निकली चुनरी व कलश यात्रा, वंझिया डूंगर छापरी पर हूआ तिन दिवसीय मेले का शुभारम्भ
पारा--रविवार की सूबह वझिया डुगंर छापरी पर तिन दिवसीय अम्बे माता मेले का शुभारंभ हूआ। जिसमे बडी संख्या मे श्रद्धालू स्त्री पूस्ष व बच्चो ने माता के जय कारा लगाते हूए भाग लिया। झाबूआ पारा रोड स्थित वाकड घाटी से सूबह 10 बजे के लगभग सेकडो की तादाद मे श्रद्धालूओ ने करिब 65 मिटर लम्बी चूनरी यात्रा निकाली।ताम झाम व प्रचार प्रसार से दूर इस चूनरी यात्रा को कोई प्रयोजक नही हे हे बस केवल माता के भक्त श्रद्धालू।भिष्ण गरमी मे माता के प्रति अगाध श्रद्धा प्रकट करने के लिए इससे बडा कोई सबूत नही कि सभी श्रद्धालू करिब दो से तिन किलो मिटर दूर पदयात्रा के साथ माता को चूनरी अपर्ण करे। पदयात्रा के दोरान श्रद्धालूओ को लिए पिने के पानी की व्यवस्था मंदिर समिति की ओर से कि गई थी।
इन्होने कि माता को चूनरी भेंट---वांकड घाटी से प्रारंभ हूई चूनरी यात्रा करिब तिन किलो मिटर दूर वझिया डूगंर छापरी स्थित अम्बे माता के मदिर पर जाकर समाप्त हूई पश्चात कांग्रेस के प्रत्याशी कान्तिलाल भूरीया के सूपूत्र विका्रंत भूरीया व भाजपा के प्रत्याशी दिलीप सिह भूरीया की सूपूत्री व विधायक निर्मला भूरीया ने अपने समर्थको के साथ माता को चूनरी भेंट कर अम्बेमाता की महा आरती कि व दोनो भूरीया द्वय ने अपने अपने पिता को विजयी दिलवाने के लिए माता से प्राथना कि।
भूरीया द्वय ने चूनाव को लेकर खोले पत्ते--एक वार्ता के दोरान सूश्री निर्मला भूरीया ने बताया की वे अपने पिता की विजय लिए केन्द्र सरकार के खिलाफ सरहद,विकास जेसे मूख्य मूद्दो व प्रधानमंत्री पद के लिए घोषित प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी को लेकर जनता के बिच चूनाव प्रचार कर रही हे व अपने पिता कि जित के प्रति आशानवित हे। वही कांग्रेस के विका्रंत भूरीया ने बताया की हम भी क्षंेत्र मे विकास के मूद्दे को लेकर जनता के बिच जारहे ओर मतदाता को यह बता रहे हे कि हमन अपने संसदीय क्षत्रे़ मे क्या क्या विकास किया हे व कोन कोन सी योजनाए केन्द्र सरकार की हे विका्रंत भूरीया भी अपने पिता की जित के लिए पूरे आशानवित हे। दोनो ही भूरीया ने बताया की वे माता के दर्शन कर आज से ही चूनाव प्रचार का श्री गणेश कर रहे हे। इस अवसर अम्बे माता मेला समिति के अध्यक्ष केमता भाई डामोर ने आए सभी अतिथियो का स्वागत साफा बंाध कर व महिलाओ को चूनरी भेट कर किया। मंदिर परिसर पर कांग्रेस के रूपसिह डामोर,कोमलसिह डामोर,सलेल पठान,राकेश कटारा,रशीद कूरेशी वही भाजपा के मनोहर सेठीया शेलेन्द्र राठोर ओकरसिह डामोर,सोमसिह सोलकी सहीत जिले कई भाजपा व कांग्रेस नेता पंच सरपंच तडवी बडी संख्या मे ग्रामवासी श्रद्धालू उपस्थित थे।
विजय संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस
- नगर के सभी 26 बूथ केन्द्रों के समीप हुई बूथस्तरीय बैठक
झाबुआ---भाजपा नगर मंडल द्वारा पार्टी का 34 वां स्थापना दिवस रविवार को विजय संकल्प दिवस के रूप में नगर के सभी बुथ केन्द्रों के समीप नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर नगर के सभी 26 बूथों पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ 23 सदस्यों की समिति उपस्थित थी जहां पर अलग अलग वक्ताओं ने कार्यकर्ताआंे को पार्टी की रीति नीति से अवगत कराया। भाजपा नगर मीडिया प्रभारी अमित षर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि किशनपुरी बूथ के समीप संपन्न हुए कार्यक्रम में विधायक षांतिलाल बिलवाल ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की स्थापना का मुख्य उददेष्य भारत माता का परम वैभव प्राप्त करना व भारत माता की रक्षा करना है। जिस प्रकार से विधानसभा चुनाव में भाजपा को जो विजय प्राप्त हुई है उसे लोकसभा चुनाव में भी बरकरार रख मिषन 272 में एक कमल इस संसदीय क्षैत्र से खिलाकर नरेन्द्र मोदी को देष का प्रधानमंत्री बनाना है और कांग्रेस व भ्रश्टाचार मुक्त भारत बनाना है। उन्होंने विधानसभा क्षैत्रवासियांे को भाजपा स्थापना दिवस की बधाई दी। गोपाल काॅलोनी स्थित बुथ पर नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार ने कहा कि इंदिरा गांधी के दमनकारी षासन को खत्म करने के लिए भाजपा की स्थापना हुई थी। भाजपा राश्ट्र की सबसे बडी पार्टी है और हमें गर्व है कि हम इस पार्टी के कार्यकर्ता है। लोकसभा चुनाव में झाबुआ नगर से कांग्रेस का सूपडा साफ कर 26 बूथों पर अपना परचम लहराकर नगर को कांग्रेस मुक्त करना है। स्थापना दिवस पर नगर के अलग अलग बूथ केन्द्रों पर दिन भर बूथ स्तरीय बैठक का दौर चलता रहा जिसमें वक्ता के रूप में दौलत भावसार, कीर्ति भावसार, भूपेष सिंगोड, बबलू सकलेचा, किरण षर्मा, किषोर खराडी, पं. महेन्द्र तिवारी ने उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्षन दिया। इस अवसर पर संजय षाह, मनीश कानूनगो, अमित षर्मा, अमित पंवार, विवेक मेडा, गुलाब परमार, अंबरीष त्रिवेदी, बाबूलाल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
देष की एकता और अखंडता के लिए खतरा हैं, भाजपा और मोदीः माकपा
झाबुआ-- भाजपा और मोदी के पास देष में व्याप्त समस्याओं का कोई समाधान नहीं है। वह केवल जन भावनाओं को भड़काकर, साम्प्रदायिक विभाजन कर सत्ता की सीडि़या चढ़ना चाहती है। इसलिए भाजपा न तो कांग्रेेस का विकल्प है और न ही देष में व्याप्त समस्याओं भुखमरी, बीमारी, बेरोजगारी और लाचारी का मसाधान है। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की रतलाम झाबुआ लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याषी कामरेड लता भाबोर के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ सभायें और जन संपर्क के दौरान कही। माकपा कार्यकर्ताओं ने अलीराजपुर, झाबुआ रतलाम, सैलाना, जोबट और रानापुर में माकपा कार्यकर्ताओं ने व्यापक जनसंपर्क किया। माकपा कार्यकर्ताओं ने जनता को देष के भाईचारे के लिए खतरा पैदा करने वाली ताकतों से सावधान रहने की अपील की। माकपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कहा कि भाजपा और संघ परिवार हमेषा अल्पसंख्यक समुदायों को निषाने पर लेकर दुष्प्रचार करता है। समाज में नफरत फैलाना और बहुसंख्यक समुदाय को भावना के आधार पर एकजुट कर सत्ता पर कब्जाना और जनता की बुनियादी समस्याओं से ध्यान हटाना ही इनका मकसद होता है। माकपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनावों में भी भाजपा के पास दो ही मुद्दे हैं एक नीतियों की जगह मोदी और दूसरा साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण पैदा करना। माकपा ने जनता से अपील की कि कांग्रेस संघ परिवार की साम्प्रदायिकता के खिलाफ लड़ने की बजाय अवसरवादी रुख अपनाती है, इसलिए दोनों को ही नकार कर धर्मनिरपेक्षता की सच्ची पक्षधर माक्र्सवादी कम्युुनिस्ट पार्टी औश्र उसकी प्रत्याषी कामरेड लता भाबोर को अपना समर्थन देकर संसद पहुंचाये।
हत्या कर अज्ञात महीला की लाश पूलिया के निचे फेकी
झाबूआ--फरियादी दशरथ पिता लुणाजी डामर उम्र 50 वर्ष निवासी कसारबडी ने थाना आकर बताया कि ग्राम कसारबर्डी में पुलिया के नीचे अज्ञात महिला की लाश पडी है। मौका मुआयना करते महिला के सिर के पीछे चोट होकर गले में सूजन, नाखुन के निशान थे, अज्ञात व्यक्ति ने लडकी की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से लाश को घटनास्थल पर फेंक दिया। प्र्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 124/14, धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मर्ग के 03 प्रकरण कायम
झाबूआ---फरियादी दशरथ पिता लणाजी उम्र 50 वर्ष निवासी कसारबडी ने बताया कि अज्ञात लड़की, उम्र लगभग 15 वर्ष की लाश ग्राम कसारबर्डी में मिली। प्र्र्रकरण में थाना पेटलावद में मर्ग क्र0 17/14, धारा 174 जाफोै का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी राहुल पिता भीमसिंह सोलंकी उम्र 23 वर्ष निवासी पेटलावद ने बताया कि धर्मेन्द्र पिता प्रभाशंकर पाठक, उम्र 24 वर्ष निवासी बामनिया की एक्सीडेंट में टक्कर हो जाने से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। प्र्र्रकरण में थाना पेटलावद में मर्ग क्र0 18/14, धारा 174 जाफोै का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जोगडिया पिता हकरू, तैनात जिला अस्पताल झाबुआ ने बताया कि जाम्बु पिता हरचंद वसुनिया, उम्र 50 वर्ष, निवासी इटावा ने जहर खा लिया था ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। प्र्र्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्र0 13/14, धारा 174 जाफोै का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रताड़ना का प्रकरण कायम
झाबूआ--मृतिका सन्ताबाई पति खुनसिंग मकवाना उम्र 19 वर्ष को उसके ससुर आरोपी अमरसिंह पिता मकजी मकवाना, निवासी गोपालपुरा, शंका कर प्रताडि़त किया, जिससे सतीबाई ने कीटनाशक दवाई पीकर आत्महत्या कर ली थी, मर्ग क्र. 7/14 धारा 174 जाफौ. की जांच पर से कायमी की गई। प्र्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र0 89/14, धारा 306 जाफोै का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अप्राकृतिक कृत्य का 01 अपराध पंजीबद्ध:-
झाबूआ---फरियादी ने बताया कि वह शादी में नौतरा रखने के बाद खाट पर सो गया था कि आरोपी मुन्ना पिता हुरजी सिंगाड, मुन्ना पिता मलजी डामोर व कालु पिता मनजी सिंगाड निवासीगण भुतपाडा बेडावा आये व कपडे उतार मारपीट कर बारी-बारी से अप्राकृतिक संभोग किया, बाद उसकी पत्नी के आने पर भाग गये। प्र्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 183/14, धारा 377,323,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सर्व ब्राहमण समाज युवा संगठन की बैठक संपन्न, धूमधाम से मनाई जायेगी परषुराम जयंति
झाबुआ--- विप्र समाज के आराध्य देव श्री परषुरामजी के जयंति महोत्सव आगामी 2 मई की तैयारियों को लेकर सर्व ब्राहमण समाज युवा संगठन ने जगदीष मंदिर पर षनिवार को बैठक आयोजित की। बैठक में सर्व ब्राहमण समाज युवा संगठन ने गत वर्श की तरह इस बार भी धूमधाम से परषुराम जयंति मनाने का निर्णय लिया। बैठक में संगठन के सदस्यों ने अपने अपने सुझाव रखें एवं सभी ने जयंति समारोह को सफल बनाने के लिए विचार विमर्ष किया। बैठक में तय किया गया कि आगामी दिनों में जल्द ही समाज के वरिश्ठजनों, महिलाओं की विषेश बैठक का आयोजन कर मार्गदर्षन लिया जायेगा। इस अवसर पर सर्वब्राहमण समाज युवा संगठन ने सर्वसम्मति से मीडिया प्रभारी अमित षर्मा को नियुक्त किया। बैठक में अष्विनी षर्मा, सुनिल षर्मा, आषीश चतुर्वेदी, अमित षर्मा, गौतम त्रिवेदी, अजय रामावत, हिमांषु भटट, लोकेष दवे, दर्षन षुक्ला, विरेन्द्र, जगदीष पंडा, अभिशेक चतुर्वेदी सहित बडी संख्या में युवा वर्ग उपस्थित थे।