Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (05 अप्रैल)

$
0
0
निर्वाचन आयोग द्वारा एग्जिट पोल पर प्रतिबंध 

himachal news
शिमला, 05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र चौहान ने आज यहां कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग ने वर्तमान आम चुनाव/विधानसभाओं के उप चुनाव के दृष्टिगत 7 अप्रैल 2014 प्रात: 7 बजे से 12 मई 2014 सांय 6.30 बजे तक इससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल तथा किसी भी एग्जिट पोल के परिणाम के प्रकाशन एवं प्रसारण पर प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित मतदान क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय के 48 घंटे की समयावधि में किसी भी इलैक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से किसी भी तरह की चुनाव सामग्री का प्रदर्शन जिसमें ओपिनियन अथवा अन्य पोल सर्वे के परिणाम शामिल हैं पर भी प्रतिबन्ध रहेगा। 

बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप 

शिमला, 05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की ने शिक्षा विभाग और शिक्षा बोर्डपर बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हाल में +1 की परिक्षाओ का विभाग और बोर्ड किस प्रकार मजाक बना रहा है इसका उधाहरण +1 की परिक्षाओ में सामने आ रहा है। है हैरानी की बात है कि यदि विभाग ने परिक्षाओ को दोबारा करवाने थे तो आज तक नींद में सोये थे। आज हमारा विभाग बच्चो के प्रति कितना ध्यान दे रहा है। इसका उधाहरण सामने है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रदेश प्रधान श्री पवन मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता डा मामराज पुंडीर , प्रदेश महासचिव श्री रजनीश, प्रेस सचिव ने आज एक सयुक्त ब्यान में की। महासंघ ने सरकार से मांग की कि +1 की परीक्षा शिक्षा बोर्ड बोर्ड से करवाया करे ताकि इसके सञ्चालन में सुधार लाया जा सके। जब शिक्षा विभाग और बोर्ड को +1 की परिक्षाओ की शिकायत मिली तो तुरंत प्रभाव से इसे कैंसिल क्यों नही किया गया।

कांगड़ा का विकास कांगे्रस पार्टी और वीरभद्र की देन

धर्मशाला, 05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। कांगड़ा का अब तक जो भी विकास हुआ है, वह केवल और केवल कांगे्रस पार्टी और वीरभद्र की देन है। जिसे झुठलाया नहीं जा सकता है, जबकि भाजपा ने हमेशा कांगड़ा के लोगों के साथ झूठे वायदे करके गुमराह किया है। यह उदगार शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने बैजनाथ क्षेत्र के अनेक गांव में कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रकुमार के पक्ष में आयोजित नुक्कड़ सभाओं के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। सुधीर ने कहा कि शान्ता कुमार किस आधार पर कांगड़ा के लोगों से वोट मांग रहे है, जब वह प्रदेश और देश के महत्वपूर्ण पदों पर आसीन थे तब तो उन्होने प्रदेश और विशेषकर कांगड़ा के लिए कुछ नहीं करवा सके और अब बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। उन्होने कहा कि यदि शान्ताकुमार चाहते तो कांगड़ा के लिए बहुत कुछ करवा सकते थे क्योकि शान्ता कुमार भाजपा के शीर्ष नेताओं में से एक हैं और दो बार प्रदेश  के मुखयमंत्री और में एनडीए सरकार के दौरान केबिनेट मंत्री के अतिरिक्त कई बार सांसद रहे है। उन्होने बताया कि शान्ता कुमार अपने राजनैतिक काल की कोई एक उपलब्धि बताए जिससे कांगड़ा के लोगों को लाभ पहूंचा हो । उन्होने कहा कि मुखयमंत्री वीरभद्र सिंह ने यूपीए सरकार में केबिनेट मंत्री पद पर रहते हुए कांगड़ा के लिए केन्द्रीय विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय फै शन टेकनोजी संस्थान के अतिरिक्त टांडा मैडिकल कालेज में सुपर स्पैश्यिलिटि अस्पताल का दर्जा प्रदान करने के लिए 150 करोड़ केंद्र से स्वीकृत करवाए, जिसका सीधा लाभ कांगड़ा के लोगों को मिल रहा है ।  उन्होने कहा कि चंबा-कांगड़ा के लोगों की सुविधा के लिए होली- चामुण्डा के मध्य टनल के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है जिसका निर्माण कार्य शीघ्र होने वाला है , जिसके बनने से कांगडा -चंबा के बीच  लगभग एक सौ किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी । इसी प्रकार जदरांगल में निजि क्षेत्र में आईटी पार्क स्थापित किया जा रहा है जिसके बनने से कांगडा के बेरोजगार युवाओं को घरद्वार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। सुधीर ने कहा कि सब लोग जानते हैं कि भाजपा के कार्यकाल में कांगड़ा की कितनी अनदेखी हुई थी और कांगडा में इस दौरान सारे विकास कार्य ठप्प पड़ गए थे। उन्होने कहा कि इसी कारण प्रदेश की जनता ने भाजपा को वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में धूल चटा दी थी । उन्होने कहा कि क ांग्रेस विकास के नाम पर वोट मांग रही है। उन्होने लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने बैजनाथ के साथ कितना भेदभाव किया था, और कांग्रेस पार्टी के सता में आते ही बैजनाथ ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में विकास की एक झड़ी लग गई है। सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के 50 वर्ष से अधिक राजनैतिक अनुभव के फ लस्वरूप प्रदेश के विकास को नई दिशा मिल रही है तथा इनके नेतृत्व में वर्ष 2012 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत प्राप्त हुआ था और अब राज्य में लोकसभा चुनाव लडा जा रहा है। उन्होने कहा कि वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में प्रदेश की चारों सीटे कांग्रेस की झोली में जाएगी और केन्द्र में तीसरी बार यूपीए सरकार अपना वर्चस्व कायम करेगी और भाजपा नमो-नमो करते हुए मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखती रह जाएगी।

6 अप्रैल को बिजली बंद 

कुल्लू, 05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। विद्युत लाईनों की मुरम्मत तथा तारों के बदलने के कार्य के चलते ढालपुर क्षेत्र में  रविवार 6 अप्रैल, 2014 को बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी आज सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत बोर्ड कुल्लू ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी। उन्होंने बताया कि सर्कट हाउस, बाला बेहड़, फॉरेस्ट कलौनी, इंडस्ट्री स्कूल, गौड़ निवास, देव सदन तथा बीडीओ ऑफिस आदि क्षेत्रों में प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 
    
जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू राकेश कंवर 

कुल्लू, 05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू राकेश कंवर ने आगामी लोकसभा चुनाव में मण्डी संसदीय क्षेत्र के खण्ड जिला कुल्लू के मनाली, कुल्लू, बंजार तथा आनी विधानसभा क्षेत्र में सफलतापूर्वक चुनाव प्रक्रिया के संचालने के लिए नियुक्त किये गये सभी मतदान अधिकारियों व कर्मचारियों से आग्रह किया है कि प्रथम पूर्व अभ्यास के समय वे अपने साथ असत्यापित पासपोर्ट साईज के दो फोटोग्राफ और फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र की प्रतिलिपि अवश्य लायें और फोटो और पहचान पत्र को संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करवाएं। 

प्रथम पूर्व अभ्यास 8 अप्रैल को 

कुल्लू, 05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। सहायक निर्वाचन अधिकारी कुल्लू विधानसभा क्षेत्र डॉ. सुरेश जसवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के संचालन के लिए कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त किये गये पीठासीन अधिकारियों एवं सहायक पीठासीन अधिकारियों का प्रथम पूर्व अभ्यास 8 अप्रैल, 2014 को प्रात: 11 बजे राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम व द्वितीय मतदान अधिकारियों का पूर्व अभ्यास 9 अप्रैल, 2014 को प्रात: 11 बजे राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि पूर्व अभ्यास प्रतिनियुक्त कर्मचारियों को प्रारूप-12 और 12ए पर डाक मतपत्र (ईडीसी) के लिए भी आवेदन करना अनिवार्य होगा, जिसके लिए मतदाता पहचान पत्र व निर्वाचन कार्य हेतु प्रतिनियुक्ति आदेश की फोटोकापी प्रारूप के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। उन्होंने समस्त प्रतिनियुक्त कर्मचारियों से आग्रह किया है कि प्रथम पूर्व अभ्यास के दौरान वे अपने फोटोकापी साथ लाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

सपने देखना व दिखाना भाजपा का काम: राजेंद्र राणा

himachal news
धर्मपुर,  05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा कि सपने देखना व लोगों को सुनहरी सपने दिखाकर सत्ता हथियाना भाजपा की फितरत में शुमार है। जबकि कांग्रेस ने हमेशा विकास तथा गरीब आदमी की सेवा को प्राथमिकता दी है। राजेंद्र राणा ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के निवर्तमान सांसद मोदी नाम की माला जपने की बजाय अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का बखान करें। उन्होंने कहा कि निवर्तमान सांसद के पास बोलने को कुछ नहीं बचा है, इसलिए मोदी नाम की किश्ती में सवार हो चुनावी बैतरणी पार करना चाहते हैं। स्थानीय जनता अब भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है, मोदी का हिमाचल में कोई नाम लेवा नहीं बचेगा। जो नेता स्वयं को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरी पार्टी को दरकिनार कर सकता है, वह सत्ता में आने पर न जाने क्या-क्या करेगा। राजेंद्र राणा ने कहा कि भाजपा का एक धड़ा नरेंद्र मोदी की तानाशाहीपूर्ण रवैये से खासा खफा है। भाजपा के कई दिग्गज नेताओं को पार्टी के हाशिये पर धकेल दिया गया है। उन्होंने कहा कि सांसद अपने कार्यकाल में इस संसदीय क्षेत्र के मुद्दों को संसद में उठाने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हिमाचल में विकास कार्यों में तेजी आई है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हर वर्ग का एक समान विकास करवाया, जबकि भाजपा हमेशा भेदभावपूर्व रवैये अपनाया है। राजेंद्र राणा ने शनिवार को घनाला, संधोल, बेरी, धर्मपुर, दरवाड़, गद्दीधार, गिरोह, दारपा व दहाड़ में नुक्कड़ सभाएं कीं। राजेंद्र राणा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता की पहचान उसके बूथ से की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बूथ मजबूत करें और पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाकर मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित करें।

विकास ही हमारा एजेंडा: चंद्रशेखर

धर्मपुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्र शेखर ने कहा कि कांगे्रस पार्टी का विकास ही मुख्य एजेंड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने हमेशा विकास को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पुत्रमोह में फंस कर जनता के दुख-दर्द को भूल गए। अब अपने पुत्र की हार सामने देखकर वह पूरी तरह से बौखला गए हैं। भाजपा अपनी हार सामने देखकर ओच्छी हरकतों पर उतर आई है। लोगों को भाजपा के पक्ष में वोट डालने के लिए धमकाया जा रहा है। लोगों को रात के अंधेरे में डराया धमकाया जा रहा है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के निवर्तमान सांसद अनुराग ठाकुर अपने कार्यकाल में लोगों से पूरी तरह कटे रहे। लोगों की समस्याओं को सुलझाने की बजाय फिल्मी तथा क्रिकेट सितारों के बीच रहकर मौज-मस्ती करते रहे। संसदीय क्षेत्र की जनता खुद को लावारिस सी महसूस करती रही। अब यहां की जनता को मौका मिला है अपने लिए बेहतर तथा समाज सेवक व्यक्तित्व चुनने को मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी हार सामने देख बौखला गई है। 

प्रदेष सरकार , पुलिस और  कांग्रेस पार्टी पर मिली भगत का आरोप 

हमीरपुर, 05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष प्रवक्त्ता प्रवीण ष्षर्मा ने आज यहां जारी प्रैस ब्यान में  प्रदेष सरकार , प्रदेष पुलिस और  कांग्रेस पार्टी पर मिली भगत का आरोप लगाया । उन्होंनें कहा कि भाजपा के पूर्व विद्यायक बलदेव ष्षर्मा को जिस प्रकार पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर  राजनीतिक तौर पर बदनाम करने का प्रयास  किया जा रहा है।  वहां अत्यन्त निन्दनीय है। उन्हों नें कहा कि आय दिन जिस प्रकार समाचार पत्रों में पुलिय द्वारा प्राथमिकी की लीक किये जाने के समाचार आ रहे हैं और प्राथमिकी की  कॉपी के कांग्रेस मुख्यालय में पहुँचने का जो षोर मचा हुआ है ,उस से पुलिस प्रषासन  की कार्यप्रणाली पर संदेह हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी यह मांग करती है ,कि प्रदेष के मुख्यामंत्री प्रदेष पुलिस और कांग्रेस पार्टी यह सार्वजनिक करें कि प्राथमिकी  में किस कांग्रेस नेता  का नाम लिया गया है ,जो इस सारे ष्षड्यंत्र में ष्षामिल है उन्होंनें आरोप लगाया कि कांग्रेस के प्रदेषाध्याक्ष जिनके पास ये  प्राथमिकी की कॉपी पहुँची है ,वो स्पष्ट करें कि व कौन कांग्रेस का नेता है।  और पुलिस प्रषासन यह स्पष्ट करें कि यदि महिला ने किसी कांग्रेस नेता का नाम लिया है। तो पुलिस ने उसे आज तक सार्वजनिक क्यों नहीं किया । उन्होंनें  कहा कि इससे लगता है कि कांग्रेस पार्टी और पुलिस मिलकर इस प्रकार के षड्यंत्र रच रही है। भाजपा इस प्रकार के  षड्यंत्रों को बिल्कुल बर्दाष्त नहीं करेगी और उनका कड़ा विरोध करेगी । उन्होंनें आरोप लगाया कि चुनावों के इस समय  में जिस प्रकार भाजपा नेता प्रेम कुमार धूमल ,अनुराग ठाकुर और अन्य नेताओं  पर मामले दर्ज किये जा रहे है। उससे भी मुख्यमंत्री और पुलिस की मिली भगत का संदेह होता है। उन्होंनें कहा कि पुलिस  ने ष्षीघ्र ही इस प्रकार की  कार्यवाहियाँ बंद नहीं की तो भाजपा  को अंादोलन का रास्ता अपनाना पड़ सकता है। चुनावों में  राजनीतिक लाभ लेने के लिए यह सब किया जा रहा है।  भाजपा इस बारे में चुनाव आयोग से इस बारे में षिकायत करेगी । चुनावों के समय सरकार की नियत साफ नहीं है ,और भाजपा नेताओं को बदनाम करनें के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं ।

हमीरपुर  के चुनाव कार्यालय का उदघाटन 

himachal news
हमीरपुर, 05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। भारतीय जनता पार्टी संसदीय क्षेत्र हमीरपुर  के चुनाव कार्यालय का उदघाटन आज हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी प्रवीण षर्मा ने वीर कमल हमीरपुर में किया । इस दौरान कार्य कर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंनें बताया कि सारे संसदीय क्षेत्र की  चुनावी गतिविधियां इस कार्यालय से संचालित की जाऐंगी । चुनाव प्रचार  सामग्री का वितरण भी इसी कार्यालय से किया जाएगा । चुनाव कार्यालय का  टेलीफोन नम्बर 01972-221265 रहेगा । कार्यकर्ता किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।  इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष एंव नादौन के बिधायक विजय अग्निहोत्री, प्रदेष कार्य समिति सदस्य प्यारे लाल ष्षर्मा , अनिल ठाकुर , मंडलाध्यक्ष बलदेव धीमान , महामंत्री हरीष ष्षर्मा , कार्यालय सचिव सुरेष सोनी , गज्जन राम ष्षर्मा ,राजीव गौतम , राजेष षर्मा , नरेन्द्र ठाकुर , विकन सिंह , षहरी अध्यक्ष कमलेष कुमार ,संदीप भारद्वाज एंव जिला मिडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय षर्मा भी उपस्थित थे ।  

भाजपाईयों को लोकतंत्र की मर्यादा का ही ज्ञान नहीं 

ऊना, 05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता डा. विजय डोगरा ने कहा कि भाजपाईयों को लोकतंत्र की मर्यादा का ही ज्ञान नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राज्यपाल संविधान का प्रमुख होता है। राज्यपाल पर किसी मामले में टिप्पणी करना अशोभनीय है। शनिवार को जारी बयान में डोगरा ने कहा कि एचपीसीए मामले में संविधान के अनुरूप काम हो रहा है, इसमें यदि किसी ने कुछ गलत किया ही नहीं है, तो इन लोगों को तिलमिलाने की जरूरत भी नहीं है। मामले अभी दर्ज हुए हैं, इसके बाद जांच की लंबी प्रक्रिया है, जिसमें सबकुछ स्वत: ही साफ हो जाएगा।  सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि चुनावों में अपनी हार देख भाजपाई संवैधानिक कदम को राजनीति से जोडक़र देख रहे हैं, जो किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता आने के बाद से हिमाचल में विकास को र तार मिली है, जिसे भाजपा नेता सहन नहीं कर पा रहे। इसीलिए अनाप-शनाप बयानबाजी करके जनता का ध्यान बदलने को बयानबाजी कर रहे हैं। 

राजेन्द्र राणा   07 अप्रैल को गगरेट   हल्के  के  लोगों से रूवरू  होगे 

उना , 05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कंाग्रेस के लोकसभा  प्रत्यासी  राजेन्द्र राणा   07 अप्रैल को जिला उना में  गगरेट   हल्के  के  लोगों से रूवरू  होगे और  नुक्कड़  सभाओ को सम्वोधित करेंगे । राणा  नौ वजे  भन्जार, दस वजे  करलूही, ग्यारह वजे  नकरेाह, वारह वजे  डन्गोह, एक वजे सन्गलोह वैड़, दो वजे  दौलतपुर चौक, तीन वजे नंगल जरयालां, चार वजे दीयोली,  पांच वजे  कलोह, छ: वजे मावा सिंघिया, आठ वजे जारला कियोली  में  नुक्कड़  सभायें  करेंगे ।

कांग्रेस सरकार अनुराग ठाकुर के प्रभाव से डरती है 

हमीरपुर, 05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। वास्तव में कांग्रेस सरकार अनुराग ठाकुर के प्रभाव से डरती है। यही वजह है कि इस बार भी आईपीएल मैचों को सुरक्षा नहीं दी गई है। कांग्रेस सरकार के इस रवैये से प्रदेश की जनता भली भांति परिचित है। आने वाले समय में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। यह बात भाजयुमो जिला मिडिया प्रभारी विशाल पठानियां ने कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में लाखों क्रिकेट पे्रमियों को निराश किया है। प्रदेश सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही, यही कारण है कि जब-जब भी प्रदेश में कांग्रेस सरकार आई, हिमाचल से क्रिकेट का नामोनिशान मिटाने की कोशिश की गई।  अब आईपीएल में होने वाले मैचों की सुरक्षा न देकर एक ओर हिमाचल के लाखों क्रिकेट प्रेमियों को मैचों से दूर कर दिया है। कांग्रेस अनुराग ठाकुर के प्रभाव से डरी हुई है और  अनुराग ठाकुर द्वारा हिमाचल प्रदेश को क्रिकेट द्वारा दिलाई गई पहचान को पचा नहीं पा रही है। जब से कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है तब से खेलों को बढ़ावा देने की बजाए उलटा उस पर बैन लगाने की राजनीति कर रही है। इसी कांग्रेस सरकार ने आनन-फानन में हिमाचल के क्रिकेट स्टेडियम को सील करने की के आदेश दिए थे और आधी रात को इनपर तालाबंदी कर दी। हिमाचल में आईपीएल  के मैच न होना क्रिकेट इस बात का संकेत देती है कि सरकार कांग्रेस सरकार नहीं चाहती कि अनुराग ठाकुर की अगवाई में यहां पर आईपीएल के मौच हों।  कांग्रेस से सवाल पूछते है कि जब आईपीएल मैच होते हैं तो क्या भाजपा के लोग की मैच देखते हैं। कांग्रेस सरकार ने हमेशा खेलों के साथ खिलवाड़ किया है। अच्छा होता कि सरकार उल्टा बीसीसीआइ्र को और ज्यादा मैच करवाने को बोलते। जिससे प्रदेश में व्यापार भी बढ़ता और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता और  हिमाचल की जनता भी धर्मशाला में आईपीएल मैचों का लुत्फ उठाती रही है। इसके अलावा न केवल प्रयटन को बढ़ावा मिलता रहा है बल्कि व्यापारी वर्ग को भी इसका खासा लाभ होता रहा है।

शिक्षा उप-निदेशक ने जोल सप्पड़ में विद्यार्थियों को स्वीप का महत्व समझाया

हमीरपुर, 05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। उप-शिक्षा निदेशक उच्च एसएन संख्यान ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोल सप्पड़ में विद्यार्थियों को  योजनाबद्व मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता(स्वीप) के  महत्व बारे जागरूक किया ।  उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि जिन विद्यार्थियों या उनके संबन्धियों की आयु 1 जनवरी 2014 तक 18 वर्ष पूरी हो चुकी है वे 9 अप्रैल, 2014 तक अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करवांए। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिये पात्र नागरिक को फार्म नम्बर 6 भरना होगा तथा उसके साथ 2 पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो , आयु प्रमाण-पत्र के अलावा अपने पते के लिये आधार कार्ड की छाया प्रति अथवा राशनकार्ड अवश्य संलग्र कर अपने क्षेत्र के एसडीएम कार्यालय में जमा करवाएं या अपने मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा करवाएं।उन्होंने विद्यार्थियों तथा पाठशाला के समस्त अध्यापकों तथा अन्य कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे अपने घर, गांव तथा साथ लगते क्षेत्र में लोगों को वोट के महत्व के बारे में जानकारी दें ।  उन्होंने कहा कि 7 मई को होने वाले लोकसभा के लिये मतदान प्रक्रिया में अपने अमूल्य मत का प्रयोग कर मजबूत लोकतंत्र बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

16,61,831 रूपये का चढ़ा  चढ़ावा, 17,500 श्रद्धालु आज पहुंचे बाबा बालक नाथ जी के दरबार 

हमीरपुर, , 05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध शक्ति पीठ बाबा बालक नाथ जी के दरबार में  देश-विदेश  से आए 17500 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर शीश नवाया। श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था  का परिचय देते हुए तथा मांगी गई मन्नतों के  साकार होने पर बाबा के दरवार में आज कुल 16 लाख 61 हजार 831 रूपये चढ़ाये जिसमें से 14 लाख 49 हजार, 765 चढ़ावे के रूप में और 2 लाख 12 हजार 066 रूपये दान के रूप में बाबा के दर भेंट किये।   यह जानकारी मन्दिर न्यास अध्यक्ष सोनिया ठाकुर ने दी।  उन्होंने बताया कि उपरोक्त चढ़ावे के अतिरिक्त  2 ग्राम सोना, 1 ग्राम 500 ग्राम चांदी, 50 यूएसए डॉलर, तथा 50 यूरो, 15 कनाडा , 10 अस्ट्रेलियान और 105 कतार रियाल  क्रंसी भी भेंट के रूप में  प्राप्त हुई। 

केबल टीबी पर बिना अनुमति न चलाएं विज्ञापन: रोहन चंद ठाकुर

हमीरपुर, , 05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता के दौरान केवल नेटवर्क पर चुनाव से संबन्धित किसी भी राजनीतिक पार्टी  प्रत्याशी के विज्ञापन का प्रसारण के विज्ञापन का प्रसारण जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफि केशन एण्ड मानीटरिंग कमेटी से सर्टिफिकेशन करवा कर ही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी या अधिकृत व्यक्ति चुनाव से संबन्धित किसी भी प्रकार का विज्ञापन केबल नेटवर्क टीवी चैनल, रेडियो के माध्यम से प्रसारित करवाने से पहले एमसीएमसी से पहले सर्टिफिकेशन करवा लें। उन्होंने कहा हैकि मीडिया सर्टिफिकेशन  एण्ड मानीटरिंग कमेटी से जारी प्रमाण पत्र देख कर ही कोई भी विज्ञान चलाएं । उन्होंने सभी से आह्वान किया है कि प्रमाण-पत्र दिखाने के उपरांत ही ये विज्ञापन चलाएं। आवेहलना करने करने पर दोष के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

5 लाख से अधिक राशि पाए जाने पर आचार संहिता का उल्लघंन

हमीरपुर, , 05 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि केन्द्रीय चुनाव आयोग ने इस बार लोकसभा चुनाव के खर्च की सीमा 40 लाख रूपये से बढ़ा कर 70 लाख रूपये कर दी है।  उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टीयां चुनाव के दौरान धन राशि का काफी दुरूपयोग करती हैं ।  राजनीतिक पार्टी या उनके कार्यकर्ता मतदाताओं को रिझाने के लिये नोटों, शराब या अन्य किसी प्रकार का तोफे आदि का लालच देकर उनको अपने पक्ष में वोट डालने के लिये कहते हैं। उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव के दौरा जिला में राजनीतिक पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं  पर पांच लाख से अधिक की राशि एक साथ लाने व ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए सभी राजनीतिक दल को निर्देश दिये हैं वह अपने साथ पांच लाख से अधिक की राशि नहीं रख सकते पकड़े जाने पर संबन्धित व्यक्ति के खिलाफ आचार संहिता का उल्लघंन का मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पर पांच लाख या उससे अधिक की राशि लाने ले जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा, लेकिन इतनी अधिक राशि को लाते व ले जाते समय व्यक्ति को अपने साथ उन पैसों को रखने के कारण व सुबूत भी बताने होंगे उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया स्वतंत्र व निष्पक्ष और सही ढंग से पूर्ण हो सके इसके लिये भारत निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक पार्टीयों के नेताओं द्वारा पैसे लाने व ले जाने की सीमा तय कर दी है तथा चुनाव विभाग पुलिस के साथ मिलकर जगह-जगह पर नाके लगा कर आने जाने वाली गाडिय़ों पर बराबर नजर रखी जा रही है कि कहीं कोई निर्धारित रकम से अधिक की राशि साथ न ले जाए यह किसी गाड़ी में अवैध ढंग से शराब का जखीरा या अन्य परितोषण सामग्री तो नहीं जा रही है। ऐसा पाये जाने पर व्यक्ति से उस राशि तथा अन्य सामग्री को जब्त भी कर सकता है जब तक व्यक्ति इतनी अधिक राशि को साथ रखने के सही सबूत पेश नहीं करेंगा।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles