Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (02 अप्रैल)

$
0
0
नादान कि दोस्ती जि का जंजाल हे एनडीए के घटकदल--मोहन प्रकाश
  • विशाल आमसभा को संबोधित करने के बाद कांन्तीलाल भूरीया ने भरा नामांकन

jhabua news
झाबूआ---कांग्रेस के जनाधार का एक लंबा इतिहास है । पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने देश के विकास में जो योगदान दिया है और उसे गरीबों आदिवासियांे तथा हरिजन एवं पीछडे वर्गो की भलाई के लिए जो कार्य किया है उसे निरंतर बनाये रखने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी दिन-रात चिंतित होकर इस दिशा में अपने कदम उठा रहे है। यही कारण है कि देश में राष्ट्रीय खाद्यान सुरक्षा योजना, रोजगार गारण्टी योजना, भूमि अधिग्रहण कानुन , सुचना का अधिकार , तथा सर्वाहारा कल्याण जैसी योजनाएं क्रियान्वित करने के साथ देश को आर्थिक स्थिति सुदृढ करने में महत्वपूर्ण कदम उठाये है। आदिवासियों के विकास के लिए क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने न केवल अपने संसदीय क्षेत्र में वरन लोकसभा में आदिवासियों के स्वाभिमान एवं विकास कें लिए जोरदार तरीके से पैरवी की है। यही कारण हैकि गैरआदिवासी समुदाय को साथ में लेकर चलने की भावना से कांतिलाल भूरिया के इस व्यक्तित्व ने उन्हें प्रदेश एवं देश में बहुत ऊंचाईयां दी है जो आपके क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। और इस गौरव को बनाए रखना क्षेत्र के मतदाताओं का दायित्व है। उक्त आशय के सारगर्भित उदगार कांग्रेस राष्ट्रीय महामंत्री मोहन प्रकाश ने आज झाबुआ के उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण मंे श्रीभूरिया के नामजदगी पर्चा दाखिल करने के पूर्व आयोजित एक विशाल आम सभा में व्यक्त किये। आपने कहाकि भाजपा दोहरे चरित्र की राजनीति करती है वहीं इस पार्टी में प्रधानमंत्री को लेकर भी अनेक दावेदार खड़े हो गए है। जो मोदी के लिए उसकी ही पार्टी में चुनौती बने हुए है और दुसरी और अन्य घटक दलों में भी प्रधानमंत्री की एक लंबी फेहरिस्त है। योगगुरू मोदी की पैरवी करते है तो राजनीति के गुरू अडवाणी और सुषमा स्वराज जैसे नाम प्रस्तुत कर भाजपा के दोहरे चरित्र को उजागर कर रहे है। आपने एनडीए के अन्य घटक दलों के साथ आप पार्टी पर प्रहार करते हुए कहाकि नादा से दोस्ती जी का जंजाल । मोहन प्रकाश ने अपने भाषण में जहां एक और श्रोताओं को गुदगुदाया वहीं गंभीर मुददों पर प्रकाश डालते हुए विरोधी दलों का आडे हाथों लिया। सांसद कांतिलाल भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहाकि मैं अपने क्षेत्र के विकास कें लिए एवं मतदाताओं की कसौटी पर खरा उतरने के लिए पूर्ण रूप से आस्वष्त करता हुं। विकास एवं सर्वहारा कल्याण में मैरी संकल्प शक्ति हमेशा मतदाताओं एवं क्षेत्र के विकास में रही है और उनका भी विश्वास मुझ पर पीछले 03 लोकसभा चुनाव में भारी मतों से विजयश्री दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है और इस लोकसभा चुनाव में भी ऐसा ही विश्वास एवं स्नेह मुझे प्राप्त होगा। आपने भाजपा को आडे हाथ लेते हुए कहाकि भ्रम एवं भुलावे की राजनीति करना तथा भय, भुख एवं भ्रष्टाचार से मुक्त करने का छलावा कर प्रदेश की सत्ता में काबिज है किंतु इसके पर्याय में ना तो प्रदेश की जनता भय से मुक्त हुई है और न ही भुख से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर जा पहुंचा है। मंत्री और अधिकारी भी भ्रष्टाचार में आकंठ डुबे हुए है। आदिवासी एवं गैर आदिवासियों के हीतों की रक्षा का संकल्प दोहराते हुए मतदाताओं को भय-भ्रष्टाचार एवं भुख से मुक्त करने हेतु श्रीभूरिया ने आश्वस्त किया। इस अवसर पर जीतू पटवारी ने कहाकि झाबुआ कि जनता ने हमेशा सही निर्णय लिया है। हमेशा विकास के कार्य को करने वाले को ही इस क्षेत्र ने मौका दिया है। उन्होनें कहाकि भाजपा की नीति हमेशा वर्ग भेद को बडाने की रही है। भाजपा ने आजादी में कोइ योगदान नही दिया है और आदिवासियों का विकास भी नहीे किया हैं। भाजपा ने हमेशा इंदिरा गांधी की हरित का्रंति का विरोघ किया , गेट समझोते का विरोध किया, कंप्युटर एवं संचार का्रंति का विरोध किया। इस प्रकार भाजपा हमेशा से ही विकास विरोधी रही है और पूंजीपतियों का साथ दिया है। पूर्व जिलाध्यक्ष अलीराजपुर महेश पटेल ने कहाकि यहां कोइ मोदी की लहर नहीं है जो राहुल गांधी को बछडा कहते है बडी भूल कर रहें है। राहुल जी बछडा नहीं शेर है और भूरियाजी सवाशेर है जा आने वाले चुनाव में साबित होगा। उन्होंने कहाकि दीलिप सिंह भूरिया यहां नक्सलवाद फैलाना चाहते ंहै। आरएसएस के लागों से यहा हमें लोहा लेना है और इस क्षेत्र में हम उन्हें घुसने नही देंगे। हमें निर्भिक होकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराकर भूरियाजी को भारी बहुमतों से विजय बनाना है। इस अवसर पर जोबट विशाल रावत, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, वालसिंह मेडा , श्रीमती सुलोचना रावत ,हर्ष गहलोत, लक्ष्मीदेवी खराडी, गेंदाल डामोर ,सहित अनेक वक्ताओं ने संबाधित किया । इस अवसर पर श्रीभूरिया , मोहन प्रकाश, जीतू पटवारी का सम्मान जिला कांग्रेस अध्यक्ष सर्वश्री शांतिलाल पडियार झाबुआ , प्रभु राठौर रतलाम ग्रामीण, विनोद मिश्रा रतलाम शहर ,राधेश्याम माहेश्वरी अलीराजपुर ने किया। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने तथा आभार पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिला समन्वयक प्रभारी सुरेशचंद्र जैन ने माना। इस कार्यक्रम की व्यवस्था जिला सेवादल संगठक ने संभाली। इस अवसर पर चुनाव संचालक रमेश डोशीजी , विधायक जुमा सौलंकी , धार जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद गौतम, डाॅविका्रंत भूरिया ,रतनसिंह भाबोर,  नगीन शाह प्रताव गैरवाल , हनी बघेल, गुरू प्रसाद अरोड़ा , प्रकाश राका, निर्मल मेहता , राजेन्द्र अग्निहोत्री , आचार्य नामदेव , गेंदालाल डामोर, अग्निनारायणसिंह, गजराज सिंह डामोर, चंदुलाल पडियार, सुरेश मुथा , मानसिंह मेडा, हेमचंद्र डामोर, यामीन शेख, डाॅ राजेश शर्मा, प्रमोद गुगलिया, बंशी गांधी , जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री , विनय भाबोर , आदि सहित इस संसदीय क्षेत्र के काग्रेस ,महिला कांग्रेस , युवक काग्रेस , किसान कांग्रेस , एनएसयुआई , सेवादल ,निगरानी समिति के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

कलावती के राजनैतिक कोशल के कायल हुए मोहनप्रकाश 
आज झाबुआ में क्षेत्रीय सांसद एवं राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याषी कांतिलाल भूरिया द्वारा नामजदगी का पर्चा दाखिल करने में सम्मिलित हुए राष्ट्रीय कांग्रेस  के महासचिव एवं मध्यप्रदेश के प्रभारी मोहनप्रकाश उस समय सुश्रीकलावती भूरिया के राजनैतिक कोशल के कायल हुए जब उन्होने सुश्रीभूरिया द्वारा कांग्रेस के समर्थन में हजारों आदिवासी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ युवक कांगे्रस की फौज-पलटन को सक्रिय कर इस रैली में झंडे-बैनर तथा चुनावी कार्यो में महत्वपूर्ण योगदान देकर अपनी राजनैतिक दबंगता का परिचय दिया। इससे अविभूत होकर मोहनप्रकाश अपने आप को नहीं रोक पाये और सुश्रीभूरिया की राजनैतिक सुझता तथा जागरूकता को महामंडित करते हुए यह कहते हुए पाये गये की सुश्री भूरिया के बिना कांग्रेस का आंगन सुना। उक्त जानकरी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने बताया कि राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमोहन प्रकाश ने इस ऊर्जावान महिला शक्ति का लाभ संगठन को निश्चित रूप से सशक्त करेगा ।

चुरा कर रख दी गुजरात की तस्वीर, कांतिलाल बने झुठे क्रांतिवीर

jhabua news
झाबुआ--- जिनके खुद के मकान शिशे के होते है उन्हे सम्भलकर दुसरो पर पत्थर फेंकना चाहिए अन्यथा पासा उल्टा भी पड़ सकता है और यह सबकुछ रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के वर्तमान सांसद एवं कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया द्वारा सोश्यल मीडिया पर फेसबुक के माध्यम से अपने आप को क्रांतिवीर बताते हुए चुनावी लाभ को झुठे सब्जबाग दिखा कर मतदाताओ एवं आम लोगो मे अपने आप की महिमा मंडित करने में कोई कसर बाकी नही रखी जा रही है. आईटी प्रकोष्ठ भाजपा के जिला संयोजक निलेश पाटीदार जिला सहसंयोजक सौरभ जायसवाल, अर्पित कटकानी और झाबुआ विधानसभा सह संयोजक अक्षय जैन ने श्री भूरिया द्वारा फेसबुक पर जारी गुजरात की सड़को का अपने चित्र के साथ प्रदर्शन कर जिले के विकास में अपनी भूमिका का बखान किया है भूरिया यह भूल गये की वास्तव में यह विकास गुजरात का है जिसके मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी होकर उन्होने ही यह विकास वास्तविकता के धरातल पर करवाया है मोदी को निशाने पर लेने के पुर्व भूरिया को मनन करना चाहिए की वे एसी झुठी वाह वाही व सस्ती लोकप्रियता हासील करने के लिए इस प्रकार के मिथ््या प्रचार को बढावा न दे वे भूल गये है कि नकल में भी अकल की भी जरूरत पड़ती हैं।

वाहन, रैली, सभा की अनुमति के लिए एसडीएम, श्री अम्बाराम पाटीदार नोडल अधिकारी नियुक्त

झाबुआ---लोक सभा निर्वाचन 2014 के लिये राजनैतिक दलों/अभ्यर्थियों द्वारा सभा/ रैली/वाहन/लाउड स्पीकर/हैलीपेड आदि के लिये ली जाने वाली अनुमतियों में असुविधा न हो इस हेतु जिला स्तर पर सिंगल विन्डों स्थापित की गई है। जहाॅ से अभ्यर्थियों/राजनैतिक दलों द्वारा अनुमति ली जावेगी। सिंगल विण्डों प्रबंधन के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने श्री अम्बाराम पाटीदार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक रिटर्निग आफिसर झाबुआ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री पाटीदार विभिन्न विभागों से समन्वय कर अनुमतियाॅ जारी करेगे।

लोकसभा क्षैत्र 24 रतलाम से श्री कांतिलाल भूरिया ने नाम निर्देशन पत्र भरा

झाबुआ ---लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान आज 2 अप्रैल को संसदीय क्षेत्र रतलाम 24 से इण्डियन नेशनल कांगे्रस से अभ्यर्थी श्री कांतिलाल भूरिया पिता श्री नानूराम भूरिया निवासी ग्राम मोरडूडिया जिला झाबुआ ने अपना नाम निर्देशन पत्र भरा। अभ्यर्थीयो से नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षैत्र रतलाम 24 श्रीमती जयश्री कियावत ने लिये। अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य आगामी 5 अप्रैल 2014 तक प्रातः साढे 10 से सायं 3 बजे तक किया जाएगा। लोक सभा निर्वाचन 2014 के लिये निर्वाचन आयोग के अनुसार 7 अप्रैल को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 9 अप्रैल को सायं 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकता है। 24 अप्रैल को मतदान होगा और 16 मई को जिले की तीनो विधानसभाओं की मतगणना का कार्य शासकीय पोलिटेकनिक काॅलेज झाबुआ में होगा।

 जिलाबदल आदेश का उल्लंघन, जिलाबदल आरोपी तलवार लेकर घूमते हुए गिरफ्तार 

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी वेलसिंह पिता सोमला डामर, उम्र 35 वर्ष, निवासी खेडा थाना कल्याणपुरा को जिला दण्डाधिकारी के आदेश क्र. 1074/13 दिनांक 5.9.13 द्वारा जिले से 1 वर्ष के लिये निष्कासित किया गया था, आरोपी   जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन कर जिले में निवास कर रहा था, वह तलवार लेकर घूम रहा था, को थाना पेटलावद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 116/14, धारा 14,15 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम एवं अपराध क्रमांक 115/14 धारा 25-ए आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

चोरी का 01 अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ---फरियादी रूपसिंग पिता खीमा भाबोर, उम्र 45 वर्ष निवासी गुंदीपाडा ने बताया कि वह अपने घर पर परिवार के साथ खाना खाकर सोया था अज्ञात बदमाश रात में आये व उनके हाथ में हथियार जैसा कुछ था, जिसे देखकर वह सोया रहा, बदमाश घर में से चांदी का कडा 1 वजनी 250 ग्राम, चांदी की चुडी 8, कान के झुमकी 2, चांदी की चेन 1, कुल कीमती 15000 रू0 का चुराकर ले गये, बाद में आरोपियों का पीछा करने पर उन्होंने मारपीट की। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र0 85/14, धारा 382 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

शराब के नशे मे फांसी लगाकर की आत्महत्या कायम

झाबूआ---फरियादिया भुरीबाई पति वसना भुरिया उम्र 48 वर्ष निवासी माण्डली ने बताया कि उसके पति वसना पिता वालसिंह भूरिया उम्र 50 वर्ष निवासी माण्डली ने शराब पीकर गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण में थाना काकनवानी मेें मर्ग क्र0 11/14, धारा 174 जाफौ का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

शौच करने गई महीला से बलात्कार 

झाबूआ--फरियादिया ने बताया कि वह शौच हेतु अपने घर के पीछे गई थी, आरोपी राकेश पिता नलिया सिंगाड व परवीन पिता जानिया सिंगाड, निवासी देवलफलिया मो0सा0 लेकर आये व घसीटकर मो0सा0 पर ले गये, बाद नवापाडा ले जाकर दोनो ने बारी-बारी से बलात्कार किया व गांव में छोडकर चले गये। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्र0 98/14, धारा 376-डी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

झाबुआ की आदिवासी संस्कृति नामक पुस्तक का विमोचन
       
किसी भी समाज के सांप्रत स्वरूप मंे उसी समाज की पंरम्परा एवं संस्कृति की भूमिका अहम होती है । भारत वर्ष के आदिवासी समाज आज भी अपनी धरोवर से जुडे हुए है,उनकी यही बात उनकी शक्ति बनी हुई है:- नरेन्द्र मोदी  

झाबुआ---- पत्रकार एवं साहित्यकार दिलीप सिंह वर्मा द्वारा संपादीत,संकलित झाबुआ जिले के आदिवासी जन जीवन पर आधारित झाबुआ की आदिवासी संस्कृति नामक पुस्तक का विमोचन आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप सिंह भूरिया ने किया । पुस्तक का विमोचन करते हुए भूरिया ने कहां की आदिवासी समाज की सांस्कृतिक विरासत को बनाये रखने में एवं आदिवासी संस्कृति को जानने के लिये यह पुस्तक उपयोगी होगी । इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल,भी मौजूद थें श्री बिलवाल ने पुस्तक के प्रकाशन पर वर्मा को शुभकानाऐं दी । आदिवासी स्कंृति पुस्तक के बारे में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी शुभकानाऐं भेजते हुए कहां कि आदिवासी समाज की संस्कृृति,रिति रिवाज और उनके बारे में जानकारी बहुउपयोगी सिद्व होगी । पुस्तक के प्रकाशन पर विधायीका सुश्री निर्मला भूरिया,कलेक्टर जयश्री कियावत,पुलिस अधिक्षक एस.पी.सिंह,जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस.धनराजू,श्रमजीवि पत्रकार संघ उज्जैन संभाग के अध्यक्ष ऋषिकुमार शर्मा ने दिलीप सिंह वर्मा को शुभाकामनाऐं दी है ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>