मतदान पश्चात अभिलेखों का परीक्षण 11 को
सीधी 08 अप्रैल 2014 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 मतदान के पश्चात अगले दिवस 11 अप्रैल 2014 को सुबह 11 बजे संजय गांधी स्मृति स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक द्वारा विधानसभा क्षेत्रवार विधानसभा क्षेत्र-076 चुरहट, 077 सीधी, 078 सिहावल तथा 082 धौहनी के कतिपय मतदान केन्द्रों के महत्वपूर्ण अभिलेखों का परीक्षण/अवलोकन किया जावेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा ने अभ्यर्थियों से उक्त प्रक्रिया में स्वतः या अभ्यर्थी के अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता जो उक्त कार्य के लिए लिखित में अधिकृत एक व्यक्ति पहचान पत्र सहित उपस्थित हो सकते हैं और प्रक्रिया का अवलोकन कर सकते हैं।
वाहनों की अनुमति निरस्त
सीधी 08 अप्रैल 2014 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2014 में दो अभ्यर्थियों द्वारा लेखा रजिस्टर प्रस्तुत नहीं करने के पर गत दिवस श्री रमाशंकर साहवाल (बहुजन समाज पार्टी) एवं उर्मिला (भारतीय क.पार्टी) को जारी वाहनों की अनुमति निरस्त की गई है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 के भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171-झ के तहत उक्त कार्यवाही की गई है।
स्ट्रांग रूम की सीलिंग संजय गांधी महाविद्यालय में होगी
सीधी 08 अप्रैल 2014 लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए 10 अप्रैल 2014 को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान सम्पन्न होगा। मतदान के पश्चात सामग्री वापसी संजय गांधी स्मृति स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में की जावेगी। यहीं चारों विधानसभा क्षेत्रों-076 चुरहट, 077 सीधी, 078 सिहावल तथा 082 धौहनी के लिए स्ट्रांग रूम बनाया गया है। जहाॅ इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखी जाकर स्ट्रांग रूम में सील की जावेंगी। अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल खरे ने कहा कि समस्त अभ्यर्थी उक्त प्रक्रिया में 10 अप्रैल 2014 को स्ट्रांग रूम सील्ड करने तक संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में उपस्थित होने का कष्ट करें।
शुष्क दिवस घोषित
सीधी 08 अप्रैल 2014 लोकसभा आम निर्वाचन 2014 हेतु मतदान दिनांक 10 अप्रैल 2014 को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने हेतु मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24-1 अंतर्गत 8 अप्रैल 2014 को सायं 6 बजे से 10 अप्रैल 2014 को मतदान समाप्ति तक के लिए कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा द्वारा शुष्क दिवस घोषित किया गया है। लोक शाॅति के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में लिकर एवं किण्वित मदिरा या इसी तरह के अन्य कोई मादक द्रव देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, वियर आदि का क्रय-विक्रय, वितरण एवं परोसना पूर्णतः प्रतिबंधित रखने हेतु सीधी जिले की समस्त देशी/विदेशी मदिरा स्टोरेज वेयर हाउस एवं विदेशी मदिरा अतिरिक्त गोदाम उक्त अवधि में पूर्णतः बन्द रखे जावेगे। शुष्क दिवस के दौरान किसी भी प्रकार की देशी/विदेशी मदिरा दुकानें खुली पाए जाने व मदिरा का क्रय-विक्रय वितरण करते पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी।
संजय गांधी महाविद्यालय में कम्प्यूटराइजेशन हेतु ड्यूटी लगाई गई
सीधी 08 अप्रैल 2014 लोकसभा आम निर्वाचन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा संजय गांधी महाविद्यालय में कम्प्यूटराइजेशन हेतु अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त दल 8 एवं 9 अप्रैल 2014 को संशोधित ड्यूटी आदेश जारी करने एवं 10 अप्रैल 2014 को 5 कम्प्यूटर डाटा फिडिंग कार्य हेतु रखेंगे। नोडल अधिकारी श्री योगेश सिंह साईटिस्ट-सी राज्य सूचना केन्द्र भोपाल तथा सहायक नोडल अधिकारी श्री धीरेन्द्र सिंह राजपूत डी.आई.ओ.एन.आई.सी.सीधी के निर्देशन में संलग्न अधिकारी कर्मचारी कार्य करेंगे।
ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट नियुक्त
सीधी 08 अप्रैल 2014 लोकसभा आम निर्वाचन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा मतदान कार्य को सुचारू रूप से संपादित कराए जाने हेतु सेक्टर आफीसर/जोनल मजिस्ट्रेट के साथ एक-एक ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट नियुक्त किए गए है। जिले में विधानसभावार कुल 85 सेक्टर आफीसर/ जोनल मजिस्ट्रटों के साथ 85 ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट की नियुक्ति की गई है। समस्त सेक्टर आफीसर/जोनल मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार चुनाव संपन्न कराने के लिए पूर्णतः जिम्मेदार रहेंगे। समस्त आदेशों और निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे। संबंधित ई.व्ही.एम.एक्सपर्ट 10 अप्रैल 2014 को प्रातः 6 बजे से निर्वाचन समाप्त होने तक संबंधित सेक्टर आफीसर/जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही रहेंगे।
नुक्कड़ कर हाट-बाजारों में मतदाताओं को किया गया जागरूक
सीधी 08 अप्रैल 2014 लोकसभा निवार्चन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा के निर्देशानुसार स्वीप कमेटी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्य का कार्य सतत् रूप से जारी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप कमेटी श्री एस.एन.शुक्ला के निर्देशानुसार श्रीराम रूरल डवलपमेंट सोसायटी खाम्ह के सहयोग सें जनपद सीधी अतर्गत हाट बाजार में मतदाता जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक/नुक्कड़ सभा तथा जागरूकता गीतों कर मताधिकार के प्रति जागरूक तथा प्रेरित किया गया। उक्त मतदाता जागरूकता कार्य चुनियाडाडी हाट बाजार, भगोहर हाट बाजार चैफाल हाट बाजार, करही हाट बाजार तथा खाम्ह हाट बाजार में सम्पन्न हुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी श्री हीरालाल चैहान ने आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होकर मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों की सहभागिता सराहनीय रही।
मतदाता जागरूकता रथ मतदातओं को कर रहा मतदान के लिए प्रेरित
सीधी 08 अप्रैल 2014 लोकसभा निवार्चन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा के निर्देशानुसार स्वीप कमेटी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्य का कार्य सतत् रूप से जारी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप कमेटी श्री एस.एन.शुक्ला के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता रथ मतदाताओं को जागरूक तथा मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है। मतदाता जागरूकता नारे तथा बैनर पोस्टर के साथ सुसज्जित जागरूकता रथ मतदाताओं को जागरूक तथा प्रेरित कर रहा है। जनपदवार ग्रामों व नगर पालिका तथा नगर पंचायत क्षेत्रों में मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताते हुए मताधिकार का उपयोग अवश्य करने हेतु जागरूक तथा प्रेरित कर रहा है। श्री शुक्ला ने समस्त मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग मतदान दिवस 10 अप्रैल 2014 को प्रातः 07 बजें से सायं 06 बजें तक अवश्य सुनिश्चित करने की अपील की है।
इन्टरनेट के माध्यम से देखा जा सकेगा 62 मतदान केन्द्रों का सीधा प्रसारण
- जिले के 62 मतदान केन्द्रों की होगी वेब कास्टिंग
सीधी 08 अप्रैल 2014 लोकसभा निवार्चन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए जिले के कुल 62 मतदान केन्द्रों से वेब कास्टिंग किये जाने के निर्देश दिए है। वेब कास्टिंग का सामान्य अर्थ है इंटरनेट के माध्यम से सीधा वीडियो प्रसारण। उक्त मतदान केन्द्रों का 10 अप्रैल 2014 को आँखों देखा प्रसारण इंटरनेट के माध्यम से देखा जा सकता है। जिले के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों से उन मतदान केन्द्रों को चिन्हित किया गया जिनमें इंटरनेट कनेक्टविटी मौजूद है। इनमें विधानसभा 076-चुरहट 07 मतदान केन्द्र, 077-सीधी के 14, 078-सिहावल के 39 तथा 082-धौहनी (अजजा) 02 मतदान केन्द्र शामिल है। उक्त कार्य हेतु चिन्हित मतदान केन्द्र पर वेब कैमरायुक्त लैप टाप को इंटरनेट के 3 जी/2 जी प्लान से संयोजित कर यू स्ट्रीम नामक निःशुल्क वेब पोर्टल के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जावेगा। वेब कास्टिंग के लिए ड्यूअल कोर या हायर प्रोसेसर, 1 जी.बी. रैम, हार्ड डिस्क, 256 जी.बी. ड्राइवर, पोर्ट-2 यू.एस.बी., आर.जे.45 इथरनेट पोर्ट, वाई फाई क्लाइंट पोर्ट, वीडियो इनपुट (वेब केम) यू.एस.बी. कैमरा या इंटरनेट कैमरा तथा ओ.एस. सपोर्ट विन्डोज 7 अल्टीमेट/होम प्रीमियम 32 विट का उपयोग किया गया है। 150 के.बी.पी.एस. की स्पीड से होने वाले वीडियो प्रसारण को पब्लिक डोमेन में सभी के देखने के लिए खोला गया है। उक्त सीधा प्रसारण सीधी जिले की वेबसाइट ैपकीपण्दपबण्पद पर जाकर देखा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि गत दिवस कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा श्री विवेक कुमार दुबे, जिला पंजीयक, श्री रवीन्द्र त्रिपाठी प्रोग्रामर को सम्मिलित करते हुए वेब कास्टिंग हेतु वेब कास्टिंग टेक्नीकल टीम गठित की गई। सभी 62 मतदान केन्द्रों से वेब कास्टिंग के लिए वेब कास्टिंग अधिकारियों की नियुक्तियाॅ संबंधित मतदान केन्द्रों पर की गयी है। सभी वेब कास्टिंग अधिकारियों को गहन प्रशिक्षण दिया जाकर सभी को लैप टाप एवं डोगल प्रदत्त करते हुए वेब कास्टिंग के लिए परीक्षण किया गया।
सफल चुनाव सम्पन्न कराना सेक्टर मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी-कलेक्टर
- जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण सम्पन्न
सीधी 08 अप्रैल 2014 लोकसभा निर्वाचन 2014 सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में सेक्टर जोनल/मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत मतदान सम्पन्न करायें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल खरे तथा जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे। कलेक्टर सुश्री मीणा ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा मतदान दलों को नियत मतदान केन्द्र तक पहुॅचने की ओ.के.रिपोर्ट दी जाए। मतदान के दिवस इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों से माॅकपोल कराए जाकर सूचना दी जाए। मतदान दलों की ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। यदि कही भी किसी भी प्रकार की असुविधा हो तो मोबाइल से सूचित किया जाए। उन्होंने बताया कि 62 मतदान केन्द्रों पर बेवकास्टिंग के जरिए मतदान प्रक्रिया पर निगरानी रखी जाएगी। क्रीटिकल मतदान केन्द्रों हेतु माइक्रो आब्जर्बर नियुक्त किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस मोबाईल को भी नियुक्त किया गया है। साथ ही वीडियोग्राफर भी साथ रहेंगे। किसी अनहोनी घटना की सूचना तुरंत दी जानी चाहिए। किसी के दबाव में न आकर निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन हर समय आपके साथ है। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान दिवस के एक दिन पहले सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर क्षेत्र में ही निवास करेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने कहा कि मतदान दिवस पर सुरक्षा की दृष्टि से विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ पुलिस फोर्स भी साथ में रहेगा। उन्होंने कहा कि 84 पुलिस मोबाइल को मतदान दलों के बस के साथ नियुक्त किया गया है। मतदान समाप्ति पश्चात जी.आर.पी.एम. की एक चार की गार्ड सुरक्षा की दृष्टि से मतदान दलों के साथ गंतव्य स्थान से संजय गांधी महाविद्यालय तक साथ आएगा। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को आश्वस्त किया कि जिले में बेहतर निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था काफी मुस्तैद होगी।
प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया अपने प्राधिकार पत्र जनसम्पर्क से प्राप्त करें
सीधी 08 अप्रैल 2014 लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए मतदान दिवस 10 अप्रैल 2014 के लिए मतदान केन्द्रों हेतु मीडिया प्रतिनिधियों को प्राधिकार पत्र जारी किए गए हैं। पत्रकारों द्वारा पूर्व में अपने फोटो एवं नियुक्ति पत्र जिला जनसम्पर्क कार्यालय सीधी में जमा किए गए हैं। उनकेे पास कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी किए गए हैं। मीडिया कर्मियों से अपेक्षा है कि वे अपने पास 9 अप्रैल 2014 को जनसम्पर्क कार्यालय सीधी से प्राप्त कर सकते हैं।
मतदान हेतु सभी आवश्यक तैयरियाॅ पूर्ण
सीधी 08 अप्रैल 2014 लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए मतदान हेतु जिले में सभी आवश्यक तैयारियाॅ पूर्ण कर ली गयी हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा ने बताया कि जिले में चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 792 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। निर्वाचन सुव्यस्थित सम्पन्न कराने हेतु 85 जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 7 लाख 33 हजार 939 है। जिले के 62 मतदान केन्द्रों पर बेवकास्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। शाॅतिपूर्ण मतदान संपंन कराने हेतु पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतदान दल मतदान सामग्री प्राप्त कर 9 अप्रैल को अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुॅचेंगे। मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर ही रात्रि विश्राम करेंगे। उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन सीधी संसदीय क्षेत्र अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्र चुरहट, सीधी, सिहावल, धौहनी, चितरंगी, सिंगरौली, देवसर तथा ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र आते हैं। लोकसभा निर्वाचन हेतु 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।