खेलों से आती है जीवन में अनुशासन की भावना: मुकेश तिवारी-वाइस चांसलर
सीहोर। खेल शिक्षा का अहम हिस्सा है। खेलों से विद्यार्थियों में अनुशासन और मिल कर काम करने की भावना का विकास होता है। उक्त विचार नगर के श्री सत्य सांई विश्वविद्यालय के तत्वाधान में बुधवार से शुरू हुए फोक्सी कार्निवाल 2014 खेल महाकुंभ के शुभारंभ अवसर पर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर मुकेश तिवारी ने कहे। श्री तिवारी ने कहा कि खेलों की अहमियत को पूरी दुनिया में समझा जा रहा है। इसी महत्ता को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों और युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने की ठोस योजना बनाई है। फोक्सी कार्निवाल खेल महाकुंभ जैसी महत्वाकांक्षी योजना उसी का हिस्सा है। इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष खेल प्रतिभाओं का चयन किया जाता है और पुरस्कार व सुविधाओं के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है। श्री तिवारी ने आगे कहा कि खेलों से व्यक्ति का शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है। खेलों को खेलने से जहां विद्यार्थियों में अनुशासन की भावना आती है, वहीं उनमें नेतृत्व विकसित करने की क्षमता भी विकसित होती है। बुधवार को फोक्सी कार्निवाल की शुरूआत बहुत ही जोरदार ढंग से की गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर मुकेश तिवारी, डीन जीआर सेलोकर, खेल प्रभारी संजय राठौर, डॉ.मिनाक्षी पाठक, मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा, सीके त्यागी, एनके रुसिया, पुष्पेन्द्र शर्मा, सुनील शाह, जितेन्द्र लोधी आदि ने यहां पर मौजूद बड़ी सं या में युवाओं, विद्यार्थियों और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों से उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने की बात कही।
सहारा क्लब क्रिकेट टीम अगले दौर में प्रवेश
बुधवार को खेल महाकुं ा की शुरूआत क्रिकेट मुकाबले से शुरू की गई। जिसमें सहारा क्लब ने फंदा क्रिकेट टीम को नजदीकी मुकाबले में शिकस्त दी, श्री सत्य सांई विश्वविद्यालय में होने जारी खेल प्रतियोगिता में आधा दर्जन से अधिक खेल प्रतियोगिता में क्रिकेट, बेडमिन्टन, वालीबाल, टेबिल-टेनिस, चेस, कैरम और कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता आगामी 12 अपै्रल तक जारी रहेगी। बुधवार को प्रतियोगिता के अंतर्गत चेस, टेबिल-टेनिस का आयोजन किया गया। गर्मी के तीखे तेवरों के बाद भी यहां पर मौजूद दर्शकों ने खेलों का भरपूर आनंद लिया।
गेहलोत मेवाड़ा राजपूत समाज के तत्वाधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनाक 1 मई को
गेहलोत मेवाड़ा राजपूत समाज के तत्वाधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनाक 1 मई को आयोजित किया जा रहा हे ! सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति सचिव भगवत सिंह मेवाड़ा,एवं समाज सचिव दीपक सिंह ठाकुर ने संयुक्त रूप से बताया कि 1 मई को चन्द्रशेखर आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल ,बुडी सीहोर में आयोजन किया जा रहा हे ! जिसकी तैयारिया जोरो पर हे, 21 अप्रैल तक विवाह योग युवक युवतियों के परिजन पंजीयन करा सकते हे ! नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ,केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक केदार सिंह मंडलोई एवं केंद्रीयउपाध्यक्ष पूर्व विधायक फूलसिंह मेवाड़ा की अनुशंसा पर समाज के सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष ,सचिव ,सदस्यों को आमंत्रित कर ज्यादा से ज्यादा वर बधू को लाभान्वित करने की योजना हे ! सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष सूरज सिंह मेवाड़ा , ,सवाई सिंह ,अर्जुन सिंह ,राधेश्याम मेवाड़ा,वीरभान सिंह मेवाड़ा,पटेल नारायण सिंह मेवाड़ा ,हेम सिंह मेवाड़ा ,अचल सिंह मेवाड़ा,ज्ञान सिंह ,शिव मेवाड़ा ,दुगेश हाडा ,विक्रम सिंह ,जगदीश मेवाड़ा ,रतन सिंह मेवाड़ा ,मनोहर सिंह राजपूत ,राजेंद्र सिंह मंडलोई, एवं अन्य पधादिकारियो ने विस्तृत जानकारी देते बताया कि इस दिन एक मई को सामूहिक विवाह सम्मेलन होने के कारण घर से विवाह प्रतिबंदित हे !
गेहलोत मेवाड़ा राजपूत समाज के तत्वाधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनाक 1 मई को
गेहलोत मेवाड़ा राजपूत समाज के तत्वाधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनाक 1 मई को आयोजित किया जा रहा हे ! सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति सचिव भगवत सिंह मेवाड़ा,एवं समाज सचिव दीपक सिंह ठाकुर ने संयुक्त रूप से बताया कि 1 मई को चन्द्रशेखर आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल ,बुडी सीहोर में आयोजन किया जा रहा हे ! जिसकी तैयारिया जोरो पर हे, 21 अप्रैल तक विवाह योग युवक युवतियों के परिजन पंजीयन करा सकते हे ! नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ,केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक केदार सिंह मंडलोई एवं केंद्रीयउपाध्यक्ष पूर्व विधायक फूलसिंह मेवाड़ा की अनुशंसा पर समाज के सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष ,सचिव ,सदस्यों को आमंत्रित कर ज्यादा से ज्यादा वर बधू को लाभान्वित करने की योजना हे ! सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष सूरज सिंह मेवाड़ा , ,सवाई सिंह ,अर्जुन सिंह ,राधेश्याम मेवाड़ा,वीरभान सिंह मेवाड़ा,पटेल नारायण सिंह मेवाड़ा ,हेम सिंह मेवाड़ा ,अचल सिंह मेवाड़ा,ज्ञान सिंह ,शिव मेवाड़ा ,दुगेश हाडा ,विक्रम सिंह ,जगदीश मेवाड़ा ,रतन सिंह मेवाड़ा ,मनोहर सिंह राजपूत ,राजेंद्र सिंह मंडलोई, एवं अन्य पधादिकारियो ने विस्तृत जानकारी देते बताया कि इस दिन एक मई को सामूहिक विवाह सम्मेलन होने के कारण घर से विवाह प्रतिबंदित हे !