पश्चिमी त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास एक गांव में तीन बांग्लादेशी नागरिकों को स्थानीय निवासियों ने पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस महानिरीक्षक नेपाल दास ने बताया, "खोवई जिले के गौरनगर गांव में रविवार को तीन मवेशी चोर घुसे थे। गांव वालों ने उन्हें पकड़ लिया और पीट-पीट कर मार डाला।" घटना के बाबत सीमा सुरक्षा बल और बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) ने फ्लैग बैठक बुलाई।
बांग्लादेशी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मारे गए लोगों के नाम सिद्दीक अली (55), अनवर मिया (40) और उमर अली (45) थे। तीनों पूर्वी बांग्लादेश के चुनारुघाट तहसील में गाजीपुर के रहने वाले थे। रिपोर्ट के अनुसार, बीजीबी के कमांडर कर्नल तारिकुल इस्लाम खान ने कहा कि तीनों मृतक पशुओं के साथ लौट रहे थे, जब भारतीय ग्रामीणों ने उन्हें पशु चोर समझकर पीट-पीट कर मार डाला।