अंतिम दिन दस अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए
विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन दाखिल करने की अंतिम तिथि पांच अपै्रल शनिवार को दस अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन पत्र रिटर्निंग आफीसर श्री ए0के0सिंह के समक्ष प्रस्तुत किए गए हैै। इस प्रकार अंतिम तिथि तक कुल 14 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए है। विधानसभा क्षेत्र क्रमंाक-144 विदिशा के रिटर्निंग आफीसर श्री अरूण कुमार सिंह ने बताया है कि शनिवार को बहुजन मुक्ति पार्टी के अभ्यर्थी श्री हुकम सिंह, समाजवादी पार्टी के अभ्यर्थी श्री भूपेन्द्र शर्मा, समता समाधान पार्टी के श्री अजय दुबे, हिन्दुस्तान जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री कल्याण सिंह दांगी, समता पार्टी के अभ्यर्थी श्री मनोज भारती, भाजपा की ओर से श्री मूलचंद दांगी के अलावा चार निर्दलीय अभ्यर्थियों ने भी नामांकन पत्र दाखिल किए है जिसमें श्री रामसिंह रघुवंशी, श्री लक्ष्मन राव नवले, श्री कल्याण सिंह ठाकुर और श्री मोहन पाठक शामिल है।
संवीक्षा एवं नाम वापसी
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन 2014 के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कार्य सात अपै्रल को और अभ्यर्थिता से नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि नौ अपै्रल नियत है। मतदान तिथि 24 अपै्रल को प्रातः सात बजे से सायं छह बजे तक का समय नियत किया गया है।
आईएसओ से सम्मानित हुई जिला पंचायत
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिला पंचायत को आईएसओ 9001 का प्रमाण पत्र मिलने पर पूरे स्टाॅफ को बधाई देते हुए संस्थान का प्रमाण पत्र जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शशिभूषण सिंह को गत दिवस सौंपा। जिला पंचायत के सीईओ श्री सिंह ने बताया कि संस्थान के दो सदस्यों द्वारा भ्रमण कर जिला पंचायत के कार्यो का जायजा लिया जिसमें मुख्यतः कार्यालयीन साफ-सफाई, कार्यो का ई-गवर्नेंस के माध्यम से त्वरित सम्पादन के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचना, अजीविका कार्यक्रम एवं सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो को सम्पादित करने के फलस्वरूप आईएसओ 9001 अवार्ड प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है।
द्वितीय रेण्डमाइजेशन सम्पन्न
संसदीय क्षेत्र क्रमांक-05 सागर के लिए मतदान 17 अपै्रल को होगा। संसदीय क्षेत्रातंर्गत जिले की शामिल तीन विधानसभाओं में मतदान प्रक्रिया को सम्पादित करायें जाने हेतु जिन कर्मचारियों की ड्््यूटी विधानसभावार लगाई जानी है के लिए रेण्डमाइजेशन आज सामान्य प्रेक्षक श्री आनंद मोहन चक्रवर्ती की उपस्थिति मेें सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा, अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारियों के अलावा कुरवाई एवं नटेरन एसडीएम और सिरोंज के तहसीलदार मौजूद थे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के हरेक मतदान केन्द्र हेतु चार-चार मतदानकर्मियों की ड््यूटी के साथ-साथ रिजर्व में दस प्रतिशत मतदानकर्मी रखने हेतु रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया के माध्यम से सम्पादित की गई है। उन्होेंने बताया है कि अंतिम रेण्डमाइजेशन के उपरांत ही मतदानकर्मियों को यह पता चलेगा कि किस मतदान केन्द्र पर मतदान सम्पन्न करायें जाने हेतु ड््यूटी लगाई गई है। ज्ञातव्य हो कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-146 कुरवाई के 264 मतदान केन्द्रो पर दो लाख एक सौ दस मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-147 सिरोंज के 229 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 88 हजार 772 मतदाता और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-148 शमशाबाद के 220 मतदान केन्द्रांे पर एक लाख 70 हजार 118 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगें।
मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश
लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के लिए आठ सुविधाएं मुहैया करायें जाने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी किए गए है कि जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने बताया है कि मतदाताओं के लिए जो सुविधाएं प्रत्येक मतदान केन्द्र पर उपलब्ध कराई जानी है उनमें मतदाताओं के लिए शेड (छांव) की व्यवस्था, रेम्प, पेयजल, प्रसाधन, समुचित प्रकाश (लाइटिंग अस्थायी बिजली कनेक्शन), पर्याप्त फर्नीचर, चिन्हीकरण और सहायता डेस्क शामिल है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने लोकसभा आम चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मतदान केन्द्रों पर पूर्व उल्लेखित सुविधाएं उपलब्ध है की नही के आशय का प्रमाण पत्र जोनल अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है ताकि आवश्यक कार्यवाही समय सीमा में पूरी की जा सकें।
ईव्हीएम मशीनोें का द्वितीय रेण्डमाइजेशन सात को
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने बताया कि प्रेक्षक की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18 विदिशा के अंतर्गत आने वाली जिले की दोनो विधानसभा विदिशा एवं बासौदा के अलावा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के उप चुनाव के निर्वाचन हेतु ईव्हीएम आवंटित करने के लिए ईव्हीएम मशीनों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन कार्य सात अपै्रल की सांय चार बजे से जिला निर्वाचन कार्यालय में किया जायेगा।
विदिशा विधानसभा उप निर्वाचन हेतु सामान्य प्रेक्षक नियुक्त
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के उप चुनाव हेतु सामान्य प्रेक्षक श्री रामकुमार बेनीवाल को नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रेक्षक श्री बेनीवाल से उनके मोबाइल नम्बर 7697611558 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
मतदाताओं से अपील
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने आज इलेक्ट्राॅनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के माध्यम से जिले के मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे नियत तिथि को अपने मत का उपयोग अवश्य करें। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों को शपथ भी दिलाई। उन्होंने मीडियाकर्मियों से आग्रह किया कि मतदाता अपील का अधिक से अधिक प्रसारण कर जन-जन तक मतदान के महत्व को पहुंचाने मेें सहयोग करें। इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री शशिभूषण सिंह, नोड््ल अधिकारी श्री एच0एन0नेमा के अलावा इलेक्ट्राॅनिक, प्रिन्ट मीडिया के ब्यूरोचीफ अन्य सहयोगीगण उपस्थित थे।