बिहार में राजधानी पटना सहित सभी इलाकों में रामनवमी की तैयारी शुरू हो गई है। जगह-जगह महावीर ध्वज, बैनर, राम नाम के पताके लगाए जा रहे हैं। रामनवमी को लेकर पटना जंक्शन के नजदीक स्थित महावीर मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई है तथा राज्यभर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पटना में इस वर्ष रामनवमी के मौके पर मंगलवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभयात्रा में शामिल महिलाओं की टोली और राम के जयघोष करते युवकों की टोली आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। सभी शोभायात्राओं का मिलन डाकबंगला चौराहे पर होगा, जहां भगवान की आरती की जाएगी।
इधर, प्रसिद्ध महावीर मंदिर में भी विशेष व्यवस्था की गई है। महावीर मंदिर का पट अहल सुबह खोल दिया जाएगा, जबकि प्रसाद के लिए नैवेद्यम लड्डू की आपूर्ति बढ़ाई गई है। महावीर मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष किशोर कुणाल ने बताया कि इस वर्ष 18 हजार किलोग्राम नैवेद्यम लड्डू बनावाए गए हैं। मंदिर में सोमवार रात 12 बजे राम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा, उसके बाद मंदिर के तीनों ध्वज बदले जाएंगे।
रामनवमी को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। राजधानी के सभी मुख्य मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे के जरिये निगरानी की जाएगी तथा जगह-जगह पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की गई है। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि रामनवमी के मद्देनजर पुलिस गश्त भी बढ़ाई गई है तथा परिचालन व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण मंदिरों में सादे वेश में भी पुरुष और महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।