Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (02 अप्रैल)

$
0
0
विश्व ऑटिज्म दिवस पर उड़ान में कार्यक्रम आयोजित

शिमला 2 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  विश्व ऑटिज्म दिवस के उपलक्ष्य में आज उड़ान के न्यू शिमला स्थित स्कूल परिसर में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज के डाक्टरों, विशेष शिक्षकों, अभिभावकों तथा संस्था के अन्य शुभचिन्तकों ने भाग लिया ।  इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों से बातचीत करते हुए, इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज के न्यूरोलौजी के प्रमुख डा0 सुधीर शर्मा ने विकलांगता विशेषकर ऑटिज्म पर प्रकाश डाला तथा विश्व भर में ऑटिज्म के बढ़ रहे मामलों की चुनौती का सामना करने के लिए सबको सचेत किया । उन्होंने कहा कि शहरीकरण तथा तनावपूर्ण जीवनशैली के कारण आज ऑटिज्म के बढ़ते मामले बड़ी चिन्ता का विषय है तथा उन्होंने इस चुनौती का सामना करने के लिए जागरूकता अभियान चलाये जाने की आवश्यकता पर बल दिया ।  ऑटिज्म से पीडि़त बच्चों के पुनर्वास व शिक्षण-प्रशिक्षण के लिए विशेष इकाई स्थापित करने के उड़ान के प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि विकलांगता पर विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी एजैंसियों को मिल कर कार्य करना चाहिए । उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों के प्रश्नों के सन्तोषजनक सुझाव दिये तथा विभाग की ओर से उड़ान को हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया । इसी विभाग के डा0 भूपिन्द्र सिंह ने भी अभिभावकों को अपने सुझाव दिये ।  उड़ान की प्रशासक ललिता राणा ने इस अवसर पर प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि उड़ान में ऐसे बच्चों के लिए समयपूर्व कार्यक्रम ;म्ंतसल पदजमतअमदजपवदद्ध कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसमें आई0जी0एम0सी0 तथा एन0आर0एच0एम0 जैसी एजैंसियों के सहयोग की आवश्यकता है । उन्होंने उड़ान संस्था से जुड़े सभी शुभचिन्तकों एवं दानी सज्जनों का आभार व्यक्त किया तथा इस बात के लिए खेद व्यक्त किया कि संस्था को रोहड़ू स्थित अपने विशेष स्कूल को संसाधनों के अभाव में प्रथम अप्रैल से बन्द करना पड़ा है । राष्ट्रीय न्यास के स्टेट नोडल एजैंसी सेन्टर के संयोजक नरेन्द्र गर्ग ने जानकारी दी कि उड़ान को अगले तीन वर्षों के लिए राष्ट्रीय न्यास ने पुन: अपनी नोडल एजैंसी बनाया है जिसके लिए संस्था से जुड़े समस्त स्वयंसेवी बधाई के पात्र हैं । उड़ान की प्रधानाचार्या सुमन सूद ने इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया तथा जानकारी दी कि उड़ान स्कूल का इस वर्ष का सत्र आरम्भ कर दिया गया है तथा विशेष छात्रों के लिए हॉस्टल की सुविधा भी आरम्भ कर दी गई है । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सर्व शिक्षा विभाग तथा अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया ।

वीरभद्र सिंह 4 अप्रैल को रोहडू में लोगों से मिलेंगे 

शिमला 2 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।   मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के स्टार प्रचारक श्री वीरभद्र सिंह जोकि आजकल षिमला जिला का चुनावी दौरा कर रहे हैं और षिमला संसदीय क्षेत्र के प्रत्याषी श्री मोहन लाल बा्रक्टा के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं  कल यानी 3 अप्रैल, 2014 को रोहडू क्षेत्र का दौरा करेंगे। वे कांसाकोटी, गावना, कुटारा,  मचोती, समरकोट, महेंदली, मधारली, षलान, मेलथी, षीलघाट में लोगों से मिलेंगे और उनका रात्रि ठहराव रोहडू में होगा। वीरभद्र सिंह 4 अप्रैल को रोहडू के समोलीपुल, सीमा, बडियारा, जंगला, टोडसा, देवीधार, चिडग़ांव, सन्दासु, टिक्करी, धमवारी, दिवदी तथा तांगनू में लोगों से मिलेंगे तथा सन्दासू में रात्रि ठहराव करेंगे।  मुख्यमंत्री 5 अप्रैल को पुजारली-4, दयोली, टिक्कर, बग्गी में लोगों से मिलेंगे। इसी दिन 7 बजे मुख्यमंत्री पीटरहॉफ में ईटीवी हिमाचल, षिमला का षुभारम्भ करेंगे।

मुख्यमंत्री द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी की मृत्यु पर शोक व्यक्त

शिमला 2 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री चन्द्रशेखर पंडित की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री चन्द्रशेखर का मंगलवार सायं शिमला में एक कार दुर्घटना में निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

बीके मोदी ने बुद्धा धारावाहिक के कलाकारों के साथ दलाईलामा से मुलाकात की 

himachal news
धर्मशाला, 2 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। स्पाइस गलोबल के चेयरमैन डा. बीके मोदी ने बुधवार को बुद्धा धारावाहिक के कलाकारों के साथ मैक्लोडगंज में तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा से मुलाकात की। बुद्धा धारावाहिक का निर्माण स्पाइस गलोबल स्टूडियो द्वारा किया गया है तथा डा. बीके मोदी स्पाइस गलोबल के चेयरमैन हैं। डा. बीके मोदी के साथ बुद्धा धारावाहिक में गौतम बुद्धा का किरदार निभा रहे कलाकार हिमांशु सोनी, आम्रपाली का किरदार निभा रही नेहा कुमार उप्पल, अजातशत्रु की भूमिका निभा रहे अभिराम नैन सहित क्रिएटिव प्रोडयूसर रिदवाना ने बुधवार को दलाईलामा से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। निजी चैनल पर प्रसारित किए जा रहे बुद्धा धारावाहिक के 30 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। बुद्धा धारावाहिक के निर्माता सहित कलाकार इन दिनों धर्मशाला दौरे पर हैं। बुद्धा धारावाहिक के निर्माता डा. बीके मोदी ने कहा कि धारावाहिक के कलाकार दलाईलामा से मुलाकात का इंतजार कर रहे थे। दलाईलामा से मुलाकात के लिए मैं धारावाहिक की टीम के साथ आया हूं। मेरा विचार दुनिया में वैश्विक शांती लाने का रहा है, इसी उद्देश्य को मैं निजी चैनल पर प्रसारित किए जा रहे बुद्धा धारावाहिक के माध्यम से पूरा कर रहा हूं। मैं इसे सामूहिक रूप से विश्व बाजार में ले जाना चाहता हूं, जिस पर हमने कार्य कर रहे हें। दलाईलामा से आशीर्वाद पाकर हम खुश हैं। धर्मशाला दौरे पर आए बुद्धा धारावाहिक के कलाकारों द्वारा तिब्बतियन इंस्टीटयूट आफ परफार्मिंग आर्टस(टीआईपीए) में गौतम बुद्ध पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। जिसमें राजकुमार सिद्धार्थ गौतम के युगपुरुष बुद्ध बनने का मंचन किया गया। लघु नाटिका में बुद्धा धारावाहिक के कलाकारों हिमांशु सोनी, नेहा कुमार उप्पल व अभिराम नैन ने अभिनय किया। बुद्ध का किरदार निभा रहे हिमांशु सोनी का कहना है कि जब से मैंने बुद्धा धारावाहिक में कार्य करना शुरू किया था, तब से मेरे दिल में दलाईलामा से मिलने की इच्छा जागृत हुई थी। मुझे खुशी है कि आज मुझे दलाईलामा से मिलने का अवसर मिला। बुद्धा धारावाहिक ने जीवन के प्रति मेरा नजरिया ही बदल दिया है। बुद्धा धारावाहिक की क्रिएटिव प्रोडयूसर रिदवाना ने कहा कि दलाईलामा से मुलाकात हमारे और पूरी बुद्धा टीम लिए बेहद खुशी का पल है। हम लंबे समय से दलाईलामा से मुलाकात के इंतजार में थे, हम आभारी हैं कि दलाईलामा ने हमें मुलाकात का समय दिया। मेरे सहित पूरी बुद्धा टीम दलाईलामा से मुलाकात कर बेहद उत्साहित है। हमने मुलाकात के दौरान दलाईलामा से बुद्धा धारावाहिक के संबंध में चर्चा की तथा विश्व बाजार में इसे ले जाने के लिए दलाईलामा से सुझाव मांगे। वास्तव में हम सब के लिए दलाईलामा से मुलाकात विशेष क्षण था।

17 अप्रैल से पूर्व करें पीटीए ग्रंाट की मांग: उपनिदेशक

धर्मशाला, 2 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  उपनिदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, धर्मशाला ने जिला कांगड़ा के विभिन्न पाठशालाओं के प्रधानाचार्यों व मुख्याध्यापकों को सूचित किया है कि उनकी पाठशाला व अधीन पाठशाला में पीटीए ग्रांट पर कार्यरत अध्यापकों की वर्ष 2014-15 की बजट मांग को 17 अप्रैल तक जमा करवाया जाये।  उन्होंने कहा है कि बजट मांग उन्हीं शिक्षकों की हो जो आरएंडपी नियमों व पीटीए पॉलिसी, 2006 के अन्र्तगत आते हैं। उन्होंने कहा कि बजट की मांग 17 अप्रैल से नहीं हुई तो उस पाठशाला की पीटीए गं्राट का आबंटन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बजट मांग उचित प्रपत्र में होनी चाहिये। 

बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं ने साढ़े 13 लाख से ज्यादा चढ़ावा चढ़ाया 
                
हमीरपुर, 2 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध शक्ति पीठ बाबा बालक नाथ मन्दिर में आज 9000 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर शीश नवाया। श्रद्धालुओं से कुल 13 लाख 58 हजार 816 रूपये प्राप्त हुए जिसमें से 12 लाख 14 हजार, 349 रूपये की नगदी प्राप्त हुई और 1 लाख 44 हजार 467 रूपये चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए  यह जानकारी मन्दिर न्यास अध्यक्ष सोनिया ठाकुर ने दी।  उन्होंने बताया कि संबन्धित राशि के अतिरिक्त  0.500 मिलीग्राम सोना, 44 ग्राम चांदी, 400 इग्लैण्ड के पौंड, यूएसए डॉलर 100 तथा यूरो 140, कनाडा कं्र सी 100 और कतर के 11 रियाल क्रंसी प्राप्त हुई। 

3,4 अप्रैल को रंगोली पोस्टर, वाद-विवाद, निबन्ध और नारा लेखन प्रतियोगिता

हमीरपुर, 2 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  हमीरपुर जिला में आम लोकसभा चुनाव- 2014 के दृष्टिगत मतदान प्रतिशतता बढ़ाने तथा मतदाताओं को मतदान में सहभागिता सुनिश्चित करने के  प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के बिद्यार्थियों के बीच 3 और 4 अप्रैल को रंगोली पोस्टर , वाद-विवाद, निबन्ध और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन योजनाबद्ध मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप)के तहत किया जाएगा । यह जानकारी सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम, विधान सभा क्षेत्र हमीरपुर-सुजानपुर  चांद प्रकाश शर्मा ने दी। 

पात्र नागरिक 9 अप्रैल को अपना वोट अवश्य बनाएं : डीसी

हमीरपुर, 2 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  जिला के समस्त पात्र नागरिक जिनकी आयु 1 जनवरी, 2014 को 18 वर्ष अथवा उससे अधिक है और जिनका नाम अभी तक फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वे 9 अप्रैल को अपने संबन्धित निर्वाचन क्षेत्र में अपना वोट अवश्य बनाएं । यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि जिला के पात्र नागरिक अपने अपने विधान सभा क्षेत्र के निर्वाचक राजिष्ट्रीकरण अधिकारियों (एसडीएम)/ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ( तहसीलदार/नायब तहसीलदार) के कार्यालयों में तथा बूथ स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से वर्तमान मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के लिये फार्म नम्बर 6 जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि फार्म नम्बर 6 के साथ जन्म तिथि प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड/आधार कार्ड /बिजली के बिल की एक प्रति तथा पास पोर्ट साईज के रंगीन फोटोग्राफ प्रस्तुत किये जाने आवश्यक है। उन्होंने बताया कि नागरिकों के सुविधा के लिये निर्वाचन विभाग द्वारा संचालित ऑन लाईन बैव साईट पर भी उचित फार्म भर कर अपना नाम दर्ज करवा सक ते हैं। उन्होंने जिला के समस्त नागरिकों , स्थानीय राजनैतिक दलों, गैर सरकारी स्वयं सेवक संगठनों, महिला मण्डलों, युवा मण्डलों एवं आम नागरिकों से आग्रह किया है कि वे 9 अप्रैल से पूर्व समस्त पात्र नागरिकों को अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि मतदाता पंजीकरण तथा निर्वाचन से संबन्धित किसी प्रकार की जानकारी के लिये विभागीय टोल फ्री नम्बर 1950(राज्य से बाहर 0177- 1950 ) पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं

चुनावी प्रचार सामग्री पर मुद्रक और प्रकाशक का नाम पता तथा एमसीएमसी की अनुमति अनिवार्य-   जिला निर्वाचन अधिकारी  रोहन चंद ठाकुर   

हमीरपुर, 2 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  आदर्श आचार संहिता का सुचारू रूप से पालन करने के लिये जिला मैजिस्ट्रेट,हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने विभिन्न राजनैतिक दलों तथा उनके  अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन अभियान के दौरान पैम्फलैट, पोस्टरों आदि के मुद्रण और प्रकाशन के संबन्ध में प्रिंटर्ज और केवल आप्रेटर्ज के साथ आयोजित बैठक कि अध्यक्षता करते हुए बताया कि मुद्रित और प्रकाशित की गई सामग्री की चार-चार प्रतियां मुद्रक को तीन दिन के भीतर जिला मैजिस्ट्रेट को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करना होगा।  उन्होंने बताया कि चुनावी प्रचार पुस्तिका/पैम्फलैट या पोस्टर जिसके मुख्य पृष्ठ पर मुद्रक और प्रकाशक का नाम तथा पता होना अनिवार्य है, अवहेलना करने वालों दोषियों  विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी जिसके तहत दोष को 6 माह का कारावास और 2000 रूपये का जुर्माना अथवा दोनों सजा देने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा निर्वाचन पैम्फलैट या पोस्टर सामग्री को मुद्रित करवाने के लिये मुद्रक द्वारा उसी दशा में मुद्रित किया जाएगा जब प्रकाशक स्वयं हस्ताक्षरित और दो ऐसे व्यक्तियों द्वारा जो उसे स्वयं जानते हैं, की घोषणा की दो अनुप्रमाणित प्रतियां मुद्रक को उपलब्ध करवाई जाएंगी।  मुद्रक मुद्रण उपरान्त घोषणा की एक प्रति संबन्धित जिला  मैजिस्ट्रेट को दस्तावेज सहित निर्धारित समय अवधि में उपलब्ध करवाना होगा। उन्होंने बताया कि इलैक्ट्रोनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, केवल नेट वर्क तथा रेडियो के माध्यम से विभिन्न राजनीतिक दलों और चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार के विज्ञापनों के पूर्वावलोकन, छंटनी व सत्यापन के लिये जिला में जिला स्तरीय  मीडिया प्रमाणीकरण व अनुश्रवण समिति गठित की गई है। उन्होंने बताया कि विज्ञापन प्रमाणीकरण पर नज़र रखने के अलावा समिति पेड न्यूज के संदेहस्पद मामलों इलैक्ट्रोनिक्स मीडिया में राजनैतिक दलों द्वारा दिये जाने वाले विज्ञापनों , उम्मीदवारों द्वारा अन्य मीडिया में जारी किये जाने वाले राजनीतिक विज्ञापनों समाचार पत्रों प्रिंट मीडिया, केवल नेट वर्क, इत्यादि पर निगरानी रखेगी। उन्होंने बताया कि राजनैतिक दलों और चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को विज्ञापन जारी करने से पूर्व जिला स्तरीय  मीडिया प्रमाणीकरण व अनुश्रवण समिति से अनुमति लेेनी अनिवार्य है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>