कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को रायबरेली सीट से अपने नामांकन का पर्चा भरा। रायबरेली में लोगों द्वारा सोनिया और राहुल का जोरदार स्वागत किया गया। लोगों ने सोनिया के काफिले पर गुलाब के फूल बरसाए। सोनिया ने भी रास्ते में गाड़ी रोक कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। नामांकन का पर्चा भरने के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में हो रहे चुनाव में सब कुछ बहुत अच्छा हेागा। सोनिया ने कहा, 'मैंने अपना नामांकन कर दिया है और सब कुछ बहुत अच्छा होगा।'
सोनिया के साथ मौजूद राहुल गांधी से जब यह पूछा गया कि आपके चचेरे भाई एवं पड़ोस की सीट सुल्तानपुर से चुनाव लड़ रहे बीजेपी के वरुण गांधी ने उनके प्रयासों से अमेठी में किए गए काम की सराहना की है राहुल ने कहा हमने अमेठी में पूरी रणनीति के तहत काम किया है। उन्होंने कहा, 'वरुण गांधी जो कह रहे हैं वह सही कह रहे हैं।'गौरतलब है कि सोनिया गांधी रायबरेली से बड़े अंतर से जीतती रही हैं। बीजेपी ने इस बार सोनिया के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकील अजय अग्रवाल को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है। रायबरेली में 30 अप्रैल को वोटिंग होनी है।
सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीते दिनों रायबरेली में सोनिया के खिलाफ और अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारने का ऐलान किया है।