लोकसभा निर्वाचन- 2014...........मतदान हेतु 15 दिन शेष
- स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु सरकारी कर्मी आदर्श आचरण संहिता
- का कड़ाई से पालन करें दृ कलेक्टर डाॅ0 खाडे
- मतदाताओं को घर में मिलेंगी फोटोयुक्त मतदाता पर्चियाँ
टीकमगढ़, 2 अप्रैल 2014। अधिकारी और कर्मचारीगण आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन करें। साथ ही अपने अधीनस्थों को भी इसके पालन के निर्देश दें। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने आज लोकसभा निर्वाचन 2014 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनय द्विवेदी, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, निर्वाचन के लिये नियुक्त एआरओ सहित प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने निर्देश दिए हैं कि 12 अप्रैल तक मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पर्ची का वितरण घर-घर जाकर किया जायेगा। इस कार्य में सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में शत प्रतिशत फोटोयुक्त मतदाता पर्ची का वितरण करेंगे। सभी एआरओ अपने-अपने क्षेत्र में इसके वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता पर करने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर डाॅ0 खाडे ने बताया कि मतदाताओं को इस बात से भी अवगत कराया जाए कि मतदान के दिवस मतदाता फोटोयुक्त मतदाता पर्ची तथा मतदाता फोटोयुक्त परिचय पत्र चुनाव आयोग द्वारा जारी दोनों के माध्यम से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगा। कलेक्टर डाॅ0 खाडे ने 17 अप्रैल को सम्पन्न होने वाले मतदान हेतु की गई तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी एआरओ अपने-अपने क्षेत्र में 10-10 आदर्श मतदान केन्द्र भी तैयार करायें। इन केन्द्रों पर सभी व्यवस्थायें आदर्श रूप से स्थापित की जायें। बैठक में उन्होंने मतदान केन्द्रों पर पेयजल, प्रकाश, छाया एवं पंखे की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मतदान केन्द्रों पर लिखाई, पुताई के साथ ही मतदान का समय भी अंकित किया जाना है। सभी केन्द्रों पर मतदान का समय अंकित कर लिया जाये, यह सुनिश्चित कर लें। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार 06-टीकमगढ़ (अजा) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये चुनाव हेतु मतदान की तिथि 17 अप्रैल तथा मतगणना की तिथि 16 मई 2014 निर्धारित की गई हंै। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्वाचन के लिये सौपें गए कार्यों का समय-सीमा में पालन सुनिश्चित करें। साथ ही सभी अधिकारी छुट्टी के दिनों में भी सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करते हुए समय-सीमा में अपने कार्यों को अंजाम दें। अधिकारी किसी भी हाल में अपना मोबाइल बंद न रखें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर संपर्क किया जा सके। बैठक में पेड न्यूज, एम.सी.एम.सी., एम.सी.सी. तथा मतदाता जागरूकता के लिये किए जा रहे कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
निर्वाचन प्रेक्षक ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
टीकमगढ़, 2 अप्रैल 2014। लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक श्री अहमद हुसैन ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ टीकमगढ़ जिला मुख्यालय में ई.वी.एम. हेतु बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ई.वी.एम. के सुरक्षित एवं व्यवस्थित रख-रखाव की प्रशंसा की तथा उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, एस.डी.एम. टीकमगढ़ श्री एस.एन. ब्रह्मे, स्ट्रांग रूम प्रभारी श्री एस.सी. शर्मा एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
लोगों को जागरूक करने कम प्रतिशत वाले मतदान क्षेत्रों में चलायें मतदाता जागरूकता अभियान दृ कलेक्टर डाॅ0 खाडे
टीकमगढ़, 2 अप्रैल 2014।जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी ने पिछली लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के दौरान कम मतदान के क्षेत्रों को चिन्हित करने की सलाह दी, ताकि इन क्षेत्रों में और ज्यादा जागरूकता अभियान चलाया जा सके। उन्होंने कहा कि युवा संगठन, स्वयं सेवी संस्थाओं तथा अर्द्ध शासकीय संस्थाओं के द्वारा मिलकर मतदान के महत्व को बताया जाये। साथ ही मतदान हर नागरिक का अधिकार है और उसे देश के विकास में अपना मत देने का अधिकार हैं इसको बताया जाये। लोकसभा निर्वाचन-2014 के लिये मतदाताओं को शिक्षित और अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने-अपने मतों के अधिकार का इस्तेमाल कर मतदान दिवस पर करने के लिये प्रेरित करने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने चुनाव में लगे सभी अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में डाॅ0 खाडे ने टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में आने वाली सभी विधानसभा सीटों के प्रभारी एसडीएम, बीएलओ और एआरओ को अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान में और तेजी लाने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ यह सुनिश्चित करें कि आगामी 12 अप्रैल तक सभी मतदाताओं को मतदाता पर्चियां वितरित हो जायें। डाॅ0 खाडे ने इसके साथ निजी काॅलेजों के प्राचार्यों को भी अपने-अपने छात्रों के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान में योगदान देने को कहा।
आज का तापमान
टीकमगढ़, 2 अप्रैल 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।