Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (02 अप्रैल)

$
0
0
धर्म की गंगा में स्नान कर रहे श्रृदालु 

chhatarpur news
छतर ुर। श्रीश्री 1008 सिध्देश्वर हनुमान जी मंदिर  ्रांगण में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन स्वामी  वन उ ाध्याय जी महाराज ने विभिन्न  ्रसंगों  र  ्रकाश डाला वराह अवतार सती चरित्र भक्त ध्रुव कथा रहगुण संवाद एवं नरसिंहअवतार का व्या�यान किया है। वन उ ाध्याय जी महाराज ने इन  ्रसंगों  र गहराई से  ्रकाश डाला। वराह अवतार के चलते श्रोताओं में ज्ञान  ्रवाहित रहा, बड़ी संख्या में मौजूद श्रोताओं ने धर्म सरिता में गोता लगाया। स्वामी सुरेशानंद जी महाराज ने कहा कि भगवान सदैव ही अ ने भक्तों की रक्षा करता है। मनुष्य को श्री हरि से लगन लगानी चाहिए। बिना  रमानंद की भक्ति से यह जीवन और यह संसार व्यर्थ है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अ ने अंत:करण को निर्मल और  वित्र बनाना चाहिए। भगवान को निर्मल मन ही  संद है। स्वामी  वन महाराज ने उदाहरण देते हुए कहा कि निर्मल व उज्जवल मन से ही केवट को भगवान के चरण  खारने का अवसर मिला। केवट का हृदय भक्ति से  रि ूर्ण था और निष्क ट था, जिस वजह से श्रीराम ने उसे दर्शन दिए और अ ने चरण  खारने का अवसर दिया। उन्होंने भक्त शबरी का उदाहरण देते हुए कहा कि शबरी निरंतर भगवान का स्मरण करती रही और भगवान के दर्शन करने की आस में उसका  ूरा जीवन बीत गया। लेकिन उसने भगवान के दर्शन की इच्छा कभी नहीं छोड़ी और दर्शन की उ�मीद लगाये रही, अंतत: श्रीराम शबरी की कुटिया में गये और अ ने दर्शन देकर शबरी को धन्य कर दिया। उन्होंने कहा कि भगवान सब  र कृ ा करते हैं। लेकिन उन्हें  वित्र और निर्मल भावना की जरूरत है।  ्रेम के वश में होकर श्रीराम ने शबरी के झूठे बेर तक खा लिए थे। भगवान अ ने भक्तों की इच्छा सदैव ही  ूरी करते हैं  कथा श्रवण करने बड़ी सं�या में श्रोता मौजूद थे। आज गजेन्द्र मोक्ष समुद्र मंथन वामन अवतार श्री राम एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव का वाचन कथा वाचक महाराज द्वारा किया जाएगा।

निर्वाचन के कार्य में लापरवाही नहीं करें: कलेक्टर 
  • लोकसभा निर्वाचन हेतु पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न 

chhatarpur map
छतरपुर/02 अप्रैल/जिले में लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की संयुक्त बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन का कार्य मेहनत, लगन एवं गंभीरता से करना सुनिश्चित् किया जाये। निर्वाचन के कार्य में लापरवाही कदापि नहीं करें। उन्होंने कहा कि 100 मीटर की परिधि के अंदर मतदान केंद्रों पर पोस्टर, बैनर लगाकर किसी भी तरह का प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सकता। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित् करने के निर्देश दिये। उन्होंने अवगत कराया कि लोकसभा निर्वाचन के तहत जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि सायं 6 बजे के पहले तक जिन मतदाताओं को मतदान पर्चियां उपलब्ध करा दी जाती हैं, तो वह सायं 6 बजे के बाद भी लाइन में खड़े होकर मतदान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी का कत्र्तव्य है कि वह मतदान केंद्रों पर लाइन लगवाना सुनिश्चित् करें। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी मतदान केंद्रों के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदान केंद्र पर मतदान के दौरान मशीन खराब हो जाये, तो इसकी सूचना वायरलेस सेट द्वारा दी जा सकती है। सूचना के अंदर विधानसभा क्षेत्र का नाम एवं मतदान केंद्र क्रमांक का उल्लेख अवश्य हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन मतदाताओं के पास वोटर कार्ड है, लेकिन उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो इसके लिये उस मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी का निर्णय मान्य होगा। उन्होंने मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित् करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था पैदा न हो। उन्होंने बैठक के दौरान टेंडर वोट एवं चैंलेंज वोट के संबंध में भी पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी। बैठक में उन्होंने निर्वाचन के दौरान कानून एवं अन्य व्यवस्थायें दुरूस्त रखने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि सक्षम अधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखते हुये हेलीपैड एवं अन्य व्यवस्थाओं की अनुमति समय-सीमा में दी जाये। उन्होंने वाहनों एवं हथियारों की जांच करने के संबंध में भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने शराब, कंबल या अन्य उपहार बांटने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही के भी निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को ओलावृष्टि से 50 प्रतिशत से अधिक हुये नुकसान की सूची पंचायत एवं सोसायटी को देने के निर्देश दिये। उन्होंने डाकमतपत्रों की व्यवस्था एवं ईव्हीएम में कैण्डीडेट सेट करने के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि 4 से 6 अप्रैल तक प्रातः 8 बजे से ईव्हीएम में कैण्डीडेट सेट किये जायेंगे। एसपी श्री शाक्यवार ने कहा कि थाना प्रभारियों द्वारा अधिक से अधिक बाउण्डओवर की कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों ने हथियार जमा नहीं किये हैं, तो उनके हथियार जमा करा लिये जायें। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को राजस्व अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री एस सी गंगवानी, एएसपी श्री नीरज पाण्डेय सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।   

परिवारों में सकारात्मक सोच से बच्चों के पोषण स्तर में बदलाव लाना संभव: श्री बागरी

chhatarpur map
छतरपुर/02 अप्रैल/परिवारों में सकारात्मक सोच से बच्चों के पोषण स्तर में बदलाव लाना संभव है। यह विचार बिजावर विकास खण्ड के ग्राम पाटन एंव नारायण पुरा में संचालित स्नेह शिविर के दौरान परियोजना अधिकारी श्री राजकुमार बागरी ने व्यक्त किये। इसके अलावा उन्होंने बताया कि अगर बच्चों की देखभाल घर पर ही की पूरी सावधानी से की जाये तो हम बच्चों को कुपोषित होने से रोक सकते हैं । इसके बाद मध्यप्रदेश पोषण परियोजना (केयर इंडिया) से श्री गोरव शर्मा ब्लाक संमन्वयक बिजावर ने बताया कि बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी सिर्फ माॅं की नहीं अपितु पूरे परिवार की है। बच्चे की उम्र के अनुसार उसको पर्याप्त भोजन दिन में 3-4 बार साफ सफाई से देना चाहिये । साथ में माॅ का दूध भी दो वर्ष तक साथ में जारी रखें । श्री मकसूद खाॅन नें प्रतिदिन आॅगनबाडी पर बच्चों को भेजने की बात कही। स्नेह शिविर के दौरान जो कुछ भी बच्चों की देखभाल के बारे में बताया जा रहा हैै उसे आगे भी अपने व्यवहार में लाने पर जोर दिया। ग्राम पाटन में श्रीमती अरूणा खरे पर्यवेक्षक द्वारा गर्भवती महिला की गोद भराई भी की गई तथा उसे पोष्टिक भोजन लेने की सलाह भी दी गई। स्नेह शिविरों में आॅगनबाडी कार्यकर्ता, आशा, पोषण सहयोगिनी एंव कुपोषित बच्चों की मातायें भी शामिल हुई।

डीईओ ने किया मूल्यांकन केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण,  54 मूल्यांकनकर्ता ड्यूटी से गायब 

chhatarpur news
छतर ुर। कलेक्टर के निर्देश  र जिला शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को मंडल  रीक्षाओं हेतु निर्धारित मूल्यांकन केन्द्र उत्कृष्ट विद्यालय का चल रहे मूल्यांकन कार्य का आकस्मिक निरीक्षण कर, कार्य से अनु स्थित मिले 54 मूल्यांकनकर्ताओं के विरूद्ध कार्रवाई  ्रस्तावित की। जिला शिक्षा अधिकारी एसएन तिवारी ने 2:45 बजे मूल्यांकन केन्द्र उत्कृष्ट विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर जांची जा रही उत्तर ुस्तिकाओं को बारीकी से देखा। मौके  र 12 मुख्य  रीक्षक, 35 उ  मुख्य  रीक्षक तथा 324 मूल्यांकनकर्ता उ स्थित  ाए गए। कार्य से अनु स्थित मिले 54 मूल्यांकनकर्ताओं के विरूद्ध नोटस जारी कर जवाब  ्राप्त करने हेतु मूल्यांकन केन्द्र  ्रभारी को मौके  र ही निर्देशित किया गया। जवाब  ्राप्त होते ही सभी अनु स्थित मूल्यांकनकर्ताओं के विरूद्ध उचित कार्रवाही की जाएगी।  ्रेक्षक के रू  में डॉ.  ीके खरे  ्राध्या क महाराजा कॉलेज छतर ुर उ स्थित रहे। हायर सेकेण्डरी  रीक्षा की इतिहास, अर्थशास्त्र, व्यावसायिक अध्ययन, व्यावसायिक अर्थशास्त्र, राजनीति तथा भूगोल विषयों का मूल्यांकन कार्य  ूर्ण हो चुका है। कार्य में तेजी लाने हेतु जिले के सभी  ्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे स्थानीय  रीक्षा के लिए रोक गए शिक्षकों को भी तत्काल मंडल  रीक्षा के मूल्यांकन कार्य हेतु मुक्त करें। यदि किसी  ्राचार्य द्वारा मूल्यांकनकर्ता को मुक्त नहीं किया जाता है तो उनकी एक-एक वेतनवृद्धि रोकने की कार्यवाही  ्रस्तावित की जाएगी।  उल्लेखनीय है कि इस मूल्यांकन केन्द्र  र हाई स्कूल के 1 लाख 17 हजार तथा हायर सेकेण्डरी की 73 हजार उत्तर ुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य निधारित समय सीमा में  ूर्ण किया जाना है। मूल्यांकन केन्द्र  ्रभारी  ्राचार्य एसके मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभी तक हाई स्कूल की 47 हजार उत्तर ुस्तिकाओं तथा हायर सेकेण्डरी की 25 हजार उत्तर ुस्तिकाओं का कार्य  ूरा किया जा चुका है।

मण्डल ने की बेहतर व्यवस्था -  
इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गलतियों की संभावनाओं को कम करने की दृष्टि से उत्तर ुस्तिकाओं को चैक करने की नई व्यवस्था की है। मूल्यांनकर्ता द्वारा लाल स्याही वाले  ेन से उत्तर ुस्तिकाओं को चैक किया जाएगा। उ  मुख्य  रीक्षक मूल्यांकनकर्ता द्वारा चैक की गईं सभी उत्तर ुस्तिकाओं की री-टोटलिंग हरे कलर की स्याही के  ेन से करेंंगें। जिन  रीक्षार्थियों के 10  ्रतिशत से कम अंक आ रहे हैं उनकी उत्तर ुस्तिकाओं का  ुनर्मूल्यांकन उ  मुख्य  रीक्षक द्वारा किया जाएगा। ऐसे  रीक्षार्थियों जिन्होंने 90  ्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए है उनकी उत्तर ुस्तिकाओं को मुख्य  रीक्षक द्वारा  ुनर्मूल्यांकन किया जा रहा है।

गलती  र दण्ड -  
रीक्षा  रिणाम घोषित होने के  श्चात यदि  ुनर्गणना में किसी  रीक्षार्थी के अंकों में  रिवर्तन होता है तो  ्रति अंक 20/-रू ए की दर राशि से मूल्यांकनकर्तर, उ  मुख्य  रीक्षक  तथा मुख्य  रीक्षक को दण्ड स्वरू  जमा करनी होगी।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>