भाजपा और मोदी देष की जरूरतः गुड्डू सिंह
- देवपुर तिगेला पर खुला भाजपा का चुनावी कार्यालय
छतरपुर। चुनाव प्रचार को गति देने के उद्देष्य से भाजपा प्रत्याषी डाॅ. वीरेन्द्र खटीक के चुनावी कार्यालय का गुरूवार को समारोह पूर्वक शुभारंभ हुआ। छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू ने फीता काटकर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया व कार्यालय के महत्व पर प्रकाष डाला। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं जनसमुदाय को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री एवं विधानसभा प्रभारी पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू ने कहा कि यह इस क्षेत्र का सौभाग्य है कि भाजपा ने यहां से डाॅ. वीरेन्द्र खटीक जैसे ईमानदार व कर्मठ उम्मीदवार को प्रत्याषी बनाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों से परेषान हो कर जहां पूरा देष बदलाव चाहता है वहीं अब भाजपा और मोदी देष की जरूरत बन गए हैं। उन्होंने कहा कि डाॅ. वीरेन्द्र खटीक ने पिछले 5 सालों में जो काम किए हैं वे किसी से छिपे नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओें की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि अब सभी लोग काम में जुट जांए, इस कार्यालय के माध्यम से इस क्षेत्र के चुनाव प्रचार की योजनाएं तैयार की जाएंगीं ताकि कार्यकर्ताओं को बार-बार जिला मुख्यालय तक न जाना पड़े। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सरदार प्यारा सिंह, कैलाष रावत, जयराम चतुर्वेदी, कन्हैया लाल गुप्ता, नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह, मण्डी अध्यक्ष बृजेष राय, मण्डल अध्यक्ष मोहन तिवारी, लक्ष्मन यादव, नाथूराम बिलैया, संतोष पारासर, लाले षिवहरे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।
अर्चना का वार्ड संपर्क अभियान जारी
छतरपुर। भाजपा प्रत्याषी डाॅ. वीरेन्द्र खटीक के समर्थन में नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह का वार्ड संपर्क लगातार जारी है। वे वार्डों में घूम-घूम कर जहां वीरेन्द्र खटीक के लिए वोट मांग रही हैं तो वहीं संगठन में गति लाने और कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करने के लिए बैठकें भी आयोजित कर रही हैं साथ ही महिलाओं को मेंहदी लगाकर मोदी का संदेष जन-जन तक पहंुंचा रही हैं। गुरूवार को नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह ने पुष्पा चैरसिया, जानकी कुषवाहा, सुराज बुन्देला, मंजू शुक्ला, रामकली बरार, सीता सिंह, स्नेहलता भुर्जी, शकुंतला राजपूत, कस्तूरी एवं बलजीत कौर के साथ वार्ड क्रमांक 2 और 3 का भ्रमण किया तथा घर-घर जाकर वोट मांगे। उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान वार्ड क्रमांक 4 में महिलाओें की एक बैठक ली और चुनाव प्रचार में पूरी तन्मयता के साथ जुट जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पूरे देष में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए लहर चल रही है। मध्यप्रदेष में मुख्यमंत्री षिवराज सिंह द्वारा किए गए जनहितैसी काम और मोदी की लहर का फायदा यहां भी मिलेगा। उन्होंने सभी महिलाओं से चूल्हा चैका छोड़कर प्रचार प्रसार में जुट जाने की अपील की।