Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (05 अप्रैल)

$
0
0
4420 कर्मचारियों को प्रदाय किया गया ई.डी.सी., 8 एवं 9 अप्रैल को पालीटेक्निक कालेज से भी वितरण की व्यवस्था
बालाघाट लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-15 से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए आगामी 10 अप्रैल को मतदान कराया जायेगा। निर्वाचन कार्य में नियुक्त किये गये अधिकारी/कर्मचारी मतदान के अधिकार से वंचित न हो सकें और 10 अप्रैल को अपना मत डाल सके इसके लिए उन्हें ई.डी.सी.(निर्वाचनर् कत्तव्य प्रमाण पत्र) की सुविधा सुलभ कराई गई है। अब तक चुनाव कार्य में नियुक्त 4420 कर्मचारियों को ई.डी.सी.(निर्वाचनर् कत्तव्य प्रमाण पत्र) प्रदाय किये जा चुके है। जिन कर्मचारियों को ई.डी.सी.(निर्वाचनर् कत्तव्य प्रमाण पत्र) अब तक प्राप्त नहीं हुआ है उनके लिए पालीटेक्निक कालेज में 8 एवं 9 अप्रैल को ई.डी.सी. वितरण की व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने इस संबंध में बताया कि मतदान दलों में नियुक्त सभी कर्मचारियों को ई.डी.सी.(निर्वाचनर् कत्तव्य प्रमाण पत्र) प्राप्त करने के लिए प्रारूप 12-क उपलब्ध कराया गया है। प्रारूप-12 क भर कर जमा करने पर उन्हें ई.डी.सी.(निर्वाचनर् कत्तव्य प्रमाण पत्र) जारी किया जा रहा है। जिससे वे कर्मचारी जहां उनकी डयूटी लगाई गई है वहीं पर मतदान कर सकते है। अब तक 5776 कर्मचारियों द्वारा प्रारूप 12-क भरकर दिया गया है। इनमें से 4420 कर्मचारियों को ई.डी.सी.(निर्वाचनर् कत्तव्य प्रमाण पत्र) प्रदाय किये जा चुके है। कर्मचारियों को ई.डी.सी.(निर्वाचनर् कत्तव्य प्रमाण पत्र) प्रशिक्षण स्थल पर ही प्रदाय किये गये है। जिन अधिकारी/कर्मचारी को अब तक ई.डी.सी.(निर्वाचनर् कत्तव्य प्रमाण पत्र) प्राप्त नहीं हुआ है उन कर्मचारियों के लिए मतदान सामग्री वितरण स्थल पालीटेक्निक कालेज बालाघाट में व्यवस्था की जा रही है। पालीटेक्निक कालेज बालाघाट में 08 एवं 09 अप्रैल को ई.डी.सी. प्रदान किये जायेंगें। कर्मचारियों ने जिस विधानसभा क्षेत्र के प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त किया है वे उसी विधानसभा के काउंटर से अपना ई.डी.सी. प्राप्त कर सकते है। पालीटेक्निक कालेज में ई.डी.सी. वितरण के लिए विधानसभा क्षेत्रवार अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की जा रही है।  

8 अप्रैल को सायं 6 बजे से प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 वीं लोकसभा के गठन के लिए बालाघाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 में आगामी 10 अप्रैल को मतदान कराया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिले में 8 अप्रैल 2014 को सायं 6 बजे से सभी तरह के प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध लगाया है। तीन विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी एवं परसवाड़ा में 8 अप्रैल को शाम 4 बजे से से ही चुनाव प्रचार प्रतिबंधित हो जायेगा। प्रतिबंधित अवधि में चुनाव प्रचार करते पाये जाने पर दोषी व्यक्ति को दो वर्ष के कारावास या जुर्माने या दोनो से दंडित किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 में मतदान की समाप्ति के लिए नियत किये गये समय के साथ समाप्त हाने वाले 48 घंटो की कालावधि के दौरान चुनावी सभाओ, प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध लग जाएगा। इसके अनुसार कोई भी व्यक्ति, किसी मतदान की समाप्ति के लिए नियत किये गये समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटो की कालावधि के दौरान न तो निर्वाचन के संबंध में कोई सार्वजनिक सभा या जुलूस का आयोजन करेगा और न ही इस तरह के आयोजन में शामिल होगा और न ही संबोधित करेगा। इसी प्रकार प्रतिबंधित अवधि में चलचित्र, टेलीवीजन या इसी तरह के अन्य सचित्रों द्वारा प्रचार-प्रसार करने वाले माध्यमों से नागरिको के समक्ष निर्वाचन संबंधी कार्यक्रम आयोजित नही किये जा सकेगे। इसके अलावा चुनाव संबंधी प्रचार-प्रसार के लिए संगीत समारोह, नाटय अभिनय या कोई अन्य मनोरंजन या आमोद-प्रमोद के आयोजन करके नागरिको को निर्वाचन के लिए प्रभावित करने की गतिविधिया आयोजित नहीं की जा सकेगी।  

मतदाताओं से निर्भिक होकर मतदान करने की अपील
बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में आगामी 10 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए जिले में सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी एवं परसवाड़ा में प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक मतदान कराया जायेगा। जबकि शेष पांच विधानसभा क्षेत्र बालाघाट, वारासिवनी, कटंगी, बरघाट एवं सिवनी के मतदान केन्द्रों  में प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे 10 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। लोकतंत्र की मजबूती एवं देश के विकास के लिए सभी मतदाताओं का मतदान करना जरूरी है। मतदाताओं से अपील की गई है कि वे निष्पक्ष होकर स्वयं के विवेक से मतदान करें। किसी व्यक्ति के प्रलोभन, बहकावे या दबाव में आकर मतदान न करें। यदि कोई व्यक्ति किसी मतदाता को किसी प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान करने या न करने के लिए डराये धमकाये तो तत्काल निकटवर्ती थाने में सूचना दें। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये है। मतदाताओं से अपील की गई है कि वे मतदान के लिए मतदान केन्द्र तक आने में स्वंय के साधन से आये। 

पॉलीटेक्निक कॉलेज में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

balaghat news
अप्रैल को शासकीय पॉलीटक्निक महाविद्यालय बालाघाट के द्वारा स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके तहत मतदाता जागरूकता  रैली निकाली गई , यह रैली प्रातः 7.30 बजे संस्था परिसर से प्रारंभ होकर डॉ. आम्बेडकर चौक, बस स्टैण्ड, बुढी अस्पताल व जय स्तम्भ चौक होते हुए, कॉलेज मे जाकर समाप्त हुई।  रैली में संस्था के छात्र-छात्राऐं के द्वारा बेनर, पोस्टर, पाम्प्लेटों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति अधिक-अधिक से जागरूक, सजग रहने का संदेश देते हुए, “सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो। मतदान हमारा हक भी है और जिम्मेदारी भी। जन-जन से यही पुकार मतदान करे अवश्य अबकी बार। सुखी परिवार का आधार अच्छी सरकार। मेरा वाट मेरा अधिकार, मेरा भविष्य। इत्यादि नारो का उद्धोष करते हुए सम्पूर्ण मतदान का आव्ह्ान जनमानस से किया। तत्पश्चात संस्था मे स्वीप प्लान के परिपालन में मतदाता जागरूकता हेतु संस्था प्राचार्य द्वारा शिक्षको, कर्मचारियों एंव छात्र-छात्राओं को शपथ दिलवाई। तदोपरांत मतदाता जागरूकता, शत-प्रतिशत मतदान किये जाने हेतु परिचर्चा  आयोजित कि गई। साथ ही संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदान जन-जागरण संबंधी निबंध प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता देकर मतदान के प्रति अपनी भावनाओं को प्रगट किया। इस कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता यह रही कि इसमें सम्मिलित छात्र-छात्राऐं अधिकतर 18 वर्ष की आयु वर्तमान समय में पूर्ण कर नव-मतदाता बनें हैं। जो पहली बार अपने मत का उपयोग करने के लिए उत्सुक हैं। विदित हो, कि संस्था में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करवाने और मतदाता परिचय बनवाने में भी संस्था  का विशेष भूमिका रही है। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य एस. के. हरिनखेरे, व्याख्यताएस. के. शर्मा. ए. के. सिंघई. आलोक चौहान, संतोष मरावी, व्यायाम शिक्षक एच.आर. पटले, ज्ञानीराम तुरकर, दिपकराज पालेवार, डुलेश वरकडे, गणेश लाल नगपुरे सहित संस्था के शिक्षक, कर्मचारीगण व छात्र-छात्राऐं प्रमुख रूप उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्राचार्य द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में सहभागी समस्त जनों के धन्यवाद् ज्ञापित करते हुए, जनता जर्नादन से अधिकाधिक संख्या में मतदान करने का आव्हान किया।

अप्रैल माह में 6 स्थानों पर लगेंगें नेत्र शिविर
  • मोतियाबिंद का आपरेशन कराने पर आशा कार्र्यकत्ता को मिलेंगें 175 रु.

राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत चालू अप्रैल माह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर नेत्र शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम बनाया गया है। इन शिविरों में नेत्र रोगियों की जांच कर मोतियाबिंद के मरीजों की पहचान की जायेगी और उनकी आंखों का आपरेशन कर उनमें लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने इस संबंध में बताया कि आगामी 16 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लांजी, 23 अप्रैल को कटंगी, 25 अप्रैल को वारासिवनी, 15 एवं 22 अप्रैल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लामता, 26 अप्रैल को बैहर तथा 29 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किरनापुर में नेत्र शिविर लगाया जायेगा। लामता में आयोजित नेत्र शिविर में जो भी मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित पाये जायेंगें उनका आपरेशन जिला चिकित्सालय बालाघाट में किया जायेगा। नेत्र सर्जन डॉ. विजय गांधी द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले इन शिविरों में नोत्र रोगियों की जांच की जायेगी और मोतियाबिंद के मरीजों की आंखों का आपरेशन कर उनमें लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा। यह आपरेशन नि:शुल्क किया जायेगा। जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन मोतियाबिंद के पांच आपरेशन एवं भरती के उपरांत नि:शुल्क आपरेशन किये जाते है। डॉ. गांधी ने बताया कि मोतियाबिंद का एकमात्र ईलाज आपरेशन ही है। आधुनिक मशीनों से मरीजों की आंखों के लेंस पर जमे जाले को साफ कर दिया जाता है और लेंस का प्रत्यारोपण कर दिया जाता है। आपरेशन के बाद मरीज को आंखों से स्पष्ट दिखाई देने लगता है। जिले के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले इन शिविरों में मोतियाबिंद के अधिक से अधिक मरीजों का आपरेशन किया जा सके इसके लिए आशा कार्र्यकत्ता,  स्वास्थ्य कार्र्यकत्ता, आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता को लक्ष्य देकर मोतियाबिंद के मरीजों को शिविर में लाने में कहा गया है। जिला चिकित्सालय बालाघाट में मोतियाबिंद के मरीज को लाकर उसका आपरेशन करवाने पर आशा कार्र्यकत्ता को प्रति मरीज 175 रु. की प्रोत्साहन राशि का चेक भी प्रदान किया जायेगा। 

जिले में बढ़ रही पीलिया के मरीजों की संख्या, बचाव के लिए जनता को सलाह
  • दूषित पेयजल पीलिया का सबसे बड़ा कारण

पीलिया का समय पर उपचार न कराया जाये तो यह मरीज की जान भी ले सकता है। बालाघाट जिले में पीलिया के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनता को सलाह दी गई है कि वह अपने पेयजल पर विशेष ध्यान दे। इसके साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ग्राम पंचायतों के सरपंच/सचिवों एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों से कहा गया है कि वे पेयजल स्त्रोत से प्राप्त होने वाले पानी को शुध्द करके ही जनता को प्रदाय करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने इस संबंध में बताया कि जिला चिकित्सालय में भर्ती होने वाले मरीजों में पीलिया के मरीजों की संख्या में वृध्दि हो रही है। इसे देखते हुए सर्तकता बरतने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पीलिया के रोग में मरीज की आंखों का रंग पीला हो जाता है और भोजन को देखने व सूंघने से उल्टी आने लगती है। मरीज को हल्का बुखार भी रहता है। जनता को सलाह दी गई है कि यदि किसी व्यक्ति में पीलिया के लक्षण पाये जायें तो तत्काल चिकित्सक से सम्पर्क करें और मरीज का उपचार करायें। पीलिया के रोग में एंटीबायोटिक दवायें लाभ नहीं पहुंचाती है। रोगी को आराम के साथ काफी मात्र में तरज पदार्थ जैसे संतरे का रस, गन्ने का रस पीना चाहिए। विटामीन लेने से मरीज को लाभ हो सकता है। जब रोगी खा-पी सकता हो तो उसे शक्तिवर्धक व प्रोटीनयुक्त संतुलित आहार देना चाहिए। रोगी को चिकनाई व चर्बी वाले आहार नहीं देना चाहिए। डॉ. खोसला ने बताया कि पीलिया से बचाव के लिए पीने एवं खाना पकाने के लिए केवल सुरक्षित और साफ पानी का ही उपयोग करना चाहिए। कुओं में ब्लीचिंग पावडर डालना चाहिए। पानी को पीने से पहले उबाल लेना चाहिए। पानी को साफ और ढके हुए बर्तनों में रखना चाहिए और पानी निकालने के लिए दस्ता लगे साफ बर्तन का उपयोग करना चाहिए। हमेशा ताजा एवं पकाया हुआ भोजन करना चाहिए। खाने को मक्खियों और दूसरे कीड़े-मकोड़ों से बचाना चाहिए। खाना बनाने/परोसने या खाने से पहले, मल त्याग करने के बाद या रोगी को देखने के बाद हाथों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह से धोकर सुखा लेना चाहिए। 

क्ले मॉडलिंग प्रशिक्षण एवं मतदाता जागरूकता
कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय के केरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं कला, वाणिज्य, विज्ञान तथा गृहविज्ञान संकाय के संयुक्त तत्वाधान से मिट्टी से विविध कलात्मक मॉडेल तैयार किये जाने का प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्राओं को श्री जितेन्द्र भागड़कर के कुशल मार्गदर्शन में दिया जा रहा है। श्री भागड़कर द्वारा निर्मित मिट्टी की कलात्मक वस्तुएं अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता में विशेष स्थान प्राप्त कर चुकी है। ज्ञातत्व हो कि क्ले मॉडलिंग के प्रशिक्षण का मुख्य विषय “मतदाता जागरूकता“ पर केन्द्रित है। मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह एवं जागरूकताा उत्पन्न करने के लिये छात्राओं के द्वारा न केवल मिट्टी तैयार किये जा रहे है वरन छात्राओं द्वारा रांगोली एवं पोस्टर के माध्यम से भी इस दिशा में विशेष संदेश पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इस श्रृंखला में महाविद्यालयीन छात्राओं तथा प्राध्यापकों और कर्मचारियों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान किये जाने की शपथ - प्राचार्य डॉ. शिवचरण मेश्राम द्वारा दिलायी गयी। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>