भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार को कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे, उनकी तुलना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ नहीं की जा सकती। यहां मीडिया से बातीचत के दौरान पूर्व उपप्रधानमंत्री ने कहा, "मोदी देश के प्रधानमंत्री होंगे..मैं उनकी (मोदी) तुलना वाजपेयी जी से नहीं कर सकता हूं।"
आडवाणी लोकसभा चुनाव में इस बार भाजपा की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में अगली सरकार भाजपा के नेतृत्व में बनेगी। गांधीनगर की जगह भोपाल से चुनाव लड़ने के विवाद पर आडवाणी ने कहा कि गुजरात के साथ उनका रिश्ता चुनाव लड़ने से कहीं ज्यादा है।
उन्होंने कहा कि गुजरात से चुनाव न लड़ने का उनका इरादा कभी नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि 1947 में देश के विभाजन के बाद उन्हें इसी क्षेत्र ने पनाह दी थी, आज जिसका नाम गुजरात है। आडवाणी गांधीनगर लोकसभा सीट से 1998 से ही सांसद हैं। आडवाणी ने शनिवार को गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया।