Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (02 अप्रैल)

$
0
0
पालीवाल महाजन समाज खंडवा द्वारा धूमधाम से निकाली माँ आशापुर्णा माताजी की शोभायात्रा

जिले एवं आसपास से भी भारी संख्या में सामाजिक बंधु रहे उपस्थित शहर प्रमुख मार्गों से होकर निकली शोभायात्रा का पुष्पहार से किया स्वागत खंडवा - श्री पालीवाल महाजन समाज खंडवा द्वारा समस्त पालीपुत्र महाजनों की कुलदेवी माॅं आशापुर्णा माताजी की शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। जिमसें खंडवा जिले के आसपास ग्रामीण अंचल के अलावा, चैपड़ा (महाराष्ट्र), खरगोन, मंदसौर, इंदौर आदि स्थानों से समाज के बंधुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा का यह दसवां वर्ष था। शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों से निकलकर पालीवाल धर्मशाला में समापन हुआ। जहाॅं कुलदेवी माॅं आशापुर्णा माताजी की पूजा एवं आरती पंडित नंदकिशोर जी उपाध्याय (गोटजी महाराज) ने सम्पन्न कराई। मुख्य यजमान श्री अरविंद रामकृष्ण पालीवाल को पंडित जी ने आर्शीवाद प्रदान किया। शोभायात्रा का स्वागत खड़कपुरा में श्री कैलाश जयराम पालीवाल बाम्बे बाजार में पूर्व ट्रस्टी श्री राधेश्याम पालीवाल, अखिल भारतीय वैश्य महासभा की ओर से, सराफा में ट्रस्टी संतोष पालीवाल, हरिगंज में जयकिशन सराफ, पार्षद श्रीमती दसोंदिया, आदि ने पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं को जलपान एवं आहार वितरित किया। आरती के पश्चात् श्री अरविंद रामकृष्ण पालीवाल (अंकुश प्रेस) की ओर भोजन प्रसादी (भंडारा) दिया गया। जिसमें समाज के अलावा अन्य लोगों ने भी प्रसादी ग्रहण की। शोभायात्रा का स्वागत विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, भाजपा नेता पुरूषोत्तम शर्मा, ऐल्डरमेन अनिल माहेश्वरी, समाजसेवी प्रकाशचंद्र बोहती, देवेन्द्र जैन आदि ने किया। इस अवसर पर समाज के चैपड़ा से श्री अनिल पालीवाल, मंदसौर से श्री चेतन पालीवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष, दिनेश पालीवाल, पूर्व पार्षद श्रीमती चंद्रकांता पालीवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती हेमलता पालीवाल, श्री मदनलाल पालीवाल अमलपुरा, श्री कैलाशचंद्र पालीवाल अमलपुरा वाले, देवीकिशन पालीवाल, सूरजमल पालीवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रमेश पालीवाल एवं आभार नीरज पालीवाल ने किया।

व¨टिंग कम्पार्टमेन्ट के अंदर ह¨गा मतदाता शपथ का प्रदर्शन

खंडवा (02 अप्रैल, 2014) - भारत निर्वाचन आय¨ग ने ल¨कसभा चुनाव के द©रान सभी मतदान केन्द्र¨ं पर व¨टिंग कम्पार्टमेन्ट के अंदर मतदाता शपथ के प्रदर्शन क¨ अनिवार्य किया है। शपथ काले रंग के अक्षर¨ं में सफेद कागज पर मुद्रित ह¨गी। शपथ क¨ व¨टिंग कम्पार्टमेन्ट के अन्दर इस तरह से चिपकाया जायेगा कि मतदाता व¨ट देते समय उसे देख सके। इसके अतिरिक्त इस शपथ क¨ बाहर प्रदर्शित किया जायेगा जहाँ पर मतदाता पंक्ति में खड़े रहकर अपने व¨ट देने की प्रतीक्षा करते हैं।

मतदाताअ¨ं द्वारा ली जाने वाली शपथ
“हम, भारत के नागरिक, ल¨कतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की ल¨कतांत्रिक परम्पराअ¨ं की मर्यादा बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा क¨ अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक ह¨कर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रल¨भन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन¨ं में अपने मताधिकार का प्रय¨ग करेंगें“।

निःशक्त मतदाताअ¨ं के साथ संवेदनशील व्यवहार करें चुनाव अमला

खंडवा (02 अप्रैल, 2014) - भारत निर्वाचन आय¨ग ने चुनाव ड्यूटी में लगे अमले क¨ निःशक्त मतदाताअ¨ं के प्रति संवेदनशील व्यवहार करने के निर्देश दिये हैं। इस संबंध में प्रदेश के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारिय¨ं क¨ पत्र भी लिखा गया है। मतदान केन्द्र पर चुनाव डयूटी में लगे अमले क¨ यह सुनिश्चित करना चाहिये कि निःशक्त मतदाताअ¨ं क¨ मतदान केन्द्र में अन्य मतदाताअ¨ं के साथ लाइन में प्रतिक्षा करवाने की बजाए मतदान करने में प्राथमिकता दी जाए। निरूशक्त मतदाताअ¨ं क¨ सभी आवश्यक सहायता, ज¨ संभव ह¨, मतदान केन्द्र पर उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। ऐसे मतदाताअ¨ं के लिए मतदान केन्द्र पर स्थाई या अस्थाई रेम्प की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जानी चाहिये जिससे वे मतदान केन्द्र के अन्दर व्हील चेयर के साथ जा सके। चुनाव डयूटी में लगे अमले क¨ विशेष रूप से प्रशिक्षण के द©रान यह बताया जाना चाहिये कि निर्वाचन का संचालन नियम के अनुसार किसी नेत्रहीन अथवा अशक्त मतदाता, यदि वह चाहे त¨, व¨ट डालने में सहायता करने के लिए एक सहय¨गी क¨ अनुमति प्रदान करने का प्रावधान है। निर्देश¨ं में ब¨लने व सुनने की दुर्बलता वाले मतदाताअ¨ं की विशेष देखभाल किये जाने के लिये भी कहा गया है।

तीसरे दिन दो नामांकन पत्र जमा

खंडवा (02 अप्रैल, 2014) - लोकसभा निर्वाचन 2014 के अंतर्गत नामांकन पत्र प्राप्त करने का सिलसिला जारी हैं, जिसकी अंतिम तिथि 5 अप्रैल, 2014 निर्धारित की गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को नामांकन पत्र प्राप्त करने के तीसरे दिन दो नामांकन पत्र प्राप्त हुआ है। प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चैहान द्वारा भाजपा पार्टी से नामांकन दर्ज कराया गया है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में काशीनाथ उपाध्याय ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 

खंडवा लोकसभा में कुल 17 लाख 58 हजार 671 मतदाता 24 अप्रैल को करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग
  • 8 विधानसभा क्षेत्र खंडवा संसदीय क्षेत्र में हैं शामिल जहाँ 9 लाख 12 हजार 279 हैं पुरूष मतदाता, वहीं 8 लाख 46 हजार 349 हैं महिला मतदाता

खंडवा (02 अप्रैल, 2014) - लोकसभा क्षेत्र 28 खंडवा संसदीय क्षेत्र में कुल 17 लाख 58 हजार 671 मतदाता हैं। जो कि आगामी 24 अप्रैल मतदान दिवस को अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिनमें 9 लाख 12 हजार 279 पुरूष मतदाता और 8 लाख 46 हजार 349 महिला मतदाता शामिल हैं। वहीं 43 अन्य श्रेणी के मतदाता भी हैं। इसके साथ ही 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 61 हजार 259 है। जिसमें 35 हजार 59 पुरूष और 26 हजार 199 महिलाएँ है। वहीं एक मतदाता अन्य श्रेणी में भी है। इसके साथ ही खंडवा लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा क्षेत्रों में 20 से 29 वर्ष वर्ग के 5 लाख 35 हजार 779 मतदाता है। जिनमें 2 लाख 85 हजार 819 पुरूष मतदाता और 2 लाख 49 हजार 937 महिला मतदाता हैं। साथ ही 22 अन्य श्रेणी के मतदाता भी शामिल हैं। 8 विधानसभा क्षेत्र हैं शामिल:- उल्लेखनीय है कि लोकसभा क्षेत्र 28 खंडवा संसदीय क्षेत्र में चार जिलों की 8 विधानसभाएँ शामिल हैं। जिसमें खंडवा जिले की तीन मांधाता, खंडवा और पंधाना, देवास जिले की एक बागली, बुरहानपुर जिले की दो नेपानगर और बुरहानपुर और खरगोन जिले की दो भीकनगाँव और बड़वाह शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 174-बागली में मतदाताओं की संख्या:-  28 ख्ंाडवा संसदीय क्षेत्र में शामिल देवास जिले की बागली विधानसभा में कुल 2 लाख 6 हजार 900 मतदाता मौजूद है। जिसमें कि 1 लाख 8 हजार 369 पुरूष एवं 98 हजार 525 महिला मतदाता शामिल है। बागली विधानसभा में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 7 हजार 648 है। जिसमें की 4 हजार 497 युवक मतदाता एवं 3 हजार 151 युवतियाँ है। वहीं 20 से 29 आयु वर्ग में कुल मतदाता 65 हजार 341 है। जिसमें की 35 हजार 763 पुरूष तथा 29 हजार 578 महिला मतदाता हैं। बागली विधानसभा में कुल 6 अन्य श्रेणी के मतदाता भी शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 175-मांधाता में मतदाताओं की संख्या:-  28 ख्ंाडवा संसदीय क्षेत्र में  खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा में कुल 1 लाख 85 हजार 925 मतदाता मौजूद है। जिसमें कि 97 हजार 198 पुरूष एवं 88 हजार 727 महिला मतदाता शामिल है। मांधाता विधानसभा में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 6 हजार 522 है। जिसमें की 3 हजार 749 युवक मतदाता एवं 2 हजार 773 युवतियाँ है। वहीं 20 से 29 आयु वर्ग में कुल मतदाता 54 हजार 58 है। जिसमें की 28 हजार 738 पुरूष तथा 25 हजार 320 महिला मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 177-खंडवा में मतदाताओं की संख्या:-  28 ख्ंाडवा संसदीय क्षेत्र में  खंडवा जिले की खंडवा विधानसभा में कुल 2 लाख 38 हजार 963 मतदाता मौजूद है। जिसमें कि 1 लाख 23 हजार 939 पुरूष एवं 1 लाख 15 हजार 13 महिला मतदाता शामिल है। खंडवा विधानसभा में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 6 हजार 945 है। जिसमें की 3 हजार 999 युवक मतदाता एवं 2 हजार 946 युवतियाँ है। वहीं 20 से 29 आयु वर्ग में कुल मतदाता 66 हजार 762 है। जिसमें की 35 हजार 205 पुरूष तथा 31 हजार 552 महिला मतदाता हैं। वहीं अन्य श्रेणी के कुल मतदाताओं की संख्या 11 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 178-पंधाना में मतदाताओं की संख्या:-  28 ख्ंाडवा संसदीय क्षेत्र में  खंडवा जिले की पंधाना विधानसभा में कुल 2 लाख 32 हजार 423 मतदाता मौजूद है। जिसमें कि 1 लाख 21 हजार 251 पुरूष एवं 1 लाख 11 हजार 170 महिला मतदाता शामिल है। पंधाना विधानसभा में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 6 हजार 971 है। जिसमें की 4 हजार 151 युवक मतदाता एवं 2 हजार 819 युवतियाँ है। वहीं 20 से 29 आयु वर्ग में कुल मतदाता 67 हजार 968 है। जिसमें की 37 हजार 75 पुरूष तथा 30 हजार 892 महिला मतदाता हैं। पंधाना विधानसभा में अन्य श्रेणी के कुल दो मतदाता भी शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 179-नेपानगर में मतदाताओं की संख्या:-  28 ख्ंाडवा संसदीय क्षेत्र में बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा में कुल 2 लाख 22 हजार 37 मतदाता मौजूद है। जिसमें कि 1 लाख 14 हजार 541 पुरूष एवं 1 लाख 7 हजार 484 महिला मतदाता शामिल है। नेपानगर विधानसभा में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 8 हजार 177 है। जिसमें की 4 हजार 484 युवक मतदाता एवं 3 हजार 692 युवतियाँ है। वहीं 20 से 29 आयु वर्ग में कुल मतदाता 73 हजार 335 है। जिसमें की 38 हजार 731 पुरूष तथा 34 हजार 596 महिला मतदाता हैं। नेपागर विधानसभा में अन्य श्रेणी के कुल 12 मतदाता भी शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 180-बुरहानपुर में मतदाताओं की संख्या:-  28 ख्ंाडवा संसदीय क्षेत्र में  बुरहानपुर जिले की बुरहानपुर विधानसभा में कुल 2 लाख 69 हजार 118 मतदाता मौजूद है। जिसमें कि 1 लाख 39 हजार 671 पुरूष एवं 1 लाख 29 हजार 437 महिला मतदाता शामिल है। बुरहानपुर विधानसभा में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 7 हजार 13 है। जिसमें की 4 हजार 332 युवक मतदाता एवं 2 हजार 681 युवतियाँ है। वहीं 20 से 29 आयु वर्ग में कुल मतदाता 89 हजार 74 है। जिसमें की 48 हजार 63 पुरूष तथा 41 हजार 4 महिला मतदाता हैं। बुरहानपुर विधानसभा में अन्य श्रेणी के कुल 10 मतदाता भी शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 181-भीकनगाँव में मतदाताओं की संख्या:-  28 ख्ंाडवा संसदीय क्षेत्र में  खरगोन जिले की भीकनगाँव विधानसभा में कुल 2 लाख 5 हजार 573 मतदाता मौजूद है। जिसमें कि 1 लाख 5 हजार 335 पुरूष एवं 1 लाख 237 महिला मतदाता शामिल है। भीकनगाँव विधानसभा में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 11 हजार 385 है। जिसमें की 5 हजार 885 युवक मतदाता एवं 5 हजार 500 युवतियाँ है। वहीं 20 से 29 आयु वर्ग में कुल मतदाता 63 हजार 802 है। जिसमें की 33 हजार 177 पुरूष तथा 30 हजार 625 महिला मतदाता हैं। वहीं भीकनगाँव विधानसभा में अन्य श्रेणी का मात्र एक मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 182-बड़वाह में मतदाताओं की संख्या:-  28 ख्ंाडवा संसदीय क्षेत्र में  खरगोन जिले की बड़वाह विधानसभा में कुल 1 लाख 97 हजार 732 मतदाता मौजूद है। जिसमें कि 1 लाख 1 हजार 975 पुरूष एवं 95 हजार 756 महिला मतदाता शामिल है। बड़वाह  विधानसभा में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 6 हजार 598 है। जिसमें की 3 हजार 961 युवक मतदाता एवं 2 हजार 637 युवतियाँ है। वहीं 20 से 29 आयु वर्ग में कुल मतदाता 55 हजार 439 है। जिसमें की 29 हजार 68 पुरूष तथा 26 हजार 370
महिला मतदाता हैं। वहीं बड़वाह विधानसभा में अन्य श्रेणी का मात्र एक मतदाता है।

जिला स्तरीय अन्डर -14 एवं अन्डर-16 ओपन एथलेटिक्स के लिये चयन होगा 6 अप्रैल को

khandwa news
खंडवा (02 अप्रैल, 2014) - आगामी 25 से 27 अप्रैल, 2014 तक हरिद्वार उ.प्र. में आयोजित होने वाले इन्टर डिस्ट्रिक अंडर .14 व अंडर . 16 आयुवर्ग के राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिये जिले की टीम का चयन 6 अप्रैल, 2014 को प्रातः 07ः00 बजे से स्थानीय स्टेडियम मैदान पर आयोजित की जावेगी। प्रतियोगिता बालक -बालिका दोनों वर्ग के लिये आयोजित की जावेगी। 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिये 100 मी. एवं 600 मी. लम्बी कूद व गोला फेंक तथा 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिये 100 मी., 200मी., 400 मी. तथा 1000 मी. लम्बी कूद, गोला फेंक व तवा फेंक के इवंेट आयोजित किये जावेंगे। खेल अधिकारी जोसेफ बक्सला से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 वर्ष से कम आयु हेतु 28 अप्रैल 2000 से 27 अप्रैल 2012 के बीच की तथा 16 वर्ष आयु
वर्ग के लिये 28 अप्रैल 1998 से 27 अप्रैल, 2000 के बीच गणना की जावेगी। आयु प्रमाणित किये जाने हेतु जन्म प्रमाण पत्र अथवा बोर्ड परीक्षा की अंकसूची चयन स्थल पर अनिवार्यतः लाना होगा। चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियांे को किसी प्रकार का यात्रा व भोजन भत्ता देय नहीं होगा। एक इवेन्ट में एक विद्यालय, संस्था, क्लब से केवल 02 ही खिलाड़ियों को भाग लेने की पात्रता होगी। आयोजित इवेंट में उत्कृष्ठ प्रदर्षन करने वाले 13 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु चयनित कर भेजा जायेगा। चयन प्रतियोगिता की अधिक जानकारी के लिये जिला खेल अधिकारी जोसेफ बक्सला के मो.नं. 9826310656 से अथवा मोबाईल नं. 8305193334 से संपर्क कर सकते हैं। खेल अधिकारी श्री बक्सला ने प्रतिभावान खिलाड़ियों से आह्वान किया है कि 6 अप्रैल को अनिवार्यतः स्टेडियम मैदान पर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखायें।

जिले में 108 और जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस के माध्यम से मतदाताआंे को मताधिकार के प्रति किया करेंगे जागरूक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना खण्डवा (02 अप्रैल, 2014) -  लोकसभा निर्वाचन, 2014 के अंतर्गत जिले में मतदाताओं को शत्-प्रतिशत रूप से जागरूक करने के उद्येश्य से स्वीप के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जा रही है। जिसके अंतर्गत ही जिले
में मतदाताओं को मताधिकार के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिये जिला प्रशासन द्वारा अभिनव प्रयास किये जा रहे हैं। जिसमें 108 और जननी एक्सप्रेस के माध्यम से भी मतदाताओं को अपने-अपने मताधिकार का उपयोग करने के प्रति जागरूक किया जायेगा। जिसका शुभारम्भ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी नीरज दुबे ने 108 एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए किया। गौरतलब है कि लोकसभा निर्वाचन, 2014 के तारतम्य में खण्डवा संसदीय क्षेत्र के लिये 24 अप्रैल दिन गुरूवार को मतदान होना है। 15 जननी एक्सप्रेस एवं 108 एम्बुलेंस की 10 गाड़ियों को बनाया जागरूकता का माध्यम  जिला प्रशासन के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिये किये गये प्रयास में 15 जननी एक्सप्रेस के साथ ही 108 एम्बुलेंस की 10 गाड़ियों को मतदाता जागरूक रथ के रूप में तैयार किया गया है। जिसमें मतदाताओं को
मताधिकार के प्रति जागरूक करते हुए प्रेरित वाक्यों को जैसे - 24 अप्रैल को मतदान अवष्य करें, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, मजबूत लोकतंत्र-सबकी भागीदारी, जन-जन की यही पुकार, वोट डालो अबकी बार का संदेश दिया गया है। साथ ही मतदान दिनांक का भी विशेष रूप से उल्लेख किया गया है। उल्लेखनिय है कि जननी एक्सप्रेस 108 एम्बुलेंस सतत् जिले के दूरस्त अंचलों में पहुंचती है। जिसके द्वारा लोकतंत्र के इस महा महोत्सव की जानकारी आम जनता तक पहुंचेगी। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क अधिकारी सुनिल वर्मा, मीडिया अधिकारी स्वास्थ्य विभाग व्ही.एस.मण्डलोई उपस्थित रहे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>