सामग्री वितरण एवं वापसी हेतु अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई
- विधानसभावार 076 चुरहट एवं 077 सीधी
सीधी 05 अप्रैल 2014 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2014 को सुचारू रूप से सम्पादित करने हेतु मतदान दलों को संजय गांधी महाविद्यालय सीधी में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ई.व्ही.एम.) का 9 अप्रैल 2014 को प्रातः 8 बजे से वितरण तथा 10 अप्रैल 2014 को सायं 6 बजे से वापसी हेतु अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है। उक्त कार्य हेतु विधानसभावार नोडल अधिकारी समस्त अनुविभागीय अधिकारी/सहायक रिटर्निंग आफीसर होंगे। विधानसभावार 076 चुरहट एवं 077 सीधी में डियूटी पर लगाये गए अधिकारी कर्मचारियों की सूची निम्नानुसार है- 076-चुरहट हेतु प्रभारी श्री अजय तिर्की तहसीलदार चुरहट व सहायक प्रभारी श्री रूपेश संघई तहसीलदार रामपुर नैकिन होंगे। काउंटर क्रमांक-1 में मतदान केन्द्र क्र-1 से 60 तक ई.व्ही.एम.वितरण एवं वापसी हेतु श्री एल.बी. सहायक प्राध्यापक शा0महाविद्यालय सिहावल, श्रीनिवास शुक्ला सहायक वर्ग-3 जिला कार्यालय सीधी, राजेश कुमार पटेल सहायक वर्ग-3 तहसील कार्यालय चुरहट, श्री सुरेश कुमार पाण्डेय सहायक ग्रेड-3 जि.स.के.बैंक मर्यादित सीधी व दल में सहायक कर्मचारी श्री देवेन्द्र प्रसाद कोरी भृत्य तहसील कार्यालय रामपुर नैकिन, उमाशंकर शर्मा व श्री राज कुमार यादव भृत्य अनुविभागीय अधिकारी कृषि सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार काउंटर क्र-2 में मतदान केन्द्र क्रमांक-61 से 120 तक के लिए मास्ट ट्रेनर श्री डी.आर.मिश्रा प्राचार्य डाइट सीधी के साथ श्री रामपाल सिंह सहायक वर्ग-3 एवं श्री श्याम सुन्दर शर्मा सहायक वर्ग-2 जिला कार्या.सीधी. श्री रामाश्रय विश्वकर्मा सहायक वर्ग-2 तहसील कार्या.चुरहट व श्री चन्द्रवली सिंह भृत्य,श्री देवेन्द्र प्रसाद शर्मा भृत्य जिला कार्या.सीधी तथा श्री रामनारायण यादव भृत्य अनुविभागीय अधि.लो.नि.वि.सेतु निर्माण सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार काउंटर नं.-3 में मतदान केन्द्र क्र-121 से 180 तक (124 क एवं 158 क सहित) मास्टर ट्रेनर श्री कैलास सिंह नेताम प्राध्यापक शा.संजय गांधी महा.सीधी के साथ श्री बुद्धिमान कोल सहायक वर्ग-3 जिला कार्या.सीधी, श्री शुभकरण सिंह सहायक वर्ग-3 तहसील कार्यालय तथा श्री देवेन्द्र पाण्डेय पी.सी.ओ.ज.पं. रामपुर नैकिन एवं सहायक के रूप में श्री रामलाल कोल भृत्य जिला कार्यालय सीधी, श्री कमलेश कुमार रजक भृत्य जिला आयुष अधिकारी सीधी एवं श्री राजेन्द्र प्रसाद वर्मा भृत्य सहायक संचालक उद्यान सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार कांउंटर क्र-4 मतदान क्रमांक 181 से 238 तक के लिए मास्टर ट्रेनर इन्द्रसेन त्रिपाठी प्राचार्य शा.हाइस्कूल खैरा के दल में श्री प्रमोद कुमार शुक्ला सहायक वर्ग-3 ज.पं. रामपुर नैकिन, श्री ज्ञानेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी पी.सी.ओ.तथा श्री छोटेलाल पटेल सहायक वर्ग-3 ज.पं.रामपुर नैकिन की ड्यूटी लगाई गई है। रिजर्व दल में श्री जगदीश प्रसाद मिश्रा व्याख्याता शा.उत्कृष्ट उ0मा0वि0क्र-1 सीधी के साथ सहायक श्री देवेन्द्र प्रसाद शर्मा भृत्य जिला मलेरिया कार्या.सीधी, श्री दीनानाथ तिवारी सहायक वर्ग-3 नायब तहसील कार्यालय हनुमानगढ़ के साथ श्री राजकरण सिंह भृत्य अधी.यं. महान परि.गुलाब सागर सीधी, श्री शिवशंकर शुक्ला सहायक ग्रेड-3 वि.खं.शि.अधि. रामपुर नैकिन के साथ श्री सुखलाल केवट भृत्य अधी.यं.महान परि.गुलाब सागर सीधी, श्री रामनिहोर कोल सहायक वर्ग-3 वि.शि.अधि.रामपुर नैकिन के साथ श्री अनुराग प्रसाद साहू भृत्य वि.शि.अधि.रामपुर नैकिन तथा श्री मंगल प्रजापति सहायक अध्यापक शा.उ.मा.वि. खिरखोरी के साथ श्री संतोष कुमार नापित भृत्य जिला पंचायत सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। 077 सीधी हेतु प्रभारी श्री अजय तिर्की तहसीलदार व सहायक श्री रूपेश संघई तहसीलदार रामपुर नैकिन होंगे। काउंटर क्रमांक-1 में मतदान केन्द्र क्रमांक-1 से 60 तक के लिए डा.शेषमणि मिश्रा प्राध्यापक संजय गांधी महाविद्यालय सीधी मास्टर ट्रेनर के दल में श्री पोलानी कोहार सहायक वर्ग-2 जिला कार्या.सीधी, श्री पी.के.खरे सहायक वर्ग-3 जनपद पंचायत सीधी, श्री रमाकांत तिवारी पी.सी.ओ. जन.पंचायत रामपुर नैकिन व सहायक के रूप में श्री किशोरी लाल वर्मा भृत्य मु.चि.अ.सीधी, श्री मोतीलाल को भृत्य लो.नि.वि.सीधी (रा.रा.) तथा श्री रामकरण काछी भृत्य सामाजिक न्याय सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। काउंटर क्र-2 में मतदान केन्द्र क्र-61 से 115 तक (38 क, 46 क,49 क, 78 क, 86 क सहित) श्री शम्भू प्रसाद त्रिपाठी प्राचार्य शा.आ.सीधी मास्टर ट्रेनर के दल में श्री श्री सजन सिंह सहा0वर्ग-2 जिला कार्या.सीधी, श्री भूपेन्द्र सिंह चैहान सहा0वर्ग-3 तहसील कार्या.सिहावल तथा श्रीनिवास पटेल सहा.वर्ग-2 जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के साथ सहायक के रूप में श्री फिरोजखान भृत्य जिला आबकारी सीधी, श्री कैलास प्रसाद कोटवार ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं सीधी तथा श्री कमलेश्वर प्रसाद कोल कार्य.यंा.लो.स्वा.यांत्रि.खण्ड सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। काउंटर क्र-3 में मतदान क्रमांक- 116 से 170 तक (147क,170क सहित) श्री रामेश तिवारी प्राचार्य शा.उत्कृष्ट मझौली मास्टर ट्रेनर के दल में श्री कन्हैयालाल यादव सहायक वर्ग-2 जिला कार्यालय सीधी, श्री वसंत सिंह सहायक वर्ग-3 तहसील कार्या. सिहावल, श्री अंजनी प्रसाद मिश्रा सहायक वर्ग-2 तहसील कार्या. गोपद बनास सीधी के साथ सहायक के रूप में श्री दिवाकर प्रसाद जायसवाल भृत्य शा.उ.मा.वि.क्र-1 सीधी, श्री रामचरित सिंह गोड़ भृत्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं सीधी तथा श्री मिठाईलाल कोल भृत्य सहा.परि.एकी. आदि.वि.परियोजना सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। काउंटर क्र-4 में मतदान केन्द्र क्रमांक-171 से 210 तक (172 क सहित) डा0राजकुमार सोनी प्राध्यापक संजय गांधी सीधी मास्टर ट्रेनर के साथ श्री सुभाष कुमार पाण्डेय सहायक वर्ग-3 तहसील गोपद बनास, श्री दर्शन तिवारी पंचायत समन्वयक ज.पं.सीधी,श्री गणेश प्रसाद विश्वकर्मा सहायक वर्ग-3 तहसील गोपद बनास व सहायक के रूप में श्री अशोक सिंह भृत्य ज.शि.केन्द्र कुसमी, श्री रामखेलावन पनिका भृत्य जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र तथा श्री राजमणि नापित भृत्य सहा.भू संरक्षण अधिकारी सीधी की ड्यूटी लगाई गई है। रिजर्व दल में श्री ए.मिन्ज प्राचार्य शा.उ.मा.वि.चमराडोल मास्टर ट्रेनर के साथ श्री सतेन्द्र कुमार पटेल सहा.परि.अधि.जिला पंचायत सीधी, श्री रामशरण पटेल लेखापाल जिला शिक्षा अधिकारी सीधी, श्री राम जी चतुर्वेदी सहायक गे्रड-3 महान परि.गुलाब सीधी तथा श्री रामजी शुक्ला सहा.अध्यापक शा.उ.मा.वि.मड़वा व सहायक के रूप में श्री चन्देलाल पनिका भृत्य, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीधी, श्री मिजामूद्दीन सफी, भृत्य शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र-1, श्री राम जियावन शर्मा भृत्य,श्री भोला कुशवाहा भृत्य क्षेत्रीय लेखा म.प्र.पू.क्षे.वि.कं.लि. तथा श्री राधेश्याम वर्मा भृत्य कृषि उपज मण्डी सीधी की ड्यूटी लगाई गई है।
प्रशिक्षण जिला पंचायत सभागार में आज
- ई.व्ही.एम.मशीन व्यवस्थित रखने एवं मतगणना हेतु प्रदाय करने के लिए ड्यूटी लगाई गई
सीधी 05 अप्रैल 2014 लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा स्ट्रांग रूम से 8 अप्रैल 2014 को ई.व्ही.एम.वितरण, 10 अप्रैल 2014 को वापसी उपरान्त स्ट्रांग रूम में व्यवस्थित रखने तथा 16 मई 2014 को सुबह 6.50 से संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी के स्ट्रांग रूम से ई.व्ही.एम.मशीन मतगणना हेतु रिटर्निंग आफीसर को प्रदाय करने के लिए विधान सभावार अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। श्री आर.डी.चैधरी जिला कोषालय अधिकारी स्ट्रांग रूम के नोडल अधिकारी होंगे। समस्त अधिकारी कर्मचारी नोडल अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर उनके निर्देशन में कार्य सम्पादित करेंगे। उक्त कर्मचारियों का प्रशिक्षण 6 अप्रैल 2014 को सायं 3 बजे से जिला पंचायत सभागार में नोडल अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा 076 चुरहट में श्री अभयराज सिंह उप कोषालय अधिकारी चुरहट, श्री अवधेश प्रसाद तिवारी सहायक वर्ग-2 उपकोषालय चुरहट, श्री पदुमनाथ सीनियर आडिटर जिला शिक्षा अधिकारी सीधी, श्री प्रहलाद प्रसाद भृत्य जिला कोषालय सीधी, श्री राजा प्रसाद मिश्रा भृत्य शा.उ.मा.वि.खुर्द की ड्यूटी लगाई गई है। 077 सीधी हेतु श्री बी.पी.पाण्डेय लेखा सहायक जिला कोषालय सीधी, श्री राजेश कुमार निगम उप अंकेक्षक सहा.आयु.सह.सीधी, श्री राजकुमार शर्मा सहा0वर्ग-2 उप कोषालय मझौली, बबन कोल भृत्य जिला कोषालय सीधी, रामाधार विश्वकर्मा भृत्य शा.कन्या उ.मा.वि.सीधी हैं। विधानसभा 078 सिहावल हेतु श्री राम मिलन प्रजापति लेखा सहायक जिला कोषालय सीधी, श्री अनुज प्रताप सिंह व अभिषेक कोल सहायक वर्ग-2 तथा बाबूलाल कोल भृत्य जिला कोषालय सीधी, श्री रमेश सिंह भृत्य जिला आयुष अधि0 सीधी हैं। विधानसभा क्षेत्र 082 धौहनी हेतु श्री त्रिवेणी प्रसाद कोल सहायक पेंशन अधिकारी जिला पेंशन कार्यालय सीधी, समरजीत सिंह सहायक वर्ग-2 जिला अल्प बचत कार्यालय सीधी, राम नरेश गुप्ता सहायक वर्ग-2 उप कोषालय सिहावल, सुधीर कोल भृत्य महिला बाल विकास सीधी, रघुवंश प्रताप सिंह लो.नि.वि.रा.राजमार्ग सीधी की ड्यूटी लगाई गई है।
सामग्री वितरण एवं वापसी हेतु प्रशिक्षण आज
सीधी 05 अप्रैल 2014 लोकसभा निर्वाचन 2014 में सामग्री वितरण एवं वापसी हेतु प्रशिक्षण 6 अप्रैल 2014 को प्रातः 11 बजे से शा0उत्कृष्ट उ0मा0वि0क्र-1 सीधी में होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा ने समस्त अनुविभगीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को आयोजित प्रशिक्षण में विधानसभावार सीलिंग हेतु लगाए गए अधिकारी कर्मचारियों की सूची सहित प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
वोटिंग मशीनों का माकपोल आज
सीधी 05 अप्रैल 2014 लोकसभा आम निर्वाचन 2014 के लिए मतदान केन्द्रों पर उपयोग किए जाने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का माकपोल संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी महाविद्यालय सीधी में प्रेक्षक एवं रिटर्निंग आफीसर तथा अभ्यर्थियों की उपस्थिति में 6 अप्रैल 2014 को सायं 3 बजे किया जावेगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल खरे ने अभ्यर्थियों से माकपोल की प्रक्रिया में शामिल होने की अपील की है।
पृथक से सामग्री जमा करने हेतु दल गठित
सीधी 05 अप्रैल 2014 लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा निर्वाचन उपरान्त 10 अप्रैल 2014 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियत किए गए मतदान प्रतिशत से अधिक मतदान, मतदान केन्द्रांे का मतपत्र लेखा 17, मतदाता रजिस्टर (17ए),पीठासीन अधिकारी डायरी, बिजटर सीट, शिकायत रजिस्टर, चिन्हित नामावली की प्रति आदि समस्त सामग्री जमा करने के लिए श्री एस.एन.शुक्ला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त दल 10 अप्रैल 2014 को शा0संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय में उपस्थित होकर कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करेंगे। कार्य उपरान्त समस्त सामग्री इसी दिन संबंधित विधानसभा के सहायक रिटर्निंग आफीसर को सौंपेंगे। सहायक रिटर्निंग आफीसर अगले दिन 11 अप्रैल 2014 को उसकी समीक्षा हेतु प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत करेंगे तथा उनकी सीलिंग आदि का कार्य करावेंगे। गठित दल के अधिकारी कर्मचारियों को नोडल अधिकारी द्वारा 7 अप्रैल 2014 को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत सभागार में प्रशिक्षण दिया जावेगा। विधानसभावार उक्त कार्य हेतु अधिकारी एवं सहायक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा 076 चुरहट हेतु श्री नरेन्द्र सिंह चैहान आर.ए.ई.ओ.अनु.अधि.कृषि सीधी, श्री छठिलाल शर्मा प्रधा. शा.उ.मा.वि व सहायक श्री मनोज कुमार सिंह तथा श्री दद्दू प्रसाद पनिका भृत्य पशु चिकत्सा सेवाएं सीधी को नियुक्त किया गया है। 077 सीधी श्री कमल नारायण सिंह पर्यवेक्षक जि.स.कृ.ग्रा.बैंक सीधी, श्री बाबूलाल पाण्डेय शिक्षक शा.उ.मा.वि.सपही तथा सहायक नीरज बैगा व दीपचन्द्र मरावी भृत्य जिला आयुष अधि.सीधी हैं। 078 सिहावल श्री पुष्पेन्द्र सिंह गहरवार पर्यवेक्षक जि.स.कृ.ग्रा.बैंक सीधी, महेश प्रसाद मिश्रा सहा.शिक्षक शा.उ.मा.वि.खिरखोरी तथा सहायक बिसाहूलाल बैगा भृत्य जिला आयुष अधि.सीधी, श्री विमल कुमार धुर्वे भृत्य सहा.संचा.उद्यान सीधी है। विधानसभा 082 धौहनी हेतु श्री एस.पी.एस.चैहान प्राचार्य शा.उ.मा.वि.टमसार, श्री आनन्द बहादुर सिंह सहा.अध्यापक शा.उ.मा.वि.सपही तथा सहायक रवीन्द्र कुमार जायसवाल एवं राम सुशील केवट भृत्य शा.कन्या उ.मा.वि.चुरहट की ड्यूटी लगाई गई है।
नुक्कड़ कर मताधिकार का महत्व बताते हुए किया मतदान के लिए पे्ररित
सीधी 05 अप्रैल 2014 लोकसभा निवार्चन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा के निर्देशानुसार स्वीप कमेटी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्य का कार्य सतत् रूप से जारी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप कमेटी श्री एस.एन.शुक्ला के निर्देशानुसार नवांकुर इन्द्रवती नाट्य समिति के सहयोग से आयोजित किया गया। जनपद पंचायत मझौली की ग्राम पंचायत गिजवार, जोड़ौरी, मड़वास तथा जनपद कुशमी की ग्राम पंचायत भदौरा, टमसार तथा ग्राम पंचायत धुपखड़ में नुक्कड़ सभा तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया नुक्कड़ कलाकारों द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु 10 अप्रैल को प्रातः 07 बजे से सायं 06 बजे तक होने जा रहे मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं जागरूक तथा प्रेरित किया। कलाकारों नें मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग आवश्यक रूप से करने के लिए जागरूक तथा प्रेरित किया। मताधिकार लोकतंत्र का सबसे बड़ा अधिकार हैं। देश के विकास में अपने मताधिकार का उपयोग जिम्मेदारी के साथ अवश्य करे। हर मतदाता को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्यक रूप से करना चाहिए। सारे काम छोड़कर अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करनें की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में सहित स्थानीय ग्रामीणों की सहभागिता प्रसंसनीय रही।
प्राथमिकता से करे मतदाता जागरूकता कार्य-श्री संजय सिंह बघेल
सीधी 05 अप्रैल 2014 लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक व प्रेरित करे। स्वीप कमेटी के सभी पाटर्नर विभाग मतदाता जागरूकता कार्य को प्राथमिकता व रूचि के साथ पूर्ण करे। उक्त उद्गार राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी श्री संजय सिंह बघेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान दिए। बैठक में श्री एस.एन.शुक्ला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप कमेटी, सहायक रिटर्निग आफीसिर सीधी श्री शैलेन्द्र सिंह, नोडल अधिकारी स्वीप श्री के.डी.त्रिपाठी सहित सबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में श्री बघेल ने कहा कि जिले के समस्त शासकीय भवनों की बाउन्डरीबाल पर मतदाता जागरूकता सबंधी नारें लिखाए जाए। नारों की स्टेªन्सिल बनाकर उक्त कार्य को दो दिवस के भीतर पूर्ण करा लिया जावे। बाउन्डरीबाल की दीवार जागरूकता नारों से भरी रहे ताकि मतदान के प्रति माहौल तैयार हो सके। मतदाता जागरूकता प्रचार रथ 7 से 9 अप्रैल 2014 तक प्रातः 7 से 10 बजे तक निकाले जावे। रथ में बैनर पोस्टर के साथ जिले के कलापथक दल के कलाकर स्थानीय भाषा में तैयार मतदाता जागरूकता गीत के माध्यम से मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक व प्रेरित करे। उक्त दिवसों में ही मतदाता जागरूकता हेतु पोर्टल पर उपलब्ध आडियों/विडियों द्वारा जागरूकता का कार्य किया जाये। विधानसभा चुनाव में चिन्हित ऐसे मतदान केन्द्र जहाॅ मतदान का प्रतिशत न्यून रहा है। ऐसे स्थानों पर विशेष प्रयास किये जावे। जागरूकता कार्य के लिए गठित 06 सदस्यीय विलेज लेबल कमेटी नियमित रूप से मतदाताओं के घर-घर जाकर सम्पर्क कर मतदान करने के लिए जागरूक व पे्ररित करे उक्त कार्य की दैनिक निगरानी की जावे। महिला बाल विकास विभाग आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को मताधिकार का उपयोग नही करने वाले से मिलने तथा प्रेरित करने के लिए जिले द्वारा दो मोबाइल एस.एन.एस नियमित रूप से भेजे। जिले की पानी की टंकियों में चारों तरफ मतदाता जागरूकता नारे तथा मतदान का दिन व समय लिखाया जाए। जिले के कमर्सियल वाहनों पर मतदाता जागरूकता नारें व मतदान का दिनांक तथा समय अंकित कराया जाए। पेट्रोल पम्पों में दोनों तरफ मतदाता जागरूकता होर्डिग लगाई जाए। जिसमें मतदाता जागरूकता नारें व मतदान का दिनांक तथा समय अंकित हो। मतदाता जागरूकता हेतु बेहतर कार्य करने वालों को आयोग द्वारा पुरस्कृत किया जाता है। बेहतर कार्य करते हुए मतदाताओं को पे्ररित करे कि लोकसभा निर्वाचन के लिए 10 अप्रैल को होने जा रहे मतदान में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग सुनिश्चित करे। बैठक में सबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मतदान पश्चात अभिलेखों का परीक्षण 11 को
सीधी 05 अप्रैल 2014 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 मतदान के पश्चात अगले दिवस 11 अप्रैल 2014 को सुबह 10 बजे संजय गांधी स्मृति स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक द्वारा विधानसभा क्षेत्रवार विधानसभा क्षेत्र-076 चुरहट, 077 सीधी, 078 सिहावल तथा 082 धौहनी के कतिपय मतदान केन्द्रों के महत्वपूर्ण अभिलेखों का परीक्षण/अवलोकन किया जावेगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल खरे ने अभ्यर्थियों से उक्त प्रक्रिया में स्वतः या अभ्यर्थी के अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता जो उक्त कार्य के लिए लिखित में अधिकृत एक व्यक्ति पहचान पत्र सहित उपस्थित हो सकते हैं और प्रक्रिया का अवलोकन कर सकते हैं।