चैबिसों घण्टे काम करेगा निर्वाचन कंट्रोल रूम दूरभाष क्रमांक 0733-2226261 पर कर सकते हैं शिकायत
- कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने 24 घण्टे में निराकरण के दिये निर्देश
खंडवा (05 अप्रैल, 2014) - लोकसभा निर्वाचन, 2014 के अंतर्गत निर्वाचन कार्य सुचारू एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसमें की शिकायत प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है। जिसके लिये दूरभाष क्रमांक 0733-2226261 निर्धारित किया गया है। इस दूरभाष पर कोई भी व्यक्ति निर्वाचन संबंधी समस्याओं एवं शिकायतों को दर्ज करा सकते हैं। गौरतलब है कि निर्वाचन संबंधी नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम को तत्काल प्राप्त शिकायतों को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ को प्रस्तुत करने एवं अपर कलेक्टर को 24 घण्टे के भीतर संबंधित शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिये हैं।
एल.सी.डी., प्रोजेक्टर, सी.पी.यू. मय स्क्रीन की व्यवस्था के दिये निर्देश
- सी.ई.ओ. जनपद पंचायत खंडवा एवं छैगाँवमाखन के द्वारा की जायेगी व्यवस्था
खंडवा (05 अप्रैल, 2014) - लोकसभा आम चुनाव, 2014 के लिये प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देने के लिये शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खंडवा का चयन किया गया है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस.एस.बघेल ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खंडवा एवं छैगाँवमाखन को प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये चयनित प्रशिक्षण स्थल के हाॅल एवं कक्ष क्रमांक 1 में प्रशिक्षण दिवस 7 अप्रैल, 2014 को प्रातः 9 बजे एल.सी.डी. प्रोजेक्टर, सी.पी.यू. मय स्क्रीन व आॅपरेटर जनरेटर सहित की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि 7 अप्रैल को मतदान दलों के अतिरिक्त सदस्यों के लिये प्रथम प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रशिक्षण पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जायेगा।
संसदीय क्षेत्र क्र. 28 की विधानसभा मांधाता, खंडवा तथा पंधाना सहित क्र. 29 की विधानसभा हरसूद में भी सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति में किया आंशिक संशोधन
खंडवा (05 अप्रैल, 2014) - लोकसभा आम निर्वाचन 2014 के निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से संचालन के लिये संसदीय क्षेत्र क्रमांक 28 के अंतर्गत विधानसभा मांधाता, खंडवा तथा पंधाना के साथ ही संसदीय क्षेत्र क्रमांक 29 बैतुल की विधानसभा हरसूद के लिये भी सेक्टर अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। साथ ही सेक्टर अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कार्यपालिक दण्डाधिकारी की शक्तियाँ भी प्रदत्त की गई है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस.एस.बघेल द्वारा समस्त विधानसभाओं में नियुक्त सेक्टर एवं रिजर्व अधिकारियों में आंशिक संधोधन करते हुए कुछ सेक्टर के लिये अन्य जिला अधिकारियों को को नियुक्त किया गया है। जो इस प्रकार है - संसदीय क्षेत्र क्रमांक 28 खंडवा की विधानसभा मांधाता:- उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बघेल द्वारा मांधाता विधानसभा के सेक्टर क्रमांक 22-मालूद के लिये वरिष्ठ पशु चिकित्सक उपसंचालक पशु पालन विभाग खंडवा डाॅ.निरज मुकुंद को नियुक्त किया गया है। जिनके सेक्टर में मतदान केन्द्र क्रमांक 215, 216, 214, 212, 213, 200, 194 शामिल है। वहीं रिजर्व में सहायक संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग आर.एस.नरवरिया तथा सहायक संचालक एकीकृत बाल विकास खंडवा सुभाष सोलंकी को रखा गया है। संसदीय क्षेत्र क्रमांक 28 खंडवा की विधानसभा खंडवा:- इसके साथ ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस.एस.बघेल द्वारा खंडवा विधानसभा के रिजर्व के रूप में परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास खंडवा हरजिंदर सिंह अरोरा को नियुक्त किया गया है। संसदीय क्षेत्र क्रमांक 28 खंडवा की विधानसभा पंधाना:- वहीं पंधाना विधानसभा के सेक्टर क्रमांक 5-छैगाँवमाखन के लिये यांत्रिकी अभियंता
इंदिरा सागर पावर स्टेशन एन.एच.डी.सी. नर्मदा नगर खंडवा अनिल कुमार यादव को नियुक्त किया गया है। जिनके सेक्टर में मतदान केन्द्र क्रमांक 47, 47क, 48, 94, 50, 49, 51, 52, 62, 55, 56, 58, 59, 57, 52, 53, 54, 61, 60, 68 शामिल है। वहीं रिजर्व में सहायक संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग आर.एस.नरवरिया तथा सहायक संचालक एकीकृत बाल विकास खंडवा सुभाष सोलंकी को रखा गया है। संसदीय क्षेत्र क्रमांक 29 बैतुल की विधानसभा हरसूद:- इसके साथ ही लोकसभा निर्वाचन संसदीय क्षेत्र क्रमांक 29 बैतुल की विधानसभा हरसूद के लिये रिजर्व के रूप में उप परिसंचालक कार्यालय उप परिसंचालक आत्मा ख्ंाडवा सचिन जैन तथा अभियंता विद्युत इंदिरा सागर पाॅवर स्टेशन एन.एच.डी.सी. नर्मदा नगर अनिल बुर्डे खेमराज को नियुक्त किया गया है।
विश्व मलेरिया दिवस 7 अप्रैल को, अन्र्तविभागीय समन्वय कार्यशाला का होगा आयोजन
खंडवा (05 अप्रैल, 2014) - जिला मलेरिया अधिकारी एवं सदस्य जिला स्वास्थ्य समिति व्ही.बी.डी.सी.पी. ने बताया है कि विश्व मलेरिया दिवस 7 अप्रैल को मनाया जायेगा। जिसमें कि वाहक जनित रोगों से बेहतर सुरक्षा का लक्ष्य निर्धारित किया जायेगा। जिसके अंतर्गत अन्र्तविभागीय समन्वय कार्यशाला का आयोजन जिला चिकित्सालय खंडवा के ए.आर.टी. सेंटर में दोपहर 12 बजे से होगा। कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.सी.पनिका करेंगे।