भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के महासचिव अमित शाह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उत्तर प्रदेश के शामली जिला प्रशासन ने शाह के विवादित बयान की सीडी चुनाव आयोग को भेज दी है। आरोप है कि अमित शाह ने शामली में जाट और गुर्जरों से शनिवार को कहा था कि यह चुनाव पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर हिंसा के दौरान हुए अपमान का बदला लेने का मौका है। जिन लोगों ने नाइंसाफी की है कि उन्हें इस चुनाव में सबक सिखाने का अवसर है।
शामली जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शाह के बयान की रिकार्डिग की सीडी चुनाव आयोग के भेज दी गई है। आयोग इस मामले में आगे की कार्रवाई के जो निर्देश देगा जिला प्रशासन उसका पालन करेगा। शाह के इस कथित बयान पर समाजवादी पार्टी(सपा) और कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चुनाव आयोग से शाह के उत्तर प्रदेश में प्रवेश पर प्रतिबंध के साथ उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।