Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78641

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (02 अप्रैल)

$
0
0
सीधी व रामपुर नैकिन में मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक आज

सीधी 02 अप्रैल 2014, लोकसभा निवार्चन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा के निर्देशानुसार स्वीप कमेटी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्य का कार्य सतत् रूप से जारी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप कमेटी श्री एस.एन.शुक्ला के निर्देशानुसार इन्द्रवती नाट्य समिति के सहयोग से जनपदवार मतदाता जागरूकता नुक्कड़  नाटक एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन तीन अप्रैल 2014 से किया किया जावेगा। गुरूवार 04 अप्रैल को जनपद पंचायत सीधी की ग्राम पंचायत गाड़ा बबन सिंह में सुबह 9.30 बजे, ग्राम पंचायत बढ़ौरा में प्रातः 11 बजे तथा ग्राम पंचायत सेमरिया में दोपहर 12 बजे  मतदाता जागरूकता नुक्कड़ सभा एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन होगा। इसी प्रकार तीन अप्रैल को ही जनपद रामपुर नैकिन की ग्राम पंचायत हत्था में दोपहर 1.30 में, बघवार में दोपहर 3 बजे तथा ग्राम पंचायत कटौली में शायं 4.30 में नुक्कड़ सभा एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जावेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने भेजा मतदान आमंत्रण पत्र

सीधी 02 अप्रैल 2014,  कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा ने लोेकसभा निवार्चन 2014 मंे शतप्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को मतदान करने जाने के लिए मतदान आमंत्रण पत्र भेजे है। सुश्री मीणा ने लेख किया है कि मतदान मतदाता का हक और जिम्मेदारी है। आगामी 10 अप्रैल को प्रातः 7 से शाम 6 बजे तक लोकसभा निर्वाचन होने जा रहे है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि सारे काम छोड़कर हर आप मतदान करने अवश्य करेगें। लोकतंत्र के उत्सव में शामिल होकर मतदान करते हुए जिला, प्रदेश तथा देश के विकास में भागीदारी निभाए। उन्होने समस्त मतदाताओं से 10 अप्रैल को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करने की अपील की है। 

मतदाता एवं मतदान केन्द्रों की सूची के मूल्य का निर्धारण

सीधी 02 अप्रैल 2014, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निवार्चन अधिकारी श्री अनिल खरे द्वारा लोेकसभा निवार्चन 2014 हेतु विधानसभा क्षेत्रवार मतदाता सूची एवं मतदान केन्द्रों की मूल सूची के मूल्य का निर्धारण किया गया है। निर्धारित राशि जमा कर मतदाता सूची तथा मतदान केन्द्रों की सूची जिला निर्वाचन शाखा से प्राप्त की जा सकती है। विधानसभावार मतदाता सूची क्रमशः विधानसभा 076 चुरहट मतदाता सूची की कुल पृष्ठ संख्या 10360 प्रति पृष्ठ एक रूपऐ प्रतिपृष्ठ कुल कीमत 10360 रूपए है। इसी प्रकार 077 सीधी मतदाता सूची की कुल पृष्ठ संख्या 9962 प्रति पृष्ठ एक रूपए प्रतिपृष्ठ कुल कीमत 9962 रूपए, विधानसभा 078 सिहावल मतदाता सूची की कुल पृष्ठ संख्या 10288 प्रति पृष्ठ एक रूपए प्रतिपृष्ठ कुल कीमत 10288 रूपए, 082 धौहनी (अजजा) मतदाता सूची की कुल पृष्ठ संख्या 10196 प्रति पृष्ठ एक रूपए प्रतिपृष्ठ कुल कीमत 10196 रूपए है। जिले की चारो विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची में 40806 पृष्ठ प्रतिपृष्ठ की दर एक रूपए व कुल कीमत 40806 रूपए है। इसी प्रकार विधानसभावार मतदान केन्द्रों की सूची क्रमशः विधानसभा 076 चुरहट मतदान केन्द्र की सूची की कुल पृष्ठ संख्या 241 एक रूपए प्रतिपृष्ठ कुल कीमत 10 रूपए है। इसी प्रकार 077 सीधी मतदान केन्द्र की सूची की कुल पृष्ठ संख्या 219 प्रति पृष्ठ एक रूपए प्रतिपृष्ठ कुल कीमत 09 रूपए, विधानसभा 078 सिहावल मतदान केन्द्र की सूची की कुल पृष्ठ संख्या 235 प्रति पृष्ठ एक रूपए प्रतिपृष्ठ कुल कीमत 10 रूपए, 082 धौहनी (अजजा) मतदान केन्द्र की सूची की कुल पृष्ठ संख्या 233 प्रति पृष्ठ एक रूपए प्रतिपृष्ठ कुल कीमत 09 रूपए है। जिले की चारो विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्र की सूची में 928 पृष्ठ प्रतिपृष्ठ की दर एक रूपए व कुल कीमत 38 रूपए है।           

वेवकास्टिंग टेक्निकल टीम गठित

सीधी 02 अप्रैल 2014, लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल खरे द्वारा जिले के अतिसंवेदनशील/संवेदनशील मतदान केन्द्रों में से चिन्हित मतदान केन्द्रों की 10 अप्रैल 2014 को वेवकास्टिंग कराए जाने हेतु तकनीकी परामर्श के लिए टीम गठित की गई है। चिन्हित दल अपने मतदान केन्द्रों से 10 अप्रैल 2014 को प्रत्येक गतिविधि का सीधा प्रसारण इन्टरनेट के माध्यम से करेंगे। दल में श्री धीरेन्द्र राजपूत जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एन.आई.सी. श्री रवीन्द्र त्रिपाठी प्रोग्रामर जिला शिक्षा केन्द्र सीधी तथा श्री मनीष कुमार सिंह मैनेजर ई-गर्वनेन्स हैं। टीम के नोडल अधिकारी श्री विवेक कुमार दुवे जिला पंजीयक सीधी होंगे। उक्त टीम सभी मतदान केन्द्रों के प्रसारण का सुवह 7 बजे से मतदान समाप्ति तक सतत अवलोकन करेंगे। प्रत्येक गतिविधियों का अंकन पंजी संधारित करते हुए उसकी त्वरित एवं सतत सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक को फोन/एस.एम.एस. द्वारा प्रदाय करेंगे। 

बिना अनुमति सभा करने पर नोटिस जारी

सीधी 02 अप्रैल 2014, रिटर्निंग आफीसर 11 सीधी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सुश्री स्वाति मीणा द्वारा इंण्डियन नेशनल कांगे्रस पार्टी के अभ्यर्थी इन्द्रजीत कुमार पटेल को उनके समर्थन में विधानसभा क्षेत्र धौहनी के ग्राम भैंसवाही मनोरंजन भवन के बगल में बिना अनुमति सभा करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन पर भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता 1860 की धारा 171 ज के तहत कार्यवाही किए जाने संबंधी नोटिस का जबाव 48 घण्टे के अंदर चाहा गया है। निर्धारित समयावधि में जबाव प्राप्त न होने की दशा में एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।                      

वंदे मातरम गीत का हुआ गायन

सीधी 02 अप्रैल 2014    माह अपै्रल 2014 के प्रथम कार्य दिवस 02 अप्रैल को वंदे मातरम गीत का गायन अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कलेक्ट्रेट भवन में किया गया। इस दौरान वंदे मातरम गीत के पश्चात मध्यप्रदेश गान का भी गायन सामाजिक न्याय विभाग के कलाकार द्वारा सुमधुर आवाज में किया गया। तत्पश्चात कार्यालयीन कामकाज प्रारंभ हुआ।      

मतदान कर्मियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न
  • सीधी 02 अप्रैल 2014    लोकसभा निर्वाचन 2014 के परिप्रेक्ष्य में मतदान दल कर्मियों का 

द्वितीय चरण का प्रशिक्षण शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0वि0 क्रमांक-1 सीधी में प्रथम पाली 9 से 12 तथा द्वितीय पाली एक से चार बजे तक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण हेतु नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में 950 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। इसी प्रकार प्रथम चरण के प्रशिक्षण में भी 950 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। प्रशिक्षण स्थल पर नियुक्त मतदान कर्मियों को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। प्रशिक्षण में उपखण्ड अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह, प्रशिक्षण प्रभारी डा0. के. बी सिंह, तहसीलदार श्री जे.पी.यादव, नायब तहसीलदार श्री आशीष अग्रवाल, मास्टर ट्रेनर्स एवं मतदान कर्मी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन सम्पन्न कराने की जबावदारी मतदान कर्मियों की होती है। निर्वाचन में नियुक्त सभी मतदान कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन बेहतर तरीके से करना सुनिश्चित करें। इस दौरान मतदान कर्मियों को ई.व्ही.एम.मशीन के व्यवहारिक ज्ञान के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मतदान सामग्री प्राप्त करने से लेकर मतदान केन्द्र तक पहुंचने एवं मतदान दिवस की सभी तैयारियां पूरी करने माकपोल तथा मतदान सामग्री जमा करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को निर्वाचन संबंधी सौंपे गए दायित्वों के क्रियान्वयन के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों को गम्भीरता के साथ अध्ययन करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। मतदान प्रारंभ होने के एक घण्टे पहले पीठासीन अधिकारियों द्वारा मतदान अभिकर्ताओं के समक्ष कम से कम 50 मत ई.व्ही.एम. मशीन में डलवाए जाने और माकपोल के परिणाम से अभिकर्ताओं को अवगत कराए जाने के संबंध में बताया गया। ई.व्ही.एम. में नोटा सहित अन्य अभ्यर्थियों के कम से कम तीन बार बटन दबाए जाएंगे इसके पश्चात इनका अभिलेख तैयार कर रिजल्ट बटन दबाकर मिलान किया जाएगा। पीठासीन अधिकारी द्वारा दो प्रतियों में माकपोल सम्पन्न होने का प्रतिवेदन प्रमाणपत्र दो प्रतियों में तैयार कर प्रति सेक्टर आफीसर को वहीं दी जाएगी तथा दूसरी प्रति मतदान सामग्री जमा करने के साथ जमा कराई जाएगी। पीठासीन अधिकारी जब माकपोल करे तो अधिकारिता से इस बात की पुष्टि करवा ले कि माकपोल के दौरान जिस अभ्यर्थी के सामने वाला बटन दबाया जा रहा है उसी के सामने इण्डीकेटर जल रहा है। प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षणार्थियों की शंकाओं एवं प्रश्नों का समाधान किया गया। 

मतदाता जागरूकता की शपथ ली

sidhi news
सीधी 02 अप्रैल 2014, मतदाता जागरूकता के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा के निर्देशानुसार तथा अध्यक्ष स्वीप प्लान एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.एन.शुक्ला तथा नोडल स्वीप श्री के.डी.त्रिपाठी के मार्गदर्शन में डी.पी.आई.पी. के स्व सहायता समूह सदस्यों द्वारा लगातार क्रियान्वित हो रहा है। उसी तारतम्य में 02 अप्रैल 2014 को ग्राम कमर्जी तथा पटपरा में भारी संख्या में ग्राम उत्थान समिति के सभी सदस्यों ने शपथ ली। उन्होंने शपथ ली कि एक स्व सहायता समूह सदस्य 10 अन्य मतदाताओं को जागरूक कर 10 अप्रैल 2014 को होने वाले चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा। कार्यक्रम का नेतृत्व डा. डी.एस.बघेल जिला परियोजना प्रबंधक तथा डी.पी.आई.पी की टीम द्वारा किया जा रहा है। 

खाद्य सामग्री का वितरण 5 अप्रैल तक कराया जाय

सीधी 02 अप्रैल 2014     कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा ने निर्देशित किया है कि पात्र परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण नोडल अधिकारी की उपस्थित में विक्रेता 3,4 एवं 5 अप्रैल 2014 को वितरण कराना सुनिश्चित करें। उपभोक्ताओं से अपेक्षा की गई है कि पात्रता पर्ची सचिव से प्राप्त करें और माह मार्च एवं माह अप्रैल 2014 का खाद्यान्न एक साथ उचित मूल्य दुकानों से प्राप्त करें।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78641

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>