स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में करायें मतदान: मुख्य सचिव
- खजुराहो में मुख्य सचिव ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की
पन्ना 05 अप्रैल 14/खजुराहो में आयोजित बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव श्री एन्टोनी जेसी डिसा ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सुनिश्चित करें। इसके लिये सभी तैयारियां समय पर पूरी करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान कर सकें एवं प्रजातंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दे सकें, इसके लिये संभागस्तरीय समीक्षा बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग भी चुनाव तैयारियों की समीक्षा कर रहा है, साथ ही मतदान के पूर्व सम्पूर्ण तैयारी कर ली जाये। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री नंदन दुबे, प्रमुख सचिव गृह श्री आर के स्वाई, एडीजी इंटेलिजेंस एवं सुरक्षा, आयुक्त सागर संभाग श्री आर के माथुर, पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन श्री पंकज श्रीवास्तव, कलेक्टर सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं दमोह, पांचों जिलों के पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर पन्ना श्री चंद्रशेखर वालिम्बे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। मुख्य सचिव ने कहा कि अंतर्राज्जीय सीमा से लगे जिलों में अपराधियों पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से समन्वय बनाकर कार्य करें। लोकसभा चुनाव के लिये सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न रहे। उन्होंने संभाग के सभी जिलों के मतदान केंद्रों, मतदाता सूचियों, ईव्हीएम मशीनों की आवश्यकता, पुलिस बल एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मतदाता सूचियों के अंतर्गत पुरूष एवं महिला अनुपात को आयोग के मापदण्डों के अनुसार बनाये रखने की जरूरत बताई। उन्होंने अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चुनाव की आदर्श आचरण संहिता का कठोरता से पालन कराएं। इसका उल्लंघन करने वालों पर कडी कार्यवाही करें। बैठक के प्रारंभ में संभागायुक्त श्री आर के माथुर ने सागर संभाग में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संभाग में 4 लोकसभा क्षेत्र क्रमशः सागर, दमोह, टीकमगढ़ एवं खजुराहो शामिल हैं। उन्होंने अवगत कराया कि विधानसभा चुनाव 2013 की अपेक्षा इस बार लोकसभा चुनाव के लिये सहायक मतदान केंद्र भी संभाग के सभी जिलों में बढ़ाये गये हैं। पुलिस महानिरीक्षक श्री श्रीवास्तव ने संभाग में पुलिस द्वारा की गई विभिन्न प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संभाग में अपराधियों के गिरफ्तारी वारंट जारी करने में अच्छी कार्यवाही हुयी है।
मुख्य सचिव ने मतदाता जागरूकता रथों को दिखायी हरी झंडी
प्रदेश के मुख्य सचिव श्री एंटोनी जेसी डिसा द्वारा मतदाता जागरूकता के लिये तैयार किये गये तीन रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन रथों में सामाजिक न्याय विभाग, छतरपुर, नगर पंचायत राजनगर एवं खजुराहो का एक-एक मतदाता जागरूकता रथ शामिल हैं। जिले में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आयोजित की जा रही स्वीप प्लान की गतिविधियों के अंतर्गत इन मतदाता जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाई गई।