बिहार के अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह गांव के ही कुछ लोगों ने एक भू-स्वामी को खेत में भैंस चराने से मना करने के कारण उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार गोखलापुर गांव में कुछ पशुपालक मोहम्मद सुलेमान की गेहूं और मक्के की खेत में भैंस चरा रहे थे, जब सुलेमान ने इन्हें देखा तो पशुपालकों को भैंस हटाने के लिए कहा। इतने में दोनों ओर से तू-तू, मैं-मैं होने लगी। बात इतनी बढ़ गई कि पशुपालकों ने सुलेमान की जमकर पिटाई कर दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले की एक प्राथमिकी संबंधित थाने में दर्ज करा दी गई है।