संघ और कारपोरेट घरानों को लोकतंत्र विरोधी करार देते हुए जनता दल (युनाइटेड) से निष्कासित सांसद शिवानंद तिवारी ने रविवार को आरोप लगाया कि दोनों ने भाजपा नेता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हाथ मिला लिया है। तिवारी ने कहा, "इतिहास में पहली बार लोकसभा चुनाव में संघ (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) और कारपोरेट घरानों ने खुले रूप से एक व्यक्ति (नरेंद्र मोदी) के लिए हाथ मिला लिया है।"
यहां से आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी योगेंद्र यादव के पक्ष में प्रचार करने आए तिवारी ने कहा, "लोग यादव को संसद में अपने प्रतिनिधि के रूप में देखना चाहते हैं।"उन्होंने कहा, "मैंने तीन दिनों तक उत्तर पूर्वी दिल्ली में आप के प्रत्याशी आनंद कुमार के लिए काम किया। पिछले नौ दिनों से गुड़गांव में योगेंद्र यादव का प्रचार कर रहा हूं और इसके बाद में वाराणसी जाऊंगा जहां आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मोदी को चुनौती दी है।"तिवारी लोहिया विचार मंच के बैनर तले आप के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं।