भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि यदि लोकसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो देश में सुशासन लाया जाएगा। भाजपा की ओर से जारी घोषणा-पत्र के बाद मोदी ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य मजबूत और एकीकृत भारत का निर्माण करना है, जिसे विश्व का सम्मान हासिल हो। उन्होंने कहा, "इस मुद्दे पर कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि मुझे अपने घोषणा-पत्र को दो शब्दों में परिभाषित करना पड़े, तो मैं कहूंगा- सुशासन और विकास।"
गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भाजपा की तरफ से दी गई जिम्मेदारी को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह निजी तौर पर अपने लिए कुछ नहीं करेंगे और न ही बदले की भावना से कोई काम करेंगे। घोषणा पत्र के बारे में मोदी ने कहा, "यह चुनाव से जुड़ी महज औपचारिकता नहीं है। यह सिर्फ एक दस्तावेज भी नहीं है, बल्कि यह हमारी पार्टी की दिशा और हमारे लक्ष्य को दर्शाता है।"