वोटिंग मशीनों की सीलिंग सावधानी से करें-श्री बालिम्बे
पन्ना 02 अप्रैल 14/जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में वोटिंग मशीनों की सीलिंग के लिए तैनात अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण देते हुए एडीएम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने कहा कि सीलिंग अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की सीलिंग पूरी सावधानी से करें। इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। सीलिंग के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक तथा इन्जीनियर सीलिंग के समय उपस्थित रहेंगे। इंजीनियरों के मार्गदर्शन में सीलिंग का कार्य सम्पन्न कराएं। किसी भी तरह की कठिनाई होने पर इनसे सहयोग लें। सीलिंग सम्पन्न होने के बाद 10 प्रतिशत मशीनों को चुनकर उनमें 1000 वोट अंकित करके माकपोल किया जाएगा। इसकी प्रति मुद्रित करके पूरी जांच की जाएगी। सीलिंग की पूरी कार्यवाही मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा उम्मीदवारों की उपस्थिति में होगी। उन्होंने कहा कि सीलिंग के लिए तकनीकी अधिकारियों को तैनात किया गया है। अपने ज्ञान और कौशल का पूरी तरह से उपयोग करते हुए सफलतापूर्वक मशीनों की सीलिंग करें। लोक सभा चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या 17 होने के कारण दो वेलेट यूनिट का उपयोग किया जाएगा। इन्हें क्रम से जोडकर तथा उम्मीदवार सेट करके सीलिंग करें। सीलिंग कक्ष में मोबाईल तथा अन्य इलैक्ट्रानिक उपकरण का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इन उपकरणों के कारण वोटिंग मशीनों पर असर पड सकता है। सीलिंग के लिए तैनात अधिकारी और कर्मचारी अपने निर्धारित पहचान पत्र लेकर सीलिंग में आएं। बिना पहचान पत्र के किसी को भी सीलिंग कक्ष में प्रवेश नही मिलेगा। प्रशिक्षण के दौरान सीलिंग कार्य का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही सीलिंग कार्य को प्रदर्शित करने वाली फिल्म दिखाई गई। प्रशिक्षण में एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी, ईवीएम प्रभारी के.पी. वर्मा कार्यपालन यंत्री पीएचई, ए.के. जैन कार्यपालन यंत्री जल संसाधन तथा सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मतदाताओं को लगातार किया जा रहा जागरूक
पन्ना 02 अप्रैल 14/लोक सभा चुनाव में खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार सभी मतदान केन्द्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस संबंध में नोडल अधिकारी स्वीप प्लान नयन कुमार सिंह ने बताया कि जिले के प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिले के 76 मतदान केन्द्रों में गत लोक सभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बहुत कम था। इन केन्द्रों में लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आंगनवाडी कार्यकर्ता और सहायिका घर-घर जाकर महिला मतदाताओं मतदान के लिए प्रेरित कर रही है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बुन्देली लोक कलाकारों तथा पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल का सहयोग लिया जा रहा है। इनके द्वारा ग्राम सकरिया, बडागांव, जनकपुर, पुरूषोत्तमपुर, लक्ष्मीपुर, गोल्हीपाठक, मुटवाकला, बसई, जझकुआ, अमानगंज, फुलवारी, गहरा, मोहनपुरवा, पन्ना नगर, पुराना पन्ना सहित विभिन्न ग्रामों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। गांव में नुक्कड नाटक तथा रौचक जादू कार्यक्रम से स्थानीय बुन्देली बोली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मतदाताओं से मताधिकार के उपयोग के शपथ पत्र भी भरवाए जा रहे हैं।
उम्मीदवारों के शपथ पत्र का विवरण
पन्ना 02 अप्रैल 14/लोक सभा चुनाव में खजुराहो संसदीय क्षेत्र से 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथ पत्र में शैक्षणिक योग्यता तथा सम्पत्ति का विवरण दिया गया है। समाज वादी पार्टी के श्री सिद्धार्थ कुशवाहा द्वारा दिए गए शपथ पत्र के अनुसार उनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक है। उनके विरूद्ध थाना उचेहरा जिला सतना में दो प्रकरण दर्ज है। दोनों प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। उनके पास स्वयं 20 लाख रूपये तथा पत्नी के पास 5 लाख रूपये नगद है। उनके बैंक खातों में 60 हजार रूपये जमा है। उनके पास 10 तौला सोना मूल्य 3 लाख रूपये तथा पत्नी के पास 30 तौला सोना, एक किलो ग्राम चांदी कुल मूल्य 9 लाख 45 हजार रूपये के आभूषण है। उनकी स्वयं की चल सम्पत्ति 97 लाख 95 हजार 496 रूपये तथा पत्नी के नाम 31 लाख 33 हजार 687 रूपये की है जिसमें आभूषण, एसेन्ट कार, बीमा पालिसी, गुरूकृपा एसोसिएशन में भागीदारी, एक मोटर साईकिल तथा अन्य वाहन शामिल है। उनकी कुल अचल सम्पत्ति स्वयं के नाम 20 लाख रूपये तथा पत्नि के नाम 10 लाख रूपये की है जिसमें कृषि भूमि शामिल है। इनकी आजीविका का साधन खेती एवं व्यवसाय है। निर्दलीय उम्मीदवार श्री जगदीश कुमार की शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण है। उनके स्वयं के पास 10 हजार रूपये नगद तथा बैंक में 1500 रूपये जमा है। उनके उपर कोई प्र्रकरण दर्ज नही है। उनकी अन्य चल और अचल सम्पत्ति निरंक है। उनकी आजीविका का साधन मजदूरी है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमित भटनागर की शैक्षणिक योग्यता एम.ए.उत्तीर्ण है। उनके विरूद्ध कोई अपराधिक प्रकरण नही है। उनके स्वयं के पास 40 हजार रूपये तथा पत्नी के पास 25 हजार रूपये नगद है। उनकी कुल चल सम्पत्ति स्वयं के पास एक लाख 95 हजार 926 रूपये तथा पत्नी के पास 7 लाख 40 हजार 350 रूपये है जिसमें एक मोटर साईकिल तथा 200 ग्राम सोने एवं एक किलो ग्राम चांदी के आभूषण शामिल है। उनकी कुल अचल सम्पत्ति स्वयं के नाम 10 लाख रूपये तथा पत्नी के नाम 2 लाख रूपये की है। निर्दलीय उम्मीवार आयेन्द्र की शैक्षणिक योग्यता स्नातक है। उनके स्वयं के पास एक लाख 30 हजार रूपये, पत्नी के पास 45 हजार रूपये तथा पुत्री के पास 15 हजार रूपये नगद राशि है। बैंक खातों में कोई राशि जमा नही है। उनकी कुल चल सम्पत्ति स्वयं के नाम एक लाख 90 हजार रूपये तथा पत्नी के नाम 4 लाख 35 हजार रूपये है। जिसमें स्वयं के नाम 20 ग्राम तथा पत्नी के नाम 30 ग्राम सोने के आभूषण शामिल है। निर्दलीय उम्मीदवार अनवर खान की शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी है। उनके स्वयं के पास एक लाख 65 हजार 200 रूपये तथा पत्नी के पास एक लाख 42 हजार 200 रूपये नगद राशि है। उनके बैंक खातों में 37 हजार 200 रूपये की राशि जमा है। उनके स्वयं के नाम कुल चल सम्पत्ति 2 लाख 49 हजार 500 रूपये तथा पत्नी के नाम 3 लाख 11 हजार 467 रूपये की है। जिसमें एक मोटर साईकिल तथा सोनेे के आभूषण शामिल है। बुन्देलखण्ड कांग्रेस दल की उम्मीदवार श्रीमती दुर्गा शर्मा की शैक्षणिक योग्यता स्नातक हैं। उनके पास 2 लाख रूपये नगद तथा एलआईसी में 3 लाख रूपये का निवेश है। चल सम्पत्ति के रूप में उनके पास 10 तौला सोने के आभूषण सहित कुल 6 लाख रूपये की सम्पत्ति है। उनके पास कुल 50 लाख रूपये की अचल सम्पत्ति है। जिसमें सहारनपुर में मकान, तीन बीघा कृषि भूमि तथा आवासीय प्लाट शामिल है। बृहत्तर भारत प्रजातंत्र सेवा पार्टी से उम्मीदवार श्री कृष्णशरण सिंह की शैक्षणिक योग्यता बीएससी है। उनके पास 5 लाख रूपये नगद तथा कुल 16 लाख 500 रूपये की चल सम्पत्ति है। जिसमें 20 तौला सोना तथा एक किलो चांदी के आभूषण एवं एक वाहन शामिल है। इनकी अचल सम्पत्ति निरंक है।
लापरवाह अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
पन्ना 02 अप्रैल 14/गत दिवस जिला पंचायत कार्यालय में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जनपद पंचायत पन्ना की दो ग्राम पंचायतों सुन्दरा द्वारा एक लाख 44 हजार तथा मोहनपुरवा द्वारा 72 हजार रूपये व्यय करने की जानकारी दी गई। जबकि प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए न्यूनतम 2 लाख रूपये व्यय का लक्ष्य रखा गया था। इसे गंभीर लापरवाही तथा योजना क्रियान्वयन में न्यून प्रगति मानते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने 4 अधिकारियों तथा 2 ग्राम पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। श्रीमती बालिम्बे ने योजना क्रियान्वयन की सही निगरानी न करने पर आनन्द शुक्ला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना तथा आई.डी. त्रिपाठी सहायक यंत्री को अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का कारण बताओ नोटिस दिया है। उन्होंने उपयंत्री पुरूषोत्तम प्रजापति तथा उपयंत्री श्रीमती प्रतीक्षा शुक्ला को संविदा समाप्ति का नोटिस जारी किया है। योजना में न्यूनतम प्रगति के लिए उन्होेंने ग्राम पंचायत सचिव मोहनपुरवा ललित श्रीवास्तव तथा ग्राम पंचायत सचिव सुन्दरा उदयपाल सिंह को निलंबन का नोटिस दिया है। एक सप्ताह में कारण बताओ नोटिस का संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती बालिम्बे ने एसडीएम पन्ना को ग्राम पंचायत मोहनपुरवा तथा सुन्दरा के सरपंचों के विरूद्ध भी पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
मानदेय का 10 तक होगा वितरण
पन्ना 02 अप्रैल 14/विधान सभा निर्वाचन 2013 के दौरान मतदान एवं मतगणना कार्य में तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों को मानदेय का वितरण जिला कोषालय पन्ना से किया गया। इसके लिए सहायक पेंशन अधिकारी मुकेश साहू के प्रभारी बनाया गया। जिला पेंशन अधिकारी आर.डी. अहिरवार ने कहा है कि चुनाव कार्य में तैनात जिन कर्मचारियों के मानदेय शेष हैं वे 10 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से अपना मानदेय प्राप्त कर लें। इस तिथि के बाद मानदेय मद की राशि शासन को समर्पित कर दी जाएगी तथा मानदेय का वितरण संभव नही होगा।
गेंहू उपार्जन के लिए अधिकारी तैनात
पन्ना 02 अप्रैल 14/पन्ना अनुभाग में समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के लिए अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं। इस संबंध में एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी ने बताया कि खरीदी केन्द्र पहाडीखेडा में नायब तहसीलदार राजीव गोयल तथा बृजपुर में राजस्व निरीक्षक राजीव शुक्ला को तैनात किया गया है। खरीदी केन्द्र जनकपुर लक्ष्मीपुर में नायब तहसीलदार डी.डी. सुमन तथा राजस्व निरीक्षक एस.एन. सोनी को तैनात किया गया है। खरीदी केन्द्र देवेन्द्रनगर, रैगढ एवं राजापुर में नायब तहसीलदार घनश्याम चैधरी तथा राजस्व निरीक्षक इन्द्रकुमार गौतम को तैनात किया गया है। खरीदी केन्द्र बिरवाही, बराछ एवं ककरहटी में नायब तहसीलदार घनश्याम चैधरी तथा राजस्व निरीक्षक दिनेश पाठक को तैनात किया गया है। इन्हें समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी, किसानों को नियमित भुगतान तथा खरीदे गए गेंहू के उठाव की नियमित निगरानी के लिए निर्देश दिए गए हैं।
माइक्रो प्रेक्षक का प्रशिक्षण आज
पन्ना 02 अप्रैल 14/खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में पन्ना जिले के संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार माइक्रो पे्रक्षक नियुक्त किए गए हैं। भारत शासन के विभागों बैंक, बीमा, दूरसंचार तथा एनएमडीसी के अधिकारी एवं कर्मचारी माईक्रो पे्रक्षक के रूप में तैनात किए गए हैं। माईक्रो प्रेक्षकों का प्रशिक्षण तीन अप्रैल को शाम 4 बजे से आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए छत्रसाल महाविद्यालय विज्ञान भवन में तीन प्रशिक्षण कक्ष बनाए गए हैं। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि माईक्रो प्रेक्षकों को प्राध्यापक डाॅ. एच.एस. शर्मा, प्राध्यापक डाॅ. एस.पी. सिंह तथा प्राध्यापक श्री पी.पी. गौर प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण कार्य के समन्वय के लिए अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना संजय सिंह परिहार को तैनात किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।