भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव अमित शाह पर कुछ दिनों पहले भड़काऊ भाषण देने के आरोप में रविवार को मामला दर्ज कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी और बताया कि अमित शाह को कुछ दिनों पहले मुजफ्फरनगर दंगों का 'बदला'लेने संबंधी बयान देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के निकट सहयोगी अमित शाह पर बिजनौर प्रशासन ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 153(ए) और 125 के तहत मामला दर्ज किया है।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार के इस मामले पर आगे आने के बाद शाह के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। निर्वाचन आयोग ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है, और अमित शाह के बयान वाली एक सीडी नई दिल्ली स्थित निर्वाचन आयोग के मुख्यालय भी भेज दी गई है।
एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा, "निर्वाचन आयोग ने मामले को संज्ञान में ले लिया है और यदि शाह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई के बारे में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।"