गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब, नीमच जिला कार्यकारिणी का विस्तार
नीमच। गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रदेशाध्याक्ष संतोष गंगेले की अनुमति से जिलास्तर पर कार्यकारिणी विस्तार हेतु नीमच जिलाध्यक्ष संजय यादव ने नीमच जिले में कुछ महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति की है जिसमें गोपाल मेहरा पिता कारूलालजी मेहरा निवासी भरभडि़या को जिला संगठन मंत्री, राकेश मालवीय पिता हीरालालजी निवासी नीमच को जिला मीडिया प्रभारी, निरंजन शर्मा पिता बसंतीलालजी शर्मा निवासी सिंगोली को जिला उपाध्यक्ष, राजेश लक्षकार पिता मांगीलालजी निवासी जीरन को जिला उपाध्यक्ष व रोहित शर्मा पिता शिवनारायणजी शर्मा को जिला सचिव व अविनाश पिता कुबेरकांत जाजपुरा को जिला प्रचार मंत्री एवं इम्तियाज पिता नाहर खाॅं पठान को जिला सह-सचिव पद पर नियुक्त किया। जो अपने कार्य क्षेत्र में सक्रियता से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले योग्य युवा साबित होगंे। इनकी नियुक्ति से क्षेत्र में इस संस्था के बैनर से ये जनता एवं पत्रकारांे की समस्याओं को हल करने मंे पूर्ण सहयोग करेंगे। आम जनता की समस्याओं को षासन-प्रषासन से हल कराने में सहयोग करेंगे।