इनकम टैक्स विभाग ने वीरभद्र सिंह को भेजा नोटिस
शिमला , 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं। अब वह इनकम टैक्स के जाल में फंसते दिख रहे हैं। इस हफ्ते इनकम टैक्स अधिकारियों ने वीरभद्र सिंह और आनंद चौहान को अलग-अलग नोटिस भेजे। आनंद चौहान वीरभद्र सिंह के इंश्योरेंस एजेंट हैं। वह उनके श्रीखंड स्थित सेब के बागान देखते हैं। बताया जाता है कि चौहान ने दावा किया कि उन्होंने परवानू के यूनिवर्सल एसोसिएट को सेब भेजे थे। उस कंपनी के मालिक चुन्नीलाल ने टैक्स अधिकारियों को उन 18 गाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन नंबर दिए जिन पर ये सेब लादकर भेजे गए। इनकम टैक्स अधिकारियों ने जब जांच की तो इनमें से गाडिय़ां दरअसल स्कूटर थीं। इसके अलावा एक नंबर एक ऑयल टैंकर का था। एक नंबर के बारे में पता चला कि यह कभी इश्यू नहीं हुआ। इनके अलावा कुछ गाडिय़ां ऐसी हैं जिन पर सेब नहीं लादे जा सकते। कुछ नंबर तो एक जैसे हैं। सेब बेचकर कमाए गए 6.56 करोड़ रुपये के बारे में अब रहस्य गहराता जा रहा है। इनकम टैक्स अधिकारियों ने सिंह के 2010-11 के असेसमंट को फिर से खोलने का फैसला किया है क्योंकि इसमें विसंगतियां थीं। अब अधिकारी कह रहे हैं कि चुन्नीलाल को सेब नहीं बेची गई और ये सभी पैसा अवैध है।
वीरभद्र, प्रतिभा के हल्फनामे पर चुनाव अयोग ने मांगी रिपोर्ट
शिमला , 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रतिभा सिंह द्वारा चुनाव से पहले आयोग को दिए गए हल्फनामे पर रिपोर्ट मांगी है। हिमाचल प्रदेश चुनाव विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वीरभद्र सिंह और प्रतिभा सिंह के हल्फनामे पर रिपोर्ट मंागी गई है। विभाग इस मामले में अपनी कोई टिप्पणी देने से हपले चुनाव आयोग से प्राप्त होने वाले दस्तावेजों का इंतजार कर रहा है। चुनाव आयोग ने यह कदम भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर की ओर से दर्ज करवाई शिकातय के बाद उठाया है। अनुराग ठाकुर पहली जनवरी को मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएस संपत से मिले थे। अनुराग ने आयोग से मांग की थी कि वीरभद्र सिंह और प्रतिभा सिंह की ओर दिसंबर 2012 और मंडी संसदीय क्षेत्र के उप चुनाव से पहले आयोग को दी जानकारी में कई तथ्य छिपाए हैं। भाजपा ने आरोप लगाया है कि वीरभद्र सिंह ने जानबूझ कर चुनाव आयोग से कई तथ्य छिपाए। अनुराग ने बताया था कि वीरभद्र सिंह ने करोंड़ों रुपयों का जिक्र नहीं किया है जो उन्होंने कारोबारी वक्कामुल्ला से लिए थे।
हिमाचल सरकार ने दो आईएएस व 13 एचएएस अफसरों के तबादले किए
शिमला , 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल सरकार ने दो आईएएस व 13 एचएएस अफसरों के तबादले किए हैं। दो आईएएस सहित एक एचएएस अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। आईएएस प्रियंका बासू इंगटी, जो सीईओ बीबीएनडीए बद्दी में तैनात थीं, उन्हें निदेशक आईटी लगाया गया है। इस पद के अतिरिक्त कार्यभार से प्रियतू मंडल को विमुक्त किया गया है। मीरा मोहंती अब विशेष सचिव राजस्व व आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ होंगी। उनके पास विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी का कार्यभार भी रहेगा। इन पदों के अतिरिक्त कार्यभार से डा. अमनदीप गर्ग व सुनील शर्मा को विमुक्त किया गया है। एचएएस अधिकारियों की फेहरिस्त में संदीप कुमार अब निदेशक नगर एवं ग्रामीण नियोजन होंगे। उनके पास शहरी विकास विभाग का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। वह एडीसी चंबा तैनात थे। भुवनेश्वरी वोहरा जिला पर्यटन विकास अधिकारी चंबा, जिनके पास भू-अर्जन अधिकारी चंबा का भी कार्यभार था, उन्हें भू-अर्जन अधिकारी चमेरा (चंबा) लगाया गया है। अश्वनी राज शाह, सहायक आयुक्त मंडलायुक्त कांगड़ा को एडीएम चंबा लगाया गया है। मनोहर लाल, सहायक सेटलमेंट अधिकारी अर्की को एसडीएम बंगाणा (ऊना) लगाया गया है। मलूक सिंह, उपसचिव राजस्व को एसडीएम सलूणी (डलहौजी) लगाया गया है। आदेशों में कहा गया है कि संजय कुमार धीमान की पोस्टिंग ऑर्डर उनकी सेटलमेंट ट्रेनिंग पूरी होने पर जारी किए जाएंगे। अशोक चौहान, एसडीएम डोडराक्वार को जिला पर्यटन विकास अधिकारी मंडी लगाया गया है। देशराज को पदोन्नति पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी चंबा लगाया गया है। विकास शुक्ला को पदोन्नति पर सहायक आयुक्त लीव रिजर्व उपायुक्त शिमला लगाया गया है। अनुपम कुमार को पदोन्नति पर एसडीएम डोडराक्वार भेजा गया है। प्यारे लाल को पदोन्नति पर सहायक बंदोबस्त अधिकारी अर्की भेजा गया है। नरेंद्र कुमार को पदोन्नति पर उपसचिव राजस्व शिमला लगाया गया है। नरेश कुमार को भी पदोन्नति पर सचिव भूतपूर्व सैनिक निगम हमीरपुर भेजा गया है। आदेशों में कहा गया है कि राकेश कुमार कोरला के स्थानांतरण आदेश उनकी सेटलमेंट ट्रेनिंग पूरी होने पर जारी किए जाएंगे। केवल शर्मा को पदोन्नति के बाद सहायक आयुक्त लीव रिजर्व उपायुक्त सिरमौर भेजा गया है। उधर, आईएएस अधिकारी डा. सुनील चौधरी, जो बंदोबस्त अधिकारी शिमला डिवीजन हैं, उन्हें सीईओ हिमुडा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इस पद के अतिरिक्त कार्यभार से सुभाशीष पांडा, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को विमुक्त किया गया है। मदन चौहान, उपायुक्त सोलन को सीईओ बीबीएनडीए बद्दी का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है। एकता कापटा सहायक आयुक्त, उपायुक्त कांगड़ा को सहायक आयुक्त डिवीजनल कमिश्नर कांगड़ा का भी अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
वीरभद्र सिंह के बगीचे की आमदनी में 15-20 गुना बढ़ोतरी को सही ठहराने वाले मूल दस्तावेज गायब
शिमला , 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । वीरभद्र सिंह के इस्पात मंत्री रहने के दौरान उनके सेब के बगीचे की आमदनी में 15-20 गुना बढ़ोतरी को सही ठहराने वाले मूल दस्तावेज गायब हैं। सीबीआइ को बगीचे के प्रबंधन के लिए आनंद चौहान और वीरभद्र के बीच हुए समझौते की मूल प्रति नहीं मिली है। एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बार-बार आग्रह के बाद भी उन्हें केवल फोटो प्रति दी गई है, जिसमें गड़बड़ी की आशंका है। मई 2009 से फरवरी 2010 के बीच केवल नौ महीने में आनंद चौहान ने वीरभद्र और उनके परिजनों के नाम पर 3.80 करोड़ रुपये की बीमा पालिसियां खरीदी थीं। दरअसल, सीबीआइ इस्पात उद्योग की डायरी में 'वीबीएस'के नाम दर्ज 2.80 करोड़ रुपये की जांच के सिलसिले में वीरभद्र सिंह तक पहुंची। उस समय वीरभद्र ंिसंह केंद्रीय इस्पात मंत्री थे। जांच के दौरान सीबीआइ को पता चला कि आनंद चौहान ने उसी दौरान वीरभद्र और उनके परिवार के नाम पर करोड़ों रुपये की पालिसियां खरीदी थीं। इन पालिसियों को खरीदने के लिए आनंद ने पहले करोड़ों रुपये अपने खाते में जमा कराए थे। सीबीआइ पूछताछ में चौहान ने बताया कि 15 मई, 2008 को उसने वीरभद्र सिंह के सेब के बगीचे के प्रबंधन का समझौता किया था। पॉलिसियों के लिए करोड़ों की रकम सेब बेचने से आई थी, लेकिन आनंद अब तक वीरभद्र के साथ समझौते की मूल प्रति सीबीआइ को नहीं दे पाया है। खुद वीरभद्र ने 2009-10 के आयकर रिटर्न में इस बगीचे से मात्र 15 लाख रुपये की आमदनी की जानकारी दी थी, लेकिन दो साल बाद संशोधित आयकर रिटर्न में इससे 2.81 करोड़ रुपये की आय घोषित की। यही नहीं, उन्होंने शिमला के सहायक आयकर आयुक्त को चौहान द्वारा उनके व परिवार के नाम पर खरीदी गई 3.80 करोड़ रुपये की पॉलिसी का ब्योरा भी दिया। सीबीआइ को आशंका है कि पॉलिसियों के लिए करोड़ों रुपये सेब के बगीचे के बजाय दूसरे रास्ते से आए थे। इस संबंध में सीबीआइ जल्द ही वीरभद्र सिंह से पूछताछ की तैयारी में है।
कांग्रेस चार्जशीट पर अब होंगी गिरफ्तारियां!
शिमला , 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । कांग्रेस चार्जशीट पर बजट सत्र से पहले बड़ा धमाका हो सकता है। कांग्रेस चार्जशीट के मामलों में कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी होगी तो कुछ मामलों की जांच की चार्जशीट रिपोर्ट बनाकर विजिलेंस अदालत में दायर कर देगी। कांग्रेस चार्जशीट पर जांच तेज करने के लिए विजिलेंस में चार एसपी तैनात कर दिए हैं। सोलन के एसपी रमेश छाजटा को बदलकर विजिलेंस में तैनात कर दिया गया है। एक सप्ताह पहले एएसपी से एसपी पदोन्नत हुए सुंदर वर्मा को विजिलेंस में तैनात कर दिया है। इन दोनों एसपी से पहले विजिलेंस में डीडब्ल्यू नेगी, वीरेंद्र तोमर भी तैनात हैं। सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस चार्जशीट पर जांच तेज करने के लिए विजिलेंस में चार एसपी तैनात किए गए हैं। उन्हें जल्द से जल्द कांग्रेस चार्जशीट के मामलों पर जांच पूरी करने के आदेश दिए गए है। सूत्रों का कहना है कि फोन टैपिंग मामले में जांच लगभग पूरी हो चुकी है। मामले में सरकार न्यायिक आयोग को भी तथ्य से अवगत करवा सकती है। मामले में किसी बड़े अधिकारी पर जल्द गाज गिर सकती है। इसके अलावा बैमलोई कंस्ट्रक्शन मामले में भी गिरफ्तारी तय मानी जा रही है। एचपीसीए मामले में विजिलेंस जांच पूरी कर जल्द अदालत में चार्जशीट दायर कर सकती है। यहां बताते चले कि विजिलेंस में फोन टैंिपंग मामले, बैमलोई कंस्ट्रक्शन, सीडी मामले की जांच अंतिम चरण में चल रही है। इन मामलों में बजट सत्र से पहले या तो बड़े अधिकारियों की गिरफ्तारी तय है या फिर इनमें से कुछ मामलों में विजिलेंस जल्द अदालत में चालान पेश कर देगी। विजिलेंस में सबसे पहले फोन टैपिंग मामले की जांच शुरू हुई थी। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शपथ लेने के बाद ही सीआईडी व विजिलेंस के कम्प्यूटर सील कर उनकी जांच करवाई थी। फोरेंसिक जांच में करीब 1400 अवैध फोन टैप करने का खुलासा हुआ था। वहीं, दूसरी तरफ विजिलेंस ने एचपीसीए मामले में एफआईआर दर्ज कर रखी है। एचपीसीए पर तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं। इस मामले की जांच भी अंतिम चरण में है। अब एचपीसीए मामले में विजिलेंस चार्जशीट दाखिल करने जा रही है।
गणतन्त्र दिवस पर विकासात्मक झांकियां होगी विशेष आकर्षण : दर्शन कालिया
ऊना, , 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह 26 जनवरी को प्रात: 11 बजे स्थानीय राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा स्वास्थ्य, हिम उर्जा, पशु पालन, कृषि, बागवानी, ग्रामीण विकास अभिकरण व स्वां परियोजना की विकासात्मक झांकियां इस समारोह में विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगी। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त दर्शन कालिया ने आज बचत भवन में जि़ला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह के प्रबन्धों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आयोजित होने वाले मार्च पास्ट तथा परेड में जिला पुलिस, भारतीय रिजर्व बटालियन बनगढ़, होम गार्ड्स, एनसीसी तथा स्काऊट्स एवं गाईड के कैडेट्स भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त समारोह में स्थानीय महाविद्यालय तथा स्कूलों के बच्चे देशभक्ति व प्रदेश व देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने संबन्धित विभागों को कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम सीडी या कैसेट पर प्रस्तुत न करने के निर्देश देते हुए जीवन्त प्रस्तुतियों पर बल दिया। उन्होंने बताया कि समारोह में मुयातिथि विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए चयनित व्यक्तियों को भी समानित करेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने समस्त जिला अधिकरियों को निर्देश दिए कि वह समारोह में भाग लेने के लिए अपने-अपने कार्यालयों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। बैठक में डीएसपी सुरेन्द्र्र शर्मा, एसी एसके पराशर, जिला राजस्व अधिकारी विशाल शर्मा, तहसीलदार सुरेश शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बड़सर विधान सभा की संशोधित मतदाता सूची निरीक्षण हेतू उपलब्ध
हमीरपुर, 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम बड़सर अक्षय सूद ने जानकारी दी है कि 39-बड़सर विधान सभा क्षेत्र के लिये निर्वाचक नामावली के प्रारूप में किये गये संशोधनों की सूची अर्हक तिथि के रूप में प्रथम जनवरी 2014 के संदर्भ में और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के तहत तैयार कर दी गई है । उन्होंने बताया कि संबन्धित संशोधनों की नामावली की एक प्रति मतदाताओं की जानकारी के लिये प्रकाशित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रकाशित मतदाता सूची उनके कार्यालय में तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार/नायब तहसीलदार) बड़सर व ढटवाल के कार्यालयों के अतिरिक्त समस्त मतदान केन्द्रों के लिये नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों के पास निरीक्षण के लिये उपलब्ध है।
उद्योग मंत्री आज दुलैहड़ में करेंगे मैडीकल कैंप का शुभारंभ, विशेषज्ञों की टीम करेगी रोगियों का उपचार
ऊना, , 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के प्रयासों से पहली बार हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दुलैहड़ में बड़े स्तर का मल्टी स्पैशलिटी सर्जीकल कैंप लगने जा रहा है। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री वीरवार 9 जनवरी को प्रात: 11 बजे स्वयं दुलैहड़ के प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र में इस 4 दिवसीय कैंप का शुभारंभ करेंगे। यह कैंप 12 जनवरी तक चलेगा और इसमें हड्डी रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग, हृदय व किडनी रोग विशेषज्ञों के अलावा आंख, नाक व कान के विशेषज्ञ चिकित्सक व सर्जन अपनी सेवाएं देंगे। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि इस कैंप का आयोजन राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थय मिशन द्वारा स्वास्थय विभाग के सौजन्य से किया जा रहा है और इसमें मरीजों की जांच व दवाईयों से लेकर आप्रेशन तक नि:शुल्क किए जायेंगे। हरोली विधानसभा क्षेत्र के किसी ग्रामीण इलाके में पहली बार ऐसा कैंप लग रहा है जिससे बड़ी संया में लोग लाभान्वित होंगे। उद्योग मंत्री ने इलाकावासियों से इस नि:शुल्क मल्टी स्पैशलिटी सर्जीकल कैंप का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया है। इस कैंप में पहले मरीजों की स्क्रीनिंग की जायेगी, फिर उनके तमाम चिकित्सकीय परीक्षण किए जायेंगे और जिन रोगियों के आप्रेशन जरूरी होंगे, उनके आप्रेशन भी नि:शुल्क किए जायेंगे। छोटे स्तर के आप्रेशन मौके पर ही होंगे जबकि बड़े आप्रेशन क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में किए जायेंगे। इस नि:शुल्क मल्टी स्पैशलिटी सर्जीकल कैंप में दिल, दिमाग व गुर्दें जैसी बीमारियों से ग्रस्त रोगियों को भी विशेषज्ञ देखेंगे और उनका उपचार करेंगे।
फतेहपुर व ज्वाली की निर्वाचक नामावली तैयार : एसडीएम
धर्मशाला, 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस$डी$एम$) ज्वाली श्री मोहन दत्त शर्मा ने जानकारी दी है कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1960 के अनुसार 8-फतेहपुर तथा 9-ज्वाली विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये निर्वाचक नामावली में 01 जनवरी, 2014 तक किये गये संशोधनों की सूची तैयार की गई है और उक्त नामावली की प्रति संशोधनों सहित प्रकाशित कर दी गई है जोकि तहसीलदार फतेहपुर, नूरपुर तथा ज्वाली के कार्यालयों तथा बूथ लेवल आफिसर के पास निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।
सैकेण्डमैंट आधार पर भरा जायेगा वरिष्ठ सहायक का पद : उपायुक्त
धर्मशाला, 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । उपायुक्त श्री सी पालरासू ने जानकारी दी है कि उनके कार्यालय में वरिष्ठ सहायक (निर्वाचन) का एक पद सैकेण्डमैंट आधार पर वेतनवैण्ड 10300-34800+4400 में कार्यरत कर्मचारियों में से भरा जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग में कार्यरत कर्मचारी जो इस पद पर कार्य करने के इच्छुक हों वे अपने पूर्ण विवरण व गत तीन वर्ष की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट अथवा कार्य एवं व्यवहार प्रमाण पत्र के साथ उपायुक्त कांगडा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) को आवेदन कर सकते हंै।
प्रशासन जनता के द्वार शिविरों की तिथियां निर्धारित
हमीरपुर, 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । चालू वित्त वर्ष की अन्तिम तिमाही के दौरान प्रशासन जनता के द्वारा 3 शिविरों का आयोजन किया जाएगा जबकि वित्त वर्ष 2014-15 में 12 शिविरों का आयोजन किया जाएगा । यह जानकारी एसडीएम ,भोरंज, बलवान चन्द ने दी। उन्होंने बताया कि 29 जनवरी, 2014 को पंचायत घर मैहल में पंचायत मैहल,कराह , खरवाड़, पंचायातें के लिये, 25 फरवरी को पंचायत भकेड़ा में पंचायत भकेड़ा, कड़ोहता, टिककरी, मिन्हासां पंचायतों के लिये, 20 मार्च को पंचायत बजडौह में पंचायत चम्बोह, बजड़ौह, कोट लांगसा, बधानी पंचायातों के लिये प्रशासन जनता के द्वार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2024-15 में 24 अप्रैल को पंचायत घर हनोह में पंचायत पप्लाह, डाडू, हनोह पंचायातें के लिये, 22 मई को पंचायत घर कक्कड़ में पंचायत अमरोह, कक्कड़, भूक्कड़, गरसाहड़ पंचायतों के लिये, 19 जून को पंचायत घर धमरोल में पंचायत धमरोल, बडैहर, पपलाह, धिरड़ के लिये, 24 जुलाई को पंचायत घर भलवानी में पंचायत जाहू, बाहनवीं, भलवानी, लूददर महादेव के लिये, 22 अगस्त को पंचायत घर कड़ोहता में पंचायत मुण्डखर, कडोहता, भौंखर के लिये, 18 सितम्बर को पंचायत घर पट्टा में पंचायत पट्टा , झरलोग, नन्धन के लिये, 28 अक्तूबर को पंचायत घर ढनवान में पंचायत ढनवान, अम्मण, बलोह, कन्जयाण के लिये, 20 नवम्बर को पंचायत घर भुक्कड़ में पंचायत अमरोह, भुक्कड़, कक्कड़ के लिये, 11 दिसम्बर को पंचायत घर सधरयाण में पंचायत भोरंज, सधरयाण, ढनवान के लिये, 29 जनवरी, 2015 को पंचायत घर करहा में पंचायत मैहल, करहा, खरवाड़ व अम्मण के लिये तथा 27 फरवरी को पंचायत घर डाडू में पंचायत चम्बोह, बजडौह , कोट लांगसा , डाडू व बधानी के लिये और 20 मार्च को ग्राम पंचायत अमरोह में पंचायत अमरोह, भुक्कड़ , कक्कड़ व गरसाहड़ के लिये प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया इन शिविरों में मनरेगा, स्वच्छता अभियान, मिड-डे-मील, जलागम व वाटर हारवैस्टिंग परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगा। उन्होंने उप-मण्डल के संबन्धित कार्यालय अध्यक्षों को निर्देश दिये हैं कि संबन्धित शिविरों के दौरान पूर्ण रिपोर्ट के साथ उपस्थित हों। उन्होंने निर्धारित तिथियों को आयोजित होने वाले संबन्धित पंचायातों की जनता से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कर अपनी समस्याओं को लिखित रूप से रखें ताकि मौके पर उनका समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
जिला के पांचों विधान सभा क्षेत्रों की संशोधित फोटोयुक्त मतदाता सूचियां प्रकाशित
हमीरपुर, 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला हमीरपुर के 36- भोरंज ( अ0जा0), 37-सुजानपुर, 38-हमीरपुर, 39-बड़सर तथा 40-नादौन विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य प्रथम जनवरी, 2014 की अर्हता तिथि के आधार पर पूर्ण कर मतदाता सूचियों को 6 जनवरी, 2014 के संबन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एसडीएम) द्वारा अन्तिम रूप से प्रकाशित कर दिया गया। यह जानकारी कार्यकारी जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) हिमांशु शेखर चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि अन्तिम रूप से प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के अनुसार पुनरीक्षण अवधि के दौरान हमीरपुर जिला के पांचों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के कुल 5739 नए मतदाताओं के नामों को दर्ज किया गया है तथा 2406 मतदाताओं के नाम मृत्यु/स्थान परिवर्तन/दोहरे पंजीकरण आदि कारणों से फोटोयुक्त मतदाता सूचियों से हटाया गया है। उन्होंने बताया कि अन्तिम रूप से प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के अनुसार जिला में अब कुल 356527 मतदाता है जिनमें से 174768 पुरूष मतदाता तथा 181758 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि अन्तिम रूप से प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियां जिला के संबन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एसडीएम) के कार्यालयों , जिलता निर्वाचन कार्यालयो तथा समस्त मतदाता केन्द्रों पर नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों के पास 13 जनवरी, 2014 तक जनसाधारण के नि:शुल्क निरीक्षण के लिये उपलब्ध रहेगी। उन्होंने संबन्धित निर्वाचकों को सूचित किया है कि वे अपने निर्वाचक संबन्धी विवरणों का अपने-अपने संबन्धित स्थानों पर निरीक्षण कर सकते हैं।
खेल प्रशिक्षण केंद्र धर्मशाला में चयन हेतु ट्रॉयल 15 व 16 जनवरी को
धर्मशाला, 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। सहायक निदेशक, साई प्रशिक्षण केंद्र, धर्मशाला ने बताया कि एथलैटिक्स, हॉकी, बॉलीवाल एवं कबड्डी की 12 से 18 वर्ष की आयुवर्ग की बालिकाओं के चयन हेतु ट्रॉयल 15 व 16 जनवरी, 2014 को भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र, धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने उन इच्छुक प्रतिभागियों से जिन्होंने राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लिया है या राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त स्पर्धा में विजेता या उपविजेता रहे हैं, को 15 जनवरी, 2014 को प्रात: 9 बजे ट्रॉयल में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया है तथा प्रतिभागी ट्रॉयल के समय अपनी आयु, खेल उपलब्धियों के प्रमाण-पत्र तथा तीन पासर्पाट साईज फोटो भी साथ लायेंगे। उन्होंने बताया कि इस चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा तथा ट्रायल के दौरान प्रतिभागियों को खाने व रहने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। उन्होंने बताया कि चुने गए प्रतिभागियों को आवास, भोजन, खेल प्रशिक्षण, चिकित्सा बीमा, खेल किट एवं अन्य सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी।
जनवरी, 2009 से 31 दिसम्बर, 2010 तक पदोन्नत हुए टीजीटी अध्यापकों के मामले भेजने बारे
धर्मशाला, 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। उप-निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा ने कांगड़ा जिला के समस्त प्रधानाचार्यों -कम-खंड परियोजना अधिकारियों, खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने अधीनस्थ पाठशालाओं में कार्यरत टीजीटी अध्यापकों, जो जनवरी, 2009 से 31 दिसम्बर, 2010 तक जेबीटी या सीएंडवी से पदोन्नत हुए हैं तथा अभी तक उनके वरिष्ठता क्रमांक जारी नहीं हुए हैं। उन्होंने बताया की उन सभी अध्यापकों के टीजीटी वरिष्ठता क्रमांक आवंटित करने के मामले पूर्ण दस्तावेजों सहित एक सप्ताह के भीतर उप-निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें ताकि ऐसे मामले निदेशालय को वरिष्ठता क्रमांक के लिए भेजे जा सकें।
कुल्लू जिले में बढ़े 2958 मतदाता: कंवर
कुल्लू 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों की संशोधित फोटोयुक्त मतदाता सूचियां प्रकाशित कर दी गई हैं। प्रथम जनवरी 2014 को आधार तिथि मानते हुए निर्वाचन विभाग नेे इन सूचियांे में सभी आवश्यक संशोधन कर दिए हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कंवर ने बताया कि मतदाता सूचियों की पुनरीक्षण के दौरान जिला में 5613 नए मतदाताओं के नाम इनमें शामिल किए गए हैं, जबकि 2655 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। इस प्रकार कुल्लू जिला में मतदाताओं की संख्या में कुल 2958 की वृद्धि हुई है। कंवर ने बताया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों कुल्लू, मनाली, बंजार और आनी में कुल 2,74,600 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 1,41,302 पुरुष तथा 1,33,298 महिलाएं हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियां प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारी, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, एसडीएम और जिला निर्वाचन कार्यालय में 12 जनवरी तक आम जनता के निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में सम्मिलित होने की पुष्टि कर लें। इसकी पुष्टि निर्वाचन विभाग की वेबसाइट बमवीपउंबींसण्दपबण्पद पर भी की जा सकती है।
फल सब्जियों के अधिकतम लाभांश निर्धारित
कुल्लू 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। फलों और सब्जियों के दामों पर नियंत्रण रखने के लिए जिला प्रशासन ने इनके अधिकतम थोक बिक्री लाभांश व परचून बिक्री लाभांश निर्धारित कर दिए हैं। इस बारे में अधिसूचना जारी करते हुए जिलाधीश राकेश कंवर ने बताया कि फलों और सभी प्रकार की सब्जियों का अधिकतम थोक बिक्री लाभांश पांच प्रतिशत निर्धारित किया गया है। हरी सब्जियों का परचून बिक्री लाभांश अधिकतम 24 प्रतिशत, अन्य सब्जियों का 15 प्रतिशत और सभी फलों का परचून बिक्री लाभांश भी 15 प्रतिशत रहेगा। उपरोक्त लाभांश के अतिरिक्त प्रत्येक परचून विक्रेता निवेश व अन्य प्रासंगिक व्यय, परिवहन व मजदूरी सहित अधिकतम 10 प्रतिशत की दर से वसूल कर सकेगा। जिलाधीश ने चेतावनी दी है कि निर्धारित लाभांश से अधिक वसूली करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिले भर में मनाया जाएगा राष्ट्रीय युवा दिवस एवं सप्ताह
कुल्लू 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय युवा दिवस एवं सप्ताह का आयोजन 12 से 19 जनवरी तक किया जाएगा। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि 12 जनवरी को जिला स्तरीय समारोह बजौरा में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में बंजार के विधायक कर्ण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। सप्ताह भर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का ब्यौरा देते हुए संजय शर्मा ने बताया कि 12 जनवरी को बजौरा में जिला स्तरीय युवा दिवस समारोह के दौरान समूह गान, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी तथा स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी जाएगी। 13 जनवरी को सांस्कृतिक दिवस के तहत गांव कुंडाकोट में भाषण प्रतियोगिता, नशा मुक्ति व एड्स जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 14 जनवरी को सहभागिता दिवस के तहत गांव पजेडा में भाषण प्रतियोगिता के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम व पॉलीथिन हटाओ अभियान भी आयोजित किया जाएगा। 15 जनवरी को समाज सेवा दिवस मनाया जाएगा। इस दिन गांव लोअर तराला में श्रमदान व सांस्कृतिक कार्यक्रम हांेगे। 16 जनवरी को क्रीड़ा दिवस के उपलक्ष्य पर गांव हिरनी व दुशाहड़ में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 17 जनवरी को जलुग्रां और नालदेरा में युवा शांति दिवस मनाया जाएगा, जहां भाषण प्रतियोगिता, श्रमदान और पालीथिन हटाओ अभियान चलाया जाएगा। 18 जनवरी को युवा प्रदर्शनी दिवस होगा। इस दिन गांव फोजल तथा बडेहीराग्रां में भी भाषण प्रतियोगिता व नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। 19 जनवरी को युवा जागरूकता दिवस के तहत गांव मरौड में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ने सभी युवाओं से इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।
मोरसू और करेर में लोगों ने जानी सरकारी योजनाएं
हमीरपुर, 8 जनवरी, प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, जन कल्याण नीतियों तथा कार्यक्रमों को विधान सभा बड़सर क्षेत्र की पंचायत मोरसू और करेर के ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिये सरस्वती कला मंच, बिझड़ी के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक तथा विकासात्मक गीतों का आयोजन के साथ-साथ फलैक्स के माध्यम से प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम के दौरान कला मंच के प्रधान बिमला राठौर ने एकत्रित जन समूह विशेषकर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कौशल विकास भत्ता 1000 रूपये तथा 50 प्रतिशत या इससे अधिक अपंगता वाले पात्र युवाओं को 1500 रूपये प्रति माह दिया जाएगा। उन्होंने इसके बारे में युवाओं से कहा कि वे कौशल विकास भत्ता का फार्म भरने से पूर्व समस्त जानकारी प्राप्त कर लें । उन्होंने बताया कि यह भत्ता 16 से 35 वर्ष आयु वर्ग में दिया जाता है जिसके लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास है। सामाजिक कल्याण पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पैंशन को वर्तमान सरकार ने 450 रूपये से बढ़ाकर 500 रूपये मासिक तथा 80 साल से अधिक आयु के वृद्धों को प्रतिमाह 1000 रूपये पैंशन कर दी गई है। इसके अतिरिक्त उन्होंने मुख्यमंत्रही कन्यादान योजना अंतरजातीय विवाह और परित्यक्त महिलाओं को मिलने वाले विवाह अनुदान राशि के बारे में जागरूक किया । इस मौके पर ज्योति, रूचि शर्मा, सुरेन्द्र कुमार, सुरजीत कुमार , संजय, आदि कलाकारों ने विकासात्मक गीतों से जानकारी उपलब्ध करवाने के अलावा लोक सांस्कृतिक गीतों से लोगों का मनोरंजन भी किया । प्रधान ग्राम पंचायत करेर सुख राम, उप-प्रधान सुख राम तथा पंचायत सचिव अन्जु अनान्द और ग्राम पंचायत मोरसू में महिला मण्डल प्रधान शांता देवी तथा सचिव संजू देवी के अलावा स्थानीय पंचायत के ग्रामीणों ने कार्यक्रम की सराहना की ।
विकास वार्ताओं और गीत संगीत से दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
ऊना 8 जनवरी ( ): इन दिनों सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा जि़ले में चलाया गया विशेष प्रचार अभियान अपने अंतिम चरण में पहुंच गया तथा कला जत्थों और विभाग के अधिकारी विकास वार्ताओं के माध्यम से राज्य सरकार के कार्यक्रमों और परियोजनाओं की बहुमूल्य जानकारियां दे रहे हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इन कार्यक्रमों की सराहना की जा रही है तथा ग्रामीण लोग इन कार्यक्रमों में गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं। आज ऊना जिला के तीन विधानसभा क्षेत्रों हरोली, गगरेट व कुटलैहड़ में लोक कलाकारों की टोली ने समूह गानों को संगीत में ढाल कर तथा इन्हीं के आधार पर रचित हास्य व्यंग्य से भरपूर लघु नाटिकाओं को बड़े मनमोहक ढंग से मंचित करके सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का गुणगान किया। अभियान के अन्तर्गत आज हरोली के गांव ललड़ी व पंजावर में त्रिवेणी कला संगम, कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के धुंधला व मंदली में नटराज कला मंच तथा गगरेट क्षेत्र के भद्रकाली व पिरथीपुर ग्राम पंचायतों में पर्वतीय लोक मंच के कलाकारों ने बहुरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन भी किया और सरकार के कार्यक्रमों और परियोजनाओं की बहुमूल्य जानकारियां भी दीं। इस अवसर पर विभाग के बिन्दर भारद्वाज ने बताया कि इस प्रचार अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा महत्वपूर्ण योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाकर उन्हें जागरूक करना है।
केन्द्रीय मंत्री आनंद शर्मा के साथ उद्योग मंत्री की उच्च स्तरीय बैठक 11 को
ऊना, 8 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।हिमाचल प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक प्रोजेक्टों को लेकर केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा के साथ उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री की एक उच्च स्तरीय बैठक 11 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होगी जिसमें हिमाचल प्रदेश के उद्योग व बागवानी विभाग के प्रधान सचिवों सहित अन्य उच्च अधिकारी शामिल होंगे। उद्योग मंत्री इस बैठक में भाग लेने के लिए 10 जनवरी को दिल्ली रवाना होंगे। बैठक में बागवानी विभाग के प्रोजेक्टों से लेकर हिमाचल प्रदेश के तीन नए औद्योगिक क्षेत्रों की लंबिक कैपीटल इनवेसटमैंट सबसिडी व शिमला में शीघ्र फोरन ट्रेड सेंटर खोलने को लेकर विस्तृत चर्चा होगी। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में औद्योगिकीकरण की गति तेज करने और औद्योगिक आधारभूत संरचना को सुदृढ करने के अलावा निवेशकर्ताओं को रियायतें व इंसैटिव देने को लेकर दिल्ली में केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा के साथ पहले भी एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हुई थी जिसमें उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने भी शिरकत की थी। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री आनंद शर्मा भी शिमला आए थे और उन्होंने शिमला में फोरन ट्रेड सेंटर खोलने की घोषणा की थी और हिमाचल में औद्योगिकीकरण की गति बढ़ाने के लिए केन्द्र की ओर से प्रदेश को पूरी मदद का भरोसा दिलाया था। इसी कड़ी में अब नई दिल्ली में 11 जनवरी को फिर से उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हो रही है। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज यहां एक मुलाकात में बताया कि इस बैठक में कांगड़ा जिला के कंदरोड़ी, ऊना जिला के पंडोगा व सोलन जिला के दबोटा में नए बनने जा रहे औद्योगिक क्षेत्रों की लंबित कैपिटल सबसिडी सहित बददी बरोटीवाला और काला अंब के कुछ प्रोजेक्टों को लेकर चर्चा होगी। कं दरोड़ी में 106 करोड़ और पंडोगा में 100 करोड़ से नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने जा रहे हैं। दबोटा के लिए मंजूर औद्योगिक क्षेत्र की लागत भी 100 करोड़ से अधिक है। इसके अलावा कृषि उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण के कुछ प्रोजेक्टों पर भी बैठक में निर्णय लिया जायेगा। उद्योग मंत्री ने बताया कि इस बैठक में औद्योगिक महत्ता की जैजों से टाहलीवाल सडक़ को शीघ्र मंजूरी देने का भी आग्रह किया जायेगा। इससे पूर्व केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय 15 करोड़ 15 लाख लागत की अजौली -लालूवाल सडक़ को मंजूरी दे चुका है और इस सडक़ का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है। केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय इस सडक़ पर 13 करोड़ खर्च कर रहा है जबकि शेष राशि हिमाचल का उद्योग विभाग वहन कर रहा है।
गणतन्त्र दिवस पर विकासात्मक झांकियां होगी विशेष आकर्षण : दर्शन कालिया
ऊना, , 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह 26 जनवरी को प्रात: 11 बजे स्थानीय राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा स्वास्थ्य, हिम उर्जा, पशु पालन, कृषि, बागवानी, ग्रामीण विकास अभिकरण व स्वां परियोजना की विकासात्मक झांकियां इस समारोह में विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगी। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त दर्शन कालिया ने आज बचत भवन में जि़ला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह के प्रबन्धों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आयोजित होने वाले मार्च पास्ट तथा परेड में जिला पुलिस, भारतीय रिजर्व बटालियन बनगढ़, होम गार्ड्स, एनसीसी तथा स्काऊट्स एवं गाईड के कैडेट्स भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त समारोह में स्थानीय महाविद्यालय तथा स्कूलों के बच्चे देशभक्ति व प्रदेश व देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने संबन्धित विभागों को कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम सीडी या कैसेट पर प्रस्तुत न करने के निर्देश देते हुए जीवन्त प्रस्तुतियों पर बल दिया। उन्होंने बताया कि समारोह में मुयातिथि विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए चयनित व्यक्तियों को भी समानित करेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने समस्त जिला अधिकरियों को निर्देश दिए कि वह समारोह में भाग लेने के लिए अपने-अपने कार्यालयों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। बैठक में डीएसपी सुरेन्द्र्र शर्मा, एसी एसके पराशर, जिला राजस्व अधिकारी विशाल शर्मा, तहसीलदार सुरेश शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बड़सर विधान सभा की संशोधित मतदाता सूची निरीक्षण हेतू उपलब्ध
हमीरपुर, 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम बड़सर अक्षय सूद ने जानकारी दी है कि 39-बड़सर विधान सभा क्षेत्र के लिये निर्वाचक नामावली के प्रारूप में किये गये संशोधनों की सूची अर्हक तिथि के रूप में प्रथम जनवरी 2014 के संदर्भ में और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के तहत तैयार कर दी गई है । उन्होंने बताया कि संबन्धित संशोधनों की नामावली की एक प्रति मतदाताओं की जानकारी के लिये प्रकाशित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रकाशित मतदाता सूची उनके कार्यालय में तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार/नायब तहसीलदार) बड़सर व ढटवाल के कार्यालयों के अतिरिक्त समस्त मतदान केन्द्रों के लिये नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों के पास निरीक्षण के लिये उपलब्ध है।
उद्योग मंत्री आज दुलैहड़ में करेंगे मैडीकल कैंप का शुभारंभ, विशेषज्ञों की टीम करेगी रोगियों का उपचार
ऊना, , 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के प्रयासों से पहली बार हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दुलैहड़ में बड़े स्तर का मल्टी स्पैशलिटी सर्जीकल कैंप लगने जा रहा है। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री वीरवार 9 जनवरी को प्रात: 11 बजे स्वयं दुलैहड़ के प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र में इस 4 दिवसीय कैंप का शुभारंभ करेंगे। यह कैंप 12 जनवरी तक चलेगा और इसमें हड्डी रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग, हृदय व किडनी रोग विशेषज्ञों के अलावा आंख, नाक व कान के विशेषज्ञ चिकित्सक व सर्जन अपनी सेवाएं देंगे। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि इस कैंप का आयोजन राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थय मिशन द्वारा स्वास्थय विभाग के सौजन्य से किया जा रहा है और इसमें मरीजों की जांच व दवाईयों से लेकर आप्रेशन तक नि:शुल्क किए जायेंगे। हरोली विधानसभा क्षेत्र के किसी ग्रामीण इलाके में पहली बार ऐसा कैंप लग रहा है जिससे बड़ी संया में लोग लाभान्वित होंगे। उद्योग मंत्री ने इलाकावासियों से इस नि:शुल्क मल्टी स्पैशलिटी सर्जीकल कैंप का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया है। इस कैंप में पहले मरीजों की स्क्रीनिंग की जायेगी, फिर उनके तमाम चिकित्सकीय परीक्षण किए जायेंगे और जिन रोगियों के आप्रेशन जरूरी होंगे, उनके आप्रेशन भी नि:शुल्क किए जायेंगे। छोटे स्तर के आप्रेशन मौके पर ही होंगे जबकि बड़े आप्रेशन क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में किए जायेंगे। इस नि:शुल्क मल्टी स्पैशलिटी सर्जीकल कैंप में दिल, दिमाग व गुर्दें जैसी बीमारियों से ग्रस्त रोगियों को भी विशेषज्ञ देखेंगे और उनका उपचार करेंगे।
फतेहपुर व ज्वाली की निर्वाचक नामावली तैयार : एसडीएम
धर्मशाला, 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस$डी$एम$) ज्वाली श्री मोहन दत्त शर्मा ने जानकारी दी है कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1960 के अनुसार 8-फतेहपुर तथा 9-ज्वाली विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये निर्वाचक नामावली में 01 जनवरी, 2014 तक किये गये संशोधनों की सूची तैयार की गई है और उक्त नामावली की प्रति संशोधनों सहित प्रकाशित कर दी गई है जोकि तहसीलदार फतेहपुर, नूरपुर तथा ज्वाली के कार्यालयों तथा बूथ लेवल आफिसर के पास निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।
सैकेण्डमैंट आधार पर भरा जायेगा वरिष्ठ सहायक का पद : उपायुक्त
धर्मशाला, 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । उपायुक्त श्री सी पालरासू ने जानकारी दी है कि उनके कार्यालय में वरिष्ठ सहायक (निर्वाचन) का एक पद सैकेण्डमैंट आधार पर वेतनवैण्ड 10300-34800+4400 में कार्यरत कर्मचारियों में से भरा जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग में कार्यरत कर्मचारी जो इस पद पर कार्य करने के इच्छुक हों वे अपने पूर्ण विवरण व गत तीन वर्ष की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट अथवा कार्य एवं व्यवहार प्रमाण पत्र के साथ उपायुक्त कांगडा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) को आवेदन कर सकते हंै।
प्रशासन जनता के द्वार शिविरों की तिथियां निर्धारित
हमीरपुर, 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । चालू वित्त वर्ष की अन्तिम तिमाही के दौरान प्रशासन जनता के द्वारा 3 शिविरों का आयोजन किया जाएगा जबकि वित्त वर्ष 2014-15 में 12 शिविरों का आयोजन किया जाएगा । यह जानकारी एसडीएम ,भोरंज, बलवान चन्द ने दी। उन्होंने बताया कि 29 जनवरी, 2014 को पंचायत घर मैहल में पंचायत मैहल,कराह , खरवाड़, पंचायातें के लिये, 25 फरवरी को पंचायत भकेड़ा में पंचायत भकेड़ा, कड़ोहता, टिककरी, मिन्हासां पंचायतों के लिये, 20 मार्च को पंचायत बजडौह में पंचायत चम्बोह, बजड़ौह, कोट लांगसा, बधानी पंचायातों के लिये प्रशासन जनता के द्वार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2024-15 में 24 अप्रैल को पंचायत घर हनोह में पंचायत पप्लाह, डाडू, हनोह पंचायातें के लिये, 22 मई को पंचायत घर कक्कड़ में पंचायत अमरोह, कक्कड़, भूक्कड़, गरसाहड़ पंचायतों के लिये, 19 जून को पंचायत घर धमरोल में पंचायत धमरोल, बडैहर, पपलाह, धिरड़ के लिये, 24 जुलाई को पंचायत घर भलवानी में पंचायत जाहू, बाहनवीं, भलवानी, लूददर महादेव के लिये, 22 अगस्त को पंचायत घर कड़ोहता में पंचायत मुण्डखर, कडोहता, भौंखर के लिये, 18 सितम्बर को पंचायत घर पट्टा में पंचायत पट्टा , झरलोग, नन्धन के लिये, 28 अक्तूबर को पंचायत घर ढनवान में पंचायत ढनवान, अम्मण, बलोह, कन्जयाण के लिये, 20 नवम्बर को पंचायत घर भुक्कड़ में पंचायत अमरोह, भुक्कड़, कक्कड़ के लिये, 11 दिसम्बर को पंचायत घर सधरयाण में पंचायत भोरंज, सधरयाण, ढनवान के लिये, 29 जनवरी, 2015 को पंचायत घर करहा में पंचायत मैहल, करहा, खरवाड़ व अम्मण के लिये तथा 27 फरवरी को पंचायत घर डाडू में पंचायत चम्बोह, बजडौह , कोट लांगसा , डाडू व बधानी के लिये और 20 मार्च को ग्राम पंचायत अमरोह में पंचायत अमरोह, भुक्कड़ , कक्कड़ व गरसाहड़ के लिये प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया इन शिविरों में मनरेगा, स्वच्छता अभियान, मिड-डे-मील, जलागम व वाटर हारवैस्टिंग परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगा। उन्होंने उप-मण्डल के संबन्धित कार्यालय अध्यक्षों को निर्देश दिये हैं कि संबन्धित शिविरों के दौरान पूर्ण रिपोर्ट के साथ उपस्थित हों। उन्होंने निर्धारित तिथियों को आयोजित होने वाले संबन्धित पंचायातों की जनता से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कर अपनी समस्याओं को लिखित रूप से रखें ताकि मौके पर उनका समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
जिला के पांचों विधान सभा क्षेत्रों की संशोधित फोटोयुक्त मतदाता सूचियां प्रकाशित
- 13 जनवरी तक फोटोयुक्त मतदाता सूचियां निरीक्षण के लिये उपलब्ध
हमीरपुर, 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला हमीरपुर के 36- भोरंज ( अ0जा0), 37-सुजानपुर, 38-हमीरपुर, 39-बड़सर तथा 40-नादौन विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य प्रथम जनवरी, 2014 की अर्हता तिथि के आधार पर पूर्ण कर मतदाता सूचियों को 6 जनवरी, 2014 के संबन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एसडीएम) द्वारा अन्तिम रूप से प्रकाशित कर दिया गया। यह जानकारी कार्यकारी जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) हिमांशु शेखर चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि अन्तिम रूप से प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के अनुसार पुनरीक्षण अवधि के दौरान हमीरपुर जिला के पांचों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के कुल 5739 नए मतदाताओं के नामों को दर्ज किया गया है तथा 2406 मतदाताओं के नाम मृत्यु/स्थान परिवर्तन/दोहरे पंजीकरण आदि कारणों से फोटोयुक्त मतदाता सूचियों से हटाया गया है। उन्होंने बताया कि अन्तिम रूप से प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के अनुसार जिला में अब कुल 356527 मतदाता है जिनमें से 174768 पुरूष मतदाता तथा 181758 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि अन्तिम रूप से प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियां जिला के संबन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एसडीएम) के कार्यालयों , जिलता निर्वाचन कार्यालयो तथा समस्त मतदाता केन्द्रों पर नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों के पास 13 जनवरी, 2014 तक जनसाधारण के नि:शुल्क निरीक्षण के लिये उपलब्ध रहेगी। उन्होंने संबन्धित निर्वाचकों को सूचित किया है कि वे अपने निर्वाचक संबन्धी विवरणों का अपने-अपने संबन्धित स्थानों पर निरीक्षण कर सकते हैं।
खेल प्रशिक्षण केंद्र धर्मशाला में चयन हेतु ट्रॉयल 15 व 16 जनवरी को
धर्मशाला, 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। सहायक निदेशक, साई प्रशिक्षण केंद्र, धर्मशाला ने बताया कि एथलैटिक्स, हॉकी, बॉलीवाल एवं कबड्डी की 12 से 18 वर्ष की आयुवर्ग की बालिकाओं के चयन हेतु ट्रॉयल 15 व 16 जनवरी, 2014 को भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र, धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने उन इच्छुक प्रतिभागियों से जिन्होंने राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लिया है या राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त स्पर्धा में विजेता या उपविजेता रहे हैं, को 15 जनवरी, 2014 को प्रात: 9 बजे ट्रॉयल में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया है तथा प्रतिभागी ट्रॉयल के समय अपनी आयु, खेल उपलब्धियों के प्रमाण-पत्र तथा तीन पासर्पाट साईज फोटो भी साथ लायेंगे। उन्होंने बताया कि इस चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा तथा ट्रायल के दौरान प्रतिभागियों को खाने व रहने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। उन्होंने बताया कि चुने गए प्रतिभागियों को आवास, भोजन, खेल प्रशिक्षण, चिकित्सा बीमा, खेल किट एवं अन्य सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी।
जनवरी, 2009 से 31 दिसम्बर, 2010 तक पदोन्नत हुए टीजीटी अध्यापकों के मामले भेजने बारे
धर्मशाला, 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। उप-निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा ने कांगड़ा जिला के समस्त प्रधानाचार्यों -कम-खंड परियोजना अधिकारियों, खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने अधीनस्थ पाठशालाओं में कार्यरत टीजीटी अध्यापकों, जो जनवरी, 2009 से 31 दिसम्बर, 2010 तक जेबीटी या सीएंडवी से पदोन्नत हुए हैं तथा अभी तक उनके वरिष्ठता क्रमांक जारी नहीं हुए हैं। उन्होंने बताया की उन सभी अध्यापकों के टीजीटी वरिष्ठता क्रमांक आवंटित करने के मामले पूर्ण दस्तावेजों सहित एक सप्ताह के भीतर उप-निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें ताकि ऐसे मामले निदेशालय को वरिष्ठता क्रमांक के लिए भेजे जा सकें।
कुल्लू जिले में बढ़े 2958 मतदाता: कंवर
- चारों विधानसभा क्षेत्रों की संशोधित मतदाता सूचियां प्रकाशित
- 12 जनवरी तक निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी ये सूचियां
कुल्लू 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों की संशोधित फोटोयुक्त मतदाता सूचियां प्रकाशित कर दी गई हैं। प्रथम जनवरी 2014 को आधार तिथि मानते हुए निर्वाचन विभाग नेे इन सूचियांे में सभी आवश्यक संशोधन कर दिए हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कंवर ने बताया कि मतदाता सूचियों की पुनरीक्षण के दौरान जिला में 5613 नए मतदाताओं के नाम इनमें शामिल किए गए हैं, जबकि 2655 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। इस प्रकार कुल्लू जिला में मतदाताओं की संख्या में कुल 2958 की वृद्धि हुई है। कंवर ने बताया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों कुल्लू, मनाली, बंजार और आनी में कुल 2,74,600 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 1,41,302 पुरुष तथा 1,33,298 महिलाएं हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियां प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारी, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, एसडीएम और जिला निर्वाचन कार्यालय में 12 जनवरी तक आम जनता के निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में सम्मिलित होने की पुष्टि कर लें। इसकी पुष्टि निर्वाचन विभाग की वेबसाइट बमवीपउंबींसण्दपबण्पद पर भी की जा सकती है।
फल सब्जियों के अधिकतम लाभांश निर्धारित
कुल्लू 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। फलों और सब्जियों के दामों पर नियंत्रण रखने के लिए जिला प्रशासन ने इनके अधिकतम थोक बिक्री लाभांश व परचून बिक्री लाभांश निर्धारित कर दिए हैं। इस बारे में अधिसूचना जारी करते हुए जिलाधीश राकेश कंवर ने बताया कि फलों और सभी प्रकार की सब्जियों का अधिकतम थोक बिक्री लाभांश पांच प्रतिशत निर्धारित किया गया है। हरी सब्जियों का परचून बिक्री लाभांश अधिकतम 24 प्रतिशत, अन्य सब्जियों का 15 प्रतिशत और सभी फलों का परचून बिक्री लाभांश भी 15 प्रतिशत रहेगा। उपरोक्त लाभांश के अतिरिक्त प्रत्येक परचून विक्रेता निवेश व अन्य प्रासंगिक व्यय, परिवहन व मजदूरी सहित अधिकतम 10 प्रतिशत की दर से वसूल कर सकेगा। जिलाधीश ने चेतावनी दी है कि निर्धारित लाभांश से अधिक वसूली करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिले भर में मनाया जाएगा राष्ट्रीय युवा दिवस एवं सप्ताह
कुल्लू 08 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय युवा दिवस एवं सप्ताह का आयोजन 12 से 19 जनवरी तक किया जाएगा। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि 12 जनवरी को जिला स्तरीय समारोह बजौरा में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में बंजार के विधायक कर्ण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। सप्ताह भर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का ब्यौरा देते हुए संजय शर्मा ने बताया कि 12 जनवरी को बजौरा में जिला स्तरीय युवा दिवस समारोह के दौरान समूह गान, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी तथा स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी जाएगी। 13 जनवरी को सांस्कृतिक दिवस के तहत गांव कुंडाकोट में भाषण प्रतियोगिता, नशा मुक्ति व एड्स जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 14 जनवरी को सहभागिता दिवस के तहत गांव पजेडा में भाषण प्रतियोगिता के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम व पॉलीथिन हटाओ अभियान भी आयोजित किया जाएगा। 15 जनवरी को समाज सेवा दिवस मनाया जाएगा। इस दिन गांव लोअर तराला में श्रमदान व सांस्कृतिक कार्यक्रम हांेगे। 16 जनवरी को क्रीड़ा दिवस के उपलक्ष्य पर गांव हिरनी व दुशाहड़ में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 17 जनवरी को जलुग्रां और नालदेरा में युवा शांति दिवस मनाया जाएगा, जहां भाषण प्रतियोगिता, श्रमदान और पालीथिन हटाओ अभियान चलाया जाएगा। 18 जनवरी को युवा प्रदर्शनी दिवस होगा। इस दिन गांव फोजल तथा बडेहीराग्रां में भी भाषण प्रतियोगिता व नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। 19 जनवरी को युवा जागरूकता दिवस के तहत गांव मरौड में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ने सभी युवाओं से इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।
मोरसू और करेर में लोगों ने जानी सरकारी योजनाएं
हमीरपुर, 8 जनवरी, प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, जन कल्याण नीतियों तथा कार्यक्रमों को विधान सभा बड़सर क्षेत्र की पंचायत मोरसू और करेर के ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिये सरस्वती कला मंच, बिझड़ी के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक तथा विकासात्मक गीतों का आयोजन के साथ-साथ फलैक्स के माध्यम से प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम के दौरान कला मंच के प्रधान बिमला राठौर ने एकत्रित जन समूह विशेषकर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कौशल विकास भत्ता 1000 रूपये तथा 50 प्रतिशत या इससे अधिक अपंगता वाले पात्र युवाओं को 1500 रूपये प्रति माह दिया जाएगा। उन्होंने इसके बारे में युवाओं से कहा कि वे कौशल विकास भत्ता का फार्म भरने से पूर्व समस्त जानकारी प्राप्त कर लें । उन्होंने बताया कि यह भत्ता 16 से 35 वर्ष आयु वर्ग में दिया जाता है जिसके लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास है। सामाजिक कल्याण पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पैंशन को वर्तमान सरकार ने 450 रूपये से बढ़ाकर 500 रूपये मासिक तथा 80 साल से अधिक आयु के वृद्धों को प्रतिमाह 1000 रूपये पैंशन कर दी गई है। इसके अतिरिक्त उन्होंने मुख्यमंत्रही कन्यादान योजना अंतरजातीय विवाह और परित्यक्त महिलाओं को मिलने वाले विवाह अनुदान राशि के बारे में जागरूक किया । इस मौके पर ज्योति, रूचि शर्मा, सुरेन्द्र कुमार, सुरजीत कुमार , संजय, आदि कलाकारों ने विकासात्मक गीतों से जानकारी उपलब्ध करवाने के अलावा लोक सांस्कृतिक गीतों से लोगों का मनोरंजन भी किया । प्रधान ग्राम पंचायत करेर सुख राम, उप-प्रधान सुख राम तथा पंचायत सचिव अन्जु अनान्द और ग्राम पंचायत मोरसू में महिला मण्डल प्रधान शांता देवी तथा सचिव संजू देवी के अलावा स्थानीय पंचायत के ग्रामीणों ने कार्यक्रम की सराहना की ।
विकास वार्ताओं और गीत संगीत से दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
ऊना 8 जनवरी ( ): इन दिनों सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा जि़ले में चलाया गया विशेष प्रचार अभियान अपने अंतिम चरण में पहुंच गया तथा कला जत्थों और विभाग के अधिकारी विकास वार्ताओं के माध्यम से राज्य सरकार के कार्यक्रमों और परियोजनाओं की बहुमूल्य जानकारियां दे रहे हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इन कार्यक्रमों की सराहना की जा रही है तथा ग्रामीण लोग इन कार्यक्रमों में गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं। आज ऊना जिला के तीन विधानसभा क्षेत्रों हरोली, गगरेट व कुटलैहड़ में लोक कलाकारों की टोली ने समूह गानों को संगीत में ढाल कर तथा इन्हीं के आधार पर रचित हास्य व्यंग्य से भरपूर लघु नाटिकाओं को बड़े मनमोहक ढंग से मंचित करके सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का गुणगान किया। अभियान के अन्तर्गत आज हरोली के गांव ललड़ी व पंजावर में त्रिवेणी कला संगम, कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के धुंधला व मंदली में नटराज कला मंच तथा गगरेट क्षेत्र के भद्रकाली व पिरथीपुर ग्राम पंचायतों में पर्वतीय लोक मंच के कलाकारों ने बहुरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन भी किया और सरकार के कार्यक्रमों और परियोजनाओं की बहुमूल्य जानकारियां भी दीं। इस अवसर पर विभाग के बिन्दर भारद्वाज ने बताया कि इस प्रचार अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा महत्वपूर्ण योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाकर उन्हें जागरूक करना है।
केन्द्रीय मंत्री आनंद शर्मा के साथ उद्योग मंत्री की उच्च स्तरीय बैठक 11 को
- हिमाचल के औद्योगिक प्रोजेक्टों को लेकर होगी दिल्ली में चर्चा
ऊना, 8 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।हिमाचल प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक प्रोजेक्टों को लेकर केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा के साथ उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री की एक उच्च स्तरीय बैठक 11 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होगी जिसमें हिमाचल प्रदेश के उद्योग व बागवानी विभाग के प्रधान सचिवों सहित अन्य उच्च अधिकारी शामिल होंगे। उद्योग मंत्री इस बैठक में भाग लेने के लिए 10 जनवरी को दिल्ली रवाना होंगे। बैठक में बागवानी विभाग के प्रोजेक्टों से लेकर हिमाचल प्रदेश के तीन नए औद्योगिक क्षेत्रों की लंबिक कैपीटल इनवेसटमैंट सबसिडी व शिमला में शीघ्र फोरन ट्रेड सेंटर खोलने को लेकर विस्तृत चर्चा होगी। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में औद्योगिकीकरण की गति तेज करने और औद्योगिक आधारभूत संरचना को सुदृढ करने के अलावा निवेशकर्ताओं को रियायतें व इंसैटिव देने को लेकर दिल्ली में केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा के साथ पहले भी एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हुई थी जिसमें उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने भी शिरकत की थी। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री आनंद शर्मा भी शिमला आए थे और उन्होंने शिमला में फोरन ट्रेड सेंटर खोलने की घोषणा की थी और हिमाचल में औद्योगिकीकरण की गति बढ़ाने के लिए केन्द्र की ओर से प्रदेश को पूरी मदद का भरोसा दिलाया था। इसी कड़ी में अब नई दिल्ली में 11 जनवरी को फिर से उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हो रही है। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज यहां एक मुलाकात में बताया कि इस बैठक में कांगड़ा जिला के कंदरोड़ी, ऊना जिला के पंडोगा व सोलन जिला के दबोटा में नए बनने जा रहे औद्योगिक क्षेत्रों की लंबित कैपिटल सबसिडी सहित बददी बरोटीवाला और काला अंब के कुछ प्रोजेक्टों को लेकर चर्चा होगी। कं दरोड़ी में 106 करोड़ और पंडोगा में 100 करोड़ से नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने जा रहे हैं। दबोटा के लिए मंजूर औद्योगिक क्षेत्र की लागत भी 100 करोड़ से अधिक है। इसके अलावा कृषि उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण के कुछ प्रोजेक्टों पर भी बैठक में निर्णय लिया जायेगा। उद्योग मंत्री ने बताया कि इस बैठक में औद्योगिक महत्ता की जैजों से टाहलीवाल सडक़ को शीघ्र मंजूरी देने का भी आग्रह किया जायेगा। इससे पूर्व केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय 15 करोड़ 15 लाख लागत की अजौली -लालूवाल सडक़ को मंजूरी दे चुका है और इस सडक़ का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है। केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय इस सडक़ पर 13 करोड़ खर्च कर रहा है जबकि शेष राशि हिमाचल का उद्योग विभाग वहन कर रहा है।