झारखंड के गोड्डा जिले में रात में इमारत की एक दीवार गिरने से उसके नीचे सो रहे तीन लोगों की दबकर मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी। पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात तीन लोग अपनी साइकिलों पर कोयला लेकर राजधानी रांची से करीब 400 किलोमीटर आगे गोड्डा जिले के लेंगरादीह गांव पहुंचे।
उन्होंने कोयले की बोरियों से लदी अपनी साइकिलों को एक सरकारी इमारत की दीवार से सटाकर खड़ा कर दिया और वहीं सो गए। दीवार कोयले से लदी साइकिलों का भार नहीं सह पाई और उन तीनों पर गिर पड़ी, जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।