Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78641

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (02 अप्रैल)

$
0
0
वोटिंग कम्पार्टमेन्ट के अंदर होगा मतदाता शपथ का प्रदर्शन
भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर वोटिंग कम्पार्टमेन्ट के अंदर मतदाता शपथ के प्रदर्शन को अनिवार्य किया है। शपथ काले रंग के अक्षरों में सफेद कागज पर मुद्रित होगी। शपथ को वोटिंग कम्पार्टमेन्ट के अन्दर इस तरह से चिपकाया जायेगा कि मतदाता वोट देते समय उसे देख सके। इसके अतिरिक्त इस शपथ को बाहर प्रदर्शित किया जायेगा जहाँ पर मतदाता पंक्ति में खड़े रहकर अपने वोट देने की प्रतीक्षा करते हैं।

मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ
'हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें'।

मंत्री, विधायक नहीं बन सकेंगें प्रत्याशी के निर्वाचन, मतदान एवं मतगणना अभर्िकत्ता
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा केन्द्र शासन, राज्य शासन के वर्तमान मंत्रियों, वर्तमान सांसदों, विधायकों, विधान परिषद के सदस्यों, नगर निगम के मेयरों, नगर पालिका, नगर पंचायत, जिला पंचायत के अध्यक्ष को किसी भी प्रत्याशी के निर्वाचन अभर्िकत्ता, मतदान अभर्िकत्ता एवं मतगणना अभर्िकत्ता के रूप में कार्य करने पर रोक लगाई गई है। आयोग के इस निर्देश के अनुसार आगामी 10 अप्रैल को बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के परिप्रेक्ष्य में कोई भी मंत्री, विधायक, नगर निगम के मेयर, नगर पालिका/नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष को किसी भी प्रत्याशी का निर्वाचन अभर्िकत्ता, मतदान अभर्िकत्ता एवं मतगणना अभर्िकत्ता नहीं बनाया जा सकता है। लोकसभा चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों से कहा गया है कि वे आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए अपने निर्वाचन अभर्िकत्ता, मतदान अभर्िकत्ता एवं मतगणना अभर्िकत्ता बनाये। 

मतदाताओं को डराना, धमकाना या प्रलोभन देना अपराध 
balaghat news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिले के मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वे आगामी 10 अप्रैल को निर्वाचन के दौरान बिना किसी डर या भय के अपने मताधिकार का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171 ख के अनुसार, जो कोई व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी व्यक्ति को उसके निर्वाचन अधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्प्रेरित करने के उद्देश्य से नकद या वस्तु के रूप में कोई परितोषण देता है या लेता है तो वह एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनों से दण्डनीय होगा। इसके अतिरिक्त भारतीय दंड संहिता की धारा 171-ग के अनुसार कोई व्यक्ति किसी अभ्यर्थी या निर्वाचक, या किसी अन्य व्यक्ति को किसी प्रकार की चोट पहुंचाने की धमकी देता है, वह एक वर्ष के कारावास या जुर्माने या दोनों से दण्डनीय होगा। रिश्वत देने और लेने वाले दोनों के विरूध्द मामले दर्ज करने के लिए और ऐसे लोगों के विरूध्द कार्यवाही करने के लिए उड़न दस्ते गठित किए गए है। सभी नागरिकों से जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनुरोध किया गया है कि वे किसी भी प्रकार की रिश्वत लेने से परहेज करें और यदि कोई व्यक्ति रिश्वत की पेशकश करता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। 

जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में प्रात: 7 से शाम 4 बजे तक होगा मतदान
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बालाघाट लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-15 से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए आगामी 10 अप्रैल 2014 को मतदान कराया जायेगा। आयोग द्वारा बालाघाट जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र 108-बैहर, 109-लांजी एवं 110-परसवाड़ा में 10 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक मतदान कराने का निर्णय लिया गया है। बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-111-बालाघाट, 112-वारासिवनी, 113-कटंगी, 114-बरघाट एवं 115-सिवनी के मतदान केन्द्रों पर प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जायेगा। म.प्र. राज्य में केवल बालाघाट जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों बैहर, लांजी एवं परसवाड़ा में सुरक्षा की दृष्टि से प्रात: 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान कराया जायेगा। जबकि प्रदेश के शेष सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जायेगा।

महिलाओं के लिए किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए स्वीप प्लान के अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना बालाघाट ग्रामीण के समस्त सेक्टर स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा, किशोरी बालिकायें, स्वसहायता समूह के सदस्यों तथा जनसामान्य के साथ परिचर्चा  कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
सभी केन्द्रों में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु आंगनबाड़ी केन्द्रों में रैली तथा  रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से बताया कि लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एंव शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए, बिना आगामी 10 अप्रैल को मतदान केन्द्र पर जाकर लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे। स्वीप प्लान अन्तर्गत कम टर्न आउट वाले मतदान केन्द्रों में भी मतदान का प्रतिषत बढ़ाने मतदाता जागरूकता के लिये घर-घर जाकर तथा रंगोली प्रतियोगिता विचार गोष्ठी द्वारा मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है, तथा विभिन्न गतिविधयों का आयोजन किया गया। आगामी 08 अप्रैल को आयोजित होने वाले मंगल दिवस में प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर मतदान संकल्प दिवस के रूप में कार्यक्रम का आयोजन कर मतदान हेतु मतदाताओं को शपथ दिलाने का कार्यक्रम है।

चुनाव प्रेक्षक श्री पटनायक ने 100 से अधिक मतदान केन्द्रों का किया भ्रमण
  • कटंगी के मतदान केन्द्रों की व्यवस्था देख प्रसन्न हुए प्रेक्षक

आगामी 10 अप्रैल को बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान एवं सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उड़ीसा केडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री मनोरंजन पटनायक को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उड़ीसा पर्यटन विभाग के निदेशक श्री पटनायक ने सामान्य प्रेक्षक के दायित्वों का निर्वहन करते हुए अब तक बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के 100 से अधिक मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर लिया है। सामान्य प्रेक्षक श्री पटनायक द्वारा अब तक जिले के जिन मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया गया है उनमें संवेदनशील एवं पिछले चुनाव में कम मतदान वाले मतदान केन्द्र शामिल है। श्री पटनायक ने मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्र की व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही ग्रामीणों से भी प्रत्यक्ष में चर्चा की है। श्री पटनायक ने 30 मार्च को परसवाड़ा एवं बैहर विधानसभा क्षेत्र के 22 मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया और मतदान केन्द्र तक मतदान दल के पहुंचने के लिए निर्धारित मार्गों का भी अवलोकन किया। श्री पटनायक ने बैहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच के अच्छे समन्वय की प्रशंसा की। श्री पटनायक ने 01 अप्रैल को विधानसभा क्षेत्र कटंगी के 16 एवं वारासिवनी के 8 मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। कटंगी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में लिखी गई जानकारी को देखकर वे प्रसन्न हुए। कटंगी विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र पर सुंदर एवं आकर्षक अक्षरों में मतदान केन्द्र का क्रमांक, लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का दिनांक, मतदान का समय, मतदान केन्द्र में पुरूष एवं महिला मतदाताओं की संख्या लिखवाई गई है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78641

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>