फरवरी तक एनएच 59 का वैकल्पिक मार्ग चालू होगा - सांसद भूरिया ने सर्कीट हाउस में दी जानकारी ।
झाबुआ । प्रदेष कांगेसअध्यक्ष एवं सांसद कांतिलाल भ्ूारिया एकदिवसीय दोरे पर झाबुआपहूंचे ।श्री भूरियाने प्रातः 10 बजे स्थानीय सर्कीट हाउस पर जन प्रतिनिधि, व्यापारी प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं भारतीय राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ एनएच 59 की बिगडी व्यवस्था को लेकर चर्चा की । श्री भूरिया ने उन्हे कहा कि विगत दो बरसों से इस राजमार्ग के कारण लोगों को कठिनाइ्रयों का सामनाकरना पड रहा है जिससे आमजनता को काफी परेषानिया हो रही हेै वही चार एवं दु पहिया वाहनों को भी नुकसान उठाना पडरहा है । श्री भूरिया ने कहा कि छोटी गाडियों का इस रोड से निकलना ना मुमकिन होरहा हे । लोगों को काफी घुम करइन्दौर जाना पड रहा है इससे लोगों पर आर्थिक बोझ बहुत बढ रहा है ।बैठक में व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने भी इससमस्या से अधिकारियों का आकर्षित करते हुए कहा कि झाबुआ जिले के निवासियों को काफी आर्थिक एवं परेषानिया का सामनाकरना पड रहा हेै। इसे तत्काल सुधारने की आवष्यकताहै । आम जनता को इस रोड कालाभ मिले इसके लियेकेन्द्र एवं राज्य सरकार को कदम उठाना जरूरी हे ।उन्होने इस समस्या के जल्द निकाराकरण की मांग की । प्रवीण रूनवाल ने भी रोड की दयनिय स्थिति काजिक्र करते हुए कहा कि रोड पर बडे गड्ढे है तथा देवझिरी से पिटोल के मार्ग कोसुधारने की आवष्यकता है ।निर्मल अग्रवाल ने भी कहा कि रोड की दयनीय स्थितिके कारण कई वाहन फंस जाते है और जामकी स्थिति निर्मित हो जाती है तथा वाहनो मे भरा सामान मे टूट फुट का खामियाजा ट्रांसपोर्टरों कोउठाना पडता है । इसअवसर पर भारतीय राश्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई के चिफ जनरल मेनेजर आई के पाण्डे ने सभी समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनते हुएआष्वासनदिया कि 25 फरवरी तक पुलिया को छोड करएक तरफकाबायपास रोड पूर्ण करने काआष्वासनदिया। इसअवसर पर इन्दौर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर व इन्दौर सर्कल एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विजय श्रीवास्तव ने भी कहा कि इन्दौर से पिटोल का पेच वर्क का कार्य मनोहर भंण्डारी को 53 किलोमीटर का दिया गया था, जिसमें 39 किलो मीटर का काम उनके द्वारा पूरा किया गया है तथा शासन के व्हेरीफिकेषन के बाद स्वीकृति आने पर यह शेष पेच वर्कका कार्य पूराकर लिया जावेगा । ज्ञातव्य है बाय पास का कार्य श्री भण्डारी के अधिन नही है । इसअवसर पर एनएच59 इन्दौर अहमदाबाद राजमार्ग के मेनेजर रवीन्द्र गुप्ता भी उपस्थित थे । आयोजित प्रेस वार्ता में उपस्थित लोगों ने थांन्दला पेटलावद मार्ग पर भेरूघाटा स्थित आरटीसी बेरियर पर ली जारही टोल टेक्स की वसूली बंद करने के लिये ज्ञापन कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत को सौपा गया । ज्ञापन के अनुसार थांदला-पेटलावद मार्ग पर उन्नई भेरूघाट स्थित टोल टेक्स नाके पर प्रतिदिन 5 से 10 लाख रूपये की वसुली वाहनों से की जा रही है जबकि उक्त मार्ग पूर्व से ही बना हुआ होकर ठेकेदार द्वारा जबरिया टोल टेक्स के रूप में मोटी रकम वाहनों से वसुल करने के कारण जिले सहित मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों को आर्थिक परेशानीयां उठाना पड रही है इस सबंध में निवेदन है कि यह मार्ग काफी पुराना बना हुआ होकर इस मार्ग से झाबुआ,धार, अलीराजपुर,रतलाम, दाहोद के वाहनों का आना जाना बना रहता है और एमपीआरटीसी के इस बेरियर पर जबरन वसुली करना इस लिये उपयुक्त नहीं है क्योक् िना तो ठेकेदार द्वारा इस मार्ग का निर्माण किया गया है और न ही गिटटी रेती, निर्माण सामग्री लगाई गई होकर रायल्टी आदि का भुगतान किया गया है मात्र कुछ पुलिया को मरम्मत करके बेरियर बना दिया गया है और बिना खर्च किये प्रतिवर्ष करोडों की राशि टोल टेक्स के रूप में शासन का हवाला देकर वसुली की जा रही है। यदि ठेकेदार ने रायल्टी आदि का भुगतान किया है व निर्माण सामग्री उपयोग में ली है तो उसका अभिलेख की जांच की जावे अन्यथा बिना खर्च किये इस प्रकार की टोल टेक्स की जजीया कर वसुली निश्चित ही आक्रोश का विषय बनी हुई है। ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि इस की विस्तृत जांच कराई जावे तथा टोलटेक्स की वसुली तत्काल प्रभाव से रोकी जावे अन्यथा झाबुआ,धार, अलीराजपुर,रतलाम, दाहोद आदि के ट्रास्पोर्टरों सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधि ,मिडिया सहित सभी प्रभावित दिनांक 1 फरवरी 2014 को प्रभावी चक्काजाम आन्दोलन कर इस कुव्यवस्था का विरोध करेगें, जिसके लिए शासन एवं जिला प्रशासन पूरी तरह जिम्मेवार रहेगा।ज्ञापन में तत्काल कदम उठाकर थान्दला पेटलावद मार्ग के इस बेरियर पर की जाने वाली वसुली को बन्द करावे तथा अंचल की जनता की मांग को पुरा करने का अनुरोधकिया गया तथा मांग पूरी नही होने पर टोलटेक्स बन्द न होने पर 1 फरवरी 2014 को प्रभावी चक्काजाम आन्दोलन के लिए शासन एवं जिला प्रशासन ही जिम्मेवार रहेगा। इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेषचन्द्र जेन, कार्यवाहक अध्यक्ष मानसिंह मेडा, डा0 विक्रांत भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, कांग्रेस नेता राजेषभटृ,विजय पाण्डे, वीरेन्द्र मोदी, अलीमुद्दीन सेयद, राजेन्द्र अग्निहोत्री, हमेचन्द्र डामोर,अजहर हुसैन, कैलाष डामोर, हर्षभटृ, जितेन्द्र अग्निहोत्री,गोपाल शर्मा, मनोहर भंडारी, प्रेम प्रकाष कोठारी, सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, व्यापरीगण, एवंज न प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
गणतंत्र दिवस के लिए सभी विभागो को दायित्व सौपे, गणतंत्र दिवस की तैयारी संबंधी बैठक संपन्न
झाबुआ-- कलेक्ट्रेट सभाकक्ष झाबुआ में गणतंत्र दिवस की तैयारियों से संबंधी बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने की। बैठक में सभी विभाग प्रमुखों को गणतंत्र दिवस को मनाने के लिए दायित्व सौपे गये। बैठक में श्रीमती कियावत ने बताया कि 26 जनवरी को कालेज ग्राऊड मैदान झाबुआ में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा। समारोह में प्रातः काल मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। बैठक में प्रभात फेरी समय पर करवाने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं सभी प्राचार्यो,प्रधानाध्यापकों को दायित्व सौपा गया। समारोह स्थल की तैयारी का कार्य करने के लिए लोक निर्माण विभाग, नगरपालिका एवं फारेस्ट विभाग को निर्देशित किया गया। समारोह स्थल पर पेयजल व्यवस्था का कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं नगरपालिका को सौपा गया। समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था का कार्य एस.डी.एम झाबुआ को सौपा गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन एक समिति द्वारा किया जाएगा। समिति को निर्देशित किया गया है। कि ऐसे ही कार्यक्रमों का चयन किया जाये जो कि राष्ट्रीय भावना एवं झाबुआ की संस्कृति को प्रदर्शित करे। झांकी प्रदर्शित करने वाले विभाग प्रमुखो को निर्देशित किया कि झांकी से संबंधित थीम की संक्षिप्त टीप उद्घोषक को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे। सभी कार्यालय प्रमुख 25 जनवरी 2014 की रात्रि को शासकीय कार्यालय पर विद्युत व्यवस्था करे एवं 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज को गरिमा मय स्थिति में फहराये। ध्वज को सूर्यास्त होने से पूर्व पूर्ण सम्मान के साथ उतरवाये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी.सिह जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनराजू एस. सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
पल्स पोलियो 19 जनवरी को
झाबुआ ---जिले में पल्सपोलियों अभियान 19 जनवररी को चलाया जाएगा। अभियान के दौरान 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों की दवाई पिलाई जाएगी। इस संबंध में जिला टास्क फोर्स की बैठक विगत 6 जनवरी को कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार स्लम एरिया पर विशेष फोकस किया जायेगा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस.डीएफओ. श्री नाहरसिंह, सी एमएचओ डाॅ. रजनी डावर जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. गणावा, डब्ल्यू एचओ कन्सल्टेन्ट डाॅ. भगवान सिंह चारण सहित विभागो के जिला अधिकारी एव जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित थे।
भारत पर्व आयोजन हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
झाबुआ-- गणतंत्र दिवस की संध्या पर उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगंण में‘‘भारत पर्व‘‘ आयोजित किये जाने हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास झाबुआ को कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत द्वारा प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ को ‘‘भारत पर्व‘‘ कार्यक्रम के लिए समन्वयक बनाया गया है।
जनसुनवाई में 76 आवेदन प्राप्त
झाबुआ-- शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से 1.00 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबधित 76 आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को भेज दिये गये है। जनसुनवाई में मदन सिंह पिता थानसिंह जमरा सं.शि.वर्ग 3 ने अध्यापक संवर्ग में संविलियन करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम सनाड के जोतिया फलिया के निवासियों ने फलिये में नवीन डी.पी. लगवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम बिजोरी तहसील पेटलावद के किसान रामलाल पिता लालजी, भगवान लाल पिता नंदाजी,शंकरलाल पिता मुलाजी, श्यामलाल तेजाजी, मोतीलाल तेजाजी ने सब्जियां गुजरात की मण्डियों में ले जाते वक्त पिटोल चेक पोस्ट पर सेल टैक्स विभाग द्वारा परेशान किये जाने की शिकायत की। पांगुसिंह पिता मानु निवासी वाणियापाडा तहसील मेघनगर ने ईजीएम शाला वाणियापाडा में पुनः शिक्षक के पद पर नियुक्ति करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम मोहनपुरा के डामोर व मेडा फलिया के मध्य नवीन आंगनवाडी स्वीकृत करवाने के लिए ग्रामीणों ने आवेदन दिया। ग्राम सकतला तहसील झाबुआ के ग्रामीणों ने काबिज वन भूमि के अधिकार पत्र प्रदाय करवाने के लिए आवेदन दिया।
जिला नियुक्ति समिति की बैठक संपन्न
झाबुआ-- कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला नियुक्ति समिति की बेैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला जनपद स्तर पर प्रतिनियुक्ति/संविदा के रिक्त पदों की पूर्ति राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार किये जाने हेतु अनुमोदन एवं अनुमोदन पश्चात नियमानुसार विज्ञप्ति जारी कर पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित कर निर्धारित मापदण्ड एवं चयन प्रक्रिया अनुसार पदपूर्ति किये जाने एवं प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत एपीसी/बीआरसी/बीजीसी/वार्डनों की प्रतिनियुक्ति राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार 3 वर्ष के लिए की गई थी। अवधि समाप्ति के बाद उनके मूल विभाग सहायक आयुक्त आदिवासी विकास झाबुआ के लिए कार्यमुक्त किये जाने हेतु अनुमोदन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने की। बैठक में श्री ओम प्रकाश परसावदिया अध्यक्ष जिला पंचायत इन्दौर, सुश्री कलावती भूरिया अध्यक्ष जिला पंचायत झाबुआ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. श्री पर्वत मकवाना, श्रीमती किरण शर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव सहित समिति सदस्य उपस्थित थे।
बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध
झाबूआ--फरियादिया कु0 शर्मिला पिता थाउ वसुनिया, निवासी पिपलिया ने बताया कि वह अपने खेत पर रखवाली कर वापस अपने घर आ रही थी खेत के सेडे पर आरोपी सुनील पिता नैनसिंह डामोर निवासी पिपलिया ने जबरन पकडकर जमीन पर गिरा दिया व बलात्कार किया उसके चिल्लाने पर एवं मां के आने पर आरोपी भाग गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 14/14, धारा 376-2 (आई) भादवि 3/4 लैगिंक अपराध संरक्षण अधिनियम 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
25वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया:
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि 25वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज दिनांक 7/1/2014 को समस्त वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जावेगी एवं नेत्र चिकित्सक से समस्त वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण कराया गया। कल दिनांक 8/1/2014 को झाबुआ शहर के सभी स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को यातयात नियमों की जानकारी दी जावेगी ताकि छात्र एवं छात्राओं को अभी से ही यातायात के नियमों की जानकारी हो सके एवं यातायात नियमों के अभाव में उनके साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित न हो सके।
फरवरी तक एनएच 59 का वैकल्पिक मार्ग चालू होगा - सांसद भूरिया ने सर्कीट हाउस में दी जानकारी ।
झाबुआ--प्रदेष कांगेसअध्यक्ष एवं सांसद कांतिलाल भ्ूारिया एकदिवसीय दोरे पर झाबुआपहूंचे ।श्री भूरियाने प्रातः 10 बजे स्थानीय सर्कीट हाउस पर जन प्रतिनिधि, व्यापारी प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं भारतीय राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ एनएच 59 की बिगडी व्यवस्था को लेकर चर्चा की । श्री भूरिया ने उन्हे कहा कि विगत दो बरसों से इस राजमार्ग के कारण लोगों को कठिनाइ्रयों का सामनाकरना पड रहा है जिससे आमजनता को काफी परेषानिया हो रही हेै वही चार एवं दु पहिया वाहनों को भी नुकसान उठाना पडरहा है । श्री भूरिया ने कहा कि छोटी गाडियों का इस रोड से निकलना ना मुमकिन होरहा हे । लोगों को काफी घुम करइन्दौर जाना पड रहा है इससे लोगों पर आर्थिक बोझ बहुत बढ रहा है । बैठक में व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने भी इससमस्या से अधिकारियों का आकर्षित करते हुए कहा कि झाबुआ जिले के निवासियों को काफी आर्थिक एवं परेषानिया का सामनाकरना पड रहा हेै। इसे तत्काल सुधारने की आवष्यकताहै । आम जनता को इस रोड कालाभ मिले इसके लियेकेन्द्र एवं राज्य सरकार को कदम उठाना जरूरी हे ।उन्होने इस समस्या के जल्द निकाराकरण की मांग की । प्रवीण रूनवाल ने भी रोड की दयनिय स्थिति काजिक्र करते हुए कहा कि रोड पर बडे गड्ढे है तथा देवझिरी से पिटोल के मार्ग कोसुधारने की आवष्यकता है ।निर्मल अग्रवाल ने भी कहा कि रोड की दयनीय स्थितिके कारण कई वाहन फंस जाते है और जामकी स्थिति निर्मित हो जाती है तथा वाहनो मे भरा सामान मे टूट फुट का खामियाजा ट्रांसपोर्टरों कोउठाना पडता है । इसअवसर पर भारतीय राश्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई के चिफ जनरल मेनेजर आई के पाण्डे ने सभी समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनते हुएआष्वासनदिया कि 25 फरवरी तक पुलिया को छोड करएक तरफकाबायपास रोड पूर्ण करने काआष्वासनदिया। इसअवसर पर इन्दौर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर व इन्दौर सर्कल एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विजय श्रीवास्तव ने भी कहा कि इन्दौर से पिटोल का पेच वर्क का कार्य मनोहर भंण्डारी को 53 किलोमीटर का दिया गया था, जिसमें 39 किलो मीटर का काम उनके द्वारा पूरा किया गया है तथा शासन के व्हेरीफिकेषन के बाद स्वीकृति आने पर यह शेष पेच वर्कका कार्य पूराकर लिया जावेगा । ज्ञातव्य है बाय पास का कार्य श्री भण्डारी के अधिन नही है । इसअवसर पर एनएच59 इन्दौर अहमदाबाद राजमार्ग के मेनेजर रवीन्द्र गुप्ता भी उपस्थित थे । आयोजित प्रेस वार्ता में उपस्थित लोगों ने थांन्दला पेटलावद मार्ग पर भेरूघाटा स्थित आरटीसी बेरियर पर ली जारही टोल टेक्स की वसूली बंद करने के लिये ज्ञापन कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत को सौपा गया । ज्ञापन के अनुसार थांदला-पेटलावद मार्ग पर उन्नई भेरूघाट स्थित टोल टेक्स नाके पर प्रतिदिन 5 से 10 लाख रूपये की वसुली वाहनों से की जा रही है जबकि उक्त मार्ग पूर्व से ही बना हुआ होकर ठेकेदार द्वारा जबरिया टोल टेक्स के रूप में मोटी रकम वाहनों से वसुल करने के कारण जिले सहित मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों को आर्थिक परेशानीयां उठाना पड रही है इस सबंध में निवेदन है कि यह मार्ग काफी पुराना बना हुआ होकर इस मार्ग से झाबुआ,धार, अलीराजपुर,रतलाम, दाहोद के वाहनों का आना जाना बना रहता है और एमपीआरटीसी के इस बेरियर पर जबरन वसुली करना इस लिये उपयुक्त नहीं है क्योक् िना तो ठेकेदार द्वारा इस मार्ग का निर्माण किया गया है और न ही गिटटी रेती, निर्माण सामग्री लगाई गई होकर रायल्टी आदि का भुगतान किया गया है मात्र कुछ पुलिया को मरम्मत करके बेरियर बना दिया गया है और बिना खर्च किये प्रतिवर्ष करोडों की राशि टोल टेक्स के रूप में शासन का हवाला देकर वसुली की जा रही है। यदि ठेकेदार ने रायल्टी आदि का भुगतान किया है व निर्माण सामग्री उपयोग में ली है तो उसका अभिलेख की जांच की जावे अन्यथा बिना खर्च किये इस प्रकार की टोल टेक्स की जजीया कर वसुली निश्चित ही आक्रोश का विषय बनी हुई है। ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि इस की विस्तृत जांच कराई जावे तथा टोलटेक्स की वसुली तत्काल प्रभाव से रोकी जावे अन्यथा झाबुआ,धार, अलीराजपुर,रतलाम, दाहोद आदि के ट्रास्पोर्टरों सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधि ,मिडिया सहित सभी प्रभावित दिनांक 1 फरवरी 2014 को प्रभावी चक्काजाम आन्दोलन कर इस कुव्यवस्था का विरोध करेगें, जिसके लिए शासन एवं जिला प्रशासन पूरी तरह जिम्मेवार रहेगा।ज्ञापन में तत्काल कदम उठाकर थान्दला पेटलावद मार्ग के इस बेरियर पर की जाने वाली वसुली को बन्द करावे तथा अंचल की जनता की मांग को पुरा करने का अनुरोधकिया गया तथा मांग पूरी नही होने पर टोलटेक्स बन्द न होने पर 1 फरवरी 2014 को प्रभावी चक्काजाम आन्दोलन के लिए शासन एवं जिला प्रशासन ही जिम्मेवार रहेगा। इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेषचन्द्र जेन, कार्यवाहक अध्यक्ष मानसिंह मेडा, डा0 विक्रांत भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, कांग्रेस नेता राजेषभटृ,विजय पाण्डे, वीरेन्द्र मोदी, अलीमुद्दीन सेयद, राजेन्द्र अग्निहोत्री, हमेचन्द्र डामोर,अजहर हुसैन, कैलाष डामोर, हर्षभटृ, जितेन्द्र अग्निहोत्री,गोपाल शर्मा, मनोहर भंडारी, प्रेम प्रकाष कोठारी, सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, व्यापरीगण, एवंज न प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
एनएच 59 की दुर्दषा को लेकर विधायक श्री बिलवाल ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
झाबुआ---राष्ट्रीय राजमार्ग 59 की दुर्दषा कोे लेकर तथा इस मार्ग पर भंडारी कंस्ट्रक्षन द्वारा पेंच वर्क के घटिया निर्माण को लेकर विधायक शांतिलाल बिलवाल के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों ने कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत को मंगलवार को ज्ञापन सौपा । श्री बिलवाल के साथ भाजपा उपाध्यक्ष शैलेष दुबे, विजय चैहान,ओम प्रकाष शर्मा, विजयचैहान,मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे । प्रस्तुत ज्ञापन में इस नेषनल हाई वे जो इसअंचलकी जीवन रेखा है पिछले कइ्र बरसों से इसकी दुर्दषा के कारण आम जन त्रस्त हे । बीओटी आधार पर इन्दौर से पिटोल तक कानिर्माण आईवीआरसीएल कम्पनी द्वारा प्रारंभ किये जाने के बाद लोगों को अपेक्षा थी मार्ग निर्माण से आम जनों एवं यात्रियों को राहत मिलेगी किन्तु कम्पनी कीघोर लापरवाही से जनता की आषाओं पर कुठाराघात हुआ है । उक्तनिर्माण कम्पनी द्वारानिर्माण कार्य अधुरा छोड कर उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद भी प्रारंभ नही हुआ हे । जनता काफी त्रस्त है । जनता की की परेषानी को देखते हुए स्थानीय ठेकेदार मनोहर भंडारी को पेंच वक्र्र का कार्य सौपा गया है किन्तु उन्होने भी पेंच वर्कके नाम पर केवल छल किया है और आज भी सडक की हालत जर्जर स्थिति में हे । झाबुआ से पिटोल तक का मार्ग किसी भी स्थिति में तत्काल दुरूस्त किया जाना जरूरी है ताकि दोहद चिकित्सा के लिये जाने वाले मरीजों को नारकीय यातना नही झेलना पडे । ज्ञापन में एनएच रोड निर्माण कम्पनी एवं भंडारी कंस्ट्रक्षन को टेंडर शतों। के अधीन षीघा्रतिषीघ्र मार्गको सुगम बनाने के लिये ज्ञापन द्वारा मांग की गई । कलेक्टर श्रीमती कियावत ने ज्ञापन पर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया ।