तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने हाल ही में दो पार्टियों के बीच का 'खेल'कहकर की भाजपा की कटु आलोचना की थी, जिसके जवाब में मुख्य विपक्षी वाम मोर्चा ने रविवार को कहा कि दोनों दलों के बीच सहमति का खुलासा लोकसभा चुनाव के बाद हो जाएगा। वाम मोर्चा के अध्यक्ष विमान बोस ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय मुजफ्फर अहमद भवन में मीडिया से बातचीत में कहा, "तृणमूल का भाजपा पर हमला दोनों के बीच महज लेन-देन का खेल है। दोनों के बीच आपसी सहमति है। चुनाव के बाद उनके तालमेल को सभी देखेंगे।"
एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने चुनावी रैलियों में ममता के हवाई दौरों पर हैरत जताई और कहा कि इसके बावजूद मुख्यमंत्री दावा करती हैं कि उनकी पार्टी 'वित्तीय रूप से गरीब'है। उन्होंने तृणमूल द्वारा ममता को 'ईमानदारी का प्रतीक'बताए जाने की भी खिल्ली उड़ाई। उन्होंने सवाल उठाया, "यदि उनकी छवि इतनी ही बेदाग है तो वे यह क्यों नहीं बतातीं कि किस चिट फंड के मालिक ने उनकी पेंटिंग खरीदी?"बोस ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के 'तथाकथित विकास प्रयासों'को 'झूठ का पुलिंदा'बताते हुए एक किताब प्रकाशित की है।