Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 जनवरी )

$
0
0
 ठहाकों से गूंज उठा पूरा हाॅल, योग शिविर में साधकों का उत्साह चरम पर

jhabua news
झाबुआ-- रोटरी क्लब द्वारा आयोजित पांच दिवसीय निःशुल्क विशाल योग शिविर के तीसरे दिन योग प्रशिक्षक रमेशचंद्र छीपा एवं प्रकाशचंद्र बीलाला द्वारा हास्यासन करवाकर योगाभ्यास में आए सभी शिविरार्थियों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर दिया। इसके साथ ही जिला जेल में भी बुधवार को सुबह कैदियों को योग की विभिन्न क्रियाएं करवाई गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रीमती माया पंवार द्वारा गायत्री मंत्र का पाठ किया गया। इसके पश्चात् व्यापारी संघ के सह-सचिव कमलेश पटेल, श्रीमती सोनगरा, श्रीमती ज्योति एवं प्रशिक्षकों द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया। प्रशिक्षकद्वय का स्वागत सेवानिवृत्त राजेन्द्र पंड्या एवं श्रीमती माया पंवार द्वारा किया गया।

ओम सार्वभोमिक एवं शास्वत शब्द है
कार्यक्रम के प्रारंभ मंे योग प्रशिक्षक रमेशचंद्र छीपा द्वारा ‘ओम’ शब्द की व्याख्या करते हुए कहा गया कि ‘ओम‘ सबसे बड़ा एवं महामंत्र है। स्वरोलिकिक महामंत्र है और संपूर्ण जगह व्याप्त है। इस ‘ओम’ शब्द के स्मरण मात्र से ही व्यक्ति को आत्म शांति मिलती है। श्री छीपा ने साधकों से कहा कि योग साधकों की एक अलग पहचान दिखे, इसके लिए आपस में जब भी संबोधन या अभिवादन किया जाए तो ‘ओम’ शब्द का उपयोग किया जाए।

नशा मुक्ति के लिए भी उचित उपाय योग
jhabua news
इस अवसर पर सहायक योग प्रशिक्षक प्रकाशचंद्र भीलाला ने स्वस्थ रहने के गुर सिखाए। उन्होंने बताया कि शरीर को नुकसान पहुंचाने वाला नशा है। आज एक अनुमान के मुताबिक लगभग 35 प्रतिशत से अधिक लोग नशीले पदार्थ शराब, बीड़ी, सिगरेट, गांजा, चरस आदि के शिकार है। यदि इन सबसे दूर रहना है तो योग एक आवश्यक उपाय है। श्री बीलाला ने कहा कि योग शिविर का आप स्वयं लाभ लेने के साथ ही दूसरो को भी इसके लिए प्रेरित करे।

विशेष आसन करवाए गए
बुधवार को सुबह मुख्य योग प्रशिक्षक श्री छीपा द्वारा शिविरार्थियों को विशेष आसन करवाए गए। कमर दर्द, स्लीप डिस्क, स्पोण्डीलाईटीस और सरवाईकल के दर्द के निवारण हेतु उनके द्वारा मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, मर्कटसान आदि करवाए गए। कार्यक्रम के अंत में सिंव्हासन एवं हास्यासन करवाया गया। जिसमें साधकगण अपने आपको को जोर-जोर से हंसने से रोक नहीं पाए। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के पूर्व जिला संयोजक ललित त्रिवेदी, रोटरी क्लब अध्यक्ष यशवंत भंडारी, रोटरेक्ट क्लब के चेयरमेन शैलेन्द्र चोरे, रोटेरियन विजय पांडे आदि द्वारा भी योगाभ्यास किया गया।

योगिक जोगिंग करवाई गई
स्थानीय शगुन गार्डन में कार्यक्रम के पश्चात् जिला जेल में भी योग शिविर का आयोजन किया गया। यहां मुख्य प्रशिक्षक श्री छीपा एवं सहायक मुख्य प्रशिक्षक श्री बीलाला ने कैदियों को नियमित प्राणायाम के साथ में मंडुक आसन, शशकासान, ताड़ासन करवाया गया। इसके साथ ही योगिक जोगिंग भी करवाई गई। प्रशिक्षण के दौरान ही कुछ कैदियों को योगाभ्यास करने में परेशानी होने पर श्री छीपा द्वारा उन कैदियों को अपने पास बुलाकर क्रिया में सुधार करवाया गया। यह कार्यक्रम लगभग एक घंटे तक चला। इस अवसर पर विशेष रूप से जिला जेल के जेलर आरपी वसुनिया भी उपस्थित थे।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यलो कार्ड बनाये जावेंगे

झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि 25वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज दिनांक 8/1/2014 को झाबुआ शहर के समस्त स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकादी दी गई। छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात एवं पुलिस से संबंधित पूछे गये प्रश्नों के उत्तर भी दिये गये। कल दिनांक 9/1/2014 को समस्त दो पहिया वाहन चालकों के वाहनों के कागजातों को चेक कर यलो कार्ड बनाये जावेंगे। साथ ही यातायात नियमों का प्रचार प्रसार एवं जनता को यातायात नियमों के पालन करवाने की समझाइश दी जावेगी। 

पशु कू्रूरता अधिनियम मे आरोपी गिरफतार
झाबूआ--आरोपी थावरिया पिता गलिया भूरिया उम्र 48 वर्ष एवं अन्य 03 निवासीगण कुंडवास, भैस के पाडे को खाने के लिये काटते हुए पकडा गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 3/14, धारा 429 भादवि एवं 11-घ पशु कुरता अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

स्कूल के रास्ते से नाबालीग का अपहरण 

झाबूआ--फरियादी बहादूर पिता थावसिंह वाखला उम्र 38 वर्ष निवासी जामली फल्या ने बताया कि उसकी पुत्री साक्षी उम्र 17 वर्ष मिशन स्कूल में पढ़ने आई थी, जो वापस घर नही आई, आसपास रिश्तेदारी में तलाश करने पर साक्षी की सहेली ने बताया कि राजू पिता जोगडिया भील निवासी आमली फलिया का साक्षी को मो0सा. पर बिठाकर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 18/14, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कलेक्टर ने संकल्प ग्रुप को नेत्रदान महादान परिचय पत्र वितरित किए

jhabua news
झाबुआ--नेत्र दान एक ऐसा पुनित कार्य हैं, जिसके माध्यम से नेत्रज्योति खो चुके लोगो के जीवन में फिर से खुषिया लाई जा सकती हैं, नेत्र दान के लिए संकल्प पत्र भरवाने में जनजाग्रति अत्यंत महत्वपूर्ण माध्यम होती हैं औंर इस कार्य को सेवा भावना मानकर संकल्प ग्रुप झाबुआ ने करके एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया  हैं। उक्त उद्गार जिला कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने मंगलवार को सायंकाल संकल्प ग्रुप के सदस्यो एवं पदाधिकारियो श्रीमती भारती सोनी, सुनिता आचार्य, रजनी पाटीदार, नेहा आचार्य, संगीता षाह, प्रियंका माहेष्वरी आदि को नेत्रदान महादान परिचय पत्र प्रस्तुत करते हुए कलेंक्टर कार्यालय में व्यक्त किए। श्रीमती भारती सोनी के नेतृत्व में संकल्प ग्रुप ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में नेत्रदान करने के लिए संकल्प पत्र भरवाने मे महत्ती भूमिका का निर्वाह किया औंर स्वास्थ विभाग तथा जिला प्रषासन उनके इस कार्य की भूरी-भूरी प्रषंसा करते हुए अन्य समाजसेवी संस्थाओ को भी नेत्रदान महादान के इस पावन कार्य में सहभागी होने की अपील की।

भारती सोनी आयोग मित्र नियुक्त

झाबुआ--मध्यप्रदेष मानवाधिकार आयोग द्वारा झाबुआ जिले में उत्कृश्ट कार्य को देखे हुए श्रीमती भारती सोनी को आयोग मित्र के रूप में दायित्व सौंपा हैं। श्रीमती सोनी कों मिले इस सम्मान के लिए संकल्प ग्रुप एवं मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने उन्हे बधाईंया देते हुए जनसंपर्क संचानालय का आभार व्यक्त किए हैं।

स्वरोजगारमुखी प्रषिक्षण संपन्न

झाबुआ-- आजाद कौषल विकास केन्द्र रोहिदास मार्ग में स्वरोजगार उददेष्य से जमीनी स्तर पर बीपीएलधारकों एवं 5 वी, 8 वीं उत्तीर्ण ग्रामीण/ षहरी शालात्यागियों को डी.जी.ई एवं टी द्वारा वी.टी.पी. पंजीकृत एम.ई.एस पर आधारित कैाषल विकास पहल की अधीन कौषल उन्नयन कुंदन ज्वेलरी बेसिक टेलर की 3 माही प्रषिक्षण सबल योजनान्तर्गत 20 -20 छात्राओं का निःषुल्क प्रषिक्षण सुचारू रूप से संस्था के मास्टर कोचों द्वारा निरंतर दिया जा रहा है। आजाद अल्पसंख्यक उत्थान समिति अध्यक्ष साबिर फिटवेल ने बताया कि भारत सरकार म.प्र. द्वारा स्वरोजगारमुखी कई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। संस्था द्वारा शाासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन को कराने में महती भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है। संस्था द्वारा प्रषिक्षण पष्चात प्रषिक्षणार्थियों को प्लेसमेंट राष्ट्रीय बैंको के माध्यम से सुविधा मुहैया कराने में भागीदारी सुनिष्चित करती है।

व्यापारी संघ ने पंजीयन एवं लायसेंस शिविर आयोजित किया- 400 से अधिक पंजीयन हुए 

झाबुआ--व्यापारी संघ के सहयोग से खाद्य एवं औषधि प्रषायप् विभाग द्वारा स्थानीय राजवाडा चैक पर बुघवार को नगर के खाद्य व्यापारियों के लिये  पंजीयन एवं लायसेंस शिविर का आयोजन किया गया । शिविर प्रभारी पंकज जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि  इस शिविर के माध्यम से  पान की दुकानो, सब्जी व्यवसाईयों,हाॅंटेल,रेस्टोरेंट, किराना दुकान , मेडिकल शाप, दुध उत्पाद की दुकानो, आटाचक्की, चाट ठेलों, इत्यादि व्यापारियों का पंजीयन किया गया  वही बडे व्यापारियों का लायसेंस के लिये पंजीयन किया गया । शिविर मे उपस्थित खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर  एवं पंकज  आंचल ने इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कानूनी पहलुओं के बारे मे विस्तार से जानकारी दी । उन्होने बताया कि 10 दिनों के अन्दर पंजीयन एवं लायसेंस उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय द्वारा प्रदान किये जावेगें । पंजीयन के लिये चालान शुल्क 100 रूपये तथा 50रूपये आन लाईन आवेदल शुल्क के रूप में जमा करवाये गये है। जिन व्यापारियों ने पूर्व मे ही चालान द्वारा राशि जमा की है उनसे 50 रू0 ही आन लाईन शुल्क लिया जारहा है । आयोजित षिविर में राजवाडा चैक में सभी प्रकार के व्यापारियों का दिन भर जमावडा बना रहा तथा 405 के करीर्ब व्यापारियों का पंजीयन शिविर स्थल पर किया गया । इस अवसर पर व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, कमलेश पटेल, उल्लास जैन, मनोज बाबेल,, नितेश कोठारी ,नीतिन सकलेचा, संजय कटकानी पप्पु के अलावा बडी संख्या में व्यापारी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे । पंकज जैन ने बताया कि इस शिविर के आयोजन से नगर के व्यापारियों को एक ही स्थान पर एक ही दिन में पंजीयन एवं लायसेंस बनाने में काफी सहायता प्राप्त हुई है ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>