प्रत्येक ग्रामवासी मतदान अवश्य करें: श्री तिवारी
- पिपरिया विकासखंड के ग्राम नांदिया एवं मटकुली में सीईओ ने ग्रामीणों से मतदान में सहभागिता की अपील की
होशंगाबाद: 05 अप्रैल 2014: जिला स्तरीय स्वीप कमेटी के चेयरमेन सीईओ जिला पंचायत श्री के. जी. तिवारी ने शनिवार को पिपरिया विकासखंड के ग्राम नांदिया एवं मटकुली में मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर केन्द्र पर पेयजल, फर्नीचर, बिजली, मतदान के दिवस गर्मी से बचने के लिए शेड, रेम्प, मतदान केन्द्रों में सूचना पटल, केन्द्र में आने -जाने के लिए मार्ग को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामवासियों से 10 अप्रैल को संपन्न होने जा रहे लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान किये जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि समस्त मतदाताओं के मतदान प्रक्रिया में भाग लेने से लोकतंत्र को मजबूती मिलती है। उन्होंने ग्राम की स्वीप कमेटी के सदस्यों से कहा कि वे ग्राम के प्रत्येक मतदाता का माइक्रो विश्लेषण कर प्रोफाईल तैयार करें ताकि मतदान के दिवस सूक्ष्म रूप से एक-एक मतदाता पर फोकस कर मतदान प्रतिशत बढाया जा सके। उन्होंने कहा कि बीएलओ, पंचायत सचिव, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं शिक्षक, ग्राम के प्रत्येक नागरिक से लगातार संपर्क कर उन्हें मतदान में सहभागिता करने हेतु प्रोत्साहित करते रहे। श्री तिवारी ने कहा कि मतदान के दिवस नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो । इसके लिए मतदान केन्द्रों पर समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जावें। श्री तिवारी ने कहा कि मतदान के दिवस महिलाओं एवं पुरूषों की अलग-अलग लाईन लगाई जावेगी। दो महिलाओं के मतदान करने के पश्चात् एक पुरूष द्वारा मतदान किया जावेगा। वृद्धों एवं विकंलागों को प्राथमिकता के आधार पर वोट डालने की सुविधा दी जावेगी। श्री तिवारी ने सीईओ जनपद पंचायत पिपरिया को निर्देशित किया कि जनपद क्षेत्रांतर्गत जहां-जहां मतदान केन्द्रों पर सम्मिलित ग्रामों एवं वार्डो की सूची तथा मतदान का समय अंकित नही है, वहां अवश्य चस्पा किया जाये। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से उत्साहपूर्वक मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे निर्भिक होकर नैतिक मतदान करें। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ श्री दिनेश गुप्ता, पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री रामलल्लू सिंह, ग्राम के बीएलओ, पंचायत सचिव एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहें।