डेविस कप ग्रुप-1 एशिया ओसीनिया के दूसरे चरण के मुकाबले में भारत ने दक्षिण कोरिया पर रविवार को 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली और विश्व ग्रुप प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया। रविवार को दूसरे चरण के चौथे राउंड में हुए रिवर्स एकल मुकाबले में सोमदेव देववर्मन ने दक्षिण कोरिया के योंग क्यू लिम को 6-4, 5-7, 6-3, 6-1 से मात दे दी। दूसरे चरण के तहत पांचवें राउंड का मुकाबला भारत के सनम सिंह और दक्षिण कोरिया के ह्योन चुंग के बीच होना है।
इससे पहले शुक्रवार को दोनों देशों के बीच मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा था। शुक्रवार को सोमदेव ने चुंग पर 7-6(4), 7-6(3), 6-4 से जीत हासिल कर भारत को 1-0 की विजयी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन सनम सिंह के लिम के हाथों हार जाने के कारण पहला दिन 1-1 से बराबरी पर रहा था। दूसरे दिन शनिवार को तीसरे राउंड के युगल मुकाबले में रोहन बोपन्ना और साकेत मायनेनी की जोड़ी ने ह्यूंग ताइक ली और लिम की जोड़ी को हराकर भारत को पुन: 2-1 से बढ़त दिला दी थी।