Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 अप्रैल)

$
0
0
लोकसभा निर्वाचन- 2014...........मतदान हेतु 12 दिन शेष
  • स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्विघन मतदान हेतु प्रशासन ने की तैयारी, अंतर्राज्यीय समीक्षा बैठक संपन्न 

tikamgarh map
टीकमगढ़, 5 अप्रैल 2014। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2014 स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघन एवं शांतिपूर्ण दंग से संपन्न कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसके लिये उत्तप्रदेश तथा मध्यप्रदेश की सीमा पर विशेष चैकसी बरती जायेगी। सीमा पर अपराधियों एवं अवांछित तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जायेगा। सीमा पर शराब, अवैध हथियार तथा अघोषित नकदी एवं अन्य गैरकानूनी वस्तुयें जिनका इस्तेमाल मतदाताओं को प्रलोभन देने या डराने-धमकाने के लिये भी किया सकता है, पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जायेगा । यह सहमति शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय संभाग झांसी में आयोजित उ.प्र. एवं म.प्र. की अंर्तराज्यीय सीमा समन्वय गोष्ठी में उपस्थित दोनों प्रदेशों के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के मध्य विचार विमर्श के बाद बनी। इस बैठक में कमिश्नर सागर संभाग श्री आरके माथुर, आयुक्त झांसी मंडल श्री बीबी सिंह, कमिश्नर ग्वालियर संभाग श्री केके खरे, आईजी सागर श्री पंकज श्रीवास्तव,  आईजी कानपुर श्री सुनील कुमार गुप्ता, आईजी चम्बल श्री डीसी सागर, डीआईजी झांसी श्री दीपक रतन, डीआईजी चंबल श्री दिलीप कुमार, कलेक्टर टीकमगढ़ डाॅ. सुदाम खाडे, झांसी श्री समीर वर्मा, डीएम ललितपुर सुश्री चैताली, सागर श्री योगेन्द्र शर्मा, दतिया श्री रघुराज राजेन्द्रन, छतरपुर डाॅ0 मसूद अख्तर, एसपी टीकमगढ़ श्री अमित सिंह, झांसी सुश्री एस. गागुंली, ललितपुर श्री विजय यादव,  दतिया श्री आरपी सिंह, जलौन श्री महेन्द्र पाल सिंह, एडीएम श्री राहुल सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।  बैठक में निर्णय लिया गया कि मतदान में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिये मतदान के 48 घंटे पूर्व उ.प्र. व म.प्र. की सीमा के मार्गों को चिंहित कर सील किया जायेगा । सीमा पर चैक पोस्ट बनाकर 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सघन चैकिंग की जायेगी। बार्डर पर स्थित गांवों के सभी लाइसेंसी हथियार जमा कराये जायेगें। बार्डर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाली सभी शराब की दुकानों को मतदान के 48 घंटे पूर्व बंद करा दिया जायेगा। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार चैक पोस्ट बनाये जायेंगे। उत्तरप्र्रदेश की सीमा से जुड़े मध्यप्रदेश के जनपदों में 17 अप्रैल 2014 को चुनाव होने है, इस दौरान काम्बिंग की जायेगी ताकि किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि न होने पाये। बैठक में निर्णय लिया गया कि म.प्र. के सीमावर्ती थानों में ऐसे लम्बित अपराध जिनमें आरोपी उ.प्र. निवासी है तथा उ.प्र. के सीमावर्ती जिलांे के लंबित अपराध जिनमें अपराधी म.प्र. के सीमावर्ती क्षेत्र के हैं, की दोनों प्रदेशों के सीमावर्ती क्षेत्रों की सूची तैयार कर कार्यवाही की जायेगी। ऐसे अपराधी जो म.प्र. एवं उ.प्र.की सीमा में सक्रिय हैं तथा चुनाव में व्यवधान उत्पन्न कर सकते है उसकी सूची तथा उनके पनाहगारों की सूची का आदान-प्रदान कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। सीमा के दोनों ओर के थानाध्यक्षों, सर्किल आफीसर, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षकांे के दूरभाष एवं मोबाइल नं. का आदान प्रदान कर बार्डर पर ऐसी किसी भी गतिविधि जिसमें शांतिपूर्ण चुनाव में व्यवधान की गुुजांइस हो, पर तत्परता से कार्यवाही की जाये।गोष्ठी का संचालन करने हुये डीआईजी झंासी श्री दीपक रतन ने सभी कलेक्टर व एसपी से अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव हेतु क्या तैयारी की है इसकी जानकारी और सुझाव आंमत्रित किये जिससे आपसी सहयोग के साथ निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण की जा सके।  कलेक्टर झांसी श्री समीर वर्मा ने बताया कि जनपद में बैरियर लगाकर चैकिंग की जायेगी साथ ही समय समय पर बैरियर का स्थान भी बदला जायेगा। कमिश्नर ग्वालियर श्री केके खरे ने वांछितों केा फिकेंट के माध्यम से पकड़ने का सुझाव दिया। आईजी कानपुर श्री सुनील कुमार गुप्ता ने गोष्ठी में कहा कि चेकिंग लगातार की जाये जिससे अपराधियों में भय व्याप्त हो। उन्होंने दोनों प्रदेश के पुलिस अधिकारियों से कहा कि आप अलग अलग स्थानों पर चैक पोस्ट लगाकर जांच करे। अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही कड़ी हो वह अवश्य सुनिश्चित कर लें। उन्होंने समस्त अधिकारियों के साथ ही मंडलायुक्त झांसी को धन्यवाद दिया कि आपने गोष्ठी में सभी की आमंत्रित कर चुनाव तैयारियों पर चर्चा की। झांसी मंडलायुक्त श्री बीबी सिंह ने कहा कि गोष्ठी सारगर्भित रही। विधानसभा निर्वाचन में  म.प्र. को जो सहयेाग उ.प्र. से प्राप्त हुआ वह संतुष्टी वाला रहा ऐसा ही सहयोग लोकसभा में भी रहेगा। इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने दोनों प्रदेशों के अधिकारियों को आपसी सामंजस्य बनाये जाने पर जोर दिया । 

अतिक्रामकों की फसल कुर्क कर, हुई नीलाम,  शासन को हुई 67 हजार रूपये की आय 

टीकमगढ़, 5 अप्रैल 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे के निर्देशानुसार जिले में अतिक्रमणकारियो के विरूद्ध लगातार कार्रवाई हो रही है । इसी क्रम में तहसील मोहनगढ़ के ग्राम टीला दांत की शासकीय भूमि ख.नं. 39, रकवा 3.023 हेक्टेयर पर अतिक्रमण कर संतोष व मनोहर यादव द्वारा गेहंू व जौ की फसल बोकर अतिक्रमण किया हुआ था। इस फसल की कुर्की, तहसीलदार श्री संजय दुबे द्वारा करके सार्वजनिक बोली द्वारा नीलाम कर दी गई । फसल की नीलामी, धनीराम तनय राजेन्द्र यादव के पक्ष में 67 हजार 5 सौ रू. में हुई। मोहनगढ़ तहसीलदार श्री संजय दुबे द्वारा बताया गया कि उक्त कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी, जतारा (राजस्व) श्री एस.एन. सोनी  के निर्देश पर की गई है। उन्होंने बताया कि तहसील अंतर्गत अभी और ऐसी कार्यवाहियां की जाना है । इस कार्यवाही से जहां शासन को राजस्व की आय होगी। वही शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने बालो के हौसले भी पस्त होंगे। 

आज का तापमान
टीकमगढ़, 5 अप्रैल 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

मतदान दलों का प्रशिक्षण 9 अप्रैल से

टीकमगढ़, 5 अप्रैल 2014। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह  ने बताया है कि टीकमगढ़ जिले में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिये गठित मतदान दलों का प्रशिक्षण 9 अप्रैल से 11 अप्रैल 2014 तक होगा । उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल को    43 टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 221 मतदान दलों का प्रशिक्षण स्थानीय शा.उ.मा.वि. क्र. 2 टीकमगढ़ में होगा। इनमें से 120 दलों का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगा तथा शेष 101 दलों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। साथ ही 46 निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के 204 मतदान दलों का प्रशिक्षण भी 9 अप्रैल को शा.उ.मा.वि.क्र. 1 निवाड़ी में होगा। इनमें से 108 दलों का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक तथा 96 दलों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसी प्रकार 10 अप्रैल को 45 पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के 215 दलों का प्रशिक्षण स्थानीय शा.उ.मा.वि.क्र. 2 टीकमगढ़ में होगा। इनमें से 108 दलों का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगा तथा शेष 107 दलों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। साथ ही 44 जतारा विधानसभा क्षेत्र के 206 मतदान दलों का प्रशिक्षण भी 10 अप्रैल को शा.बा.उ.मा.वि. जतारा में होगा। इनमें से 108 दलों का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक तथा शेष 107 दलों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसी प्रकार 11 अप्रैल को 47 खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के 242 दलों का प्रशिक्षण स्थानीय शा.उ.मा.वि.क्र. 2 टीकमगढ़ में होगा। इनमें से 122 दलों का प्रशिक्षण प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगा तथा शेष 120 दलों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रशिक्षण में श्री एस.सी. मिश्रा एपीसी, श्री आर.के. गुप्ता एपीसी एवं श्री शैलेष श्रीवास्तव एपीसी निर्वाचन कार्यालय की ओर से व्यवस्था देखेंगे।

झंडा संहिता का उल्लंघन न ह¨, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रखें विशेष ध्यान 

टीकमगढ़, 5 अप्रैल 2014। ल¨क सभा चुनाव के द©रान राजनैतिक दल¨ं की रैली में राष्ट्रीय ध्वज के उपय¨ग के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने जिला निर्वाचन अधिकारी क¨ आवश्यक निर्देश दिये हैं। 
निर्देश में कहा गया है कि राजनैतिक दल¨ं द्वारा रैलिय¨ं में राष्ट्रीय ध्वज के प्रदर्शन पर क¨ई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन राजनैतिक कार्यक्रम¨ं में राष्ट्रीय ध्वज का उपय¨ग पूरी गरिमा एवं सम्मान के साथ किया जाना चाहिये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी क¨ इस संबंध में विशेष ध्यान दिये जाने के लिए कहा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी से कहा गया है कि वे इस बात का विशेष ख्याल रखें कि झंडा संहिता (फ्लेग क¨ड) के प्रावधान का उल्लंघन न ह¨। सीईअ¨ आॅफिस ने अपने पत्र में उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा पारित आदेश का भी उल्लेख किया है। झंडा संहिता का उल्लंघन ह¨ने पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई किये जाने के लिए भी कहा गया है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>