Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 अप्रैल)

$
0
0
कांगे्रस ने की ईवीएम मशीनों की पूर्ण जांच के बाद ही उपयोग करने की मांग

झाबुआ---- मध्यप्रदेश कांगे्रस कमेटी के पदाधिकारियों ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपकर ईवीएम मशीनों के संबंध में सामने आ रहे भ्रमों पर चिंता प्रगट करते हुए मतदान के लिए उपयोग के पूर्व उनकी पूर्ण जांच कराने की मांग की है। प्रदेष कांग्रेस प्रवक्ता जे. पी. धनोपिया के अनुसार ज्ञापन में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव के संदर्भ में कई समाचार पत्रों में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित हुआ है कि ‘‘बटन चाहे कोई भी दबाओ, वोट सिर्फ बीजेपी की झोली में’’। इससे साफ है कि कांगे्रस पार्टी द्वारा विधान सभा चुनाव के समय की गई शिकायतों में काफी सत्यता थी। समाचारों से ज्ञात हुआ है कि आसाम आदि प्रदेशों में जो इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें चुनाव के मतदान हेतु पहुंची हैं, उनमें अधिकतर मशीनें मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव में उपयोग होने के पश्चात वहां पहुंची है, जिनका माॅक पोल कराते समय गंभीर त्रुटियां उजागर हुई हैं, जिनके कारण प्रजातांत्रिक परंपराओं के अनुरूप मतदान की प्रक्रिया पर प्रश्न चिन्ह लगता प्रतीत हो रहा है। कांगे्रस द्वारा चुनाव आयोग को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि म.प्र. में लोकसभा चुनाव के पूर्व संपूर्ण मतदान केंद्रों पर मतदान हेतु उपयोग में लायी जाने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों को तकनीकी रूप से एक बार फिर सत्यापित कराया जावे कि उनमें फिर से कोई त्रुटि सामने न आये। कांगे्रस ने इस संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने का अनुरोध भी चुनाव आयोग से किया है, जिससे कि पार्टियों के मैदानी कार्यकर्ता भी ईवीएम के बारे में मतदाताओं को आश्वस्त कर सकें। जिला कांग्रेस अध्यक्ष षांतिलाल पडियार , प्रदेष अनुषासन समिति सदस्य रमेष डोषी , सांसद प्रतिनिधि डाॅ विका्रंत भूरिया एवं प्रवक्ता हर्श भटट ने भी ईवीएम मषीनो के संबंध में सामने आ रहे भ्रमों पर चिंता प्रकट करते हुए मतदान के लिए उपयोग के पूर्व उनकी पूर्ण जांच कराने की प्रदेष कांग्रेस की मांग को उचित बताया है। पेटलावद क्षेत्र का तूफानी दोरा किया श्री भूरीया ने कांग्रेस प्रत्याषी एवं क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया आज कल्याणपुरा , मोहनकोट, रायपुरिया, पेटलावद, झकनावदा, बोलासा, कुमारखेडी, कालीघाटी आदि क्षेत्रों का दौरा कर कांग्रेस पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं से रूबरू हुए। श्रीभूरिया का जगह-जगह पर क्षेत्र के मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया। कल्याणपुरा में ठा. रविन्द्र सिंह के निवास स्थान पर कांग्रेस के पदाधिकारी ,कार्यकर्ताओं , मतदाताओं एवं क्षेत्र के गणमान्य से मुलाकात कर कांग्रेस के पक्ष में 24 अप्रेल को होने वाले मतदान में कांग्रेस को अधिक से अधिक वोट देने की अपील की। वहां पर उपस्थित सभी जनों ने श्रीभूरिया जी को आष्वस्त किया की आगामी लोकसभा चुनाव में आपको हमारे इस क्षेत्र से काफी लीड मिलेगी। उन्होने इस अवसर पर इस क्षेत्र के विकास हेतु कुछ मांगें भी रखी जिसे भरियाजी ने चुनाव के पष्चात उसे पूरा करने का वादा किया।इस अवसर पर श्रीभूरिया जी के साथ पूर्व विधायक वालसिंह मेडा, कांगे्रस उपाध्यक्ष प्रकाष राका, निगरानी समिति जिलाध्यक्ष जामसिंह अम्लियार, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेडा,राकेष षर्मा ठा. अनिल सिंह (टोनी भैया) , कुबेरसिंह सरपंच संदला, गुलाबसिंह सरपंच नवापाडा, जनपद पंचायत सदस्य मावी जी, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। श्रीभूरियाजी दोपहर करीब 12 बजे बाद पेटलावद पहुंचे ,वहां पर उन्होने कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्श भटट ने दी।

कांग्रेस की दिखी एक जुटता

jhabua news
पेटलावद--- लोक सभा चुनाव प्रचार का जोर शने शने परवान चढने लगा है इसी क्रम मे भाजपा ने जहां अपने कार्यालय का शुभारंभ पूर्व मे कर दिया यंही कांग्रेस प्रत्याषी व सांसद श्री कांतीलाल भूरिया ने पेटलावद मे मुख्य कार्यालय का शुभारंभ करते हुवे उपस्थित कार्यकर्ताओ को सबोधित किया। श्री भूरिया ने कहा कि कांग्रेस एक मात्र पार्टी है जो सर्व हारा वर्ग की चिन्ता करती है श्री भूरिया ने भाजपा पर आरोप लगाते हुवे कहा कि केन्द्र सरकार की जन हितैषी योजनाओ का लाभ पात्र गरीबो तक नही पहंुचा कर भारी भ्रष्टाचार किया। श्री भूरिया ने कार्य कर्ताओ से एक जुट होकर कांग्रेस के पक्ष मे न्याय करने का आव्हान किया। पूर्व विधायक श्री वालसिंह मैड़ा ने कहा कि पूर्व मे हुई गलतीयो से सबक लेकर लोक सभा के महत्वपूर्ण चुनाव मे श्री कांतीलाल भूरिया को भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए संपूर्ण ताकत से काम करे। चुनाव संचालक श्री प्रकाष रांका ने कहा कि कांग्रेस के पक्ष मे भारी जन समर्थन है परंतु उसे कार्यकर्ताओ को जाग्रत करने का काम इमानदारी से करना है। पेटलावद चुनाव प्रभारी श्री ठा. हनुमंतसिंह डाबडी व विनोद पुरोहित के अलावा चन्द्रवीर सिंह, हीरालाल डाबी, ठा. डुंगरसिंह राठौर, वरिष्ट एडवहोकेट राजेन्द्र प्रसाद व्यास, नरेन्द्र कटकानी, कलसिंह भूरिया, सलीम शेख सहित अनेक वरिष्ठ नेताओ ने संबोधित किया इस अवसर पर बाबुलाल मुलेवा, जीवन ठाकुर, लुणजी चोयल, चेनसिंह जी, मन्नालाल हामड़, मनीष हामड़, सुभाष मांडोत, बरकत मंसुरि, प्रभात श्री वास्तव, मुख्त्यार एहमद, रामेष्वर पाटीदार, गेंदालाल पाटीदार, सुखराम मैड़ा, प्रकाष डामर, राजकुमार मुथा, नयन भण्डारी, राधेष्याम आंजना, रमेष सौलंकी, मोहन आंजना, बानो बी, आषीष मुथा, अजय पालसिंह लोकपाल सिंह सहित अनेक कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो ने अतिथियो का स्वागत किया। संचालन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुरेष मुथा ने किया आभार ब्लाक किसान कांग्रेस अध्यक्ष श्री नंदलाल चैधरी ने व्यक्त किया। श्रीभूरियाजी दोपहर करीब 03.30 झकनावदा पहुंचकर वहां पर कांग्रेस पदाधिकारियो ंएवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। तथा वहां के हाट बाजार में जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क किया ,वहां पर मतदाताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा श्रीभूरियाजी का स्वागत करते हुए उनकी विजय की कामना की। श्रीभूरिया जी के साथ जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ठा. घनष्याम सिंह राठौर ,जिला महामंत्री अजय वोहरा, राजेन्द्र कासवा, परीक्षित राठौर, जितेन्द्र सिंह राठौर ,दिनेष मांडोत ,मोतीलाल चैधरी, सहित सरपंच ,पंच एवं तडवी आदि ने नगर भ्रमण कर सघन जनसंपर्क किया। श्रीभूरियाजी वहां से चैनपुरा में गलिया भगतजी के आश्रम में पहुंच कर आर्षिवाद प्राप्त किया एवं उपस्थित जनों से मुलाकात कर बोलासा के लिए रवाना होकर वहां पर कांगे्रस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्श भटट ने दी।

लूट कर राज जारी रखना चाहती हैं कांग्रेस व भाजपा-- बादल सरोज

झाबुआ----16वीं लोकसभा चुनाव नेताओं के भाग्य का नहीं बल्कि देष की 120 करोड़ जनता के भाग्य का फैसला करने जा रहा है। मगर चुनावों आम आदमी को ही गायब करने की कोषिष भाजपा और कांग्रेस कर रही हैं। यह काम भाजपा और कांग्रेस की नूराकुष्ती से हो रहा है, क्योंकि नीतियों के सवाल पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही एक हैं। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव बादल सरोज ने कल अबेडकर पार्क में सभा को संबोधित करते हुये उक्त बात रही। वे माकपा प्रत्यषी कामरेड लता भाबोर के नामांकन दाखिल करने से पूर्व हुई सभा को संबोधित कर रहे थे। माकपा नेता ने कहा कि चर्चा नीतियों पर होनी चाहिये । इन दोनों ही दलों को यह बताना होगा कि आजादी के 66 साल बाद भी देष में गरीबी, भुखमरी, बीमारी और बेरोजगारी क्यों हैं? चुनाव में यह सवाल उठाने पर ये दोनों ही दल जनता की अदालत में अपराधी की तरह कटघरे में खड़े हो जायेंगे। इसीलिए दोनों दल नीतियों को दरकिनार कर नेताओं पर चर्चा कर रहे हैं। माकपा नेता ने कहा कि वामपंथ के हस्तक्षेप से ही जन कल्याणकारी नीतियां बनाने के लिए सरकारें बाध्य होती हैं। यह दबाव दो स्तरीय होता है। एक तो जनसंघर्षों में जनता की जनलामबदी और दूसरा निर्वाचित निकायों में जनता की आवाज उठाकर। लोकसभा चुनावों में यदि माकपा के प्रतिनिधि जीत कर पहुंचेगे, तो संसद में जनता की आवाज पहुंचेगी। माकपा नेता ने कहा कि संप्रग एक की सरकार में वामपंथ के दबाव में ही वनाधिकार कानून, ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून और सूचना का अधिकार कानून बना था। जरूरत इन संघर्षों को आगे बढ़ाने की है। बादल सरोज ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि गुजरात दंगों के सरगना को आगे कर वह साम्प्रदायिक विभाजन कर देख की एकता और अखंडता के लिए खतरा पैदा करना चाहती है। देष को बांटने के अलावा भाजपा के पास कोई एजेंडा नहीं है। उन्होने कहा कि समस्याओं के समाधान के वैकल्पिक नीतियां चाहिये और ये नीतियां सिर्फ माकपा और वामपंथ के ही पास हैं। उन्होने कामरेड लता भाबोर को भारी समर्थन से जिताने की अपील की। सभा को माकपा राज्य सचिव मंडल के सदस्य जसविंदर सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होने आदिवासी सम्मान और मालवा के खोये हुए गौरव को फिर से हांसिल करने के लिए आदिवासी एकजुटता की अपील की। सभा के पष्चात पूरे शहर में जषनमय जलूस और गगनभेदी नारों के बीच जलूस निकालकर नामांकन भरा गया।

नोडल अधिकारियों की बैठक संपन्नेेे

झाबुआ ---लोकसभा निर्वाचन 2014 को सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने के लिए निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज 5 अप्रैल को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नोडल अधिकारियों को सौपे गये दायित्वों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में सामान्य प्रेक्षक श्री घनाराम, श्री भगेलुराम शास्त्री, पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी.सिह एवं मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस.सहित निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

मतदान अवश्य करे- कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर

झाबुआ ----कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला झाबुआ श्री बी.चन्द्रशेखर ने जिले के मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे लोकसभा निर्वाचन 2014 में अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करे। मजदूरी के लिए जो मतदाता अन्य स्थानो पर गये वे भी मतदान दिवस 24 अप्रैल 2014 को अपने मतदान केन्द्र पर आकर मतदान अवश्य करे।

निर्वाचन संबंधी शिकायत/सुझाव के लिए
  • सामान्य प्रेक्षक प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक आमजन के लिए उपलब्ध

झाबुआ---भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2014 को सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने के लिए श्री घनाराम आई ए एस एवं श्री भगेलुराम शास्त्री आई ए.एस को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है। दोनो सामान्य प्रेक्षक अवकाश के दिन छोडकर प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के कक्ष क्र.2(मीटिंग हाॅल) में आमजन के लिए उपलब्घ रहेगे। आमजन निर्वाचन संबंधी शिकायत/सुझाव के लिए प्रेक्षको से निर्धारित समय में मिल सकते है। सामान्य प्रेक्षक श्री घनाराम विधानसभा क्षैत्र 194 थांदला के लिए नियुक्त है। वे गेल रेस्ट हाऊस में रूके हुए। उनका दूरभाष क्र. 07392-245776 फैक्स नम्बर 07392-245768 एवं मोबाईल नम्बर 09425101638 है। सामान्य प्रेक्षक श्री भगेलुराम शास्त्री विधानसभा क्षैत्र 191 अलीराजपुर 192 जोबट, 193 झाबुआ एवं 195 पेटलावद के लिए नियुक्त है। उनका दूरभाष क्रमांक 07392-245759, फैक्स क्रमांक 07392-245768 एवं मोबाईल नम्बर 09425101648 है।
निर्वाचन संबंधी शिकायत सामान्य प्रेक्षकों को दूरभाष, फैक्स,मोबाईल एवं समक्ष में मिलकर की जा सकती है।

आज दिनांक तक कुल 11 अभ्यथियों ने नाम निर्देशन पत्र भरे

झाबुआ ----लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य 29 मार्च से आज 5 अप्रैल तक किया गया। संसदीय क्षेत्र रतलाम 24 से कुल 11 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र भरे। जिसमें इण्डियन नेशनल कांग्रेस से अभ्यर्थी श्री कांतिलाल पिता नानूराम निवासी मोरडूण्डिया जिला झाबुआ, भाजपा से अभ्यर्थी श्री दिलीपसिंह पिता श्री सकरिया भूरिया निवासी ग्राम माछलिया जिला झाबुआ जनता दल यूनाईटेड से श्री भेरूसिंह पिता कालिया निवासी जाम्बुखांदन तहसील बाजना जिला रतलाम, बहुजन समाज पार्टी से श्री कमजी पिता हवजी निवासी ग्राम साड जिला झाबुआ, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इण्डिया (माक्र्सवादी) से लता भाबोर निवासी माधोपुरा जिला झाबुआ, आम आदमी पार्टी से श्री हेनरी पिता पे्रमसिंह मचार निवासी एलआईजी हाउसिंग बोर्ड कालोनी नागदा जंक्शन जिला उज्जैन, बहुजन समाज पार्टी से बाबुसिंह पिता भुरजी निवासी उमरकोट जिला झाबुआ, बहुजन मुक्ति पार्टी से श्री कैलाश पिता रूपसिह निवासी जूनापानी तहसील सरदारपुर जिला धार, माइनोरिटिक डेमोक्रेटिव पार्टी से श्री इलियास पिता हुरसिंग मचार ग्राम बेडावली पो. मेघनगर जिला झाबुआ, निर्देलीय अभ्यर्थी मीना पति डेविड निवासी सेक्टर सी.एच 6 एम आर,10 सुकलिया इन्दौर, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री भदिया पिता मोहनसिंह निवासी 169 जवाहर मार्ग अलिराजपुर ने नाम निर्देशन पत्र भरा। अभ्यर्थीयो से नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षैत्र रतलाम 24 श्री बी. चन्द्रशेखर ने लिये। संवीक्षा 7 अप्रैल को लोक सभा निर्वाचन 2014 के लिये निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार 7 अप्रैल को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 9 अप्रैल को सायं 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकता है। 24 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा और 16 मई को जिले की तीनो विधानसभा क्षैत्रो की मतगणना का कार्य शासकीय पोलिटेकनिक काॅलेज झाबुआ में होगा।

दूर्घटना मे एक की मौत

झाबूआ---फरियादी पर्वतसिंह पिता लालसिंह, उम्र 50 वर्ष निवासी खेडा ने बताया कि रामसिंह पिता भल्ला, उम्र 38 वर्ष, निवासी पणदा स्वयं की गाडी से पेड से टकरा गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। प्र्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में मर्ग क्र0 11/14, धारा 174 जाफोै का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

स्कूल का ताला तोड चैर लेगए कम्प्यूटर 

झाबूआ--फरियादी स्वरूप नारायण पिता रघुवीर उम्र 45 वर्ष निवासी परवलिया ने बताया कि अज्ञात आरोपी ने स्कूल का ताला तोड कर कम्प्यूटर कीमत 25000/-रू0 का चुराकर ले गये। प्र्र्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्र0 71/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आपसी विवाद मे चारे मे लगाई आग

झाबूआ---फरियादी जानिया पिता वेसिया उम्र 45 वर्ष निवासी खेडी ने बताया कि आरोपी अन्दरू पिता वेसिया, निवासी खेडी शादी में विवाद करने लगा उसी बात को लेकर आरोपी ने डागले में आग लगा दी जिससे चारा व कडबी जल गई। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 232/14, धारा 435 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेडछाड का 01 अपराध पंजीबद्ध:-

फरियादी ने बताया कि आरोपी प्रेमसिंह भूरिया, निवासी तलावली ने घर में घूसकर उसे बुरी नियत से पकडा, चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्र0 65/14, धारा 451,354,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर सहायक उप निरीक्षक सहीत दो आरक्षक निलंबित 

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि दिनांक 24.4.14 को होने वाले लोकसभा चुनाव हेतु आचार संहिता दिनांक 05.3.14 को लागू हो गई थी, आचार संहिता लागू होने के उपरांत भी सहायक उप निरीक्षक भीमसिंह राजपूत, तैनात थाना पेटलावद दिनांक 23.03.14 से, आर0 534 विजय, तैनात थाना रानापुर दिनांक 03.04.14 से एवं आर. 140 धीरज, तैनात थाना   रायपुरिया दिनांक 02.03.14 से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चल रहे थे। तीनों कर्मचारियों को आज दिनांक 05.04.2014 को निलंबित किया जाकर रक्षित केन्द्र झाबुआ संबद्ध किया गया है। तीनों निलंबित कर्मचारियों का मुख्यालय रक्षित केन्द्र झाबुआ रहेगा।

नगर  मे प्रि-स्कूली बच्चों के लिये सर्व सुविधायुक्त लिटिल चेम्पीयंस स्कूल की सौगात आज से 

झाबुआ--- बच्चों के नैतिक विकास के साथ ही मानवीय मूल्यों की शिक्षा देने के लिये खेल खेल में उनके समग्र  विकास में उनकी छोटी सी आयु में ही उन्हे मार्गदर्शन मिलना प्रारंभ हो जावे तो उनकी शैक्षणिक नीवं इतनी अधिक मजबूत हो जाती है कि बच्चे राष्ट्र की धरोहर के रूप  में उभर कर सामने आते है और उनके अविभावक गर्व के साथ बच्चे के माता-पिता कहलाने मे गौरवान्वित महससू करते है। महात्मागांधी ने भी एक बार कहा था कि बच्चे वह गिली माटी के लोंदो की तरह होते है यदि उन्हे समय पर रास्ता मिल जावे और उन्हे  समुचित तरिके से ढाल दिया जावे तो वे एक दिन इस देश की थाती बन जायेगें और पूरा देश उन पर गर्व करेगा । ठीक इसी बात को ध्यान में रखते हूुए झाबुआ नगर में पहली बार ऐसी ही प्ले- स्कूल की सौगात मिल रही है शेमरोक लिटिल चेम्पीयन प्रि स्कूल के रूप में। आज 6 अप्रेल रविवार को  रानापुर रोड स्थित नेचरल पार्क में लिटिल चेम्पीयंस स्कूल का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक  शांतिलाल बिलवाल द्वारा फिता काट कर लोकार्पण के साथ किया जावेगा । गरीमामय माहौल में आज सम्पन्न होने वाले इस शेमरोक लिटिल चेम्पीयन्स  प्रि-स्कूल के शुभारंभ के अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, केशव विद्यापीठ के  प्रमुख ओमप्रकाश शर्मा, बोहरा समाज के अध्यक्ष एवं रोटरी इंटरनेशनल के पदाधिकारी नूरूद्दीनभाई बोहरा, व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष धनसिंह बारिया विशेष रूप से उपस्थित रह कर  मार्गदर्शन प्रदान करेगें । बच्चों को खेल खेल में वैज्ञानिक पद्धति के माध्यम से शिक्षा देने वाली इस इस स्कूल में बच्चों को पूरी तरह घर की तरह वातावरण मिलने के साथ ही प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा विभिन्न आयामों एवं खेलों के माध्यम से उसके बौद्धिक विकास के लिये स्नेह पूर्ण वातावरण में  शिक्षा दी जावेगी । 2 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों के लिये यह स्कूल नगर में एक अनुपम उदाहरण साबित होगी । पालक स्वयं अपने बच्चों के शैक्षणिक एवं मानसिक विकास को देख कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करेगें ।  पूर्णतः सूरम्य प्राकृर्तिक माहौल में इस स्कूल में स्वीमिंग एवं वाटर गेम्स, डिजीटल क्लास रूम, त्यौहार एवं जन्म दिन सेलिब्रेशन, रंगीन एवं एयर कण्डीशन क्लास रूम, बच्चों को घर से लाने व वापस घर तक छोडने के लिये वाहन की सुविधा, गुडिया घर के अलावा घर बैठे ही अपने बच्चें की प्रतिदिन की गतिविधियों को सीधे देखने की सुविधा निश्चित ही झाबुआ जैेसे अंचल में एक दुर्लभ किन्तु अनुकरणीय सेवा है । आज शेमराक लिटिल चेम्पीयन्स प्रि स्कूल का शुभारंभ होने के साथ ही झाबुआ के नगर की शैक्षणिक गतिविधियो में एक और अलग विशेषता वाले स्कूल का नाम जुड जावेगा ।

आज मनाएगे भाजपा का स्थापना दिवस

jhabua news
पारा--शनिवार को भाजपा पारा मण्डल की बेठक का आयोजन पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर किया गया। बेठक मे भाजपा के पारा मण्डल प्रभारी विजय चैहान सेक्टर प्रभारी सोमसिह सोलकी ओकार सिह डामोर दिलप डावर,अजा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शेलेन्द्र राठोर सहीत कार्यकर्ता उपस्थित थे। बेठक मे बूथ लेवल पर भाजपा का स्थपना दिवस मनाने व होने वाले लोकसभा चूनाव मे भाजपा के प्रत्याशी को भारी बहूमत से विजय बनाने के संकल्प के साथ प्रति बूथ सेक्टर पर बूथ प्रभारीयो व पालक संयोजक बिएलओ 2 सहीत बिस बिस कार्यकर्ताओ की टोली बना कर गांव व वर्डो मे बेठक व जन सम्पर्क कर भाजपा की बात घर घर पहूचाने का संकल्प लिया गया। साथ ही प्रत्येक गांव मे भाजपा का स्थापना दिवस भी मनाने के लिए कार्यकर्ता ओ कहा गया। 

यहा भी संकल्प दीवस को लेकर बेठक

झाबुआ--- भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की विजय संकलप दिवस को लेकर शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय पर विशेष बैइक का आयोजन जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार ने की । इस अवसर पर पूर्णकालिक जितेन्द्र भदौरिया, थोक भंडार अध्यक्ष विजय नायर, सेक्टर प्रभारी कीर्ति भावसार, बबलू सकलेचा, अमीत पंवार, नगर उपाध्यक्ष बाबुलाल अग्रवाल, मीडिया प्रभारी अमीत शर्मा, विमल दाणी,शांतिलाल पालिवाल, पण्डित महेन्द्र तिवारी, महेन्द्रसिंह भूरिया, निर्मला अजनार, जेम्स सिंगाड सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे ने बताया कि 6 अप्रेल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस  को विजय संकल्प दिवस के रूप में मनाया जावेगा। इस अवसर पर नगर मंडल के सभी 26 मतदान केन्द्रों के प्रभारियों की नियुक्ति की गई । नगर मंडल अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के 26 मतदान केन्द्रों पर घर घर जाकर सम्पर्क किया जावेगा इसमे 23 सदस्यीय समिति की उपस्थिति में  घर घर प्रचार किया जावेगा तथा नगर के तीनो सेक्टर प्रभारी इनकी उपस्थिति की समीक्षा करेगें । बैठक मे लिये गये निर्णय के अनुसार सभी मतदान केन्द्रों क लिये पेज प्रमुख नियुक्त किये गये है  बैठक मे मतदान का प्रतिशत बढाने की व्यूह रचना पर विचार किया जाकर सर्वानुमति से दिलीपसिंह भूरिया को भाजपा प्रत्याशी के रूप  मे रेकार्ड मतों से विजयी बनाने के लिये कार्य करने का आव्हान किया गया । इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा की जीत के लिये संकल्प भी दिलाया गया ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>