति ईरानी अभी गुजरात से राज्यसभा की सांसद हैं. वह 2004 में दिल्ली से लोकसभा चुनाव हार गईं थी. टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'में मशहूर तुलसी का किरदार निभाने की वजह से स्मृति ईरानी को घर-घर में पहचाना जाता है.
अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ने कहा कि, ''अमेठी अब तक विकास से वंचित है. अमेठी में विकास लाने के लिए बीजेपी का आना जरूरी है.''उन्होंने यह भी कहा कि, ''अमेठी से चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुमार विश्वास मुकाबले में नहीं हैं. ''
यूपी की अमेठी सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है. राहुल के सामने बीजेपी ने स्मृति ईरानी और आप से कुमार विश्वास हैं . बात की जाए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लोकसभा क्षेत्र रायबरेली की तो यहां बीजेपी ने बड़े वकील अजय अग्रवाल को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ मैदान में उतारा है.
बीजेपी उम्मीदवार अजय अग्रवाल ने कहा कि रायबरेली को सोनिया से छुटकारा मिलेगा. रायबरेली यूपी में सबसे पिछड़ा है. सोनिया गांधी दो अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. पहले बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती के सोनिया के खिलाफ चुनाव लड़ने की खबरें आ रहीं थीं.