मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) वी. एस. संपत ने रविवार को अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि 'भेदभाव'बरते जाने 'पक्षपातपूर्ण आचरण'किए जाने या 'कार्रवाई न किए जाने'पर उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ और राजनीतिक दलों, नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों और आय कर अधिकारियों के साथ पश्चिम बंगाल में कई दौर की बैठक करने के बाद संपत ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अधिकारियों से आदर्श आचार संहिता को गंभीरता से लिए जाने और सख्ती से लागू करने के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा, "आयोग स्पष्ट कर देना चाहता है कि किसी भी स्तर के किसी भी अधिकारी यदि भेदभाव करने, पक्षपात करने या कार्रवाई न करने का मामला सामने आया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"राज्य में विपक्षी दलों द्वारा विभिन्न जिलों में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों पर लगातार पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाए जाने का आरोप लगाने के बाद चुनाव आयोग की तरफ से यह चेतावनी जारी की गई।