प्रेक्षक की मौजूदगी में ईव्हीएम का रेण्डमाइजेशन
सागर संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री आनंद मोहन चक्रवर्ती की उपस्थिति में जिले की तीन विधानसभा क्रमशः कुरवाई, सिरोंज और शमशाबाद के मतदान केन्द्रों पर मतदान हेतु उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनों का आज रेण्डमाइजेशन कार्य उप जिला निर्वाचन कार्यालय विदिशा में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी के अलावा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि संसदीय क्षेत्र क्रमांक-5 सागर के अंतर्गत विदिशा जिले की तीन विधानसभाएं शामिल है। इन तीनों विधानसभाआंे के लिए द्वितीय रेण्डमाइजेशन कार्य आज सम्पन्न हुआ। रेण्डमाइजेशन के उपरांत मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को एक-एक प्रति उपलब्ध कराई जायेगी। प्रत्येक विधानसभा के लिए 12 प्रतिशत ईव्हीएम रिजर्व में रखी गई है जिसमें से दस मतदान केन्द्रों के लिए और मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण हेतु दो ईव्हीएम रिजर्व में रखी जायेगी। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-146 कुरवाई के 264 मतदान केन्द्रो पर दो लाख एक सौ दस मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-147 सिरोंज के 229 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 88 हजार 772 मतदाता और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-148 शमशाबाद के 220 मतदान केन्द्रांे पर एक लाख 70 हजार 118 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगें। मतदान दिवस हेतु उपयोग मंे लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनों का रेण्डमाइजेशन आज सम्पन्न हुआ। प्रत्येक विधानसभा के लिऐ दस-दस ईव्हीएम रिजर्व में रखी गई है।
थानों में 4523 शस्त्र जमा
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने बताया है कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के द्वारा लोकसभा निर्वाचन को ध्यानगत रखते हुए जिले में तमाम शस्त्र लायसेंस निलंबित करने के आदेश जारी करने के उपरांत जिले में कुल जारी 4772 शस्त्रों में से विभिन्न थानों में 4523 शस्त्र जमा कराएं जा चुके है वही आदेश में जिन वर्दीधारियों के लिए छूट दी गई है ऐसे 249 शस्त्र है। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने बताया है कि ऐसे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारक जिनके द्वारा लायसेंस प्राप्ति के उपरांत शस्त्र क्रय किया गया है उन्हें भी शीघ्र शस्त्र जमा कराने के निर्देश जारी किए गए है। यदि उनके द्वारा शस्त्र जमा कराने में किसी भी प्रकार की कोताही बरती जाती है तो जारी शस्त्र अनुज्ञप्तियां निरस्त करने के प्रस्ताव प्रेषित किए जायेंगे।
बुधवार को भी नामांकन पत्र दाखिल नही हुए
विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन के लिए दो अपै्रल बुधवार को किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया कि जानकारी देते हुए विदिशा विधानसभा के रिटर्निंग आफीसर श्री ए0के0सिंह ने बताया कि विदिशा विधानसभा के लिए अब तक एक भी अभ्यर्थी के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया है। विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि पांच अपै्रल की अपरान्ह तीन बजे तक का समय आयोग द्वारा नियत किया गया है। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कार्य सात अपै्रल को और अभ्यर्थिता से नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि नौ अपै्रल नियत की गई है। मतदान तिथि 24 अपै्रल को प्रातः सात बजे से सायं छह बजे तक का समय नियत किया गया है।